शनिवार, 22 जनवरी 2022

चुनाव से पूर्व एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

 


मुजफ्फरनगर । चुनाव से पूर्व एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई। दो तस्कर गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये हैं। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 31 अवैध असलाह, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टाटा मोटर्स के पीछे बन्द पड़े ईंट भट्टे के पास बने कमरे से अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम आबिद पुत्र बजीर निवासी अम्बा विहार थाना कोतवली नगर व अजीम उर्फ अन्सी पुत्र मेहरदीन निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फनरगर हैं। 

उनके पास से 10 तमन्चा 315 बोर, 3 तमन्चा .32 बोर, 2 तमन्चा 12 बोर, 2 मस्कट, 1बन्दुक 315 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 11 तमन्चा अधबने, 22 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर, 5 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर. शस्त्र बनाने के उपकरण वेल्डिगं मशीन, 03 रेती, 02 प्लास, 02 पैचकस, 01आरी लोहा काटनी, 10 ब्लेड आरी, 19U आकार की पत्ती लोहे की, 05 टुकडे लोहे की चादर, 03 हथौडी, 04 छैनी छोटी/बड़ी, 24 ट्रिगर व 26 हैमर, 01 ड्रिल मशीन, 01 ग्रेण्डर मशीन, 12 मीटर केबल, 01 शिकंजा आदि बरामद किए गए।

सदर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी व पांच अन्य पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। इनके साथ २०-२५ अज्ञात कार्यकर्ताओं पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना सिविल लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन दीप शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ २१ जनवरी को गश्त पर थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल के सामने रालोद प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी पुत्र स्व. चितरंजन स्वरूप अपने घर पर सचिन, दीपक, अनिल लोहिया, प्रदीप गुप्ता तथा कैलाश व २०-२५ कार्यकर्ताओं के साथ लाबी में बैठकर खाना-पीना करते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए सभा की जा रही है। जबकि घर पर सभा करने के लिए या प्रचार-प्रसार के लिए घर पर झंडे, बैनर आदि लगाने की इजाजत नहीं ली गई। कहा कि डीएम के आदेश पर लागू धारा-१४४ के तहत पांच या पांच से अधिक लोग बिना इजाजत एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा कोविड प्रोटोकोल के तहत भी यह व्यवहार निषिद्ध है। थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर पवन दीप शर्मा ने विभिन्न आरोप लगाते हुए सभी धारा-१८८, २६९, २७०, १७१-एच, आपदा प्रबंधन प्रबंधन अधिनियम २००५ की धारा-५१ एवं महामारी (संशोधन) अध्यादेश, २०२० की धारा-३(१) के तहत मुकदमा दर्ज कराया।


प्रत्याशी बीजेपी कपिल देव ने किया गली गली जनसम्पर्क जनता ने दिया समर्थन


मुजफ्फरनगर। विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के कुशल के साथ मिलकर आज प्रातःकाल अपनी विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जनसम्पर्क कार्यक्रम रुडकी रोड भारत नर्सिंग होम से प्रारम्भ होकर क्षेत्र की सभी गलियों से होते हुए श्री शनिधाम-महर्षि वाल्मीकि मन्दिर,रामपुरी में भगवान श्री वाल्मीकि जी एवं भगवान शनिदेव जी के माल्यार्पण के उपरांत सम्पन्न हुआ ,जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का भरपूर जनसमर्थन एवं स्नेह प्राप्त हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पिछडा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पांचाल, शरद शर्मा, विशाल गर्ग,भाजपा महिला मोर्चा वरिष्ठ नेता लक्ष्मी धीमान,केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, महामंत्री नन्दकिशोर धनगर, सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, विपुल त्यागी, नीटू त्यागी, विराट राजवंश, अरविन्द लाम्बा,अरमान मित्तल,सचिन सैनी, सभासद भीष्म धीमान, ओमप्रकाश धीमान, सागर वाल्मीकि, मनोज शुक्ला, सोनू पाल, सुशील धीमान, जतिन धीमान, कोमल प्रसाद गौतम सहित अनेकों देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 

यूपी के स्कूलों में तीस जनवरी तक अवकाश

 मुजफ्फरनगर । कोरोना के बढते प्रभाव के बीच प्रदेश में सभी स्कूल तीस जनवरी तक बंद रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। 




मुजफ्फरनगर में गाड़ी अधिकरण ना करने देने पर गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुज़फ्फरनगर । विधानसभा चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा प्रेक्षको हेतु इनोवा कार अधिग्रहण करने का निवेदन किया गया तो वाहन मालिक विवेक द्वारा मना करने पर नई मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 22 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 22 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 09:14 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 10:38 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - शोभन दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:04 से सुबह 11:27 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:21*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक गुणों से युक्त तिल की बर्फी* 🌷

🍛 *१ – १ कटोरी तिल व मूँगफली अलग – अलग सेंकलें व एक सूखा नारियल – गोला किस लें | ५०० ग्राम गुड़ की दो तार की चाशनी बनाकर इन सबकी बर्फी जमालें |*

