सहारनपुर । कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे इमरान मसूद को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रहे वह राजनीतिक दलों पर करारा प्रहार करते हैं। वह कह रहे हैं मुझे कुत्ता बना दिया है। इस वीडियो में इमरान मसूद कह रहे हैं कि अगर सारे मुसलमान एक हो जाएं तो दूसरे उनके पैर पकड़ते फिरेंगे। उनका कहना है कि इस स्थिति में उन्हें दूसरों के पैर पकड़ने पड रहे हैं उन्हें कुत्ता बना दिया है।
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
वायरल वीडियो में बोले इमरान मसूद : मुझे कुत्ता बना दिया है
सहारनपुर । कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे इमरान मसूद को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रहे वह राजनीतिक दलों पर करारा प्रहार करते हैं। वह कह रहे हैं मुझे कुत्ता बना दिया है। इस वीडियो में इमरान मसूद कह रहे हैं कि अगर सारे मुसलमान एक हो जाएं तो दूसरे उनके पैर पकड़ते फिरेंगे। उनका कहना है कि इस स्थिति में उन्हें दूसरों के पैर पकड़ने पड रहे हैं उन्हें कुत्ता बना दिया है।
नामांकन से पूर्व महिलाओं ने तिलक कर कपिलदेव को दिया आशीर्वाद
मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नामांकन से 1 दिन पूर्व आशीर्वाद स्वरुप तिलक कर विजय का आशीर्वाद दिया गया।
वहीं दूसरी ओर सुरेंद्र नगर स्थित शिव मंदिर में उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद दिला कर सुरेंद्र नगर की जनता द्वारा एक बार फिर विजय होकर मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से विधायक होने भगवान शिव से प्रार्थना की गई।
बसपा छोड़ अरशद राणा हुए कांग्रेसी, पत्नी हुई प्रत्याशी घोषित
मुजफ्फरनगर।बसपा छोड़ अरशद राणा कांग्रेसी हो गए। चरथावल विधानसभा से अरशद राणा की पत्नी डॉ यासमीन कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की गई है।
नाहिद हसन की जमानत अर्जी खारिज
मुजफ्फरनगर । गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल भेजे गए सपा विधायक और कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी है। ऐसे में अब नाहिद जेल में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि सपा अब इस सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है। खुद अखिलेश यादव ने इसका इशारा किया था। नाहिद की जगह उनकी बहन इकरा को सपा प्रत्याशी बनाया है।
विधायक के अधिवक्ता की ओर से एफटीसी/गैंगस्टर कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई। सोमवार को विधायक की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस एडजर्न आने की वजह से जमानत पर सुनवाई नही हुई थी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन नियत किया था।
मंगलवार को न्यायालय में विधायक की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। बाद में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विधायक की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। एफटीसी/गैंगस्टर कोर्ट में कार्यरत सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक पुंडीर ने बताया कि मंगलवार को विधायक की जमानत अर्जी पर न्यायालय में सुनवाई हुई। जिरह के बाद न्यायालय द्वारा विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।
कपिलदेव अग्रवाल ने समाज प्रबुद्ध लोगों से की चर्चा
मुजफ्फरनगर । भाजपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की गई। जिसमें उन्होंने कल होने वाले नामांकन को लेकर चर्चा की। गांधीनगर स्थित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति के आवास पर ब्राह्मण समाज एवं अन्य समाज के लोगों के साथ भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल द्वारा बैठक की गई। जिसमें कल होने वाले नामांकन की प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अखिलेश दत्त शर्मा, आशुतोष शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, मुकेश शर्मा, नोमेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के नए मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में कोरोना प्रोटोकोल का पूर्ण रुप से पालन किया गया।
ब्राह्मण समाज ने फूंका सौरभ स्वरूप का पुतला
मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन से शहर प्रत्याशी सौरव स्वरूप का टिकट फाइनल होने के बाद से ही विरोध का जोर पकड़ता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में राकेश शर्मा के समर्थकों ने टाउन हॉल पर पहुंचकर सौरव स्वरूप का पुतला फूंका जबकि पुलिस द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई थी, कि कोरोना प्रोटोकॉल एवं आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे आप लोगों पर लगाए जा सकते हैं परंतु पार्टी के इस फैसले पर गुस्साए राकेश शर्मा के समर्थकों ने टाउन हॉल के सामने सौरव स्वरूप का पुतला फूंका गया।
धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : नरेंद्र बहादुर सिंह
