रविवार, 23 जनवरी 2022

कपिलदेव अग्रवाल ने सुभाष चंद्र बोस को किया नमन


मुजफ्फरनगर। भारत माता के वीर सपूत, आजाद हिंद फौज  के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी  सुभाष चंद बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी कॉलोनी में स्थित गांधी वाटिका में भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी के सभी सदस्य , समर्पित युवा समिति के सभी सदस्य और भारत विकास परिषद के सभी  पदाधिकारी उपस्थित रहे।

केशव मण्डल में अहिल्याबाई चौक व मुख्य चौराहे पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने  खड़े होकर प्ले कार्ड के साथ भाजपा का प्रचार प्रसार किया। मुख्य रूप से मंडल प्रभारी शुभम सैनी, मंडल अध्यक्ष दिनेश पाल धनकर, मंडल उपाध्यक्ष अर्पित त्यागी, मंडल महामंत्री प्रियांश तोमर, प्रीति चौहान नितिन,विशाल,भाजपा नेता कमल कांत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल  ने पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता समाजसेवी सोमांश प्रकाश  का आर्शीवाद प्राप्त किया। सोमांश प्रकाश ने कपिलदेव अग्रवाल को अपना समर्थन ओर सहयोग देने का वायदा किया। एसडी मार्किट के चेयरमैन योगेश भगत ने  कपिल देव  अग्रवाल को आशीर्वाद  ओर अपना समर्थन दिया। 

कपिलदेव अग्रवाल ने ग्राम तिगरी में जनसम्पर्क अभियान के दौरान चुनाव प्रचार किया। ग्रामवासियों द्वारा कपिलदेव अग्रवाल को दिया गया भरपूर जनसमर्थन ग्रामवासियों ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का लिया संकल्प।


भगवान राम की शरण में पहुंचे सौरभ स्वरूप बंटी, मनीष चौधरी ने किया स्वागत


मुजफ्फरनगर। शहर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी आज भगवान राम की शरण में पहुंचे और वहां उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला। सौरभ ने शहर में जनसंपर्क अभियान भी चलाया। 

श्रीराम भवन, भोपा रोड नई मंडी पर पहुंचकर सौरभ स्वरूप ने प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व अन्य लोगों ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सौरभ स्वरूप ने प्रभु श्रीराम से जीत का आशीर्वाद भी लिया। मनीष चौधरी ने कहा कि पूरी टीम के साथ मिलकर सौरभ स्वरूप बंटी को विजय बनाने के लिए काम किया जाएगा। सौरभ स्वरूप बंटी ने मनीष चौधरी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी मनीष चौधरी के समर्थन से उनकी जीत की संभावना प्रबल हो गई है। उन्होंने सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का पगडी व शाल तथा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और हर तरह से चुनाव में सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित बृजबिहारी अत्री व संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। पंडित बृजबिहारी अत्री ने कहा है कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए समाजसेवी टीम एकजुट होकर चुनाव में काम करेगी। गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को विजयी बनाने में पूरी टीम जुट गई है। इस मौके पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, तेजपाल राणा, श्रीराम सेना पंडित रामानुज दूबे, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, निशांत कश्यप, हरिओम कश्यप, लक्ष्य कश्यप, राधे कश्यप, दीपक कश्यप, राजकुमार गोयल, विशाल वर्मा, विक्की चावला, नदीम अंसारी, रवि मित्तल, अनुरुप सिंघल, दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।


पुरकाजी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल को मिला जनता का आशीर्वाद



 मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊटवाल का ग्राम बधाई खुर्द में पंचायत भवन में तथा नरेंद्र कुमार के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने ग्राम में घर घर जाकर ग्राम वासियों से जनसंपर्क किया जिसमें ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्ण समर्थन दिया। ऊटवाल ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के हित में काम कर रही है और योगी जी के नेतृत्व में ही अगली सरकार बनेगी।

ग्राम बेहडी में अनिल त्यागी और अनुज त्यागी के आवास प्रमोद ऊटवाल जोरदार स्वागत किया गया। आखलौर में ढोल नगाड़ों व फुल मालाओ रामफल त्यागी डॉक्टर मूलचंद त्यागी, अरुण शर्मा, कुशल पाल शर्मा और ग्राम प्रधान देव भूषण त्यागी के आवास पर फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया । उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। सभी ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

