बुधवार, 26 जनवरी 2022

जाटों और भाजपा का डीएनए एक: बोले अमित शाह



नयी दिल्ली। चुनावी माहौल में जाट मतदाता को भाजपा से जोड़ने के लिए दिल्ली में सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जाट नेताओं के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि भाजपा और जाटों का डीएनए एक ही है। 

बैठक को सामाजिक भाईचारा बैठक नाम दिया गया। बैठक में 300 से अधिक जाट नेता शामिल रहे। अमित शाह ने जाट समुदाय के साथ 650 साल पुराना रिश्ता बताते हुए कहा कि आपने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हम भी लड़ रहे हैं। जाट भी किसानों के लिए सोचते हैं और बीजेपी भी। जाट देश की सुरक्षा के लिए सोचते हैं और बीजेपी भी। शाह ने कहा कि यदि कोई शिकायत है तो उनसे झगड़ा कर सकते हैं, लेकिन पार्टी से कोई नाराजगी ना रखी जाए। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में मिले समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि हम जब भी आए आपने वोटों से झोली भर दी। कई बार आपकी बात नहीं मानी तब भी आपने हमें वोट दिया। 

बैठक में खाप चौधरी टिकैत, गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक, शियोवीर सिंह, सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान आदि शामिल नहीं हुए। राकेश टिकैत का कहना था कि यह जाटों की बैठक थी और वह किसानों के नेता है हालांकि इससे पहले हमेशा जाटों की बैठक में राकेश टिकैत शामिल होते रहे हैं वहीं उनके बेहद करीबी और उनके मुख्य सलाहकार अशोक बालियान और सुभाष चौधरी इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे।भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का अपने घर (भाजपा) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना है। जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे। हमारे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। यह बात तय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और बागपत सांसद सतपाल तोमर, राघव लखनपाल अशोक प्रधान, मोहित बेनीवाल, कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित थे। मुजफ्फरनगर से सुभाष चौधरी अशोक बालियान राजू अहलावत गौरव पिन्ना, वंदना वर्मा, हरेंद्र प्रमुख, धीरेंद्र प्रधान योगेंद्र काला आदि भी हुए शामिल। अशोक बालियान, सुभाष चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का डीएनए और जाट बिरादरी का डीएनए एक सा है। दोनों ही देश पर कुर्बान होने की सोचते हैं दोनों ही देश के लिए कार्य करना पसंद करते हैं। जाटों को प्रदेश में आरक्षण दिया तो हमने दिया और केंद्र में भी आरक्षण मिले इस पर अब और तेजी से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी जी हमारे अपने ही हैं। हमें उनसे कोई परहेज नहीं उन्होंने गलत घर चुन लिया है उनका हमेशा हम लोग स्वागत करेंगे। आगे भी उनसे बात होती रहेगी।उन्होंने कहा कि जाट इस देश का सबसे बड़ा रक्षक है और वह भारतीय जनता पार्टी के विचारों से सहमत हैं। कृषि बिल पर कुछ मतभेद हुए थे वह भी अब समाप्त है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी कभी नहीं चाहेगी कि प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग रखी गई है। साथ ही जाटों के लिए आरक्षण के साथ केंद्र और यूपी सरकार में प्रतिनिधित्व की मांग भी उठाई है।

प्रवेश वर्मा के आवास पर हुई इस बैठक का नाम सद्भावना बैठक रखा गया इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से जाट नेता शामिल हुए। हालांकि इनमें अधिकांश बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ का मुजफ्फरनगर का कार्यक्रम रद्द


मुजफ्फरनगर । गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। 

अब 29 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह जिले की जनता से सीधे संवाद करेंगे। सभी विधानसभाओं में पहुंचकर विधानसभा की जनता से जनसंपर्क कर हाल-चाल जानेंगे।

हर की पैडी पर घेराबंदी कर चार आतंकियों को मार गिराया, मॉक ड्रिल से परखी सतर्कता

 


