मंगलवार, 20 सितंबर 2022

तेजस संस्था ने लगाया विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


मुजफ्फरनगर। तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मुजफ्फरनगर की  नवीन मंडी में सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान नागरमल राधेश्याम पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात तेजस सोसाइटी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पटका एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने आपको गौरवान्वित किया है, उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान कहलाता है रक्त देने से किसी दूसरे इंसान का जीवन बचाने का एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। 

तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया की आज तेजस सोसायटी के द्वारा मुजफ्फरनगर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है। अमित गोयल ने बताया कि आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिन रक्त वीरों ने रक्तदान किया है उन सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है और आगे भी भविष्य में तेजस सोसायटी के द्वारा समाज हित में जन कल्याण के कार्य किए जाते रहेंगे जिसकी जानकारी समय-समय पर दे दी जाएगी। 

तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहर के सरदार सतपाल सिंह मान, सुभाष चौहान, नरेंद्र पवार साधु. सचिन जोहरी, कृष्ण गोपाल मित्तल राकेश त्यागी बलविंदर सिंह पवन वर्मा जितेंद्र कुछल रवि कांत शर्मा डॉक्टर संदीप शर्मा प्रकाश ब्रह्म प्रकाश शर्मा पुष्पेंद्र तोमर गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

तेजो सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अमित गुप्ता ,संजय मिश्रा ,अमित गोयल ,अरुण प्रताप सिंह, शिवम अरोरा ,डॉक्टर संजीव शर्मा, ,अंकुर गुप्ता, हरेंद्र कुमार ,सतीश मलिक, पवन मित्तल ,अमन सिंगल उपेंद्र राठी पुष्पेंद्र मलिक प्रमोद प्रजापति सुखबीर सिंह ,  प्रवीण कुमार ,पंकज त्यागी, प्रमोद कुमार ,अर्चित सिंगल, प्रवीण कुमार, विभोर गुप्ता ,हरीश पालीवाल ,पुष्पेंद्र चौधरी ,रवि शर्मा ,सुंदर तोमर, रमन शर्मा, शिवम अरोरा, रोहित शर्मा, आशुतोष खन्ना संदीप कौशिक सुनील सिंघल शुभम, अनु सिंह  ,कुशन ,अर्जुन कुमार ,पंकज तिवारी,  लोगों का विशेष योगदान रहा। 

सैंकड़ों लोगों ने दिव्य रसोई में पहुंचकर किया भरपेट भोजन, क्लब अध्यक्ष सुनील जैन ने जताया टीम का आभार


मुजफ्फरनगर। महंगाई के इस दौर में लोगों को केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन करने की अनोखी समाजसेवा की कड़ी में मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम के द्वारा जानसठ रोड पर दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया गया। कार्यक्रम मेें सैंकड़ों लोगों के द्वारा पहुंचकर जहां क्लब सदस्यों के प्रयासों की सराहना की गयी, वहीं 5 रुपये का भुगतान कर भरपेट भोजन किया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने में क्लब की पूरी टीम जुटी रही।

शहर के जानसठ रोड ओवरब्रिज मोड पर मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, संदीप सिंघल और अमित गोयल द्वारा किया गया। इस दिव्य रसोई में लोगों को 5 रुपये की टोकन मनी पर भरपेट भोजन करने की सुविधा प्रदान की गयी। क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 5 रुपये की टोकन मनी पर लोगों को भरपेट भोजन कराया गया है। दिव्य रसोई में 5 रुपये में छोले चावल और आलू पूरी की व्यवस्था की गयी थी। पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा और सैंकड़ों लोगों ने यहां पहुंचकर टोकन मनी के भुगतान पर भरपेट भोजन किया। लोगों ने भी यहां पर की गयी भोजन की व्यवस्था को लेकर क्लब टीम के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादा होने से जरूरतमंद लोगों को राहत मिलती है। 


कार्यक्रम संयोजक अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल और अमित गोयल भी पूरी टीम के साथ लोगों की सेवा करने में जुटे रहे। पूरी टीम में उत्साह बना रहा। क्लब के सचिव सुलेख कुमार मित्तल ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन क्लब के द्वारा समय समय पर किया जाता है। आगे भी क्लब सदस्यों के सहयोग से इस प्रकार की रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए अन्य अतिथियों व क्लब सदस्यों के साथ मिलकर उनको भोजन परोसा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील जैन, सुलेख मित्तल, अमित गोयल, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल, अमित गोयल, श्रवण गर्ग, अंकित बिन्दल, दीपक शर्मा, रामकुमार त्यागी, शलभ गुप्ता, अमित कुमार, सुधांशू कुमार आदि मौजूद रहे।

