गुरुवार, 20 जनवरी 2022

बगावत की सजा: उमा किरण छह साल के लिए सपा से बाहर


मुजफ्फरनगर । बगावत कर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाली पूर्व राज्यमंत्री उमा किरन को सपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। 

सपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीडिया को जारी पत्र के माध्यम से बताया कि सपा हाईकमान के निर्देश पर पूर्व राज्यमंत्री उमा किरन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि पार्टी में रहकर सपा गठबंधन प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में देश के साथ-साथ बढ़ा कोरोंना

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज कोरोना के 485 आए हैं जबकि 487 डिस्चार्ज किए गए हैं इसके बाद टोटल एक्टिव केसों की संख्या 2200 हो गई है।

नई मंडी स्थित बिंदल गारमेंट में आग लगने से मचा हड़कंप



 


मुजफ्फरनगर । गारमेंट का शोरूम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि कुछ लोग घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदल बाजार में स्थित बिंदल गारमेंट्स में आग लग गई। जिसमें कुछ लोगों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। 


सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल ने दाखिल क्या अपना नामांकन


 मुजफ्फरनगर। बसपा से सदर विधानसभा के प्रत्याशी पुष्पांकर पाल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि युवा प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

पुरकाजी से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन

 


मुजफ्फरनगर।बहुजन समाज पार्टी से पुरकाजी से से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी : धामी खटीमा व मदन कौशिक हरिद्वार से प्रत्याशी


देहरादून। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि उमेश शर्मा काऊ को भी रायपुर से टिकट मिला है।

जबकि अन्य प्रत्याशियों के नामों की सूची निम्न है:-


पुष्कर सिंह धामी – खटीमा

सुबोध उनियाल – नरेन्द्र नगर

प्रीतम सिंह पंवार – धनौल्टी

गणेश जोशी – मसूरी

मदन कौशिक – हरिद्वार

श्रीनगर — धन सिंह रावत

चौबट्टाखाल – सतपाल महाराज

डीडीहाट — बिशन सिंह चुफाल

गदरपुर – अरविन्द पांडेय

सितारगंज – सौरभ बहुगुणा

हरिद्वार ग्रामीण – स्वामी यतीश्वरानंद

पुरोला- राजकुमार

रुद्रप्रयाग – भरत सिंह चौधरी

बद्रीनाथ – महेंद्र भट्ट

लालकुआं – नवीन दुम्का

कालाढूंगी – बंशीधर भगत

ज्वालापुर – सुरेश राठौर

रुड़की – प्रदीप बत्रा

रानीपुर भेल – आदेश चौहान

खानपुर – प्रणव सिंह चैंपियन

रामनगर – दीवान सिंह बिष्ट

देवप्रयाग- विनोद कण्डारी

सहसपुर- सहदेव सिंह पुण्डीर

धर्मपुर- विनोद चमोली

रायपुर- उमेश शर्मा काऊ

चरथावल से बसपा प्रत्याशी सलमान सईद ने दाखिल किया नामांकन

 मुजफ्फरनगर ।चरथावल विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सलमान सईद ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि एवं प्रस्तावक व समर्थक मौजूद रहे।


खतौली से बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पीछे के दरवाजे से आकर किया नामांकन और पीछे के दरवाजे से निकल गए

 


मुजफ्फरनगर । खतौली से चुनाव जीतकर लोगों के बीच में आने वाले हेलीकॉप्टर नेता करतार सिंह भड़ाना ने आज फिर नामांकन दाखिल किया है. करतार सिंह भड़ाना कुछ दिन पहले भाजपा की बीन बजा रहे थे अब बसपा में जाकर हाथी पर सवार होकर आए है। यह देखेंगे चुनाव के बाद आज उन्होंने खतौली विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। क्षेत्र की जनता ऐसे हेलीकॉप्टर नेता को दरकिनार करने के लिए पहले से ही क्रमबद हो चुकी थी। करतार सिंह भड़ाना पीछे के दरवाजे से आए मीडिया के सवालों से बचते हुए पीछे के दरवाजे से ही निकल गए।

मुलायम के साढू और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल ने थामा कमल


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के साढ़ू पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए। लखनऊ में उनके साथ कांग्रेस की पोस्टर गर्ल डा. प्रियंका मौर्या ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

समाजवादी पार्टी के औरैया के बिधूना से 2012 में विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ कांग्रेस की पोस्टर गर्ल डा. प्रियंका मौर्या, अयोध्या की लोक गायिका वंदना मिश्रा तथा कानपुर की गोविन्द नगर सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे सुनील शुक्ला ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के प्रमुख पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इन सभी को पार्टी सदस्यता दिलाई।

खतौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व भाजपा नेता राजू अहलावत सहित प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...