शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

यूपी में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बोली प्रियंका : मैं हूं ना


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी प्रियंका वाड्रा होंगी।

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पत्रकारों के उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरा के बारे में पूछने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्पष्ट कहा कि क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है। मेरा चेहरा हर जगह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। जहां तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में सवाल है, तो मेरा ही चेहरा सबसे अधिक दिख रहा है।

मुजफ्फरनगर में मिले 244 नए मामले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 244 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल 2402 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। 


अरशद राणा की पत्नी डॉ यासमीन राणा ने चरथावल से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । बसपा से बुरी तरह निकाले जाने के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले अरशद राणा की पत्नी डॉ यासमीन राणा में आज चरथावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा के साथ-साथ प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे

मीरापुर से कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर से कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

पुरकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया ।इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

बुढाना से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कश्यप ने भरा नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

सदर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के परवेज आलम ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट से आज समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवेज आलम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। आम के बाग में फैक्ट्री चला रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले तस्कर अभियुक्तों को पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जंगल बड़कली कट के सामने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाते हुए तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी बुढाना मोड थाना कोतवाली, सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर व शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी म0न0-58 दरोगा की कोठी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। 

मौके पर 51 तमंचे अधबने 315 बोर, 48 तमंचे अधबने 12 बोर, 18 पौनिया 12 बोर अधबने, 02 बन्दूक 315 बोर, 03 बन्दूक 12 बोर, 03 पौनिया 12 बोर, 04 तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 05 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 12 बोर, असलाह बनाने के पुर्जे 11 नाल 12 बोर पौनिया की, 31 नाल 12 बोर तमंचे की, 10 नाल 315 बोर तमंचे की, तमंचे की कुल 44 पीस लोहा, 28 गुटके 12 बोर, तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 86 गुटके 315 बोर तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 15 तमंचे की अधबनी बाडी, 14 फायरिंग पिन, 150 स्प्रिंग, 16 बडी व छोटी रिपिट, 38 ट्रिगर, 21 हैमर, 70 लकडी की चाप, असलाह बनाने के उपकरण कुल 06 आरी कुल 30 आरी ब्लेड,कुल 05 सिंडासी , 01 चूडी काटने वाला टब, 03 छोटी हथौडी, 01 बडा हथौडा, 04 पिलास, 05 चाबी, 03 गोटी चाबी टी टाईप, 05 पेंचकस, 07 रेती, 05 पाने, 02 गोटी चाबी एल टाईप, 04 छैनी, 01 कौआ रिंच, 02 तेल की कुप्पी, 01 हाथ वाली ड्रिल मशीन, 04 बरमा, 01 डिब्बा पेचकस औजार, 01 लोहे का इंचटेप, 02 बड़ी चाबी पेंच खोलने वाली, 03 लोहे की पत्ती, 01 कैंची, 52 ग्लेण्डर के ब्लेड काटने वाले, 25 ग्लेण्डर के ब्लेड घिसने वाले, 01 ग्लेण्डर मशीन, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 लकडी के बडे गुटके, 01 लोहे का गुटका, 01 वैल्डिंग रोड का डिब्बा, 50 मीटर केबल, 01 बल्ब व 01 होल्डर आदि बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण पर हत्या, गैगस्टर, आयुद्ध अधिनियम आदि संगीन धाराओ में करीब आधा- आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जिले का यह बडा मुस्लिम नेता भाजपा में शामिल



मुज़फ्फरनगर। रालोद नेता व पूर्व रालोद विधानसभा प्रत्याशी चरथावल सलमान जैदी ने लखनऊ भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सलमान जैदी की पत्नी चरथावल से ब्लाक प्रमुख रही है।जबकि सलमान खुद चरथावल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। आज भाजपा कार्यालय पर वह पार्टी में शामिल हुए।

उमाकिरण ने आजाद समाज पार्टी से भरा पर्चा


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र आजा समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उमा किरण ने अपना नामांकन दाखिल किया ।इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे। वह सपा से टिकट ना मिलने के बाद आजाद समाज पार्टी में शामिल हुई हैं। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...