हरेंद्र मलिक द्वारा की गई सदस्यता अभियान की समीक्षा


मुजफ्फरनगर। सपा सदस्यता अभियान पूर्ण होने की तरफ है इसी क्रम में सपा सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक द्वारा सम्पूर्ण अभियान की समीक्षा करते हुए सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्राथमिक सदस्य्ता पश्चात सक्रिय सदस्यों को जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा सदस्यता जारी की गई।

सपा जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा समीक्षा करते हुए कहा  कि कोई किसी भी पद पर पूर्व में रहा हो या निवर्तमान में हो हर कार्यकर्ता को सपा की सक्रिय सदस्य्ता लेनी होगी।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत व पालिका चुनाव में भी यदि कोई वार्ड चुनाव का भी आवेदक होगा उसको सपा सपा की सदस्यता लेना अनिवार्य होगा।पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि लखनऊ में 28 व 29 सितम्बर को  आयोजित सपा प्रांतीय व राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से जारी है तथा जिले से सम्मेलन में भारी भागेदारी रहेगी।

समीक्षा बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व प्रमुख विनय पाल,जिला महासचिव जिया चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता गौरव जैन,असद पाशा,सलीम मलिक,धर्मवीर कश्यप, सुमित खेड़ा,गोल्डी अहलावत,सुमित खेडा, डॉ इसरार अल्वी, सत्यदेव शर्मा, नासिर राणा,सपा नेत्री विभा चौधरी, नासिर राणा, जुनैद रऊफ,शहजाद मैम्बर, संजीव लाम्बा,पंकज सैनी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

शामली चेयरमैन और सत्रह सभासदों ने दिया त्यागपत्र


शामली। नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नगरपालिका चेयरमैन अंजना बंसल सहित 17 सभासदों ने   सामूहिक त्यागपत्र  दे दिया।

जिला अधिकारी से ईओ के  खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि त्यागपत्र देने के लिए चेयरमैन पति पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल आए थे लेकिन चेयरमैन अंजना बंसल को आना चाहिए था। उनकी राय लेने के लिए एडीएम प्रशासन को नियुक्त किया गया।

एक लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

 मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार किया है। अवैध शराब तस्करों के कब्जे से एक इनोवा कार व 30 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की है। 

चरथावल पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की लगभग कीमत 100000 रुपये है।चरथावल पुलिस ने रोहाना मोड़ से अवैध शराब तस्कर निहाल सिंह व मनोज हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


अग्निवीर सेना भर्ती डयूटी में अनुपस्थित रहने पर 04 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती 2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से प्रतिभागी आ रहे है। सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि लगाये गये अधिकारियों की उनके डयूटी पाइंट चैक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया। उन्होने बताया कि अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, सिंहवीर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी जानसठ, मत्स्य नाथ त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सक्सैना, सहा0 अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अपनी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त 04 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती  जैसी महत्वपूर्ण डयूटी से अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक डयूटी पर तैनात अधिकारियेां की चैकिंग की जाती रहेगी और जो अधिकारी डयूटी से अनुपस्थित पाया जायेगा उसके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

श्री राम कालेज के अमरदीप बने मिस्टर मुजफ्फरनगर 2022


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप कुमार ने रामलीला भवन, मुजफ्फरनगर में खेली गई मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 में 85़ भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर मुजफ्फरनगर-2022 का खिताब अपने नाम कर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 प्रतियोगिता रामलीला भवन, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के सभी भार वर्गो के लगभग 300 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया। अमरदीप कुमार ने 85़ भार वर्ग में 06 प्रतिभागियों को हराकर मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने अमरदीप कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने अमरदीप कुमार के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है। अमरदीप कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच अभिषेक धीमान तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने अमरदीप कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाये दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया।

मदरसों के बाद अब वक्फ संपत्तियों की जांच करेगी यूपी सरकार


लखनऊ । मदरसों के बाद अब प्रदेश की योगी सरकार ने सामान्य संपत्ति(बंजर भूमि, उसर, भीटा आदि) को प्रक्रिया का पालन न करके राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराई गई वक्फ संपत्तियों की जांच और सीमांकन कराने का फैसला लिया है। सरकार ने राजस्व विभाग के वर्ष 1989 के शासनादेश को भी निरस्त करते हुए हुए जांच  एक माह में पूरा करने के निर्देश सभी जिलों को दिए हैं।

