बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

देश के चहुमुखी विकास का बजट: अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश के विकास का बजट है। कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न अवसरों का दोहन करते हुए यह बजट देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों को नई ऊर्जा देने वाला सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बजट है। सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में यह अहम योगदान देगा। बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष का आम बजट सबका साथ-सबका विकास की यात्रा को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाएगा। यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृतकाल का विजन पत्र भी है। यह बजट मल्टी माडल कनेक्टिविटी, ढांचागत विकास और निवेश के लिए आदर्श अवसर लेकर आएगा। पीएम गति शक्ति योजना जैसी ऐतिहासिक पहल विकास और प्रगति को नई रफ्तार देगी। आनलाइन शिक्षा को विशेष रूप से केंद्रित करते हुए ई-लर्निंग को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा। यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें युवा, महिलाएं, किसान और जवान सभी के सशक्तीकरण को ध्यान में रखा गया है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित हुआ मतदान अवश्य करें




मुज़फ्फरनगर 2 फरवरी। ‘’ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ’’ द्वारा आज श्रीराम कॉलेज में ‘’ मतदान आवश्यक, मतदान शक्ति, मतदान अधिकार ’’ विषय पर एक जागरुक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने मतदान को चहूंमुखी विकास के रास्ते बताये।

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर क्षेत्र में 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें मतदाताओं को अपने ही बीच से क्षेत्र के चहूंमुखी विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनना होगा। जिसके लिए जनतंत्र में ‘’ मतदान एक सशक्त शक्ति, सशक्त आवाज, सशक्त बात ’’ का माध्यम बनेगा। इसलिए आगामी 10 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके सही जनप्रतिनिधि चुनना हैं। जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराकर मुज़फ्फरनगर की जनशक्ति, बौद्धिक शक्ति, धनशक्ति को जन-जन से जोड़ सकें।

कार्यक्रम के सयोंजक एस सी कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश रेशू, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, अजूं अग्रवाल आदि ने जनमानस की मतदान शक्ति को प्रमुखता से समझाते हुए मतदान अवश्य करें अभियान को मजबूत बनाया।

चुनाव आयोग के अधिकतम मतदान के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान, महामगंलेश्वर केशवानंद सरस्वती ने भी फोन से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सदेंश दिया ‘’ पहले मतदान फिर दूसरा काम ’’।

मतदान लोकतंत्र की ताकत है विषय पर देववृत त्यागी, भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने भी मतदाताओं को सोच समझकर 10 फरवरी को अधिकतम मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा कि ‘’ चहूंमुखी विकास अधिकतम मतदान ’’ की रामबाण कुंजी हैं। इस दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने मतदान अवश्य करें विषय पर आगे कहा कि अगर 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री चाहते हो तो 2022 विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाना होगा, इसलिए सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें।

इस अवसर पर नगर के सभी वर्गो के, सभी धर्मो के, सभी जातियों के हर क्षेत्र से मतदाता उपस्थित रहे। अतिथियों ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के उत्तर स्पष्टता से देते हुए भाजपा के पक्ष को देशभक्ति से जोड़ा एंव ‘’ भुल न जाना मतदान करना 10 फरवरी याद रखना, अधिकतम मतदान करना ’’ के सकंल्प को मजबूती से बार-बार दोहराया।

मतदान जागरुकता अभियान के अवसर पर गोपाल शरण गर्ग, श्री अनिल अग्रवाल ने प्रमोद मित्तल, अशोक बंसल व शिवकुमार सिंगल को शॉल पहनाकर विशेष रुप से सम्मानित किया। इस दौरान श्रीमति प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अधिकतम मतदान पर जोर दिया।

मुज़फ्फगनगर के श्रीराम कॉलेज में आयोजित ‘’ मतदान अवश्य करें ’’ कार्यक्रम में कुंज बिहारी अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, नवीन चौधरी, निशा वर्मा, मनोहर कालरा, अंकुर गर्ग, निति अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लालच देकर धर्म परिवर्तन की आरोपी की जमानत रद्द

 


मुजफ्फरनगर । लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने के मामले में आरोपी दलित महिला कल्पना की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी रद्द कर दी गई है।

