गुरुवार, 22 सितंबर 2022

अग्निवीर भर्ती में बारिश बनी खलनायक, दौड बाधित


मुजफ्फरनगर । अग्निवीर सेना भर्ती में हापुड के बाद आज रामपुर जिले के युवाओं के अभियान में बारिश खलनायक बन गयी। मैदान गीला हो जाने के कारण सुबह सिर्फ दो दौड हो सकी। 

गुरुवार को रामपुर जिले की चार तहसील सदर रामपुर, बिलासपुर और मिलक स्वारथ टांडा के युवाओं की भर्ती के लिए रात से ही युवा मैदान पर पहुंच गए थे। रामपुर के सैकडों अभ्यार्थियों ने दो दिन पहले ही जनपद में अपना डेरा डाल लिया था। रात में बारिश के बाद जैसे तैसे मैदान सुखाया गया। इसके बाद दो दौड़ हुई। फिर बारिश ने दौड में बाधा डाल दी।


आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 

 🌤️ *दिनांक - 22 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी 23 सितम्बर रात्रि 01:17 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा 23 सितम्बर रात्रि 02:03 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - शिव सुबह 09:45 औतक सिध्द*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से 03:33 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:28*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:34*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - द्वादशी का श्राद्ध संन्यासियों का श्राद्ध*

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 23 सितम्बर, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

 *सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* ?



🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

➡ *25 सितम्बर 2022 रविवार को सर्व पितृ अमावस्या है।*

🙏🏻 *जिन्होंने हमें पाला-पोसा, बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, हममें भक्ति, ज्ञान एवं धर्म के संस्कारों का सिंचन किया उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करके उन्हें तर्पण-श्राद्ध से प्रसन्न करने के दिन ही हैं श्राद्धपक्ष।*

🙏🏻 *जिस प्रकार चारागाह में सैंकड़ों गौओं में छिपी हुई अपनी माँ को बछड़ा ढूँढ लेता है उसी प्रकार श्राद्धकर्म में दिए गये पदार्थ को मंत्र वहाँ पर पहुँचा देता है जहाँ लक्षित जीव अवस्थित रहता है।*

🙏🏻 *पितरों के नाम, गोत्र और मंत्र श्राद्ध में दिये गये अन्न को उसके पास ले जाते हैं, चाहे वे सैंकड़ों योनियों में क्यों न गये हों। श्राद्ध के अन्नादि से उनकी तृप्ति होती है। परमेष्ठी ब्रह्मा ने इसी प्रकार के श्राद्ध की मर्यादा स्थिर की है।"*

🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या को पितर भूमि पर आते हैं । उस दिन अवश्य श्राद्ध करना चहिये।*

🙏🏻 *उस दिन श्राद्ध नही करते हैं तो पितर नाराज होकर चले जाते हैं ।*

🙏🏻 *आप यदि उस दिन श्राद्ध करने में सक्षम् नही हैं तो उस दिन तांबे के लोटे में जल भरकर के भगवदगीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेव"एवं " ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधा देव्यै स्वाहा" की 1-1 माला करके सूर्यनारायण भगवान को जल का अर्घ्य दें ।*

🙏🏻 *और सूर्य भगवान को बगल ऊँची करके बोले की मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ।*

🙏🏻 *वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करें। मैंने अपनी दोनों बाहें आकाश में उठा रखी हैं।और जिनका श्राद्ध किया जाये उन माता, पिता, पति, पत्नी, संबंधी आदि का स्मरण करके उन्हें याद दिलायें किः "आप देह नहीं हो। आपकी देह तो समाप्त हो चुकी है, किंतु आप विद्यमान हो।*

🙏🏻 *आप अगर आत्मा हो.. शाश्वत हो... चैतन्य हो। अपने शाश्वत स्वरूप को निहार कर हे पितृ आत्माओं ! आप भी परमात्ममय हो जाओ। हे पितरात्माओं ! हे पुण्यात्माओं !अपने परमात्म-स्वभाव का स्मऱण करके जन्म मृत्यु के चक्र से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाओ। हे पितृ आत्माओ !*

🙏🏻 *आपको हमारा प्रणाम है। हम भी नश्वर देह के मोह से सावधान होकर अपने शाश्वत् परमात्म-स्वभाव में जल्दी जागें.... परमात्मा एवं परमात्म-प्राप्त महापुरुषों के आशीर्वाद आप पर हम पर बरसते रहें.... ॐ....ॐ.....ॐ...." पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए। इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए।*