ग्राम होशियारपुर में देवदत्त शर्मा के आवास पर उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया और ग्राम में घर घर जाकर ग्राम वासियों से जनसंपर्क किया। इलाके में बारिश के बावजूद जनसंपर्क अभियान में काफी लोगों ने भाजपा के प्रति समर्थन जताते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विश्वास जताया गया।

जिले आज कई दिनों बाद कम हुआ कोरोना का प्रकोप

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज 163 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2402 है

राजपाल सैनी के मुकाबले टिक पाएंगे विक्रम सैनी


मुजफ्फरनगर। जिले की खतौली विधान सभा सीट इस बार भाजपा के लिए कड़ी मुश्किल में पड़ गई है। स्थानीय प्रत्याशी को लेकर पहले ही पार्टी के अंदर और बाहर चल रही सुगबुगाहट के बाद अब उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती रालोद व समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार राजपाल सैनी खड़ी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बसपा से मैदान में आए उम्मीदवार करतार सिंह भडाना और कांग्रेस के प्रत्याशी भी भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी करेंगे। 

इस बार खतौली विधानसभा सीट पर राजनीतिक समीकरण काफी अलग नजर आ रहे हैं। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां योगी मोदी की लहर में विक्रम सैनी को उम्मीदवार बनाया था। उस समय उम्मीदवार के बजाय पार्टी और योगी और मोदी का नाम देखकर स्थानीय मतदाता ने वोट किया और विक्रम सैनी विजयी रहे। इसके बाद इनका 5 साल का कार्यकाल काफी विवादों में भरा रहा है। अपने तमाम बयानों को लेकर चर्चा में रहे विक्रम सैनी को इस बार स्थानीय स्तर पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पहले चर्चा थी कि उनका टिकट बदला जाएगा लेकिन बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में फिर मैदान में उतार दिया। विक्रम सैनी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके पिछले 5 साल के कार्यकाल में एंटी इनकंबेंसी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। दूसरे भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता भी उनके कारनामों से बहुत अधिक खुश नजर नहीं आ रहा है। दूसरी और विश्वास जातीय समीकरण भी काफी गड़बड़ा सकते हैं। इस बार उनसे बड़े कद्दावर सैनी नेता राजपाल सैनी खतौली से रालोद सपा गठबंधन के टिकट पर मैदान में आ गए हैं। विशेष बात यह है कि रालोद और सपा का गठबंधन होने के नाते इस बार जहां जाट और मुस्लिम वोट का एक बड़ा हिस्सा बने मिलने वाला है वहीं उनको सैनी समाज में भी बड़ा समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा इन दोनों राजनीतिक दलों से जुड़े तमाम वर्गों के वोट राजपाल सैनी के पक्ष में जा सकते हैं। राजपाल सैनी जिले में एक बड़ा राजनीतिक नाम रहा है और काफी समय बाद एक बार फिर सक्रिय होकर खतौली क्षेत्र में अपना वजूद कायम करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। भाजपा के लिए निश्चित रूप से यह चिंता का विषय होने वाला है। दूसरी और बहुजन समाज पार्टी से करतार सिंह भड़ाना यहां मैदान में हैं। करतार सिंह भड़ाना बहुत ताकतवर बनेंगे इसके लिए अभी देखना बाकी है। अभी तो उन्हें बाहरी प्रत्याशी के रूप में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बसपा  प्रत्याशी के रूप में दलित और सजातीय गुर्जर वोटों का सहारा है। यह अलग बात है कि कुछ दिनों पहले अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस का आयोजन कर रहे हैं करतार सिंह भडाना बसपा का टिकट मिलने के बाद अब बाबा साहब अंबेडकर के गुणगान लगे हुए हैं। असली बात यह है कि यहां मुस्लिम मतदाता उस प्रत्याशी को वोट देगा जो भाजपा को हराने की स्थिति में नजर आएगा ऐसे में राजपाल सैनी अभी उनसे भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। किसान आंदोलन में भी आगे रहे इस इलाके में गठबंधन अधिक उम्मीद बांध रहा है।

खतौली विधानसभा में प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचने के वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। 

 बताया जा रहा है कि बारिश के चलते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी का प्रचार कार्यक्रम खतौली विधान सभा में चल रहा है।

मोदी व योगी के हाथों में देश व प्रदेश सुरक्षित : स्वतंत्र देव सिंह



सहारनपुर ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में ही यूपी सुरक्षित है। गुंडा तत्वों को ठिकाने लगाने के लिए सरकार ने काम किया है। 

रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह ने गागलहेड़ी और देवबन्द में भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। उन्होंने सभी से विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी बिल्कुल बंद है। कहा कि सरकार बनाकर गरीबों की सेवा करना हमारा लक्ष्य है। मोदी ओर योगी के कारण आज राज्य सुरक्षित है। इस दौरान मेयर संजीव वालिया, विधानसभा प्रभारी अशोक बाठला, नरेश सैनी, राकेश जैन, कुलबीर राणा, विनीत गर्ग, आधार भारद्वाज, दुष्यंत यादव आदि रहे।

इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नकुड़ से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी, शहर से राजीव गुंबर और रामपुर मनिहारान से देवेन्द्र निम के लिए वोट मांगे। सरसावा के एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा राज में लोग पांच बजे दरवाजे बंदकर सो जाते थे या फिर छत पर बैठ जाते थे। बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती थीं। लेकिन अब प्रदेश में किसी की हैसियत नहीं है कि बहन बेटियों की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। योगी सरकारी ने माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर गरीब लोगों के मकान बनाने का काम किया है। जितने भी दल हैं सभी ने भाजपा के विरोध में गठबंधन के लिए मजबूर हो रहे हैं और किसी भी प्रकार से सत्ता को हासिल करना चाहते हैं। कहा कि आपके मतदान ने धारा 370 हटवाए और गरीबों को पक्के मकान दिए। आपके एक वोट से राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता को याद दिलाना चाहता हूं पार्टी के साथ धोखा करने वालों का भी आपको इलाज करना है। उनका भी आपकों ध्यान रखना है और उनको सिखाना है कि सहारनपुर की जनता धोखा देने वालों को पसंद नहीं करती। सहारनपुर की जनता शांति का माहौल चाहती है, जो उन्हें भाजपा के अलावा कोई दूसरा दल नहीं दे सकता।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाईवे, सड़क, रेलवे दोहरीकरण, आवासीय योजना, शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन, मुफ्त में राशन देने का काम सरकार ने किया। प्रदेश में मठ, मंदिरों के निर्माण से हिंदू धर्म की आस्था को मजबूत करने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया।

पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी, जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, विधानसभा प्रभारी अशोक बाठला, रामजीलाल कश्यप, विधानसभा संयोजक अजीत राणा, सरसावा चेयरमैन विजेंद्र मोगा, नकुड़ विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चौधरी, जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा, जिला मंत्री संजय राणा, अनुज राठी, धनीराम सैनी, राजू पंडित, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी, सचिन कंबोज, अंकित पवार, मंडल अध्यक्ष सुशील कंबोज, अमरीश राणा, सुभाष चौधरी, राकेश वर्मा, रामनाथ धीमान आदि मौजूद रहे।

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया हंगामा और तोडफ़ोड़

 



मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित द एसडी पब्लिक स्कूल पर छात्रों के द्वारा टीईटी परीक्षा के दौरान समय से पहले ही गेट बंद करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ की। 

स्कूल प्रशासन द्वारा गेट ना खोलने पर छात्र-छात्राओं ने तोड़फोड़ की। छात्रों ने परीक्षा से पहले ही गेट बंद करने का आरोप  लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मामला शांत किया।

जानिए क्यों मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी


मुजफ्फरनगर । समस्त अनुज्ञापन गणतंत्र दिवस को बन्द रखे जायेगें। बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल- अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी के लिए नियत दिवसों के अन्तर्गत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जनपद स्थित देशी शराब-विदेशी मदिरा, बियर, भांग व प्रिरट आदि के थोक-फुटकर बिक्त्री के समस्त अनुज्ञापन गणतंत्र दिवस को बन्द रखे जायेगें। बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल- अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।



उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खतौली में डालेंगे चुनावी प्रचार में जान

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज खतौली विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खतौली विधानसभा के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के लिए मुबारकपुर तिगाई में दोपहर 1:30 बजे से चुनाव प्रचार करेंगे। 

बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरनगर स्थित पुलिस लाइन में उतरेगा जहां से वह कार द्वारा मुबारकपुर तिगाई में पहुंचेंगे तथा मुबारकपुर तिगाई में प्रबुद्ध जनों के साथ भी बैठक करेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...