गुरुवार, 20 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन


 मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, यशपाल पंवार एवं प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

मीरापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सालीम ने दाखिल की अपना नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सालीम ने अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष सतीश सिंह रवि एवं समर्थक व प्रस्तावक मौजूद रहे।

बुढ़ाना से बसपा प्रत्याशी मौलाना अनीस ने दाखिल किया नामांकन


 मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी से बुढ़ाना विधानसभा से प्रत्याशी मौलाना अनीस ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक एवं प्रस्तावक मौजूद रहे।

खतौली विधान सभा से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर ।खतौली विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी ने आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

प्रमुख समाजसेवी पंजाब मल सर्राफ का निधन


 मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाजसेवी पंजाब मल सर्राफ का आज स्वर्गवास हो गया है।

उनकी अंतिम यात्रा शाम 5:30 बजे निज स्थान 12 शिवपुरी गांधी कॉलोनी के पुल के नीचे से नई मंडी शमशान घाट जायेगी। कॉविड के नियमों का पालन करते हुए अंतिम यात्रा शुरू होगी। उनके निधन पर उनके पुत्र मनोहर लाल, राजकुमार तथा विजय वर्मा से मिलकर लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

मुजफ्फरनगर सहित सभी 6 विधानसभा की कांग्रेस की सूची जारी

 लखनऊ। उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की-

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस ने अपने सभी 6 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित:-

शहर सीट से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा प्रत्याशी घोषित

चरथावल सीट से अरशद राणा की पत्नी डॉ यासमीन राणा प्रत्याशी घोषित

बुढ़ाना सीट से कांग्रेस के फिशरमैन अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप प्रत्याशी घोषित

मीरापुर सीट से पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी प्रत्याशी घोषित

खतौली सीट से गौरव भाटी व 

पुरकाजी सीट से पूर्व मंत्री दीपक कुमार प्रत्याशी घोषित किए गए हैं ।



आज का पंचाग एवँ राशिफल 20 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 20 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:04 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 08:24 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 03:45 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:35 तक*  

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:19*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघ कृष्ण चतुर्थी / संकष्टी चतुर्थी / संकट चौथ* 🌷

➡ *21 जनवरी 2022 शुक्रवार को संकट चौथ, संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार है। इस चतुर्थी को 'माघी कृष्ण चतुर्थी', 'तिलचौथ', ‘वक्रतुण्डी चतुर्थी’ भी कहा जाता है।*

🙏🏻 *इस दिन गणेश भगवान तथा संकट माता की पूजा का विधान है। संकष्ट का अर्थ है 'कष्ट या विपत्ति', 'कष्ट' का अर्थ है 'क्लेश', सम् उसके आधिक्य का द्योतक है। आज किसी भी प्रकार के संकट, कष्ट का निवारण संभव है। आज के दिन व्रत रखा जाता है। इस व्रत का आरम्भ ' गणपतिप्रीतये संकष्टचतुर्थीव्रतं करिष्ये ' - इस प्रकार संकल्प करके करें । सायंकालमें गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें।*

*'गणेशाय नमस्तुभ्यं सर्वसिद्धि प्रदायक।*

*संकष्टहर में देव गृहाणर्धं नमोस्तुते।*

*कृष्णपक्षे चतुर्थ्यां तु सम्पूजित विधूदये।*

*क्षिप्रं प्रसीद देवेश गृहार्धं नमोस्तुते।'*

🙏🏻 *नारदपुराण, पूर्वभाग अध्याय 113 में संकष्टीचतुर्थी व्रत का वर्णन इस प्रकार मिलता है।*

*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टव्रतमुच्यते । तत्रोपवासं संकल्प्य व्रती नियमपूर्वकम् ।। ११३-७२ ।।*

*चंद्रोदयमभिव्याप्य तिष्ठेत्प्रयतमानसः । ततश्चंद्रोदये प्राप्ते मृन्मयं गणनायकम् ।। ११३-७३ ।।*

*विधाय विन्यसेत्पीठे सायुधं च सवाहनम् । उपचारैः षोडशभिः समभ्यर्च्य विधानतः ।। ११३-७४ ।।*