🙏🏻 *क्योंकि आप जो भोजन करते हैं उनमें से एक अंश पितरों को भी प्राप्त होता है। इन दिनों मन और भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें और काम-वासना से बचें।*

👉🏻 *ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितर नाराज हो जाते हैं उनकी ग्रह दशा अच्छी भी हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी बनी रहती है।*

👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में सयंम-नियम पालन करें, नहीं तो पितर देंगे शाप...*

👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और कुत्ते, बिल्ली और कौओं को भी आहार दें। इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।**

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलें लेकर आ सकता है। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है,जिसके लिए आपको भागदौड़ भी करनी होगी। आज आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही शांत बैठेंगे। जल्दबाजी में आज आप घर व बाहर कहीं भी कोई निर्णय ना लें,नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आज आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें ताकि आप स्वस्थ रह सकें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय आपसी बातचीत में बिताएंगे,जो लोग मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े हैं,उन्हें आज अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी वह तरक्की पा सकेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको कुछ लाभ के अवसर मिलेंगे,तो उन पर चलकर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों से कमजोर विषयों के लिए मदद मांग सकते हैं

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने मन में बहुत कुछ सोचकर रखेंगे,लेकिन उन सभी सपनों के पूरा ना होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखने के लिए आज आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। वाणी की मधुरता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। आप अपनी ऊर्जा को बेकार के कामों में व्यर्थ ना करें बल्कि अच्छे कामों में लगाएं जिसका आप लाभ उठाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपने परिवार में किसी नए मेहमान का स्वागत कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन में यदि जीवनसाथी से कुछ अनबन चल रही थी,तो आज वह समाप्त होगी। आपसी प्रेम और गहरा होगा। आपको संतान की किसी समस्या का जल्द समाधान करना होगा,नहीं तो वह परेशान हो सकती है। जो लोग विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। फाइनेंस के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज एक दूसरे की परवाह करेंगे,जिससे उनके बीच रिश्ता और गहरा होगा। यदि आपको पिताजी द्वारा कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए,तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो आपको उनसे डांट खानी पड़ सकती है। आज आप दिन को रूमानी अंदाज में जिएंगे और आप इधर-उधर लोगों की परवाह न करते हुए अपने काम पर ध्यान लगाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन रचनात्मक कार्य में लगे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप अच्छे कामों से अच्छा नाम कमाएंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। जो लोग किसी नई कंपनी से जुड़ना चाहते हैं,उन्हें पहले उसकी पूरी जानकारी लेनी होगी। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी मेहनत से काम करके अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा,जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग आज कुछ परेशान रहेंगे। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे,लेकिन उसमें कुछ समय बाद सुधार होगा। आज आप रूमानी अंदाज में रखने के कारण प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यों से आज आपकी किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है।



वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने बिजनेस या घर परिवार के कुछ रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करेंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपकी मीठी वाणी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आप आज कम मेहनत से भी अच्छा लाभ पाने में कामयाब रहेंगे। आप जीवनसाथी को लेकर किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको आपका उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको यदि किसी गरीब की सेवा करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। कार्यक्षेत्र में आप कठिन मेहनत करके बहुत कुछ पा सकते हैं अन्यथा सब आपके हाथ से निकल सकता है। माता-पिता से आप अपने मन में चल रही कुछ उलझनों पर बातचीत करेंगे। परिवार की कोई कलह आज आपके लिए मानसिक तनाव लेकर आ सकती है। भाई-बहन आज आपके हर काम में पूरा साथ देंगे,जिससे आप किसी भी समस्या से आसानी से बाहर निकल जाएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्या लेकर आएगा। कठोर निर्णय लेकर आज अपनी प्रगति में बाधा डाल डाल सकते हैं। आप खुद को साबित करने के चक्कर में किसी गलत काम को भी करने की पूरी कोशिश करेंगे,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने सीनियर से किसी जरूरी काम के लिए सलाह मशवरा कर सकते हैं,जिसमें आपको कोई असुविधा होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें अच्छा मुनाफा होता दिख रहा है। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आएगा। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने गुरुजनों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में भी माहौल खुशनुमा रहेगा और सफलता आपके कदम चूमेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा बनी रहेगी,जिससे वह अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाने में कामयाब रहेंगे। पिताजी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या घेरे हुए हैं,तो उनके कष्टों में आज बढ़ोतरी हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम करेंगे। घर में आज आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन इसके लिए आप पहले से ही मजबूत रहेंगे,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,वह अपने अधिकारियों के मुंह से प्रशंसा सुनकर प्रसन्न होंगे। विवाह योग्य जातकों को आज उनका साथी मिल सकता है, जिसमें कन्फ्यूजन रहेगी कि इस रिश्ते में आगे चलूं या ना चलूं। आपको आज कोई परिचित किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकता

मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की बाते झूठी : चन्दन सिंह चौहान

 लखनऊ ।


मोरना चीनी मिल के बारे में पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा व वीरपाल निर्वाल बोले थे झूठ, चीनी मिल विस्तार की कोई योजना नहीं मुजफ्फरनगर -राजनीति में नेता झूठ बोलने में कभी संकोच ही नहीं करते और बड़ी खूबसूरती से बोलते हैं, यह जानते हुए भी बोलते हैं कि एक ना एक दिन उनका झूठ जनता के सामने आ जाएगा, लेकिन वे तात्कालिक लाभ के लिए बड़ी खूबसूरती से झूठ बोलने में कोई गुरेज नहीं करते ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर जनपद में मोरना चीनी मिल को लेकर सामने आया है।  मोरना चीनी मिल की क्षमता विस्तार के लिए बड़े लंबे समय से क्षेत्र के किसान आंदोलन करते आ रहे हैं, विधानसभा चुनाव से पहले जिले में यह  प्रचार बड़े जोर शोर से किया गया था कि मोरना चीनी मिल का विस्तार सरकार द्वारा मंजूर हो गया है। प्रदेश के तत्कालीन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पत्रकारों को बताया था कि मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की मांग को प्रदेश सरकार ने मंजूर कर लिया है, जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने भी यह बयान जारी किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण का मांग पत्र दिया था जिसके बारे में सरकार ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और मोरना  शुगर मिल में शुगर कंपलेक्स बनाने की बात स्वीकार कर ली गई है और मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जाएगी।

चुनाव के समय की गई घोषणा आज उस समय केवल झूठ और जुमला साबित हुई, जब मीरांपुर क्षेत्र के विधायक चंदन चौहान ने विधानसभा में मोरना मिल के विस्तार की योजना की जानकारी चाही।  विधायक चंदन चौहान ने विधानसभा में पूछा कि क्या गन्ना विकास मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि जनपद मुजफ्फरनगर की गंगा किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड मोरना के विस्तारीकरण की सरकार की कोई योजना है, यदि हां तो क्या ?, जिसका लिखित जवाब देते हुए प्रदेश के वर्तमान गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि वर्तमान में इस आशय का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।  गन्ना मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में यह भी बताया कि मोरना चीनी मिल की दैनिक गन्ना पेराई क्षमता 2500  टीसीडी है, जिसकी नेटवर्थ ऋणात्मक होने तथा दिनांक 31 मार्च 2021 तक 351.46 करोड़ की संचित हानियां होने के कारण उक्त चीनी मिल के विस्तारीकरण हेतु आवश्यक वित्तीय व्यवस्था के लिए किसी भी वित्तीय संस्था और बैंकों से ऋण मिलना संभव नहीं है। गन्ना मंत्री के इस बयान से यह साबित हो गया कि पूर्व मंत्री सुरेश राणा और जिला पंचायत के अध्यक्ष वीरपाल निर्माण समेत भाजपा के नेता चुनाव से पहले केवल झूठ बोल रहे थे, प्रदेश सरकार के समक्ष इस तरह का कोई प्रस्ताव लंबित ही नहीं था। 

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने नगर में अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पधार रहे युवाओं का किया स्वागत

 मुजफ्फरनगर । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा नगर में अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पधार रहे युवाओं


का रेलवे स्टेशन परिसर में स्वागत एव उत्साह वर्धन किया गया,एव समस्त युवाओं को शहर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्यो द्वारा जो खान पान व ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है वहां पर आसानी से पहुंचने के लिए उनकी मदद की गई,

जिला सयोजक सुनील तायल व सह सयोजक आशीष तोमर ने कहा की अग्नि वीर सेना भर्ती का सबसे पहले सौभाग्य मुजफ्फरनगर को मिला है जिसमें जनपद का हर एक व्यक्ति अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है, मंडल संयोजक तरुण मित्तल,राजेश साहनी,सुशील गोयल ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती में युवाओं का जो उत्साह देखते ही बन रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है

इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक आशीष तोमर,मंडल संयोजक तरुण मित्तल,नई मंडी संयोजक राजेश साहनी,कूकड़ा मंडल सयोजक सुशील गोयल,एव बाजार सयोजक मणी तायल,नीतीश ऐरन,लोकेश बंसल,वासु गोयल,शिवकुमार सिंघल,अमित वर्मा,मीडिया प्रभारी अमन तायल, द्वारा अग्नि वीर युवाओं का स्वागत, सत्कार किया गया

शर्तिया बेटा होने का झांसा दे तांत्रिक गफ्फार ने महिला से बनाए 10 दिन संबंध


मोदीनगर। तांत्रिक गफ्फार (55) ने शर्तिया बेटा होने का झांसा देकर झाड़-फूंक के बहाने दस दिन तक बंधक बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसे रोज यह धमकी देकर डराया कि अगर किसी से दुष्कर्म का जिक्र भी किया तो उस पर जिन्न छोड़ देगा। बंधन मुक्त होते ही महिला ने साहस दिखाते हुए उसके खिलाफ निवाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मेरठ के परतापुर निवासी महिला ने एफआईआर में बताया कि उसकी शादी को छह साल हुए हैं। पति मजदूरी करता है। उनकी चार साल की एक बेटी है। परिवार के लोग चाहते थे कि दूसरी संतान बेटा होना चाहिए। कुछ दिन पहले तांत्रिक गफ्फार के एक जानकार ने उसके बारे में बताया और दावा किया कि वह ताबीज देगा जिसे पहनने से शर्तिया बेटा होता है। उसकी बातों में आकर नौ सितंबर को वह पति के साथ गफ्फार से मिलने पहुंची।

उसने ताबीज देकर कहा कि झाड़-फूंक से उनकी गरीबी दूर कर देगा और अगली संतान बेटा ही होगा। महिला से कहा कि उसे तंत्र-मंत्र की क्रियाओं के लिए उसी के पास रुकना होगा। पति को वहां से भेज दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति के जाते ही गफ्फार ने उसे बंधक बना लिया और फिर दस दिन तक रोज दुष्कर्म किया। उसने उससे झूठ बोला कि वह किसी से कुछ नहीं कहेगी, तब उसे छोड़ा। एसपी देहात डॉ. इरज राजा ने बताया कि तांत्रिक गफ्फार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 

पुलिस पूछताछ में तांत्रिक गफ्फार ने बताया कि वह आठवीं फेल है। उसकी छह संतानों में पांच बेटियां और एक बेटा है। पत्नी उससे अलग रहती है। वह तंत्र-मंत्र से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, नि:संतानों के संतान होने, शर्तिया बेटा होने का दावा करता था। शर्तिया बेटा के लिए उसके पास ज्यादा लोग आते थे। उनसे वह शुरू में 200-300 रुपये ही लेता था। इसके बदले ताबीज देता था। वह कोई तंत्र-मंत्र नहीं जानता है। महिलाओं से कहता था कि बेटा होने पर उसके पास आना होगा। जिस महिला के बेटा हो जाता था, उसे यह कहकर डराता था कि अगर तंत्र-मंत्र नहीं किया तो बच्चा बचेगा नहीं। उससे तंत्र-मंत्र के नाम पर मोटी रकम लेता था। उसने बताया कि बेटे के लिए महिलाओं से जैसा कहता था, वैसा ही करती थीं और चुप रहती थी। यह पहला मौका है जब महिला उसके डराने पर डरी नहीं और पुलिस को तहरीर दे दी। 

पुलिस ने बताया कि गफ्फार हर साल ठिकाना बदलता था। उसने चार पहले मजदूरी छोड़कर तंत्र-मंत्र शुरू किया था। उसका खुद का बेटा मजदूरी करता है लेकिन गरीब और मजदूर उसके पास गरीबी दूर कराने आते थे। कोरोना काल में उसके पास आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। उसने पुलिस को बताया कि कई लोग उसके पास डॉक्टर की दी हुई दवा लेकर आते थे। वह 100 रुपये लेकर उसमें फूंक मार देता था। लोग समझते थे कि फूंक से ही दवा असर करती है।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

गन्ना बकाया भुगतान पर विधानसभा में गरजे विधायक पंकज मलिक

 लखनऊ/मुजफ्फरनगर। गन्ना बकाया भुगतान व बकाया पर किसानों को ब्याज दिलाने के मुद्दे को चरथावल विधानसभा के सपा विधायक पंकज मलिक ने जोरदार तरीके से विधानसभा में उठाते हुए भाजपा सरकार के पूर्ण गन्ना भुगतान के दावे पर सवाल खड़े किए।

