मंगलवार, 18 जनवरी 2022

पुरकाजी विधानसभा सीट से उमाकिरण होगी आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी

 


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी से मंत्री रही उमाकिरण को आजाद समाज पार्टी ने पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। 

मंत्री के बाद जिला पंचायत सदस्य एवं 2017 के चुनाव में हार के बाद पूर्व मंत्री उमाकिरण का इस बार घटना होने के बाद उन्होंने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया है।

ब्राह्मण समाज के इस व्यक्ति ने कपिलदेव अग्रवाल के लिए कहीं यह बड़ी बात

 


मुजफ्फरनगर । गठबंधन द्वारा ब्राह्मण समाज की उपेक्षा के चलते ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता समाजसेवी एवं एसडी कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश दत्त द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज से भाजपा के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देने के साथ-साथ भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने दाखिल किया नामांकन




 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर एवं रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दधेडू जाकर प्रमोद ऊंटवाल ने परिवार को दी सांत्वना

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दधेडू में देर रात्रि हुई हृदय विदारक घटना के बाद परिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल सांत्वना देने के लिए पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि उक्त घटना भाजपा के बूथ अध्यक्ष रामलाल प्रजापति के भाई सुरेंद्र प्रजापति के यहां घटित हुई है जिसमें उनके 15 वर्षीय एवं 13 वर्षीय पुत्र एवं पुत्री की ठंड से निजात पाने के लिए चलाई गई अंगीठी के धुए से दम घुट कर मौत हो गई थी, साथ ही विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने अधिकारियों से वार्ता कर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

मीरापुर विधानसभा में मौलाना जमील अहमद कासमी होंगे कांग्रेस से प्रत्याशी

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से बसपा विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। 

बताया जा रहा है कि आलाकमान द्वारा मौलाना जमील अहमद काजमी को फोन कर करके राहुल गांधी द्वारा दिल्ली बुलाया गया है।

क्या चाचा चित्तौ की विरासत को बचा पाएंगे सौरभ स्वरूप



अभिषेक अहलूवालिया 

मैनेजिंग डायरेक्टर 

मुजफ्फरनगर । जिले की सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से प्रत्याशी बनाए गए स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बेटे सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी को उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर सपा ने चचा चितो की राजनीतिक विरासत पर दांव लगाया है। लेकिन घर की कलह के बीच यह दांव कितना कारगर होगा यह देखना बाकी है। 

गौरव की जगह सौरभ स्वरूप को प्रत्याशी तो बना दिया गया है लेकिन स्व चितरंजन स्वरूप का पुत्र होने के अलावा उनकी कोई अपनी राजनीतिक पहचान या सामाजिक दायरा नहीं है। ना ही जनता के बीच पकड़ है। गत दिवस विभिन्न स्थानों पर उनके पुतले भी फूंके गए हैं। बात करें स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप की सामाजिक पकड़ के साथ साथ व्यवहारिक कुशलता के माहिर स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप ने मुजफ्फरनगर की जनता का दिल जीता। उनकी मृत्यु के बाद उनके बड़े बेटे गौरव स्वरूप द्वारा उनकी विरासत को सामाजिकता एवं कुशल व्यवस्था के चलते आगे बढ़ाया गया। परंतु इसके विपरीत सौरव स्वरूप उर्फ बंटी आज तक किसी भी सामाजिक कार्य एवं समाज उत्थान के लिए आगे नहीं आए है। क्षेत्र में उनकी पहचान केवल स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप के बेटे के नाम मात्र की है। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन को शहर विधानसभा सीट से नया प्रयोग कितना कारगर साबित होगा यह नहीं कहा जा सकता। जनपद के सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सदर विधानसभा सीट की सूची में लगातार पेंच फंसते नजर आ रहे थे। कल समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन ने अंतिम मोहर लगाकर स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप के छोटे बेटे सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी को मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया। प्रत्याशी की घोषणा होते ही सौरव स्वरूप के विरोध में लगातार पुतलों का दहन किया गया। जब गौरव की जगह सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी को प्रत्याशी घोषित किया गया तो यह आश्चर्यजनक था। ऐसे में सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी अपने पिता की चली आ रही व्यवहार कुशलता एवं सामाजिकता की विरासत को बचा पाएंगे इसमें संदेह है।

मुजफ्फरनगर में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगठी ने ली भाई बहन की जान