शासन के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने सूबे के सभी कमिश्नर व डीएम को लिखे पत्र में कहा कि वक्फ अधिनियम-1995 व उत्तर प्रदेश मुसलिम वक्फ अधिनियम-1960 में वक्फ की संपत्ति को पंजीकरण कराने के प्रावधान के बावजूद नियमों की अनदेखी की गई। वक्फ संपत्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के लिए सात अप्रैल 1989 को शासनादेश भी जारी किया गया। कहा गया कि 1989 के शासनादेश के तहत पाया गया कि वक्फ की संपत्तियां अधिकतक बंजर, उसर और भीटा में दर्ज हैं, लेकिन मौके पर वक्फ है। इसलिए इन भूमि को सही तरह से राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने और उनका सीमांकन कराने की जरुरत है।

कहा गया कि ग्राम सभाओं और नगर निकायों की जमीन सार्वजनिक संपत्तियां हैं, जिनका जनहित में उपयोग किया जाता है। इन जमीनों का 1989 के शासनादेश के आधार पर प्रबंधन और स्वरूप बदलना राजस्व कानूनों के खिलाफ है। गैर वक्फ संपत्तियों को वक्फ संपत्ति में दर्ज करने की अनियमितताओं के चलते बीती आठ अगस्त को 1989 वाला राजस्व विभाग का शासनादेश भी निरस्त कर दिया गया है। वर्ष 1989 के बाद से राजस्व अभिलेखों में दर्ज वक्फ संपत्तियों को नियमानसुार दुरुस्त करने को कहा गया है।

दो शातिर मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में घुमन्तु गिरोह के 02 शातिर बदमाश ( हत्या सहित डकैती की घटनाओं में वांछित अभियुक्त) घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 हीरो होण्डा स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर, 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं।

जनपद में अपराधियों के धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी को0नगर के कुशल नेतृतव में आज मुखबिर की सूचना पर कोई संगीन वारदात करने की फिराक में घूम रहे घुमन्तु गिरोह के साथ गय्यूर का ऑफिस किदवईनगर पुलिस चौकी के पीछे हुई पुलिस मुठभेड में थाना को0नगर पुलिस/एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पंजाब व हरियाणा प्रदेश में हुई हत्या सहित डकैती की संगीन वारदातों में पिछले लगभग 03 वर्षों से वांछित चल रहे 02 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए दोनों अभियुक्तगण 1-काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान व 2-तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम को हिरासत पुलिस में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 हीरो होण्डा स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर, 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान पुत्र रिन्डा उर्फ काजम निवासी झुग्गी झोंपडी गांव धलापडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम पुत्र मतलूबा उर्फ रमजान निवासी पीपल साना जनपद मुरादाबाद हाल निवासी बस स्टैण्ड के पास झुग्गी झोंपडी पीलानी राजस्थान के निवासी हैं। 





*बरामदगीः-*

➡️02 तमंचा मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर।

➡️01 हीरो होण्डा स्पलैण्डर मोटरसाईकिल थाना शाहपुर कन्डी जनपद पठानकोट, पंजाब। (वांछित- हत्या सहित डकैती की घटना जिसमें गृहस्वामी की हत्या कर डकैती डाली गई।)थाना साहा जनपद अम्बाला, हरियाणा। (वांछित-डेरे लगाकर दवाईयां बेचने वालों के डेरों में घुसकर 01 व्यक्ति की लाठी डंडो से मारकर हत्या कर लूट की घटना में वांछित।)

*3.* मु0अ0सं0 250/2020 धारा 458,380 भादवि थाना नारायणगढ जनपद अम्बाला, हरियाणा। *(वांछित)*

अभियुक्त तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम थाना साहा जनपद अम्बाला, हरियाणा। वांछित-डेरे लगाकर दवाईयां बेचने वालों के डेरों में घुसकर 01 व्यक्ति की लाठी डंडो से मारकर हत्या कर लूट की घटना में वांछित। 

 प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा डकैती की उपरोक्त संगीन वारदातों की घटनाओं में स्वयं को सम्मिलित होना बताया है, तथा अपने कुछ अन्य नये साथियों के नाम भी बतायें हैं जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण घुमन्तु गिरोह के अन्तर्राज्यीय अपराधी हैं, जोकि झुग्गी झोंपडी डालकर कस्बों के आसपास आकर ठहरते हैं, तथा वारदात करने के उपरान्त दूर-दराज दूसरे राज्यों में जाकर अपने डेरे लगा लेते हैं व पकडे जाने पर अपना नाम/पता बदलकर बताते हैं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞

 🌤️  *दिनांक - 20 सितम्बर  2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी रात्रि 09:26 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - वरीयान् सुबह 08:25 तक परिध*

🌤️  *राहुकाल - शाम 03:35 से शाम 05:06 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:27*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:35*

👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध*

🔥 *विशेष - 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *20 सितम्बर 2022 मंगलवार को रात्रि 09:27 से 21 सितम्बर, बुधवार को रात्रि 11:34 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 21 सितम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ....विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏अक्टूबर 2022 

