मुजफ्फरनगर । लक्ष्मण विहार स्थित दर्पण बैंकेट हॉल में एक प्रबुद्ध नागरिक/व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जगमोहन दास गोयल के द्वारा तथा संचालन महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शलभ गुप्ता एडवोकेट और दीपक गर्ग ( बबलू भाई) रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप,महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल, राजवंश सभा के संरक्षक जगमोहन दास गोयल एडवोकेट, सुशील सीलो लोकदल नेता, दिनेश गर्ग वरिष्ठ उद्योगपति रहे, अवनीत गैस वाले ,नीलम शर्मा महिला अध्यक्ष रही। सर्व प्रथम गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
शलभ गुप्ता ने बताया कि आज यहां प्रबुद्ध समाज के व्यक्ति व्यापारी,अधिवक्ता,शिक्षक सभी लोग यहां एकत्रित हुए है और सबने गठबंधन प्रत्याशी श्री सौरभ स्वरूप को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सौरभ स्वरूप गठबंधन प्रत्याशी ने सभी व्यक्तियों से अपने लिए समर्थन मांगा और कहां मैं तो सेवक हूं सेवक का बेटा हूं सेवा करने आया हूं अगर आप मुझे मौका देते हैं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कभी आपको निराश नहीं करूंगा और आपका सेवक बन सदैव आप सब की सेवा करता रहूंगा इस देश के भविष्य के लिए व्यापारियों अधिवक्ताओं शिक्षकों मजदूरों सभी वर्गों के लिए आज बदलाव की आवश्यकता है और उस बदलाव के लिए आप सब से अनुरोध करता हूं आने वाली 10 फरवरी को नलके का बटन दबाकर मेरी मदद करें।
सभा को पवन बंसल, शरवन मित्तल,प्रमोद गुप्ता, हरितोश,चंद्रवीर,संतोष चौहान,महक सिंह,सुदेश गर्ग,रावण गर्ग,आदि ने संबोधित किया। मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट,दीपक गर्ग बबलू,विकुंज भाई,पंकज राजवंशी, प्रशांत एडवोकेट,आलोक गर्ग एडवोकेट,अमित मित्तल, आर के गर्ग,विजय गर्ग ,उमेश चंद्र गर्ग,सुधीर एरन,सुबोध एरन,वरुण गोयल,अजय सिंघल,अमरीश गोयल,संदीप गर्ग,रीपुद्मन गुप्ता,अशोक वीर तोमर,वीरेंद्र बालियान,नरेश शर्मा,दुष्यंत त्यागी,पुनीत सिंघल,विजय बाटा,अमित जैन,कपिल,रविन्द्र गर्ग,अरविंद गर्ग,हनी,हरमन,मदन मोहन बंसल,अश्वनी वनसल,अश्वनी शर्मा,आशुतोश शर्मा,आशु गुप्ता, डोली,चाहती देवी ,संतोष चौहान ,गोल्टू,कपूर साहब,अमरीश ,विनय बिंदल,अरविंद गोयल,महक सिंह,अमित शील,राजू शर्मा,किरणपाल,चंद्रवीर सिंह,अरुण अग्रवाल,संदीप गर्ग,वीरेंद्र बालियान,हरिटोश शर्मा,अभिषेक ,योगेंद्र,नीरज ,उमेश आदि सैकड़ों को संख्या मै प्रबुद्ध नागरिक और व्यापारी गण मौजूद रहे।