मुजफ्फरनगर । गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, सामूहिक मार्च पास्ट, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने जूम मीटिंग मे सम्पन्न बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायों जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सीमित संख्या में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग के साथ ही कार्यक्रमों को मनाये जाने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे दायित्व सौपे जा रहें, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाशन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में प्रभात फेरी, राष्ट्रीय ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, पुलिस परेड, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओ पंचायत भवनों एवं विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों, पत्रकारों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। उन्होंने जनपद के नगरीय क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों और आसपास की साफ-सफाई का निर्देश संबंधित नगर पालिका/नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। समस्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायो/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये है। बैठक में विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।
नल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे सौरभ स्वरूप
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप रालोद के चुनाव निशान नल पर यह चुनाव लड़ेंगे।
टिकट के ऐलान के बाद सौरभ स्वरूप सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पहुंचे और उनको वहां पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने संयुक्त रूप से रालोद की ओर से सिंबल प्रदान किया। इस दौरान सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा कि वह सपा और रालोद हाईकमान का आभार प्रकट करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि इस चुनाव में जनता का स्नेह हासिल कर वह अखिलेश और जयंत चैधरी को मजबूती प्रदान करते हुए जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार एकजुट है, कोई विवाद नहीं है। उनके पिता ने जिस विकासशील नीति को लेकर शहर में समाजसेवा और राजनीति की है, वह उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि उनका कहीं कोई विरोध नहीं है, जो लोग सामने आये हैं, वह सक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। वह सभी रूठों को मनाने का भी प्रयास करेंगे और सभी के साथ मिलकर सभी के हितों के लिए काम करने का वादा लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
मुजफ्फरनगर से परवेज आलम होंगे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के प्रयास में विफल होने के बाद अब चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने यूपी विधानसभा चुनाव में सीधे टक्कर लेने की तैयारी करते हुए अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। इस बार भी पुरकाजी में पूर्व विधायक अनिल कुमार को चुनौती देने के लिए पूर्व मंत्री उमा किरण चुनाव मैदान में उतरी हैं। उनको चन्द्रशेखर ने अपने राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी काशीराम से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही चन्द्रशेखर ने जनपद में छह में से पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दो सीटों पर मुस्लिमों को टिकट दिया गया है।
पूर्व मंत्री और सपा नेत्री उमा किरण भी इस बार नया सियासी चोला ओढ़ चुकी है। उन्होंने बसपा के बाद अब सपा को भी बाय बाय कहा और भीम आर्मी प्रमुख के रूप में चर्चाओं में आये चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण के राजनीतिक संगठन आजाद समाज पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। सपा रालोद गठबंधन में उमा किरण भी जनपद की पुरकाजी सुरक्षित सीट से सपा कोटे से प्रमुख दावेदार बनी हुई थीं, लेकिन उनको २०१७ की भांति इस बार भी निराशा ही हाथ लगी। उस चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हुए पुरकाजी से दीपक कुमार को टिकट दे दिया था, जबकि सपा प्रत्याशी के रूप में उमा किरण भी नामांकन दाखिल कर चुकी थी। हाईकामन के विरोध के बावजूद भी उमा किरण ने पुरकाजी से चुनाव लड़ा था।
इस बार भी टिकट कटने से हताश होकर उन्होंने सपा से किनारा कर लिया और आजाद समाज पार्टी में चली गई। आज चन्द्रशेखर ने शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपदों की २० सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। इनमें मुजफ्फरनगर की छह में से पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं। जनपद की बुढ़ाना सीट से सालिम चैधरी, चरथावल से तरूण कुमार, पुरकाजी से पूर्व मंत्री उमा किरण, मुजफ्फरनगर सदर सीट से सभासद परवेज आलम और खतौली से मनोज गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि मीरापुर सीट से अभी टिकट का ऐलान नहीं किया गया है। पुरकाजी सीट पर उमा किरण के मैदान में आने से यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन सकते हैं और रोमांचक मुकाबला हो सकता है। अभी तक पुरकाजी में भाजपा से विधायक प्रमोद उटवाल, सपा रालोद गठबंधन में पूर्व विधायक अनिल कुमार मैदान में उतरे हैं। अब पूर्व मंत्री उमा किरण की इस क्षेत्र में मौजूदगी इस चुनावी जंग की सरगर्मी को और बढ़ाने वाली साबित हो सकती है।
जिले में मिले 332 नए कोरोना मामलें
मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज कोरोना के 332आए हैं जबकि 304 डिस्चार्ज किए गए हैं इसके बाद टोटल एक्टिव केसों की संख्या 2528 हो गई है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...