पंचक का आरंभ- 6 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार को 08.29 मिनट से

पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर। 

 

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 

 

दिसंबर 2022  

पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से

पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन व्यापार कर रहे लोग उम्मीद से बढ़कर धन कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। कार्यक्षेत्र की किसी समस्या को आज आप अपने सीनियर से बातचीत करके सुलझाने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह आज अपने साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं,जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन समाप्त होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और आपको आज अपने मित्र द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में आज किसी सरप्राइस पार्टी का आयोजन हो सकता है। मान सम्मान में वृद्धि होने से आज आप प्रसन्न रहेंगे और आपको आज कुछ अन्य स्त्रोतों से भी लाभ की प्राप्ति होती दिख रही है और आपको आज किसी शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है,नहीं तो वह बाद में किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कोई बड़ा अवसर लेकर आ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो वह नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका कोई शत्रु आपको कोई गलत सूचना दे सकता है,जिसके कारण आप कोई गलत निर्णय को ले लेंगे। आज आपके मानसिक रूप से खुश रहने के कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी और आपके पास पड़ोस में आज किसी मांगलिक उत्सव में जाने का मौका मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने से आपके काम बनेंगे और आपकी प्रसन्नता बनी रहेगी। आज वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है,नहीं तो वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्य से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपने पहले यदि किसी को धन उधार दिया था,तो आज उसके वापस आने की संभावना भी बहुत अधिक है। आपका कोई मित्र आज आपके किसी बिगड़ते हुए काम को बनाने में आपकी मदद करेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आप अध्ययन और अध्यात्म के कार्य में लगाएंगे। आर्थिक योजनाओं में आप अच्छा खासा निवेश करेंगे,जिससे आप अपने भविष्य की चिंता को समाप्त कर सकते हैं,जो लोग किसी नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं,तो उन्हें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। परिवार में आज आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और परिवार के सभी सदस्य आपकी बात मानकर उन पर चलते हुए नजर आएंगे,जिन्हें देखकर आपको प्रसन्नता होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है,जो लोग व्यवसाय करते हैं,वह आज अपने बिखरे पडे़ व्यवस्था को ठीक करने में दिन का काफी समय लगाएंगे। घरेलू जीवन में यदि कुछ समस्याएं आपको घेरे हुए थी,तो उनसे आज आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है। आज आपको किसी नए प्रोफेशन से जुड़ने का मौका मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप आज अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी पुरानी रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होने से व्यापार में उन्नति होगी और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे,जिसके लिए भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। आज भावनाओं में बहकर किसी को धन भी दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने विरोधियों के कारण कुछ असुविधा रहेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे घबराएंगे नहीं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने के कारण प्रसन्नता बनी रहेगी और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं,लेकिन आपको आज संतान के करियर में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। आप अपने मित्रों से आज कोई मदद मांग सकते हैं, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको आज वाद-विवाद की स्थिति में भी अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आप उत्साह से भरे रहेंगे। परिवार में आज किसी मांगलिक आयोजन के होने से आप उत्साहित रहेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी,तो उसमें भी आज सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में भी आप अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करके अधिकारियों के मुंह से प्रशंसा सुनने को मिल सकती हैं। व्यापार कर रहे लोग आज अपने फैसलों को लेकर लोगों को हैरान करेंगे। माता पिता से यदि आप कोई मदद मांगेंगे,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छा लाभ लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में काम अधिक होने के कारण आपके ऊपर दबाव बना रहेगा और आप परेशान रहेंगे। आप आज ईमानदारी से कार्य करके अपने अधिकारियों को अपनी और करने में कामयाब रहेंगे,जो लोग शेयर बाजार अथवा म्यूचुअल फंड में धन का निवेश करते हैं,उन्हें आज अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में लोगों का साथ मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होगी। मित्रों के साथ आज आप पिकनिक पर जाने की योजना भी बना सकते हैं,जिससे घूमने फिरने में आपको कुछ शांति मिलेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के लेन-देन में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आज आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे जो आपके लिए परेशानी बन सकते हैं,लेकिन आपको संयम से काम लेना होगा व सोचना होगा कि किन खर्चों को करूं और किसे रोक दे,तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए आज कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें। आज यदि आप किसी की यात्रा पर जाएंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है,इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। तनाव के कारण आपको सिरदर्द आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आज नौकरी में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ असुविधा होगी और उनको कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा,जिसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। आमदनी के तो आपको कुछ नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे,लेकिन आप अपने क्रोध के कारण कुछ बनते हुए कामों को भी बिगाड़ सकते हैं,इसलिए आपको क्रोध करने से बचना होगा। जीवनसाथी से आज आपका किसी प्रकार का कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...