मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि को दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. शनि मकर राशि से गोचर कर 29 अप्रैल से कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. बता दें शनि कुंभ राशि में 30 साल बाद प्रवेश करने जा रहे हैं. ये गोचर 5 राशि वालों की किस्मत चमकाने का काम करेगा. जानिए किन राशियों की होगी बल्ले बल्ले .
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आपको कार्यस्थल पर अपनी योग्यता दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ये अवधि अनुकूल रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी इमेज अच्छी रहेगी. बॉस का हर काम में साथ मिलेगा. जो लोग खुद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें अपार सफलता मिलने की संभावना रहेगी.
वृषभ राशि: इस दौरान आपको मेहनत का फल मिलने की संभावना है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पेशेवर जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे.
सिंह राशि: ये गोचर इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ दिखाई दे रहा है. आपको इस दौरान मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होने की संभावना है. कानूनी फैसले आपके पक्ष में रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. इस अवधि में आपके वरिष्ठों के लिए आपकी मेहनत को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की वाहवाही होगी.
कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए ये अवधि अनुकूल साबित होगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आपको इस दौरान आपके प्रयासों का अच्छा फल मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अचानक से धन लाभ होने के प्रबल योग हैं.
तुला राशि: शनि का गोचर आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. छात्रों के लिए ये गोचर काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है. नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में तरक्की मिलेगी. मनचाही नौकरी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस अवधि में आप एक अच्छा सौदा करने में सक्षम रह सकते हैं.