हरिद्वार । हरकी पैड़ी पर बम विस्फोट की धमकियां लगातार मिलने के मद्देनजर आतंकवादी निरोधक दस्ते ने मॉक ड्रिल कर अपना रिस्पांस टाइम चेक किया। मॉकड्रिल के दौरान एटीएस ने घेराबंदी कर चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मॉकड्रिल को लेकर हरकी पैड़ी पर गहमागहमी का माहौल नजर आया।

पूर्व में कुंभनगरी को दहलाने की कई धमकियां मिलती रही हैं। मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में एटीएस ने अपना रिस्पांस टाइम चेक करने के साथ सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय को लेकर मॉक ड्रिल की। मॉकड्रिल की अगुवाई पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रभारी आईपीएस अधिकारी अर्पण यदुवंशी कर रहे थे। देर शाम मॉक ड्रिल के तहत शाम सात बजे कंट्रोल रूम को हरकी पैड़ी क्षेत्र में चार आतंकियों के घुसने की सूचना मिली।

यह सूचना मिलने पर जिला पुलिस, पुलिस संचार विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्यूआरटी बम डिस्पोजल दस्ता व श्वॉन दस्ता, एसडीआरएफ, स्थानीय अभिसूचना ईकाई अन्य सुरक्षा एजेन्सियां, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एटीएस टीम मौके पर पहुंची। ऑपरेशन के दौरान एटीएस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। मॉकड्रिल के तहत करीब पांच घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एटीएस ने दो आतंकवादियों को हरकी पैड़ी के घंटाघर तथा दो को मेला कंट्रोल रूम में कैंपस में ढेर कर दिया। मॉकड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अर्पण यदुवंशी ने ऑपरेशन में प्रतिभाग करने वाली टीमों की डी ब्रीफिंग कर रिस्पांस टाइम का रिपोर्ट का कार्ड भी चेक किया।

लाखों पति से करोड़ों पति हो गए मदन कौशिक


हरिद्वार। सत्ता के साथ संपत्ति का कुछ तो रिश्ता है। नगर सीट से लगातार चार बार विधायक रहे मदन कौशिक की आय दस सालों में लाखों से बढ़कर करोड़ों में पहुंच गई है। वर्ष 2012 में कौशिक परिवार की चल संपत्ति 20.23 लाख से बढ़कर वर्ष 2022 में 1.13 करोड़ पहुंच गई है। अचल संपत्ति की बाजारी कीमत शपथ पत्र में 4 करोड़ की दर्शाई गई है। वर्ष 2012 में कौशिक की अचल संपत्ति 77 लाख और 2017 में 1.55 करोड़ की थी। 

वर्ष 2017 में देनदारी 13.62 से बढ़कर 2022 में 40.68 लाख पहुंच गई है। ज्वालापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर की 2017 में सकल आय 68.81 लाख और अचल संपत्ति अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ से बढ़कर 2022 में सकल आय 1.11 करोड़ पहुंच गई है। जबकि अचल संपत्ति अनुमानित बाजार कीमत 2.61 करोड़ हो गई है। 

2017 में देनदारी 37 लाख से घटकर 2022 में 15.88 लाख रह गई है। रानीपुर सीट से लगातार दो बार जीतने के बाद तीसरी बार मैदान में उतरे आदेश चौहान की 2012 में सकल आय 29 लाख, अचल संपत्ति 47.34 लाख, देनदारी 95180, वर्ष 2017 में सकल आय बढ़कर 82.92 लाख, अचल संपत्ति 54.26 लाख और देनदारी 6.49 लाख थी। वर्ष 2022 में सकल आय 45.81 लाख, अचल संपत्ति 95.91 लाख और देनदारी 19.81 लाख दर्शाई गई है।

सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कांग्रेस ने कमर कसी


हरिद्वार । महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा एक बैठक मुख्य चुनाव कार्यालय सैनी आश्रम में आयोजित की गई जिसमें विधानसभा 25 हरिद्वार विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को देखते हुए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें तय किया गया कि निर्वाचन अभिकर्ता के तौर पर अरविंद शर्मा एडवोकेट, कार्यालय प्रभारी के तौर पर मुकेश त्यागी, सत्येंद्र शर्मा  अखिल त्यागी ,तुषार कपिल और चुनाव संचालन समिति के मुख्य संयोजक अनिल भास्कर होंगे। 

बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, डॉक्टर संजय पालीवाल महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदीप चौधरी पूर्व पालिका अध्यक्ष, मुरली मनोहर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अशोक शर्मा मेयर प्रतिनिधि, रवीश भटिजा पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल, रवि कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर, एडवोकेट शैलेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मध्य हरिद्वार, विमला पांडे जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस,अंजू मिश्रा, शशी झा, डॉक्टर संतोष चौहान ,ललिता जोशी ,सतीश जैन, जगत सिंह रावत ,चोखेलाल ,धर्मपाल ठेकेदार ,सोम त्यागी ,बलजीत सिंह, जितेंद्र विद्याकुल, गोपाल जोशी, शिव कुमार कश्यप, राजेश पाराशर, डॉक्टर समीर सिंह, आशीष गोस्वामी, दिनेश पुंडीर, आशीष शर्मा, सुनील सिंह, जतिन हांडा आदि वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया राष्ट्र निर्माण का आह्वान


हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय पर 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। 
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए मां भारती के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों को उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को शत-शत नमन करते है। इसी अवसर पर आए हुए सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए अपने अपने क्षेत्रों में ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए। मातृशक्ति एवं युवा शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में इन दोनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारा देश महिला एवं युवा शक्ति के माध्यम से सशक्त एवं मजबूत हो इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना है। देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना है इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, सुनील सैनी, संदीप गोयल, लव शर्मा, मोहित वर्मा ,विजय रावत, आशु चौधरी ,सचिन निहित, अजय सोलंकी ,संजीव त्यागी आदि पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

प्रमोद उटवाल का पुरकाजी के गांवों में जोरदार स्वागत

 



मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद उटवाल का ग्राम मेहरायपुर में ढोल एवं पुष्प मालाओं को पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया तथा ग्राम में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। ग्राम बिजौपुरा में भगवान शिव के मंदिर में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ग्राम में ढोल और पुष्प वर्षा कर अशोक कुमार और जयकुमार दौलत प्रधान के घर पर ऊटवाल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और ग्राम के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्राम खुडडा में प्रभात त्यागी और जसवीर त्यागी के आवास पर पुष्प मालाएं पहनाकर और ढोल के साथ भव्य स्वागत किया गया और लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया। ग्राम के बुजुर्गों व ग्राम वासियों में हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

पति ने रेप किया है तो पत्नी को टिकट क्यों ना दें : अखिलेश यादव

 


लखनऊ । नाबालिग से दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि रेप गायत्री के किया है उनकी पत्नी का क्या कुसूर है।

सपा अध्यक्ष ने जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उनके नेताओं के खिलाफ भाजपा शासन के दौरान झूठे केस दर्ज किए गए थे। बीजेपी लगातार सपा पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाकर हमलावर है।

इस बीच समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तो उसमें सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का भी नाम था। नाबालिग से रेप केस में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को सपा ने अमेठी से टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ''गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं।''

जिले में मिले 156 नए कोरोना मरीज़



 मुजफ्फरनगर । जिले में 156 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 1834 हैं

भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर । 73वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ध्वजारोहन किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्य बन गया जिसे गणतंत्र घोषित किया गया। डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं।इसलिए राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प ले।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के आवहन किया कि कोविड व चुनाव आयोग के नियम के अनुरूप पालन करते हुए राष्ट्र व उ०प्र० के विकास के लिए सभी घर-घर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करें व उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्णबहुमत की 300+ सरकार बनाने का कार्य करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, शरद शर्मा, रोहिताश पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा मनोज पांचाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, प्रेमी छाबडा, विशाल गर्ग, पी.के. त्यागी, बबलू धनकर, नंनकिशोर पाल, अनुज पाल, रजत त्यागी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...