*मोदकं चापि नैवेद्यं सगुडं तिलकुट्टकम् । ततोऽर्घ्यं ताम्रजे पात्रे रक्तचंदनमिश्रितम् ।। ११३-७५ ।।*

*सकुशं च सदूर्वं च पुष्पाक्षतसमन्वितम् । सशमीपत्रदधि च कृत्वा चंद्राय दापयेत् ।। ११३-७६ ।।*

*गगनार्णवमाणिक्य चंद्र दाक्षायणीपते । गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक ।। ११३-७७ ।।*

*एवं दत्त्वा गणेशाय दिव्यार्घ्यं पापनाशनम् । शक्त्या संभोज्य विप्राग्र्यान्स्वयं भुंजीत चाज्ञया ।। ११३-७८ ।।*

*एवं कृत्वा व्रतं विप्र संकष्टाख्यं शूभावहम् । समृद्धो धनधान्यैः स्यान्न च संकष्टमाप्नुयात् ।। ११३-७९ ।।*

🙏🏻 *माघ कृष्ण चतुर्थी को ‘संकष्टवव्रत’ बतलाया जाता है। उसमें उपवास का संकल्प लेकर व्रती सबेरे से चंद्रोदयकाल तक नियमपूर्वक रहे। मन को काबू में रखे। चंद्रोदय होने पर मिट्टी की गणेशमूर्ति बनाकर उसे पीढ़े पर स्थापित करे। गणेशजी के साथ उनके आयुध और वाहन भी होने चाहिए। मिटटी में गणेशजी की स्थापना करके षोडशोपचार से विधिपूर्वक उनका पूजन करें । फिर मोदक तथा गुड़ से बने हुए तिल के लडडू का नैवेद्य अर्पण करें।*

*तत्पश्चात्‌ तांबे के पात्र में लाल चन्दन, कुश, दूर्वा, फूल, अक्षत, शमीपत्र, दधि और जल एकत्र करके निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करते हुए उन्हें चन्द्रमा को अर्घ्य दें -*

*गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।*

*गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥*

*'गगन रूपी समुद्र के माणिक्य, दक्ष कन्या रोहिणी के प्रियतम और गणेश के प्रतिरूप चन्द्रमा! आप मेरा दिया हुआ यह अर्घ्य स्वीकार कीजिए।’*

*इस प्रकार गणेश जी को यह दिव्य तथा पापनाशन अर्घ्य देकर यथाशक्ति उत्तम ब्राह्मणों को भोजन कराने के पश्च्यात स्वयं भी उनकी आज्ञा लेकर भोजन करें। ब्रह्मन ! इस प्रकार कल्याणकारी ‘संकष्टवव्रत’ का पालन करके मनुष्य धन-धान्य से संपन्न होता है। वह कभी कष्ट में नहीं पड़ता।*

🙏🏻 *लक्ष्मीनारायणसंहिता में भी कुछ इसी प्रकार वर्णन मिलता है ।* 

*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टहारकं व्रतम् ।*

*उपवासं प्रकुर्वीत वीक्ष्य चन्द्रोदयं ततः ।। १२८ ।।*

*मृदा कृत्वा गणेशं सायुधं सवाहनं शुभम् ।*

*पीठे न्यस्य च तं षोडशोपचारैः प्रपूजयेत् ।। १२९ ।।*

*मोदकाँस्तिलचूर्णं च सशर्करं निवेदयेत् ।*

*अर्घ्यं दद्यात्ताम्रपात्रे रक्तचन्दनमिश्रितम् ।। १३० ।।*

*कुशान् दूर्वाः कुसुमान्यक्षतान् शमीदलान् दधि ।*

*दद्यादर्घ्यं ततो विसर्जनं कुर्यादथ व्रती ।। १३१ ।।*

*भोजयेद् भूसुरान् साधून् साध्वीश्च बालबालिकाः ।*

*व्रती च पारणां कुर्याद् दद्याद्दानानि भावतः ।। १३२ ।।*

*एवं कृत्वा व्रतं स्मृद्धः संकटं नैव चाप्नुयात् ।*

*धनधान्यसुतापुत्रप्रपौत्रादियुतो भवेत् ।। १३३ ।।*

➡ *भविष्यपुराण में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है ।*

👉🏻 *आज के दिन क्या करें*

➡ *१. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अत्यन्त शुभकारी होगा ।*

