सोमवार, 24 जनवरी 2022
मीरापुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त
मुजफ्फरनगर ।आम आदमी पार्टी के मीरापुर विधानसभा उम्मीदवार सरदार जोगेंद्र मेजर का पर्चा जांच में निरस्त हुआ है। विरोध में आत्मदाह की चेतावनी दी है।
जिसको लेकर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रत्याशी द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश की गई, वही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई
जयंत चौधरी 27 जनवरी को करेंगे जिले की 3 विधानसभा में चुनाव प्रचार
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी का २७ जनवरी २०२२ बृहस्पतिवार को खतोली जिला मुजफ्फरनगर में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी जी चुनाव अभियान के अंतर्गत रायल गार्डन बुढ़ाना रोड खतोली पंहुंचेंगे। दोपहर एक बजे बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी राज्यपाल बालियान के चुनाव अभियान के तहत कृष्णा पैलेस नदी मंदिर बुढ़ाना पंहुंचेगे। तीन बजे मुजफ्फरनगर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के चुनाव अभियान के तहत वृंदावन गार्डन भोपा रोड मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
रोकी कार तो नोटों की गड्डियां देख चकरा गई पुलिस
लखनऊ । कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश में सरोजिनी नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब वाहन चेकिंग के दौरान इको स्पोर्ट कार से लगभग ₹800000 की नगदी बरामद हुई ।
पुलिस के अनुसार इकोस्पोर्ट गाड़ी के साथ सौरव सिंह पुत्र श्री डॉ वीरेंद्र सिंह गोमती नगर निवासी गिरफ्तार सौरभ सिंह बरामद रुपए का कोई दस्तावेज नहीं दे सका। सरोजनी नगर पुलिस नगदी सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के यहां छापे में तीन करोड़ से अधिक की नकदी बरामद
लखनऊ । रकाबगंज में बड़े सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी, जो अब तक जारी है।आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी लखनऊ पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का दिन निकलते ही तूफानी दौरा
मुज़फ्फरनगर । सदर विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल दिन निकलते ही जनसम्पर्क अभियान में जुट जाते है वही कपिलदेव अग्रवाल ने रामलीला टीला चुंगी नम्बर 2 मिमलाना रॉड बकरा मार्किट लद्दावाला आबकारी मोहल्ला में जबरदस्त तूफानी चुनावी जनसम्पर्क दौरा किया और अपनी सरकार के 5 सालो के विकास कार्य जनता को गिनाए ओर जनता से वोट मांगी वही जनता ने भी अपना पूरा समर्थन आशिर्वाद के तौर पर दिया ओर कहा कि पहले भी बीजेपी और आपको वोट दी है अबकी दफा भी कपिलदेव अग्रवाल को ही वोट देकर भारी मतों से जिताएंगे वही जगह जगह कपिलदेव अग्रवाल का फूल बरसाकर व फूलमालाओं से स्वागत किया गया
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का चुनावी तूफानी दौरा बरसात में लगातार जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान
मुज़फ्फरनगर। सदर विधानसभा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के साउथ सिविल लाइन्स में जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रमुख समाज सेवी पवन मित्तल के निवास स्थान पर आकर वोट डालने की अपील की जिसमे प्रमुख रूप से शैलेन्द्र किंगर,राजेश पराशर विनोद सिंघल,अर्थव मित्तल,शुभम शर्मा एवं भाजपा के युवा मोर्चे के सदस्य एवं माहौल वासी और मित्र गण मौजूद रहे सभी ने कपिलदेव अग्रवाल को भरपूर जनसमर्थन दिया और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का लिया संकल्प किया।
आज का पंचाग एवँ राशिफल 24 जनवरी 2022
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग*
⛅ *दिनांक - 24 जनवरी 2022*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:43 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 11:15 तक तत्पश्चात चित्रा*
⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 11:12 तक तत्पश्चात धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:22*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - *
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *काले तिल* 🌷
🙏🏻 *अष्टांग संग्रहकर श्री वाग्भट्टाचार्यजी के अनुसार १५ से २५ ग्राम काले तिल सुबह चबा-चबाकर खाने व ऊपर से शीतल जलपीने से सम्पूर्ण शरीर–विशेषत: हड्डियाँ, दांत, संधियाँ व बाल मजबूत बनते हैं |*
🙏🏻 - *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷
➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।*
➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।*
➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*
➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।*
🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*
👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।*
👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*
👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए* 🌷
🙏🏻 *धर्म-ग्रंथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं,जिनका ध्यान हर किसी को रखना बहुत ही जरुरी होता है। ग्रंथों में तीन ऐसी परिस्थितियां बताई गई हैं,जिनमें मनुष्य को बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इन परिस्थितियों में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले आपके लिए कई तरह के नुकसानों का कारण बन सकते हैं।*
🌷 *श्लोक-*
*अनालोक्य व्ययं कर्ता ह्मनर्थः कलहप्रियः।*
*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्रं विनश्यति।।*
👉🏻 *बचे रहना चाहते हैं हर छोटे-बड़े नुकसान से तो ध्यान रखें ग्रंथों में बताई ये 3 बातें*
1⃣ *बिना सोचे-समझे खर्च करना*