विधायक पंकज मलिक ने विधानसभा में सवाल उठाया कि किसान पर सरकारी बकाया होने पर कर्मचारी उनको अपमानित करते है लेकिन किसानों का गन्ना बकाया भुगतान पर मिलो से ब्याज सहित भुगतान व बकाया समय से भुगतान पर


मिलो पर गन्ना एक्ट के अनुसार कार्यवाही नही की गई है।

विधायक पंकज मलिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान अपना बकाया भुगतान के लिए मिलो पर जाता है तो  मिल मालिक जो सरशादी लाल के वंशज है सरकार उनके सामने नतमस्तक हो जाती है।उन्होंने शामली, थानाभवन, बुढाना, किनोनी व दादालोहिड़ी में बकाया भुगतान पर सरकार को घेरते हुए ब्याज सहित बकाया भुगतान व मिल मालिकों पर कार्यवाही के लिए सवाल उठाए। 

विधायक पंकज मलिक द्वारा किसान मुद्दों पर सरकार को घेरने से विधानसभा में कई बार हंगामा व शोरशराबा होने पर विधायक पंकज मलिक के मुद्दों पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके मुद्दों पर सरकार को घेरते नजर आए। यह जानकारी सपा विधायक पंकज मलिक के प्रतिनिधि सलीम मलिक व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने दी।

महारास के पंचगीत भागवत के महा प्राण हैं: धर्मेंद्र उपाध्याय


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के छठे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई । श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  छठे दिन भगवान श्री कृष्ण विवाह से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव-गोपी संवाद, उधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए शामिल हुए। रविवार को पूरा प्रांगण श्रद्धालुओं से पूर्णरूपेण भरा था और सभी पुष्प वर्षा के साथ खूब झूम और नाच कर रहे थे।

कथा के दौरान आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा-परमात्मा का मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। जो भक्त प्रेमी श्रीकृष्ण-रुक्मणके विवाह उत्सव में शामिल होते हैं, उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। 

श्रीमद् भागवत कथा में  श्री सत्यनारायणअग्रवाल,

किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल , नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल, श्री राम अवतार, सतपाल मित्तल , कमलकांत गोयल , पंकज गुप्ता एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इलाज के लिए आई युवती से डॉक्टर और उसके साथी ने किया दुष्कर्म

 


शामली. इलाज के लिए आई लड़की से डॉक्टर और साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा दिया है. साथ ही पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुख्य आरोपी डॉक्टर फरार है। पुलिस जाच के दौरान डॉक्टर की डिग्री निकली फर्जी। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।

पूरा मामला शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर डॉक्टर के पास इलाज कराने पीड़िता गई हुई थी. उसी के साथ फर्जी डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. वहीं, पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर तनसिफ अभी फरार चल रहा है.

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में गांव की ब्लॉक के पास उपचार कराने गई एक युवती के साथ आरोपी डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस ने आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी डॉक्टर तनसिफ अभी फरार है जिसकी डिग्री भी जांच के दौरान फर्जी पाई गई है.

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा, दो कारें बरामद


मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 02 गाड़ियाँ बरामद की हैं। 

 जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं प्र0नि0 श्री संजीव कुमार थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग भंगेला चौकी एनएच 58 से 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 गाड़ी बरामद की गयी।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी करके OLX पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुँज साऊथ दिल्ली, कमल पुत्र दयाचन्द निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली, विकाश पुत्रमहेन्द्र निवासी व कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा बताए गए हैं।

उनके पास 1 मारुती सुजुकी ब्रेजा कार नं0 HR 26 AT 0041(गुरुग्राम, हरियाणा से चोरी) और 1 होण्डा अमेजन कार बिना नम्बर(पालम, दिल्ली से चोरी) बरामद की गई।

किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण हो---जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या बतायी। जिलाधिकारी ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जायेगी।

उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वोपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि नहरों/माईनरों की सफाई की समस्या तथा जल निकासी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करा दिया जाये। उन्होने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान भी अच्छे तरीके से हुआ है और जो बकाया भुगतान है उससे भी जल्द ही करा दिया जायेगा। किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। 

इस अवसर पर किसानों एवं किसान संगठनों के पदाधिकारियो नेे नहरो से पानी कुलाबो में आने, तालाबो पर कब्जा मुक्त ,खाद-बीज की उपलब्धता, पशुओ में चल रही लम्पी वायरस का टीकाकरण, के0सी0सी0, बिजली , प्रदूषण की समस्या, आवारा पशुओं को संरक्षित करने आदि की समस्याओं को रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। 

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान संगठन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...