सोमवार, 17 जनवरी 2022

प्रमोद ऊंटवाल ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क

 


पुरकाजी । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसानी में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल द्वारा ग्राम प्रधानो से मिलकर उनका तथा ग्राम के लोगों का हालचाल जाना गया। इस दौरान मौके पर राजकुमार प्रधान तेजलहेड़ा, सन्तराम प्रधान फलौदा, रवि प्रधान घुमावटी, नीरज त्यागी प्रधान खाईखेड़ी, नवीन त्यागी ग्राम भैसानी उपस्थित रहे।

भाजपा पदाधिकारियों ने की चुनाव को लेकर बैठक



मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार भूपेन्द्र सिंह चौधरी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने  मंत्री  को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बैठक में मुख्य वक्ता भूपेन्द्र सिंह चौधरी  चुनाव तैयारियों को लेकर सभी बिन्दुओ पर सिलसिले वार समीक्षा की और आगामी चुनाव को लेकर उपस्थित सभी पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुखो को साथ लेकर घर-घर जाकर अधिक से अधिक सम्पर्क व संवाद करे।

बैठक में मुख्य रूप रूप से जिला प्रवासी गजेन्द्र सलुजा, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, मीडिया प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, गोपाल महेश्वरी, विजय वर्मा, सचिन सैनी, अनिल राठी, कुशवेन्द्र तोमर, अजंलि चौधरी, विजय प्रजापति, श्रवण मोघा, कार्तिक काकरान आदि उपस्थित रहे।

नागों वाले मंदिर में धूमधाम से मनाया मां शाकुंभरी का जन्मोत्सव

 


मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज नई मंडी के राधाकृष्ण नागो वाले मंदिर, पटेलनगर नई मंडी में मां का दरबार हरी सब्जियों से सजाया गया। इस अवसर पर आरती के पश्चात मां शाकुंभरी के भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी, हिंदू महासंघ के संरक्षक व हम फाउंडेशन (भारत) के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री 

मनीष चौधरी ने मां शाकुंभरी का पूजन व आरती की और इसके पश्चात विशाल भंडारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, सभासद प्रियांशु जैन, केपी चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी, सुरेंद्र मित्तल आदि ने पूजन व आरती में भाग लिया। मंदिर के पुजारी पंडित अमित तिवारी के साथ सभी श्रद्धालुओं ने आज सुबह से ही पूरा दिन मंदिर परिसर मां शाकुंभरी के सुंदर भजन व कीर्तन किया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी का भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी ने पूजन कराया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज के दिन ही मां शाकुंभरी देवी का प्राकट्य हुआ था और आज ही के दिन हरी सब्जियां उत्पन्न हुई थी, जो शरीर के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है। आज के दिन से हरी सब्जियां उगनी शुरू कर दी गई थी, जिनसे हमारा जीवन चल रहा है। उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी देवी की हम सभी पर कृपा बनी रहे। इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी, अरुण तिवारी, वैभव जैन, तरुण बंसल, नवीन बंसल, संजीव सिंघल, सोनू सिंघल, अजय पाल, सतीश तिवारी, ममता रानी, राजकुमार कंप्यूटर वाले, अनुराधा माहेश्वरी, सुनीता गर्ग, तोषी, रजनी गर्ग, राजकुमारी तोमर, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।

सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी ही होंगे गठबंधन के सदर विधानसभा से प्रत्याशी, हुआ फाइनल

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। 

समाजवादी पार्टी के आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के छोटे बेटे सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट फाइनल हो गया था। जिसको लेकर सदर विधानसभा सीट में ब्राह्मण, पाल, बाल्मीकि एवँ मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसको देखते हुए पार्टी के आलाकमान ने राकेश शर्मा और सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को दोबारा पार्टी कार्यालय बुलाकर दोनों में सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाने की बात की। जिस पर दोनों की सहमति बन गई और जिले की सदर विधानसभा में चल रही प्रत्याशी बदलने की बातों पर लग गया है। अब गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी ही सदर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

बसपा बदल सकती है अपना सदर विधानसभा का प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा टिकट बदलने की चर्चाएं तेज हो गई है। 
आपको बता देगी सपा रालोद गठबंधन द्वारा जिले में किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं देने पर बसपा हाईकमान इस बार सदर विधानसभा से बसपा नेता जियाउर रहमान को प्रत्याशी बना सकती है।

शाकम्भरी जन्मोत्सव पर कपिलदेव ने लिया माँ का आशीर्वाद

 सहारनपुर । मां शाकुंभरी सिद्ध पीठ दर्शन करने ओर विधानसभा चुनाव की जीत का आशिर्वाद लेने के लिए बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल पहुँचे।


जिले में हावी हुआ कोरोना के मामले, मिले 494

 मुजफ्फरनगर । 494 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2500 हो गई है लेकिन जनपद में कोई भी कोरोना से नहीं डर रहा है! लापरवाही जारी है। 


सहारनपुर में गुरद्वारा हिंसा का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी में शामिल


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर सीट के मौजूदा विधायक संजय गर्ग की ओर से सहारनपुर में वर्ष 2014 के दौरान हुई गुरद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मोहर्रम अली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का वीडियो एवं फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल वर्ष 2014 में हुई गुरुद्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहना रहे हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और मोहर्रम अली की बगल में सहारनपुर सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग भी खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजय गर्ग के माध्यम से ही मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर अब सिख समुदाय के लोगों के भीतर उबाल आ गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे की जमीन पर लेंटर डालने को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया था, जिसमें सैकड़ों दुकानें जला दी गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। इस दौरान पुलिस पर की गई फायरिंग में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को कई दिनों तक सहारनपुर के भीतर कर्फ्यू लगाना पड़ा था और लोगों को अपने घरों के भीतर कैद रहने को मजबूर रहना पडा था।

सदर विधानसभा पर फिर फंसा पेंच, टिकट हुआ होल्ड

 


मुजफ्फरनगर । राकेश शर्मा के प्रति क्षेत्रवासियों के जनसमर्थन के फलस्वरूप गठबंधन का सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर टिकट पुनः होल्ड पर , जल्द ही नई सूचना भेज दी जाएगी

टिकट फाइनल होते ही सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का हुआ विरोध

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट होने पर लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया। 

आपको बता देगी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा एवं पाल समाज से रामनिवास पाल टिकट की लाइन में थे परंतु पार्टी आलाकमान द्वारा सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट करने पर ब्राह्मण समाज एवं पाल समाज में रोष फैल गया। जिसको लेकर उन्होंने गाजा वाली की पुलिया पर विरोध स्वरूप सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का पुतला दहन किया

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...