गत 25 मई 2021 को थाना नई मंडी के भरतिया कालोनी में एक महिला को 5 लाख रुपये व बच्चों का विवाह कराने का लालच देकर ईसाई धर्म मे धर्म परिवर्तन का प्रयास के मामले में आरोपी दलित महिला कल्पना  की अग्रिम जमानत की अर्ज़ी ज़िला ज़ज़ की अदालत से रद्द हो गई। ज़िला  ज़ज़ चवन प्रकाश ने अर्ज़ी पर आज सुनवाई करते हुए रद्द कर दी है। 

ज़िला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा व सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश उपाध्यय ने जमानत अर्ज़ी का विरोध किया गत जनवरी को नई मंडी पुलिस ने धर्म परिवर्तन निरोधक अध्यादेश 2020 की धारा 3 व 5 (1)  के तहत कल्पना उर्फ निशु के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

तीन लाख नकद समेत एटीएम काटने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । अन्तर्राजीय ए.टी.एम. काटने वाला गैंग गिरफ्तार कर थाना नई मण्डी पुलिस ने 3 लाख एक हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद किये हैं।

 रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे TATA INDICASH को काट कर ए.टी.एम में से पैसे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के त्वरित अनारण हेतु थाना नई मंडी पुलिस टीम गठित की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ए.टी.एम काटकर पैसे चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए भोपा पुल के पास से  02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द्र पाठक निवासी गोरा थाना अमानगंज जनपद पन्ना, मध्यप्रदेश व  प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे निवासी सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जनपद उसमानाबाद, महाराष्ट्र हैं। 

उनसे तीन लाख एक हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित) व एटीएम काटने/चोरी करने के उपकरण  (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04इंच, 01 पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा 01 छोटी टोर्च आदि बरामद किए गए। 

 गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पाठक सन 2020 में एटीएम काटने केस में थाना मंदिर हसौद जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ से जेल जा चुका है, यह गैंग उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत आदि अन्य राज्य (छत्तीगढ, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) में ए.टी.एम. काटकर पैसा चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम दे चुके है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाई व दो भतीजों की हत्या में भाई व दो पुत्रों को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर । ज़मीन के टुकड़े को लेकर भाई व उसके दो बेटों की सामूहिक  हत्या के मामले में भाई व उसके दो पुत्रों को उम्र कैद व 50,50 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 21 फरवरी 2014 को थाना मंसूरपुर के ग्राम नावल में ज़मीन के एक छोटे टुकड़े के विवाद को लेकर अपने सगे भाई लाल सिंह पुत्र हरिसिंह  उसके दो पुत्रों सतीश व अमरीश की गोली मारकर हत्या के सनसनी ख़ेज़ मामले में  आरोपी प्रमोद पुत्र हरि सिंह उसके दो बेटों  आदित्य व अमित को उम्र कैद व 50,50 हज़ार का जुर्माना किया गया है व  शस्त्र  अधिनियम में आदित्य  व अमित को दो वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजीसी कुलदीप कुमार व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने पैरवी की तथा 9 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार 21 फरवरी 2014 को ग्राम नावला में अपने खेत पर गए लाल सिंह उसके दो पुत्रों सतीश अम रीश की ज़मीन विवाद को लेकर गोली मारकर व ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मर्तकों के रिश्तेदार प्रमोद ने मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी म्रतक के सगे भाई  प्रमोद पुत्र हरिसिंह उसके दो पुत्र आदित्य व अमित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल दो हथियार व आदित्य व अमित से  हत्या में इस्तेमाल दो हथियार बरामद कर जेल भेजा था।

प्रेक्षक ने की चुनावी तैयारी की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । सामान्य विधानसभा निर्वाचन हेतु डीएम, एसएसपी, प्रेक्षकों की बैठक में चुनाव की समीक्षा की गई। 

जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। इसमें प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर सतत निगरानी की जायें। जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। जिसके अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफ0एस0टी/एस0एस0टी0 टीम को कार्यवाही हेतु तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करें। प्रेक्षको द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जनपद में सोशल मीडिया चैनल पर सतत निगरानी किये जाने हेतु स्पेशल टीम गठित किये जाने हेतु अवगत कराया।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी बताया गया कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में पुलिस बल पर्याप्त है जो कि समस्त क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भाव एवं नि-संकोच मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

