गुरुवार, 27 जनवरी 2022

सदर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बदसलूकी को देखते रहे गठबंधन के बड़े नेता

 


मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा आयोजित सभा में पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं बदसलूकी की गई। 

यह बदसलूकी उस दौरान की गई जब राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप उर्फ बंटी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के साथ गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की बदसलूकी एवं गाली-गलौच की गई। जिसको मंच पर आसीन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष एवं कई अन्य बड़े नेता देखते रहे। पत्रकारों ने भीड़ में से निकल कर अपना बचाव किया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल के साथ-साथ बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. आंतरिक सूत्रों की मानें तो पत्रकार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता को लेकर थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दे सकते हैं।

भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार जुमला पर कर रही है काम : जयंत चौधरी

 





मुज़फ्फरनगर। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जयन्त चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार विकास, शिक्षा,किसानों व युवाओं के रोज़गार के मुद्दों को लेकर सत्ता में आएगी। युवा, किसान,जान चुके हैं कि बीजेपी सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है सिर्फ नफ़रत धर्म की राजनीति की है। युवाओ को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन कोई रोज़गार नहीं दिया। किसानों के हित में काम करेंगे ,कर्ज़ माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमले दिए जनता ये जान चुकी है ये सरकार जुमलों की सरकार है और इस सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।

सम्मेलन में समाजवादी पार्टी व लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौधरी चरण सिंह अमर रहे ,जयंत चौधरी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, सौरभ स्वरूप बंटी भाई ज़िंदाबाद गठबंधन ज़िंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज उठा कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों लोग उपस्थित रहे। सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुफ्ती ज़ुल्फ़िकार,राजकुमार यादव पूर्व मंत्री, महेश बंसल, सचिन अग्रवाल, विकल्प जैन, अलीम सिद्दीकी, चौधरी इलम, पायल माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी, शुभम बंसल, सचिन त्यागी, अमित माहेश्वरी, वेदपाल ठेकेदार, अनुज गुर्जर, अमरपाल, सगवा सिंह, कृष्णपाल राठी, धीर सिंह, धर्मेन्द्र राठी, रामवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, राजेश्वर दत्त त्यागी, शिव कुमार, इसराईल पहलवान, शलभ गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष सुभाष चौहान ने फीता काटकर किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय एवं आर०के० सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं यूनिसेफ द्वारा आराध्या हॉस्पिटल (कृष्णा पुरी) में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया कैंप का शुभारंभ मुख्य रूप से कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग (भाजपा सह संयोजक) सुभाष चौहान एव फार्मासिस्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी सचिन त्यागी एवं आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कैंप में 18 प्लस के उम्र के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाई गई। भाजपा नेता सुभाष चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की और साथ में कहा कि अपने समय अनुसार बूस्टर डोज भी अवश्य लगवाएं और साथ ही जिला चिकित्सालय एवं आर०के० ट्रस्ट का धन्यवाद किया और आराध्या हॉस्पिटल का भी धन्यवाद किया कि वह निरंतर इस तरह के सामाजिक कार्य कर रहे हैं और भिन्न-भिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगा रहे हैं। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश तायल वरिष्ठसंगठन मंत्री सुबोध जैन, आराध्या हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनित कुमार एवं हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ जिला चिकित्सालय से आई हुई पूरी टीम और वीर क्लीनिक से भरत वीर प्रजापति रामा कृष्णा क्लीनिक से डॉक्टर सतीश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खतौली विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उड़ी आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

 





मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी द्वारा आयोजित जयंत चौधरी के कार्यक्रम में गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई ।

याद रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत चल रहे प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई। गत दिवस भाजपा द्वारा जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का वर्चस्व जाट समाज में नेताओं में कम होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी तय मानी जा रही है। दूसरे यह भी चर्चा है कि अपने लोगों को रालोद के टिकट पर जिताकर अखिलेश यादव भविष्य में जयंत चौधरी को ठेंगा दिखा सकते हैं।

कोरोना के चलते हैं उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक स्कूल कॉलेज बंद, आदेश जारी

 


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। 

नए आदेश के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्‍कूलों की बंदी की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।

सभासद प्रवीण पीटर हुए भाजपाई, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने थामा भाजपा का दामन

 


मुजफ्फरनगर। कल आयोजित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभासद प्रवीण पीटर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर हाल ही में नगर चिकित्सा अधिकारी से बदसलूकी के मामले में जेल गए नगर पालिका के सभासद प्रवीण पीटर ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

मुजफ्फरनगर निवासी पत्रकार की सहारनपुर में पीट पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