💪🏻 *स्वादिष्ट व पौष्टिक गुणों से युक्त यह बर्फी शीत ऋतु में बहुत लाभकारी है |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियों में* 🌷

🌿 *३ नीम के पत्ते, २ बेल के पत्ते और २ काली मिर्च......उनको अच्छी तरह से पीसें और १ कप (७०-८० ml) पानी में घोल के सुबह शाम पिया करें .......तो वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियाँ मिटेंगी और भूख भी अच्छी लगेगी l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रह दोष की शांति के लिए* 🌷

🙏🏻 *कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो तो दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है। किसी एक ग्रह की वजह से भी हमारे कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। यहां जानिए ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय,जिनसे ग्रहों के दोष दूर होते हैं और बाधाएं दूर हो सकती हैं।*

▶ *सूर्य से संबंधित दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित करना चाहिए ।*

▶ *चंद्र से संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।*

▶ *मंगल दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर कुम -कुम और लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए ।*

▶ *बुद्ध संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर बिल्ब पत्र अर्पित करें ।*

▶ *गुरु के दोषों को दूर करने के लिए शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू अर्पित करें।*

▶ *शुक्र के दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर हर रोज जल अर्पित करें ।*

▶ *शनि, राहु और केतु से संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए ।*


📖 *)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आज आप संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके कारण आप किसी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि वह आपको सही सलाह दें, तभी आप उस पर अमल करें। आज आप चिंता के कारण थोड़े चिड़चिड़े रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन आज आपको ऐसा नहीं करना है। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज भरपूर लाभ मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपको कोई छोटी मोटी समस्या भी हो, तो आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन प्रयासों को करेंगे, उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी। आज आप सायंकाल के समय किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। यदि आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करें, तो साझेदार के कहने से बिल्कुल ना करें व बुद्धि का इस्तेमाल करके ही निर्णय ले, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, इसलिए दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आज आपकी संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहेगी। विद्यार्थियों को भी आज अपने पढ़ाई के राज अपने साथियों को नहीं बताने हैं, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपने परिवार में चल रहे किसी वाद विवाद को सुलझाने के लिए अपने किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आज आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी किसी चल या अचल संपत्ति का कोई वाद विवाद भी सुलझेगा। कानूनी फैसला आज आपके पक्ष में आ सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सब कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, नहीं तो उसमें आपकी किसी वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को यदि किसी से साझा करेंगे, तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आज आपको अपने आसपास छुपे हुए शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा। आज आप अपनी शान शौकत पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसके कारण आपके शत्रु परेशान रहेंगे। यदि आज आप अपनी संतान को किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, तो वह भी उसे पूरा करेंगे, जिसे देखकर आपके मन को संतुष्टि होगी। यदि आज आप अपनी किसी समस्या को अपने पिताजी से साझा करेंगे, तो आप उसका भी खोजने में सफल रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको कोई पुराना मित्र मिल सकता है, जिससे आप अपने गिले-शिकवे दूर करेंगे व कुछ पुरानी बातें करेंगे, जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई सरप्राइज़ प्लान कर सकते हैं। परिवार के सदस्य भी आज आपका साथ देंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आजाद सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा क्योकि आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी आज मिलवा सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट रहेंगे, क्योंकि आप अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय कर पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप यदि किसी नए व्यवसाय को आरंभ करेंगे, तो उसमें भी आपको भरपूर लाभ मिलेगा। जो लोग अपने व्यवसाय की गति को तेज करने के लिए यदि किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। यदि आप अपने व्यवसाय की समस्याओं को अपने जीवनसाथी से साझा करें, तो उसको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य भी भरपुर मात्रा में मिलता दिख रहा है। परिवार के सदस्य अपने पिताजी के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पारिवारिक सुख समद्धि का दिन रहेगा। यदि अभी जल्दी में परिवार के किसी सदस्य का विवाह हुआ है, तो उनको आज कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। आज पारिवारिक बिजनेस में भी मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ उपहार भी लेकर आ सकते हैं, लेकिन थकान के कारण आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उनसे बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे। आज आप दूसरों के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि किसी की भलाई उतनी करें, जब तक लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने व्यवसाय में यदि किसी योजना को लागू करेंगे, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य देगी। रोजगार की दिशा में जो लोग लंबे समय से इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, जिसके कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को भी आज अपने गुरुजनों का सहयोग व साथ भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके यश व कीर्ति में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए आप को पुरस्कृत भी किया जा सकता है। संतान को भी आज सरकारी नौकरी मिलने जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपके अपने भाई व बहनों से संबंधों में दरार चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन को अपने घर दावत के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था,तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। जीवन साथी को भी कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आपको खर्चा करते समय अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी, इसलिए उन्हें अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखना होगा।


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

सुल्तानपुर की धार्मिक सेवा समिति ने जारी की भण्डारे की तिथि


सुल्तानपुर। सर्वप्रथम आप सभी श्रद्धालुओं को "धार्मिक सेवा समिति" की तरफ़ से गणतंत्र दिवस , बसन्त पंञ्चमी व महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,