*कई लोगों को पैसों का मूल्य नहीं पता होता। वे मुनाफा या सैलेरी आते ही उसे खर्च करने के बारे में सोचने लगते हैं । पैसा खर्च करने से पहले अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोचना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना आगे-पीछे की सोचे पैसों को हर जगह खर्च करता रहता है, उसे आगे चलकर कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है।*
2⃣ *हर काम में जल्दी दिखाना*
*ग्रंथों में धैर्य रखने की बात कही जाती है। जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और शांति की कमी रहती है, वे हर काम में जल्दबाजी करते हैं । ऐसे में कई बार काम बिगड़ जाते हैं। किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना विचार किए हर काम में जल्दी दिखाता है, उसे कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है।*
3⃣ *हर बात पर झगड़ा करना*
*कई लोग गर्म मिजाज के होते हैं। छोटी-छोटी सी बातों पर भड़क जाते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं । छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा होना या दूसरों से लड़ने लगना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में से एक मानी जाती है। जो मनुष्य इस तरह के स्वभाव का होता है, उसे अपनी आदत की वजह से कई बार सभी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है। ऐसे स्वभाव की वजह से वे भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों को भी खो देते हैं।*
📖 *
📒)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
💥फरवरी 2022
पंचक का आरंभ- 1 फरवरी 2022, मंगलवार को 06.45 मिनट से
6 फरवरी 2022, रविवार को 17.10 मिनट पर।
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022- षटतिला एकादशी
शनिवार, 12 फरवरी 2022- जया (अजा) एकादशी
30 जनवरी, दिन: रविवार, रवि प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 05:59 बजे से रात 08:37 बजे तक
14 फरवरी, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:10 बजे से रात 08:28 बजे तक
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, क्योंकि आप किसी नये वाहन को खरीदने पर विचार बना सकते हैं और आपकी वह अभिलाषा भी पूरी होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी संबंधित मुद्दा लंबे समय से विवाद चल रहा है, तो आज आपको उसमें भी जीत मिल सकती है। आज आप यदि किसी नए कार्य को भी करेंगे, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आपकी माताजी की सेहत लंबे समय से खराब चल रही है, तो उनकी सेहत में भी सुधार आ सकता है, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप व्यवसाय की किसी नई योजना को लांच करने में व्यतीत करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको संतान के किसी परीक्षा के परिणाम से आने से प्रसन्नता रहेगी, क्योंकि उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आज आप अपने छोटे भाई बहनों के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें उनकी समस्याओं को भी सुनकर आप उनका हल निकालेंगे। यदि आज आपको अपने व्यवसाय के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ही ले, तो बेहतर रहेगा। जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं और किसी नई नौकरी के लिए तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति को दिलाने वाला रहेगा, जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी में कार्यरत हैं उनको आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है, जिसके कारण उनका मन थोड़ा दुखी रहेगा। यदि आपका अपने जीवनसाथी से कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा है, तो आज आप उसे सुलझाने में सफल रहेंगे और अपने रूठे जीवन साथी को मना कर कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि आज आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सावधान रहें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने आप को मानसिक रूप से सशक्त महसूस करेंगे, जिसके कारण आपके ऊपर लोगों की बातों का कोई असर नहीं होगा, जो लोग पिछले समय से कर्जे में चल रहे थे, वह आज अपने कर्ज को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण वह अपने आपको रिलैक्स भी महसूस करेंगे। आज आपको कोई बीते दिनों की याद आ सकती है, जिसके कारण आप भावुक रहेंगे। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने की उम्मीद बनती दिख रही है। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी सफलता हासिल कर सकेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन विदेशों में कारोबार कर रहे लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि आज आपको कोई सुखद परिणाम सुनने को मिल सकता है। यदि आप पिछले दिनों से कुछ परेशानियों से घिरे थे, तो आज आपको उनसे भी निजात मिल सकती है, क्योंकि आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशानी होगी, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको उसमें घबराना नहीं है व धैर्य रखकर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने परिवार के सदस्यों को हिम्मत दे पाएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपको अपने व्यवसाय में कई अन्य क्षेत्रों से धन लाभ हो सकता है, जो लोग छोटे व्यापारी हैं, यदि उन्होंने पिछले कुछ समय पहले अपने धन का निवेश किया था, तो वह आज उन्हें लाभ दिलवा सकता है, लेकिन सट्टेबाजी में निवेश करने वाले लोगों को आज धन का निवेश सोच समझकर करना बेहतर रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज किसी नौकरी के मिलने से आपको उनके करियर की चिंता थोड़ी कम होगी, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि कोई समस्या हो, तो उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपके मन में कुछ बेवजह की चिंताए रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने व्यापार के लिए यदि कोई आइडिया आये, तो आपको उसे किसी दूसरे से शेयर नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह अपने कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर सफलता हासिल कर सकेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके शत्रु के रूप में भी हो सकते हैं और वह उनके सीनियर से उनकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके कारण उनकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि रूक सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप अध्यात्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ बातचीत व खेलकूद में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने आसपास में किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आज आपका अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा दुखी रहेगा, जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आज आपको अपने व्यापार में किसी को साझेदार बनाना पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति को ही बनाए, तभी वह आपको लाभ दिलवा सकेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, क्योंकि आज आपको कुछ करियर से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन आप अपने करीबी से बातचीत करके उनसे बाहर निकालने का मौका मिलेगा। यदि आप अपनी संतान को विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो आज आप उसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके शत्रु आपकी प्रशंसा को देखकर आप से चिढेगे, जिसके कारण वह आपको परेशान करने की भी कोशिश कर सकते हैं। आज आप उनसे बच कर रहना होगा। यदि आपका अपने भाई बहनों से रिश्तो में कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह सुलझेगा और आपके बीच पारिवारिक एकता भी बढ़ेगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपको कुछ पुरानी यादें भी आएगी। आज आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने से आपके परिवार के सदस्य आपके लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आपको अपने किसी पुराने मित्र के मिलने से प्रशंसा बनी रहेगी, जिनसे आप अपने कुछ गिले-शिकवे भी दूर करेंगे। व्यापार में आज आपको छुटपुट लाभ के अफसरों को पकड़ना होगा और उन पर अमल करना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको कार्य क्षेत्र में अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा, क्योंकि आज आप अपने ऊपर भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको यदि साले व बहनोई से कोई वाद-विवाद होगा, तो आप उसे बातचीत के दौरान ही सुलझा लें, नहीं तो बाद में वह लंबा खिंच सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि कोई विवाह योग्य सदस्य हैं, तो आज उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप अपने मन की भावनाओं को अपने माता-पिता से व्यक्त करेंगे, तो बहुत अच्छे से हल कर पाएंगे, जिसके कारण वह आपको कोई सलाह मशवरा भी दे सकते हैं, लेकिन आज विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, जिसमें उनको किसी भी बात को दिल से नहीं लगाना है। यदि कोई बात होगी, तो उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा, तभी वह व्यापार में लाभ कमा पाएंगे
रविवार, 23 जनवरी 2022
भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के मीरापुर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के मीरापुर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर वर्मा, युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक काकरान ने हवन पूजन करा कर एवं रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।
गठबंधन प्रत्याशियों की सफलता के लिए कसी सपा ने कमर
मुजफ्फरनगर । महानगर कमेटी की चुनाव के सम्बंध में बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने व संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया।
बैठक में सदर विधानसभा के 45 वार्डो में पार्टी के वार्ड अध्यक्षों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को ज़िम्मेदारी दी गई। वही जनपद मुज़फ्फर नगर की 6 विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशियों से समन्वय बनाकर सभी विधानसभाओ में बैठक कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य रूप से फ़राज़ अंसारी नगराध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शशांक त्यागी मीडिया प्रभारी,दिलशाद अंसारी वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष,जनार्दन विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष,अनिरुद्ध बालियान नगराध्यक्ष छात्र सभा, पवन पाल नगराध्यक्ष युवजन सभा, पंकज जैन नगराध्यक्ष व्यापार सभा, सलीम अंसारी नगराध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, उमर खान(उपाध्यक्ष),तरुण सौदाई नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा,डॉक्टर क़ाज़ी ख़ुर्रम नगराध्यक्ष चिकित्सक सभा,टीटू पाल रमन नगराध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, महमूद आलम उपाध्यक्ष,महक सिंह, दीपक गंभीर नगराध्यक्ष बाबा साहिब वाहिनी, मोईन, अमित शील, अलका शर्मा नगराध्यक्ष महिला सभा,शाहबाज़ हसन एडवोकेट, दिलशाद अंसारी, सागर,आसिफ हववारी, श्रीमति सविता बाल्मीकि, रहीस मलिक,श्रीमति कनीज़ ज़ैदी,प्रवीण उपाध्याय,वासुदेव एडवोकेट,हैदर मेहंदी एडवोकेट,पीयूष सिंघल,राहुल शर्मा,चिराग बालियान,अनिरुद्ध सैनी,मुकेश वशिष्ठ,नदीम राणा,हाजी लियाकत,विजय बाटा,ऋषभ जैन,राहुल पाल,सोनू कुमार, संदीप कुमार मौजूद रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...