➡ *२. गणेश भगवान को दूध (कच्चा), पंचामृत, गंगाजल से स्नान कराकर, पुष्प, वस्त्र आदि समर्पित करके तिल तथा गुड़ के लड्डू, दूर्वा का भोग जरूर लगायें। लड्डू की संख्या 11 या 21 रखें। गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेश अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*

➡ *३. आज गणपति के 12 नाम या 21 नाम या 101 नाम से पूजा करें ।*

➡ *४. शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्ष के। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्ष तक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

➡ *५. किसी भी समस्या के समाधान के लिए आज संकट नाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें।*


📖 *)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको व्यापार में लेन-देन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो बाद में इसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को भी मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला लंबे समय से विवादित चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आपके कुछ परिजन भी आमंत्रित होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। शिक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आज आपका अपने किसी मित्र से वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सीनियर से शाबासी मिल सकती है, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। आज विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज यदि आपको व्यापार में कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने बुद्धि व विवेक से ही ले तो बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज यदि आपके व्यापार में कोई विरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो, तो आपको उसमें संयम रखना बेहतर रहेगा, तभी आप अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप किसी नई संपत्ति को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर रखनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज बेहतर अवसर आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी भी तुरंत दी जा सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना भी बना सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट लेकर आएगा, क्योंकि यदि आपको पहले से कोई रोग है, तो आज वह भी फिर से उभर सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपका कार्य क्षेत्र में मन भी नहीं लगेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर्ण मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपको अपनी बहन के विवाह की चिंता सताती है, जिसके कारण भी आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, तो उसमें आपको लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप यदि राजनीति से जुड़े जातक हैं, तो आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आज आपके राजनीति में किए गए कार्य से आपकी वाहवाही होगी, जिसके कारण आपको लाभ के और नए नए अवसर मिलेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में यदि आज आप लाभ के कुछ और अवसरों को आगे बढ़ाएंगे, तो उनमें भी आप भरपूर लाभ कमा पाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी कार्य के समय से पूरा ना होने से अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आज अपने कार्य पर ही ध्यान दे, तो बेहतर रहेगा। आज आपको कुछ ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा, जो काम के समय तो आपसे मदद मांगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह आपको नजर ना आये, इसलिए आज आपको ऐसे लोगों से भी दूर रहना बेहतर रहेगा, जो लोग किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय रुक जाए, नहीं तो उस धन को उतार पाना भी आपके लिए बहुत मुश्किल रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपनी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों में लंबे समय से कोई विरोध चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा, लेकिन उन्हें आज अपने प्रिय की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे। आज आपको किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले अपने अच्छा बुरा सोचना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार के निर्णयों को अपनी समझदारी से लेंगे, उन्हें आप उनमें सफलता अवश्य हासिल करेंगे। यदि आपने किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। यदि आज आपको व्यापार में जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करे,तो भाई से सलाह मशवरा करें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल के समय यदि आज आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है। आज आपकी कोई बात आपके परिवार के किसी सदस्य को बुरी लग सकती है, इसलिए आज आपको बोलने से पहले सोचना बेहतर रहेगा। आज यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी किसी निर्णय को ले, तो उसमें आपको यह ध्यान देना होगा कि उसके लिए बाद में आपको पछताना ना पड़े। यदि आज आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से धन लाभ मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप व्यर्थ की उलझनों के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप किसी भी निर्णय को आसानी से नहीं ले पाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि आपकी इसी उलझन का फायदा आपके पड़ोसी उठा सकते हैं। यदि आज आप जीवनसाथी से कोई बातचीत करें, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आज आप अपनी कुछ परेशानियों को अपने पिताजी से भी साझा कर सकते हैं, जिसमें आपको काफी सफलता भी अवश्य मिलेगी, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी आज दिन बेहतर रहेगा। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके यश और कीर्ति में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि पारिवारिक रिश्तों में कुछ दरार चल रही थी, तो उसका अब निपटारा होगा। आज आप अपनी जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप कुछ गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी जेब का ख्याल रखकर ही खरीदारी करें, वही आपके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन भी प्रयासों को करेंगे,उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आप अपनी संतान के दायित्वों की भी पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी के भी वाद विवाद में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है, क्योंकि यदि आपके परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज वह समाप्त होती दिख रही है, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी एक दूसरे के प्रति सच्चे और ईमानदार रहेंगे। आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती दिख रही है। रचनात्मक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास आज आपके फलीभूत होंगे, जिनसे आपको लाभ होगा। सायंकाल का समय अपने पिताजी के लिए किसी सरप्राइज पार्टी का प्लान कर सकते हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य आपका साथ भी अवश्य देंगे। आज विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है