 पिछले साल शुरू हुआ आपके जिले सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्डनगर ब्लॉक के जगदीशपुर न्याय पंचायत के 'महमदपुर ग्राम सभा' में माँ काली के स्थान पर 'सुन्दर काण्ड पाठ व भव्य भण्डारे' का आयोजन कराया जा रहा है, 

  "रुद्र त्रिपाठी" के अगुवाई में "माँ काली" के स्थान पर एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई जिसमें गाँव के कुछ मानिन्द व्यक्ति व समिति के सदस्य की उपस्थिति में यह फ़ैसला लिया गया कि अब हर वर्ष मार्च महीने के 11 तारीख़ को माँ के पूज्य स्थान पर भव्य सुन्दर काण्ड पाठ व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सभा में राजेश तिवारी (अध्यक्ष:-धार्मिक सेवा समिति) राकेश तिवारी (कोषाध्यक्ष:- धार्मिक सेवा समिति) विनोद पाण्डेय (भण्डारण अध्यक्ष 'धार्मिक सेवा समिति' व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य) रामफेर तिवारी (सलाहकार:- धार्मिक सेवा समिति) रुद्र त्रिपाठी (प्रबन्धक व मीडिया प्रभारी :- धार्मिक सेवा समिति) सम्हारु प्रजापति, अनिरूद्ध प्रजापति, रवि पाण्डेय (दैनिक जागरण) , श्यामू पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहें।

पूर्व जिला पंचायत सचिन शर्मा ने की राकेश शर्मा से अभद्रता, माहौल गरमाया


 मुजफ्फरनगर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा धमात द्वारा जनपद के लोकप्रिय ब्राह्मण व समाजवादी नेता राकेश शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर माहौल गर्म हो रहा है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जनपद के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ,पुरकाजी विधानसभा के गठबंधन के प्रत्याशी अनिल कुमार के घर पहुँचे थे। उनके आवास के बाहर पहले से मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने उन्हें देखकर हँसते हुए विधानसभा चुनाव पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने पर टिप्पणी की। दोनों के बीच गहमा गहमी हुई जिसके बाद राकेश शर्मा स्वयं को संयमित रखते हुए वहाँ से निकल गए।

जानकारी के अनुसार उस वाकये के तुरन्त बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने राकेश शर्मा के लिए एक फेसबुक पोस्ट डाली , जिसमे उन्होंने राकेश शर्मा द्वारा उन्हें गाली गलौच करना बताया गया। हालांकि इस पोस्ट पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों के द्वारा अभद्रता शुरू हुई।

आपको बता दे उक्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य का कुछ माह पूर्व एक फोटो प्रदेश के भाजपा एमएलसी एके शर्मा के साथ भी वायरल हुआ था , जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

इस घटना के बाद राकेश शर्मा के समर्थको व शुभचिंतकों में भारी रोष व्याप्त हो चुका है , व्यवहार कुशल राकेश शर्मा के साथ इस प्रकार के वाकये की खबर शहर व गाँव देहात में आग की तरह फैल गयी , जिसके बाद उनके आवास पर समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया ।

भगवा छोड़ लाल टोपी पहनी


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रोग्राम में सपा मे आस्था जताते हुए भारी संख्या में भाजपा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट द्वारा सपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल के प्रयास से सपा में शामिल हुए राहुल रानियाँ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दू जाटव महासभा व प्रदेश मंत्री मोदी सेना,भाजपा जिला मंत्री,बाल किशन शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण महासभा,हाजरा बेगम प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, कुलदीप कुमार आर्य वरिष्ठ समाजसेवी,रूबी जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा तथा उनके साथ रवि कटारिया, सन्दीप कटारिया,रवि कटारिया,अक्ष्य पाल,अमन बंसल,प्रवेज धंधेड़ा,अभिषेक सैनी,लोकेश कुकड़ा,अजय गुर्जर,विनोद कुमार,निखिल कुमार,प्रमोद कुमार,राहुल पाल,राघवन  भारती, आर्यन सिंह,सोहनवीर, ऋषिपाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता दिलाते हुए सम्बोधन में कहा कि आज सभी मजदूर किसान व्यापारी छात्र नोजवान  भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आजिज आ चुके हैं प्रदेश का भला केवल सपा गठबंधन ही कर सकता है प्रमोद त्यागी ने भाजपा छोड़कर व अन्य संगठनों से सपा में शामिल पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पंवार बारी, विकास गौस्वामी,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा पवन पाल,नवेद रँगरेज सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिले 38 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण में आज प्रथम दिन एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन अधिकारियों  के प्रशिक्षण में गैरहाजिर 38 मतदान  कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने दिए हैं। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर समस्त अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन एस .डी.पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी कुल 1500 का आयोजित प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।  प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज से  24 जनवरी तक मुजफ्फरनगर के सभी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम पाली (प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक) / द्वितीय पाली (दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक) एस .डी.पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों में 38 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पीठासीन के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरक्ति जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी,  द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया व प्रशिक्षण की व्यवस्था से प्रसन्नता व्यक्त की गयी। प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मतदान कार्मिकों के द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया जा रहा है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी  आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायतराज अधिकारी व मास्टर ट्रेनर व पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...