गुरुवार, 13 जनवरी 2022

चंदन चौहान के आवास पर बधाइयों का तांता

 


मुजफ्फरनगर । अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल द्वारा चंदन चौहान को मीरापुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने पर उनके समर्थकों द्वारा उनके निवास स्थान पर हर्षोल्लास मनाया गया और मिठाई खिलाई गई सभी समाज के समर्थकों द्वारा उनके परिवार को प्रत्याशी घोषित होने पर शुभकामनाएं दी गई इनमें मुख्य रूप से डॉ नरेश विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता समाज पार्टी शमशेर मलिक पूर्व युवा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनिल नागर जिला सचिव समाजवादी पार्टी आरिफ अमित पीना प्रधान जसपाल सिंह प्रधान रमेश महेश कुमार प्रधान रंधावा प्रधान आनंदपाल राहुल सिरोही प्रवीण अवाना चौहान प्रधान, देशराज चौहानप्रधान पोपी चौधरी जयपाल सिंह आदि सभी समाज के समर्थकों अखिलेश यादव व जयंत चौधरी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। सभी समाज के समर्थकों द्वारा आह्वान किया हम चन्दन चौहान को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे।

मुजफ्फरनगर की ओर से हरिद्वार जाते वसीम रिजवी गिरफ्तार

 


हरिद्वार। हरिद्वार हेट स्‍पीच  मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्‍यागी को मुजफ्फरनगर की ओर से हरिद्वार आते सीमा पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद स्वामी यति नरसिंहानंद जल त्याग कर अनशन पर बैठ गए हैं। 

हरिद्वार पुलिस ने उन्‍हें नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। उन्‍होंने धर्म संसद में भड़काऊ भाषण दिया था। जितेंद्र नारायण त्‍यागी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने को लेकर हरिद्वार नगर कोतवाली में केस दर्ज है. इस मामले की जांच एस आई टी कर रही है। बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में 4 अन्‍य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज है। जितेंद्र नारायण त्‍यागी उर्फ वसीम रिजवी शिया वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।

भाजपा से सदर से कपिल देव, बुढ़ाना से उमेश मलिक, पुरकाजी से प्रमोद ऊंटवाल सहित कई टिकट फाइनल

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र विधायक उमेश मलिक का टिकट हुआ फाइनल


सदर सीट से कपिल देव अग्रवाल का टिकट हुआ फाइनल


पुरकाजी से प्रमोद ऊँटवाल


खतौली से विक्रम सैनी


मीरापुर से प्रशांत गूर्जर


चरथावल से नरेंद्र कश्यप



सरधना से संगीत सोम 


थाना भवन से सुरेश राणा का टिकट हुआ फाइनल


कैराना से मृगांका सिंह


सूची

यूपी :बीजेपी उम्मीदवार लिस्ट-2022-

1-बागपत योगेश धामी

2-कोल (अलीगढ़)- अनिल पाराशर

3-खैर-अनूप प्रधान बाल्मीकि

4-एत्मादपुर-धर्मपाल सिंह

5-आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय

6-गोवर्धन - मेघ श्याम सिंह

7-गाज़ियाबाद-अतुल गर्ग

8-शामली- तेजेंद्र सिंह नरवाल

9-मेरठ शहर-सुनील भराला

10-लोनी-नन्दकिशोर गुर्जर

11-आगरा कैंट-जीएस धर्मेश

12-खैरागढ़-भगवान सिंह कुशवाहा

13-कैराना-मृगांका सिंह

14-सरधना-संगीत सोम

15-थाना भवन-सुरेश राणा

16-बुढ़ाना-उमेश मलिक

17-हस्तिनापुर-दिनेश खटीक

18-नोएडा-पंकज सिंह

19-मथुरा-श्रीकांत शर्मा

20-अतरौली-संदीप सिंह

21-फतेहपुर सीकरी-चौधरी बाबूलाल

22-खतौली-विक्रम सैनी

23-सिवालखास-मनिंदर पाल सिंह

24-मेरठ दक्षिण-सोमेंद्र 

25-मुरादनगर-अजीत पाल

26-फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा

27-मुजफ्फरनगर - कपिलदेव अग्रवाल

28-मीरापुर - प्रशांत गूर्जर

29-चरथावल - नरेंद्र कश्यप

पुरकाजी से अनिल कुमार और खतौली से राजपाल सैनी का टिकट गठबंधन से

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी सुरक्षित सीट से अनिल कुमार पूर्व विधायक का गठबंधन से टिकट हुआ है। खतौली


से राजपाल सैनी पूर्व सांसद का टिकट गठबंधन से हुआ है।

गठबंधन से मीरापुर से चंदन चौहान, चरथावल से पंकज मलिक सहित पांच टिकट हुए घोषित

 समाजवादी पार्टी से 5 नाम घोषित किए गए



सपा ने 5 प्रत्याशी घोषित किए


चरथावल से पंकज मलिक को टिकट


मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट मिला


साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा को टिकट


किठौर मेरठ से शाहिद मंजूर को टिकट।


मुजफ्फरनगर में कोरोना की सारी हदें पार, मिले 486 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 486 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1624 हो गये।

कैबिनेट मंत्री धर्मसिंह सैनी का भी इस्तीफा,अब तक हुए 14



लखनऊ । सुबह भाजपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दिया था तो अब केबिनेट मंत्री धर्मसिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया। अब तक योगी कैबिनेट के तीन मंत्री और 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी शामिल हैं। पढ़िए पूरी लिस्ट...

1. बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा। 

2. सीतापुर से विधायक राकेश राठौर।  

3. बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा।   

4. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे। 

5. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री

6. भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर

7. बृजेश प्रजापति, विधायक

8. रोशन लाल वर्मा, विधायक

9. विनय शाक्य, विधायक 

10. अवतार सिंह भड़ाना, विधायक

11. दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री

12. मुकेश वर्मा, विधायक

13. धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री

14. बाला प्रसाद अवस्थी

धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि जल्द ही वह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उधर, विधायक विनय शाक्य ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि शाक्य ने एक दिन पहले ही इसका एलान कर दिया है।

बुढ़ाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच अखिलेश यादव से मिले भाकियू मीडिया प्रभारी

 


लखनऊ । बुढ़ाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुचे। भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने अखिलेश यादव से बातचित की।

भारतीय किसान यूनियन नेता धर्मेंद्र मलिक आज सुबह सपा दफ़्तर पहुंचे । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के करीबी धर्मेंद्र मलिक को बुढाना से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने इस दौरान मीडिया से बात नहीं की।

सांसद संजय राउत ने किसान नेता राकेश टिकैत को किया मुजफ्फरनगर पहुँचकर सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । जिले में पहुंचे शिवसेना के सांसद संजय राउत ने किसान आंदोलन में हीरो बने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे। 

मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के सांसद संजय राउत आज जिले में पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उन्हें मराठी पगड़ी एवं शिवाजी महाराज की फोटो भेज कर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ गौरव टिकट एवं भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन एवं शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर के इस बसपा नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व गृहमंत्री से सईदुजमा के बेटे सलमान शहीद का टिकट होने के बाद बसपा से चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। 

अरशद राणा ने टिकट के नाम पर मायावती पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर मायावती टिकट के लिए लिए गए पैसों को वापस नहीं करती है तो वह आत्मदाह करेगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...