पत्रकार सुधीर सैनी का शव 

 सहारनपुर। जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

 पुलिस अधीक्षक सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दतोली रागड में पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से जा रहे थे तभी कार की साइड लग जाने से उनकी कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन युवकों ने सुधीर पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि सुधीर एक समाचार पत्र में कार्यरत थे। वह जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 27 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक - 27 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 28 जनवरी रात्रि 02:16 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 08:51 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - वृद्धि 28 जनवरी रात्रि 01:05 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:39 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:24*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *28 जनवरी 2021 रात्रि 02:17 AM से 28 जनवरी रात्रि 11:35 PM तक (यानी 28 जनवरी, शुक्रवार को पुरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 28 जनवरी, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

🙏🏻 *-

 📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏


💥मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

जो लोग आज किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, इसलिए आज वह अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। आज आप सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात भी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद हो सकता है, जो लंबा खिंच सकता है। आज आप संतान की पढ़ाई से संतोषजनक रहेंगे, जिसके कारण आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर पूजा पाठ आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है, क्योंकि यदि आपको व्यवसाय में कुछ परेशानी आपको लंबे समय से घेरे हुई थी, तो आज आप उनके लिए और परेशान रहेंगे, जिसके कारण आज आपके कामों में भी रुकावटें आएंगी, जिनके लिए आप अपने किसी परिजन से भी मदद लेने की सोचेंगे। आज आपको अपने अनावश्यक खर्चों को रोकना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं व दिल खोलकर कर सकते हैं, क्योंकि आज उन्हें उसमे भरपूर लाभ मिलने वाला है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी मिल सकती है, जिसके कारण उनका आगे का रास्ता भी साफ होगा। यदि आज आपका कोई कोर्ट कचहरी संबंधित मामला विवादित है, तो उसमें आज परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में किसी भी नए व्यक्ति को साझेदार बनाने से बचना बेहतर रहेगा, इसलिए आज विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में बेहतर परिणाम पा सकेंगे। ससुराल पक्ष की ओर से आज आपको धन लाभ मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके कुछ पुराने छुपे रोग फिर से उभर सकते हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज व्यापार, नौकरी कर रहे लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि आपके मित्र के रुप में हो सकते हैं और आपके सभी बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आज आपको इनसे सावधान रहने की पूरी कोशिश करनी होगी। आज आपको किसी से भी कोई वस्तु उधार लेने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपके सामने कोई मुश्किल आ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। यदि वह अपने कमजोर विषय पर पकड़ बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो वह सफलता अवश्य हासिल करेंगे, जिसमें उन्हें अपने गुरुजनों का साथ भी भरपूर मिलेगा, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनको आज किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज उनका कोई मित्र उनकी चुगली कर सकता है, जिसके कारण उनके अधिकारियों से उनको डांट खानी पड़ सकती है। आज आपको अपने किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। आज संतान के विवाह की बात भी आप पक्की कर सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे, जो लोग रोजगार की दिशा में लंबे समय से प्रयासरत हैं, उनको आज सफलता अवश्य मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको हर मामले में अपनी माताजी का सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज आप किसी संपत्ति को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आज दिन बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी से आज आपको बातचीत करते समय अपनी सभी मन के भावों को व्यक्त नहीं करना है, नहीं तो वह आपकी परेशानी समझ जाएंगे। आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से भी परेशान रहेंगे, आप जिनपर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आप उसमें ना कामयाब रहेंगे। आज आप अपने किसी भविष्य के लिए हुए फैसले के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा, क्योंकि आपका वह फैसला गलत साबित हो सकता है। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से भी बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपका कोई नया मित्र भी बन सकता है, लेकिन आपको उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने मन की सभी बातों को भी उनसे शेयर ना करें, नहीं तो वह दूसरों को बता कर उनका फायदा उठा सकते है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के घर जा सकते हैं। जहां आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको बाहर के भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको पेट दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आपके अंदर जोश रहेगा और आप किसी भी कार्य को पूरा करके ही दम लेंगे, जिसके कारण आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी आज पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आप अपने आलस्य को दूर भगाकर आगे बढ़ेंगे और जिससे आज आपके व्यापार के शत्रु भी परेशान रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको कड़ी मेहनत के बाद धन भी मन मुताबिक मिलेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी से भी आज आपके संबंध मधुर रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा, क्योंकि आपके घर आज कोई परिजन आ सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएगा और इसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आज आप अपने व्यापार में मिलने वाले लाभ से संतुष्ट रहेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी खर्चे आसानी से निकाल पाएंगे और आज आपको व्यापार में भी विभिन्न स्त्रोतों से धन प्राप्त हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ संतान की कुछ आवश्यक सामग्री को खरीदने की जा सकते हैं, जिसमें आप अपने कुछ दैनिक चीजों के लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सभी क्षेत्रों में निराशाजनक परिणाम देने वाला रहेगा, इसलिए आज आपको किसी भी नए कार्य को करने से बचना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आज ग्रहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा, क्योंकि यदि कोई वाद विवाद लंबे समय से पैर पसारे हुआ था, तो आज वह समाप्त होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आपको व्यापार में अत्यधिक लाभ ना मिलने के कारण आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आज आपको अपने खर्चों को भी देखकर करना होगा, नहीं तो आपको अपने भविष्य के संचय के संचय धन को भी खर्च कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा, क्योंकि आज आप किसी मुश्किल घड़ी से भी आसानी से निकल जाएंगे, लेकिन यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान में रखकर सदस्यों की पर कड़ी निगरानी रखनी होगी, क्योंकि आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके अपने व्यापार की सभी समस्याओं को आसानी से हल करने में सफल रहेंगे, लेकिन जो लोग आज किसी नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको समाज में भी मान सम्मान मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है। आज सट्टेबाजों को अपने धन का निवेश करने से पहले सावधान रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है। यदि आज आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच समझ कर लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपनी संतान को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देनी होगी, जिससे वह अपनी सभी समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