 मुजफ्फरनगर । जलते कोयले की अंगीठी से निकले जहरीले धुएं ने घर के दो चिराग बुझे दिय। रात के समय ठंडसे बचने के लिए चारपाई के नीचे जलते कोयले की अंगीठी रखकर सोए दोनों सगे भाई-बहन सुबह मृत पाए गए। एक साथ घर के दो चिराग बुझने से गांव में भी कोहराम मच गया। 15 साल की बहन और 13 के भाई के शव देखकर गांव कराह उठा। मां-बाप के करुण कृंदन सुन क्षेत्र के लोग भी सिंहर उठे। सोमवार देर रात घटी इस ह्रदय विदारक के बारे में मंगलवार को लोगों को जानकारी मिली।

मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू कलां में ठंड से निजात पाने के लिए कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी काल बनकर भाई-बहन पर टूट पड़ी।गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के दो बच्चे 15 साल की लड़की नेहा और 13 साल का लड़का अंश सोमवार रात अच्छे -भले खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। कड़कड़ाती ठंड से निजात पाने के लिए दोनों बच्चों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली और उसे अपनी चारपाई के नीचे रखकर सो गए। कमरे में खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण अंगीठी से निकला जहरीला धुआं चारों और फैल गया। धुएं से दोनों भाई-बहन की रजाई में सोते-सोते ही दम घुटने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब दोनों बच्चे देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने उनके कमरे में पहुंच कर देखा। दोनों बच्चों के शव लिहाफ में दबे मिले। दो बच्चों की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रजापति के केवल दो ही संतान थी और दोनों एक साथ जहरीले धुएं के चलते काल का ग्रास बन गई।

गांव वाले स्तब्ध, परिवार में मचा कोहराम

हृदयविदारक घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। राजेन्द्र प्रजापति के परिवार में कोाहराम मचा है। राजेन्द्र और उसकी पत्नी का विलाप देखकर लोगों के आंसु नहीं रुक रहे। एक साथ के दो बच्चों की मौत की खबर जिसने भी सुनी उसके भी आंसु नहीं रुक पाए।



आज का पंचाग एवँ राशिफल 18 जनवरी 2022

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 18 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा 19 जनवरी सुबह 06:53 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य 19 जनवरी सुबह 06:43 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - विषकंभ शाम 04:09 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:34 से शाम 04:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:18*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞शत्रुओं को शांत करने के उपाय...


: अगर आपका कोई दुश्‍मन आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए एक भोजपत्र पर लाल चंदन से उस व्‍यक्‍ति का नाम लिखें। इस पत्र को शहद की डिब्‍बी में भिगोकर रख दें। आपका शत्रु अपने आप शांत हो जाएगा।

यदि कोई अपने दुश्‍मन को शांत करना चाहता है तो वह 38 दाने काली उड़द की दाल के और 40 चावल के दाने मिलाकर किसी गड्ढे में मिला दें। इसके ऊपर नीबू को निचोड़ दें। नीबू को निचोड़ते समय लगातार अपने शत्रु का नाम लेते रहें। इस उपाय के प्रभाव से आपका शत्रु शांत होगा और आपको कुछ भी अहित नहीं कर पाएगा।


🌷 *गुरुमूर्ति पूजा में कैसी हो* 🌷

🙏🏻 *पूजा में गुरु की चरण सहित की तस्वीर हो..... पूरी, वो पूजा में रखनी चाहिये |*

🙏🏻 *- *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्वफलप्रदायक माघ मास व्रत* 🌷 

👉🏻 *17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 02 फरवरी से) माघ महिना रहेगा |*

🙏🏻 *पुण्यदायी स्नान सुधारे स्वभाव*

*माघ मास में प्रात:स्नान (ब्राम्हमुहूर्त में स्नान) सब कुछ देता है | आयुष्य लम्बा करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य व सदाचरण देता है | जो बच्चे सदाचरण के मार्ग से हट गये हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी प्रात:स्नान कराओ तो उन्हें समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से वे उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास में सुबह का स्नान करने से वे सुधरेंगे |*

🙏🏻 *तो माघ स्नान से सदाचार, संतानवृद्धि, सत्संग, सत्य आचरण उदारभाव आदि का प्राकट्य होता है | व्यक्ति की सुंदरता माने समझ उत्तम गुणों से सम्पन्न हो जाती है | उसकी दरिद्रता और पाप दूर हो जाते हैं | दुर्भाग्य का कीचड़ सूख जाता है | माघ मास में सत्संग-प्रात:स्नान जिसने किया, उसके लिए नरक का डर सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद वह नरक में नहीं जायेगा | माघ मास के प्रात:स्नान से वृत्तियाँ निर्मल होती हैं, विचार ऊँचे होते हैं | समस्त पापों से मुक्ति होती है | ईश्वरप्राप्ति नहीं करनी हो तब भी माघ मास का सत्संग और पुण्यस्नान स्वर्गलोक तो सहज में ही तुम्हारा पक्का करा देता है | माघ मास का पुण्यस्नान यत्नपूर्वक करना चाहिए |*

