सोमवार, 24 जनवरी 2022

शनि बदल रहे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल

 


मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि को दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. शनि मकर राशि से गोचर कर 29 अप्रैल से कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. बता दें शनि कुंभ राशि में 30 साल बाद प्रवेश करने जा रहे हैं. ये गोचर 5 राशि वालों की किस्मत चमकाने का काम करेगा. जानिए किन राशियों की होगी बल्ले बल्ले .


मेष राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आपको कार्यस्थल पर अपनी योग्यता दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ये अवधि अनुकूल रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी इमेज अच्छी रहेगी. बॉस का हर काम में साथ मिलेगा. जो लोग खुद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें अपार सफलता मिलने की संभावना रहेगी.


वृषभ राशि: इस दौरान आपको मेहनत का फल मिलने की संभावना है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पेशेवर जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे.


सिंह राशि: ये गोचर इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ दिखाई दे रहा है. आपको इस दौरान मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होने की संभावना है. कानूनी फैसले आपके पक्ष में रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. इस अवधि में आपके वरिष्ठों के लिए आपकी मेहनत को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की वाहवाही होगी.


कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए ये अवधि अनुकूल साबित होगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आपको इस दौरान आपके प्रयासों का अच्छा फल मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अचानक से धन लाभ होने के प्रबल योग हैं.

तुला राशि: शनि का गोचर आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. छात्रों के लिए ये गोचर काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है. नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में तरक्की मिलेगी. मनचाही नौकरी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस अवधि में आप एक अच्छा सौदा करने में सक्षम रह सकते हैं.

मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान का कई क्षेत्रों में जनसंपर्क

 





मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को लगातार मिल रहा है लोगों का समर्थन, सर्व समाज ने जीत का आश्वासन दिलाया। उनके द्वारा आज कई गांवों में तूफानी दौरा भी किया गया साथ ही उनके साथ प्रचार कर रहे हैं कई लोगों द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर चंदन सिंह चौहान को जिताने की अपील की। 

भाजपा व बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल


मुजफ्फरनगर। आज सपा कार्यालय पर अयोजित प्रोग्राम में अन्य दलों से आये कई नेताओं को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने सपा में शामिल किया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर के पूर्व प्रधान रुस्तम सिंह, ने  बसपा छोड़कर सपा की नीतियों को अपनाते हुए व अनिल शर्मा निवासी ग्राम रहकडा मण्डल महासचिव भाजपा किसान मोर्चा,नागेंद्र शर्मा,ग्राम रहकडा ,मनोज अंतल ग्राम रहमतपुर,अनुज धीमान ग्राम रहकडा, संजीव कुमार राठी निवासी ग्राम धीराहेड़ी सभी विधानसभा क्षेत्र मीरापुर ने भाजपा पर किसानों मजदूरों  की दुर्दशा व बढ़ती महंगाई बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए भाजपा को छोड़ने की घोषणा करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही एकमात्र विकल्प बताते हुए सपा में आस्था जताई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने भाजपा व बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए नेताओ का स्वागत करते हुए उनको सपा की सदस्य्ता दिलाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा को सत्ता से हटाने व सपा को सत्ता सौंपने की लहर है।भाजपा नेताओं पर योगी सरकार की कोई उपलब्धी बताने को शब्द नही मिल रहे हैं इसलिए वह साम्प्रदायिक व नफरत की भाषा बोल रहे हैं।

प्रोग्राम में मुख्यरूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता व सपा के स्टार प्रचारक विनय पाल पूर्व प्रमुख, सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा नेता अरशद आबिद,दर्शन सिंह धनगर, मौ रागिब सूवाहेड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नाहिद हसन और पंकज मलिक को सपा ने दिया टिकट

 



लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रामपुर से आजम खां चुनाव लड़ेंगे। नाहिद हसन को कैराना से टिकट दिया गया है। पंकज मलिक का नाम चरथावल से चुनाव लड़ेंगे । झांसी सदर विधानसभा से सीताराम कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी द्वारा सोमवार को इसकी घोषणा कर दी गई। विदित हो कि सीताराम 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं। पिछले दोनों चुनाव उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल ही उन्होंने बसपा छोड़ सपा का दामन थामा था। सपा से जुड़ने के बाद से ही उन्हें झांसी विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना जताई जाने लगी थी। 

समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची की है।  कैराना से नाहिद हसन और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है। पहली सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव का भी नाम है। अखिलेश करहल से, शिवपाल जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे। जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, आजम के बेटे अब्दुला आजम स्वार से चुनाव मैदान में होंगे।

सपा ने सोमवार को 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में ऊंचाहार से मनोज पांडेय को टिकट दिया गया है। दावा किया जा रहा था कि भाजपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे।

शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान 27 लाखों रुपए बरामद

 



मुजफ्फरनगर ।चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 27 लाख रुपए की रकम बरामद की गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लद्दावाला चौकी पर मुखबिर द्वारा सूचना के बाद पहुंचे सीओ सिटी ने चेकिंग के दौरान 27 लाख रुपए की भारी रकम बरामद की गई है।

चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ पुरा, 73 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित, होगी प्राथमिकी दर्ज



मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज प्रथम मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखरी दिन एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी कुल 1500 का आयोजित प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम मतदान अधिकारियों में 73कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित प्रथम मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। प्रेक्षको द्वारा, एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षको ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी प्रथम मतदान अधिकारियों/ मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। कहा कि सभी प्रथम मतदान अधिकारी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

कुश पुरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को सौंपा उद्योगों का आकांक्षा पत्र



सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक होने के नाते पूरे प्रदेश में किए गए भ्रमण के दौरान सभी संकलित सुझावों को प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सहारनपुर प्रवास के दौरान उद्योगों से संबंधित आकांक्षा पत्र सौंपा, और उन्होंने उनसे आग्रह किया कि उद्यमियों के इन विषयों को पार्टी द्वारा आगे जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में स्थान देकर उद्योगों की आकांक्षाओं को भी उसमें शामिल करने की कृपा करें। कुश पुरी ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि उन्होंने अपने प्रदेश के दौरे के दौरान योगी राज की सरकार में किए गए कार्यों की सभी उधमियों ने सराहना की जिसमें विशेष रूप से infrastructure, बिजली की उपलब्धता, आदि के लिए योगी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने अपने कुछ सुझाव व आकांक्षा पार्टी को प्रेषित की हैं। जिनमें Upsida, व निगमों के प्राधिकरण, MSME में प्रथिमिकता, कानूनी प्रक्रिया के सरलीकरण, होटल एवं रेस्टोरेंट, ODOP योजना का विस्तार, विद्युत विभाग व अनेकों विषयों एक आकांक्षा पत्र  स्वतंत्र देव सिंह  को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्रदेव सिंह ने आकांक्षा पत्र को सहर्ष स्वीकार करते हुए कुश पुरी जी को आश्वस्त किया कि मैं इन विषयों को आगामी एजेंडे में शामिल करने का पूरा प्रयास करूंगा। 

 कुश पुरी  ने स्वतंत्र देव सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश के उद्यमियों का भरपूर समर्थन पूरी पार्टी को प्राप्त हो रहा है और एक बार पुने भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी के नेतृत्व में बनाने जा रही है। इस दौरान उनके साथ सहारनपुर के मुख्य उद्यमी उनके साथ रहे।

मेरे नाम से वीडियो वायरल कर ब्राह्मण समाज को कोई भटका रहा है : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा एक वीडियो के नाम पर ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की।रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो मेरठ में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान एक चौराहे का है। संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा के नेता मंच पर दिखाई दे रहे हैं। भीड़ की आड़ में कोई व्यक्ति ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी बताकर वायरल किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया और न ही उनकी सोच ऐसी है। कुछ लोग बेवजह उन्हें और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी देर रात ट्वीट कर वायरल वीडियो का खंडन किया है।



भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया कई ग्रामों में जनसंपर्क




मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधान सभा के सीमावर्ती ग्राम जीवनपुरी में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल जी के साथ चुनाव प्रचार किया ।युवा कार्यकर्ता आशीष शर्मा और उनके मित्रों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह , संजय कोरी ,तुषार सालार भी साथ रहे ।लोगों में संपर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला ।

वहीँ दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी ने मोरना में चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा की ।आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया । मंडल अध्यक्ष डॉ सहरावत , जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ,मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी , विस्तारक मंगलेश पांडे , सुरेंद्र सिंह जी ,जिंतेंद्र कार्यालय प्रभारी , कुणाल वालिया ,अरुण कुमार महामंत्री ,तुषार सालार ,संजय कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता रहे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी प्रभारी चांदपुर विधान सभा ने आज विधायक कमलेश सैनी के नामांकन में उनसे मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की और अन्य कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों के संबंध में संवाद किया ।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी का डोर टू डोर तूफानी जनसम्पर्क





मुज़फ्फरनगर। शहर सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का सदर विधान सभा क्षेत्र मे भर्मण के दौरान सर्व समाज का भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा दर्जनों कार्यक्रम का आयोजन कर गठबंधन से सौरभ स्वरूप बन्टी को इस बार विधानसभा में भारी मतों से जिताकर अपने हर दिल अजीज पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप को विधायक बनाने का पूरा अभियान तेज हो चला है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की देखरेख में चुनाव का खाखा तैयार कर चुनाव को गति देते हुए क्षेत्र की जनता ने अपने-अपने मोहल्लों व गलियों में स्वम की जिम्मेदारी से सौरभ स्वरूप बन्टी के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए निकल पड़े है व क्षेत्र में संपर्क के लोगो को इस बार केवल ओर केवल गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी के लिए वोट करने को कहते नजर आ रहे है।इससे साफ साफ नजर आ रहे है। इस बार क्षेत्र की जनता का मन बदलाव चाहता है जिसके चलते क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने जा रहे अन्य दलों के प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध कर जनता अपना मन साफ कर चुकी है कि इस बार सौरभ स्वरूप बन्टी गठबंधन सरकार।
आज सुबह सवेरे से ही क्षेत्र की जनता के आवागमन के बीच सौरभ स्वरूप का कृष्णापुरी में तूफानी डोर टू डोर जनसम्पर्क बब्ल, पीटर, जितेंद्र, प्रवीण उपाधय के साथ मिलकर किया गया। रालोद पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिम्मेदार नेतागणों ने बैठक कर सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को क्षेत्र की जनता के सहयोग से सदर विधानसभा से जीताने की विशेष योजना बनाई। शहीद चोक लोहा मंडी में अशोक नागपाल के राजा रानी कलेक्शन के उदघाटन पर सौरभ स्वरूप बन्टी मुख्य अतिथि रहे। उपस्थित लोगों ने सौरभ स्वरूप का भव्य स्वागत किया।पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक मिशन बनाकर सेवा में जुटे है। महेश बंसल कुन्तीसदन पर शॉप उदघाटन के बाद अमरपाल प्रमुख आनन्दमुनि चांदपुर वाले कि उपस्थिति में एस0डी0 कालेज पर मीटिंग में भारी समर्थन प्राप्त हुआ। किदवईनगर जनअमिया स्कूल,मिमलाना रॉड,दरगाह इस्लामिया स्कूल कालोनी, रुड़की रॉड स्थित त्यागी कालोनी में मीटिंग की गई जहाँ गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को भारी जनसमर्थन मिला है इस दौरान बब्बल स्वरूप,ऋषभ गोयल,राजीव गर्ग,गुरु बाल्मीकि,विकल्प जैन, राकिब कुरेशी,सुमित खेड़ा, अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,अंसार आढ़ती,अतुल शर्मा,पवन बंसल,शिवकुमार खटीक, जमशेद प्रधान, नीरज,मोहम्मद तारिक आदि का जनसम्पर्क में सहयोग रहा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...