बुधवार, 19 जनवरी 2022

यूपी में इस बार किसकी सरकार!


लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के सर्वे में बीजेपी की वापसी की उम्मीद जताई गई है। इस सर्वे में 11 लाख लोगों की राय ली गई है। ऐसे में इसे अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

यूपी में किसे कितनी सीटें ?

जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है। बीजेपी को यूपी विधानसभा 2022 में 245-267 सीटें मिल सकती हैं। 2017 में बीजेंपी को 312 सीटें मिली थीं। सपा को इस बार 125-148 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि 2017 में पार्टी 47 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस के हाथ 3-7 सीटें आ सकती हैं। बसपा की 5-9 सीटों पर जीत हो सकती है तो अन्य 2-6 पर विजय हासिल कर सकते हैं।

 

किसे कितना वोट 

बीजेपी को इस बार 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, 2017 के मुकाबले 1 फीसदी अधिक। वहीं सपा को 34 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जोकि पिछले चुनाव से 12 फीसदी अधिक है। कांग्रेस को 2017 की तरह 6 फीसदी वोट मिल सकता है तो बसपा 22 फीसदी की बजाय सिर्फ 10 फीसदी वोट लेती दिख रही है। अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 


सीएम पद के लिए कौन आगे? 

जी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे अधिक लोग 47 फीसदी लोग योगी को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। दूसरे स्थान पर अखिलेश यादव है, उन्हें 35 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया है। मायावती को महज 9 फीसदी लोग इस बार मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 5 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पहली पसंद बताया है। 4 फीसदी अन्य किसी नेता को सीएम बनाना चाहते हैं। 


जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 73 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया तो 65 फीसदी लोगों ने महंगाई को सबसे अहम मुद्दा बताया है। 54 फीसदी लोग विकास को और 39 फीसदी ने आवारा पशुओं की समस्या को सबसे बड़ा बताया है। 23 फीसदी ने बिजली की कीमत के मुद्दे को बड़ा बताया है। 11 फीसदी लोगों ने हेल्थकेयर को बड़ा मुद्दा कहा।

पश्चिमी यूपी में सपा को फायदा

सर्वे में कहा गया है कि पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर बीजेपी को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जोकि पिछले चुनाव से करीब 5 फीसदी कम है। सपा को करीब 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि पिछली बार पार्टी को इस क्षेत्र में 22 फीसदी वोट मिले थे। बीएसपी का वोट शेयर 21 से गिरकर 14 फीसदी पर रह सकता है। कांग्रेस को 6 और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने की भविष्यवाणी की गई है। ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 33-37 और सपा को भी 33-37 सीटें मिल सकती हैं। बीएसपी को 2-4 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा

इस बार हाथी पर सवारी गांठेंगे करतार सिंह भडाना

 मुजफ्फरनगर। चुनाव का ऐलान होने के साथ चुनावी मेंढक भी टर्राने लगे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने आज करतार सिंह भडाना को खतौली से प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह हरियाणवी नेता पहले भी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उसके बाद से यह लापता हो गए थे। अब चुनाव आने के बाद एक बार फिर यह बसपा के टिकट पर मैदान में आए हैं। बसपा ने आज कुल 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें खतौली से करतार सिंह भड़ाना का नाम शामिल है।


खतौली विधानसभा में भाजपा विधायक विक्रम सैनी क्षेत्र से उल्टे पैर भागे, देंखे वीडियो

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान भाजपा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी का क्षेत्र में विकास ना कराए जाने के चलते जमकर विरोध किया गया। विधायक को जनता द्वारा जमकर अपशब्द भी कहे गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...