🙏🏻 *यत्नपूर्वक माघ मास के प्रात:स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? पढ़-लिखके दूसरों को ठगो, दारु पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड – गर्लफ्रेंड करो – यह मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो इस पापाचरण में रूचि नहीं होगी | माघ के प्रात:स्नान से निर्मल विद्या व कीर्ति मिलती है | ‘अक्षय धन’ की प्राप्ति होती है | रूपये – पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है | दूसरा होता है ‘अक्षय धन’, जो धन कभी नष्ट न हो उसकी भी प्राप्ति होती है | समस्त पापों से मुक्ति और इन्द्रलोक अर्थात स्वर्गलोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है |*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ में भगवान राम के गुरुदेव वसिष्ठजी कहते हैं कि ‘वैशाख में जलदान. अन्नदान उत्तम माना जाता है और कार्तिक में तपस्या, पूजा लेकिन माघ में जप, होम और दान उत्तम माना गया है |’*

🙏🏻 *-


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏🏻जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक खर्चा भरा रहेगा। आय कम होगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति में फंस सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी नई प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, नहीं तो आपका यह सौदा आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको हर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आज व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा, इसके बाद आपको काफी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। यदि आपके पिताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या चल रही थी, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में लगना होगा और अपने लक्ष्य को पाना होगा। परिवार में आज किसी परिजन के आने से कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे और पारिवारिक एकता में वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपनी उम्मीद से ज्यादा धन काम आएंगे, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उसमें भी आपको ध्यान देना होगा क्योंकि आपके शत्रु आपकी तरक्की देखकर परेशान होंगे और आपके बनते हुए कामों को भी बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे आपको सावधान रहना होगा। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी आज मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। यदि रिश्तों में लंबे समय से कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं, क्योंकि इसमें आपके वाहन के दुर्घटना होने का भय बना हुआ है, जिसके कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। जीवनसाथी से भी यदि आज आप किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत करें, तो उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो कोई वाद विवाद पनप सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी पर भरोसा करके किसी नए कार्य को करना बेहतर रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यापारी यदि आज किसी नए साझेदार को अपने साथ लाना चाहते हैं, तो उन्हें उस पर कड़ी नजर रखनी होगी, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकते हैं, जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं, उन्हे ज्यादा निवेश करने से बचना होगा। संतान को यदि आज आप किसी नए व्यवसाय को कराएंगे, तो वह उनके लिए उत्तम रहेगा। परिवार में आज किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जो लोग लंबे समय से रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उनको भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। विद्यार्थियों में सफलता प्राप्ति के लिए आज पढ़ाई में जुटे नजर आएंगे। आज यदि पहले आपको कोई रोग परेशान कर रहा था, तो आज उनसे भी आपको निजात मिल सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे व आप अपने सभी कार्य को पूरा करते नजर आएंगे। व्यापार में भी आज आपको दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। यदि आज आप किसी को धन उधार दे, तो अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोग यदि आज किसी व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज आप हर कार्य को उत्साह से करेंगे, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि आप उत्साह के चक्कर में किसी गलत कार्य में हाथ ना डालें। परिवार में आज परिवार के किसी सदस्य को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण परिवार में आज उत्साह जैसा माहौल रहेगा। सायंकाल का समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपनी समस्याओं का हल ढूंढने में व्यतीत करेंगे, जिनसे आप अपनी समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं। आज आप अपने किसी मित्र को अपने घर दावत के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य आज व्यस्त नजर आएंगे। यदि आपका अपनी माताजी से संबंधों में खटास चल रही थी, आज वह समाप्त होगी और आप उसे दूर करके प्रसन्न होंगे। आज आपको अपने ऊपर संयम करके रखना बेहतर रहेगा। आज सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वह गुरुजनों की मदद से दूर हो जाएगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को आगे के लिए बढ़ाएंगे, जिनके लिए बाद में आपको परेशान होना पड़ेगा, इसलिए आज आपको कड़ी मेहनत से अपने पिछले रुके हुए कार्य को भी पूरा करना होगा। जीवनसाथी के साथ आज संबंध मधुर रहेंगे और संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई ऐसा शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जो आपकी मान सम्मान में वृद्धि कराएगा। विद्यार्थी आज अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जुटे नजर आएंगे, तभी वह किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपको धन का लेनदेन करने से पहले किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो, लेकिन उसके चक्कर में आपको अपने कुछ और आवश्यक कार्यों को पीछे के लिए नहीं टालना है, नहीं तो बाद में उनके लिए आपको परेशान होना पड़ सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे आसानी से निकाल पाएंगे, जो लोग किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज परिवार के छोटे सदस्य आपके लिए किसी पार्टी को प्लान करेंगे और आपके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज यदि आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच समझ कर लें व परिवार के सदस्यों की सहमति से लें, नही तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा, जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है व दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए आज अनेक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी वह उनका लाभ उठा सकेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। जिनसे आप परेशान रहेंगे। आज आपकी संतान के खर्चे बढ़े हुए रहेंगे, जिनको आपको कम करने की कोशिश अवश्य करनी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है और आज आपको अपने परिवार में व्यर्थ के खर्चा को करने से भी बचना होगा। आज आपका कोई परिजन आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकता है, जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए। आज नौकरी अथवा परिवार में कहीं पर भी कोई वाद-विवाद पनते, तो आपको उससे बचने की पूरी कोशिश करनी चाहिए अन्यथा आपको व्यर्थ का मानसिक तनाव हो सकता है। जीवनसाथी से भी यदि संबंधों में कुछ कड़वाहट आ रही थी, तो आज वह भी दूर होगी