बुधवार, 26 जनवरी 2022

जब सुरेंद्र अग्रवाल के आवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


 मुजफ्फरनगर । मीका बिहार में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने उद्यमियों के साथ संवाद किया रात्रि प्रवास के दौरान उनके आवास पर भोजन के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव होटल के लिए रवाना हो गए। 

उद्योगपतियों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आप लोग भाजपा के अमूल्य वोट के रूप में जाने जाते हैं। पिछले की सरकारों में उद्योगों में काम करने के लिए एक खतरा सा बना रहता था। परंतु जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तब से उद्योगों की स्थिति में लगातार सुधर देखा जा रहा है ना कोई है भय, ना कोई डर इसी को भाजपा की सरकार कहा जाता है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया, भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सतीश गोयल, नरेंद्र गोयल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान, कुंज बिहारी अग्रवाल, सभासद विपुल भटनागर, सुधीर खटीक, निशांत जैन, प्रमोद मित्तल, सत्य प्रकाश रेशू, युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान सहित कई गणमान्य लोग एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा ही देगी विकास और अपराध मुक्त व्यवस्था : स्वतंत्र देव सिंह

 








मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के लिए जन संपर्क करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मुजफ्फरनगर पहुंचे। रात्रि में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद यहीं पर प्रवास करेंगे। 

कार्यकर्ता बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा की युवा शक्ति एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर चल रही इस डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्यों को पंख लगाए हैं। कोरोना काल के दौरान कोई भूखा ना सोए संकल्प के साथ हर घर में सरकार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले का राशन मुफ्त में दिया गया। सड़क से लेकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार ने संगठित होकर कार्य किया। सपा की सरकार में गुंडों का राज होता है गुंडों को संरक्षण दिया जाता है समाजवादी सरकार हमेशा से गुंडों की सरकार रही है प्रदेश में गुंडाराज रहा है। सपा को वोट देने का मतलब है प्रदेश में एक बार फिर से गुंडाराज कायम करना। उन्होंने भाषण में कहा कि भाजपा के सदर विधानसभा से प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं दो बार से विधायक रहे हैं आगे भी सदर विधानसभा की जनता उनको जीताकर लखनऊ भेजेगी और अब स्वतंत्र प्रभार मंत्री के स्थान पर जल्दी उनको सरकार आने पर कैबिनेट की जिम्मेदारी देकर जिले के विकास के लिए सरकार पूर्ण रूप से कार्य करेगी। आप सभी से निवेदन है आने वाली फरवरी की 10 तारीख को सदर विधानसभा से कपिल देव अग्रवाल को चुनाव जीता कर भाजपा को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों का प्रेम और सानिध्य मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन वाली सरकार ने प्रदेश एवं देश में चहुमुखी विकास को चार चांद लगाए हैं। कुछ कार्य मेरी सदर विधानसभा में आचार संहिता लागू होने के कारण बाकी रह गए हैं। जिनको जल्दी सरकार बनने पर आपके सहयोग से मेरे विधायक बनने पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी सहित गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन केवल और केवल एक पक्ष के लिए कार्य करता है। उनके द्वारा  देश एवं प्रदेश के लिए किए गए जितने भी कार्य हैं वह सभी एक पक्ष के लिए किए गए कार्य हैं, लेकिन ऐसे देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आई है तब से प्रदेश से अपराध बिल्कुल खत्म हो गया है सभी चैन की सांस ले रहे हैं।बहन बेटियां सुकून के साथ आ जा सकती हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मुजफ्फरनगर के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, डॉक्टर पुरुषोत्तम यशपाल पवार, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला मंत्री सचिन सिंघल, पवन छाबड़ा, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल गोयल, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, विशाल गर्ग, रजत गोयल श्रवण गुप्ता, प्रवीण जैन, राजकुमार छाबड़ा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक काकरान, शुभम भारद्वाज पवन छाबड़ा, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...