उपरोक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन आधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अजय कुमार तिवारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पांच साल पूरी हिंदू गर्दी मचाई: बोले विधायक जी


मेरठ।  समाजवादी पार्टी के नेता व शहर विधायक रफ़ीक अंसारी के बिगड़े बोल का भड़काऊ भाषण इन दिनों चर्चा में है।

वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि पांच साल बहुत हिंदुगर्दी मचाई, हर थाने में हिंदुगर्दी की गई। मेरठ का मुसलमान किसी से दबा नहीं है। भड़काऊ भाषण की वीडियो वायरल हो रही है। अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी




मुजफ्फरनगर । लापता युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पर्दाफाश झील पर एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कल  से लापता युवक गौरव शर्मा के कपड़े, मोबाइल और एक सुसाइड नोट शामली रोड स्थित पर्दाफास झील पर मिला! सुसाइड नोट में गौरव ने देनदारी का जिक्र कर रखा है! पुलिस शव को तलाशने में जुटी!

सुसाइड नोट से कुछ दूरी पर एक शव के जले हुए अवशेष भी मिले हैं!!

झंझट खत्म : अब मोबाइल से डाउनलोड करें मतदाता पहचान पत्र


नई दिल्ली. पिछले साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग ने ई-ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र) प्रोग्राम शुरू किया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनावों के लिए मतदाता इस डिजिटल ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे. सभी विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

ई-ईपीआईसी ईपीआईसी का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (पीडीएफ) वर्जन है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार एक मतदाता कार्ड को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे डिजी लॉकर पर एक पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट करके इसे सेल्फ-लैमिनेट करा सकते है. यह वर्तमान में जारी किए जा रहे पीसीवी एपिक से अलग है.

ई ईपीआईसी कैसे डाउनलोड करें 

आप मतदाता पोर्टल या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी . से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले वोटर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा. उसके बाद लॉगिन कर पाएंगे.

अब मैन्यू नेविगेशन से Download e-EPIC पर जाएं.

अब आपको EPIC नंबर या  फॉर्म रेफरेंश नंबर डालना होगा.

अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

ओटीपी सबमिट करने के बाद आप अपना  e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.


ऐसे रजिस्टर होता है मोबाइल नंबर 

सबसे पहले e-KYC पर क्लिक करें और KYC कंपलीट करें.

अब फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन को पूरा करें.

अब KYC पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करें.

अब आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी मृत्यु इच्छा


 सहारनपुर । बीच में पढ़ाई बंद होने से परेशान मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि एमसीआई ने मान्यता खत्म कर दी। फिर भी गुमराह करके उन्हें पढ़ाते रहे। अब उनका भविष्य अंधकार में है। 

सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि नीट क्वालीफाई करने के बाद वर्ष 2016 में 66 छात्रों ने सहारनपुर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। छात्रों का दावा है कि एडमिशन से पहले छात्रों की काउंसिलिंग भी हुई। तीन महीने बाद ही एमसीआई ने मान्यता रद्द कर दी। लेकिन इसकी सूचना छात्रों को नहीं देकर कॉलेज प्रशासन लगातार पांच साल तक पढ़ाई कराता रहा। 

छात्रों ने अधिकारियों और शासन तक चक्कर लगाए, लेकिन छात्रों के लिए कोई रास्ता नहीं निकला। 66 में से 12 छात्रों ने इच्छा मृत्यु मांगी और ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को सौंपा। इच्छा मृत्यु मांगने वालों में शिवम शर्मा, विभोर, शिवानी राणा, रिजवान, सदफ, सामिया, विग्नेश, राहुल राज, एश्वर्या, अरविंद राज आदि शामिल हैं।ग्लोकल यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर अकील अहमद ने बताया कि यूनिवर्सिटी आज भी छात्रों को पढ़ाना चाहती है। सब-कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इन्हीं छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की एनओसी निरस्त कर दी गई। बाद में अदालत भी गए। वहां पर उनकी रिट खारिज कर दी गई। इसे लेकर रिट पिटीशन भी दायर की गई। वह भी निरस्त हो चुकी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...