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं।


आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

सोमवार, 17 जनवरी 2022

गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने शुकतीर्थ जाकर शुकदेव आश्रम में टेका माथा


 मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान द्वारा आज सर्वप्रथम शुकतीर्थ जाकर शुकदेव आश्रम में मत्था टेका। 

इसके बाद नसीरपुर स्थित नारायण फार्म हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने की बात कही। इस दौरान प्रधान जगपाल सिंह, अमित कुमार प्रशांत चौहान राजीव त्यागी इरफान खान सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई मां शाकुंभरी जयंती



मुजफ्फरनगर । गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी कुल देवी माता रानी शाकम्भरी देवी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर माता रानी शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव बड़ी घूम धाम से चन्द्रकिरण गर्ग के सान्धिय में प्राचीन देवी मन्दिर नदी घाट मौ० गऊशाला में मनाई गई। 

सोमवार 17 जनवरी  प्रातः काल माता रानी का चोला चढ़ाकर मंगला आरती की गई  पश्चात पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम पंडित गजेन्द्र प्रसाद सैमवाल व पंडित भूषण प्रसाद, महेश मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य यजमान विनय गर्ग शशी गर्ग, संजय गर्ग मितिका गर्ग, मुकुल गर्ग,शलभ गर्ग शिप्रा गर्ग रहे

तत्पश्चात 108 कन्या पूजन कर माता रानी को भोग प्रसाद अर्पण किया गया जिसके बाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो नर नारियो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उ०प्र० सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाघ्यक्ष अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला प्रभारी सत्येन्द्र सिसौदिया, विधानसभा प्रभारी अमित गगनेजा, क्रान्ति सेना से ललित मोहन शर्मा, पूर्व जिला बार संघ महामंत्री अरुण शर्मा,कुलदीप गोयल, अजय टण्डन,सभासद विजेन्द्र पाल,प्रेमी छाबडा,मनोज वर्मा, विवेक चुघ,विपुल भटनागर, रोहित तायल, प्रवीण पीटर, मोहित मलिक, अमित बोबी भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, योगेश मित्तल, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, विपिन चौहान, श्रीमोहन तायल, सुनील सिंघल ,सुनील तायल, विशाल गर्ग, सुषमा पुण्डिर,रेनू गर्ग,एकता गुप्ता, मीनू यादव,डा देशबन्धू तोमर, वैभव त्यागी, रोहताश पाल,सुनील दर्शन,संजय मित्तल, निधिश गर्ग, सचिन अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य नागरिक शामिल रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गर्ग, सुनील गर्ग,प्रवीण गर्ग,संयम,वैभव,शिवंम,अविरल,रजत,उत्कर्ष गर्ग,मोहित गोयल,सुरेन्द्र सैनी,राकेश सैनी शिब्बू पाल,आशीष गोयल,गोपाल अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पियूष जिन्दल आदि रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...