बुधवार, 12 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में मुफ्त के पकौड़े के चक्कर में पुलिसकर्मियों की दुकानदार से झडप

 


मुजफ्फरनगर । मुफ्त के पकौड़े के चक्कर में पुलिसकर्मियों की दुकानदार से झडप हो गई। नावल्टी चौराहे पर स्थित एक पकौडे की दुकान पर कुछ पुलिसकर्मी जीप में सवार होकर पकौडे लेने के लिए पहुंचे थे। कर्मचारी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पकौडे लेने के पश्चात पैसे नहीं दिए। कर्मचारी ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार करते हुए गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर पुलिसककर्मियों व कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गयी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया जनसंपर्क


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा सामाजिक संपर्क अभियान के तहत विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, कंवरपाल वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, मनोज वर्मा मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा द्वारा सोनी समाज से पवन वर्मा अध्यक्ष कटहरा मोचियांन एसोसिएशन, स्वराज  वर्मा सर्राफा एसोसिएशन सेक्रेटरी,  मोहनलाल वर्मा मोती महल अध्यक्ष एवं  सुशील वर्मा डाई वाले आदि के प्रतिष्ठान पर जाकर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे में समाज के लोगों को जागरूक किया और उन लोगों की विचार भी सुने और उनसे आश्वासन लिया कि दोबारा से भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जीता कर सत्ता में लाना है और पुन अच्छे तरीके से सरकार को चला कर देश की सेवा करना है ।

इस कार्यक्रम में महेश वर्मा, सुशील वर्मा, शिव कुमार वर्मा, तरस पाल वर्मा, रोशन लाल वर्मा राजपाल वर्मा, अंशुल वर्मा, राकेश वर्मा, शिव कुमार वर्मा, सतीश फौजी ,संदीप वर्मा राजेश सोनी , सुनील वर्मा जी,राहुल वर्मा जी, रविश वर्मा जी, सतीश वर्मा जी, योगेश वर्मा जी, बृजमोहन वर्मा जी, राजकुमार वर्मा जी, विनय वर्मा जी, गौरव वर्मा जी, आशु वर्मा जी, नीरज वर्मा जी, महेश  जी, सुरेंद्र वर्मा जी, लव  वर्मा, जी नीरज वर्मा जी, गौरव वर्मा जी, उपेंद्र वर्मा जी, पंकज वर्मा जी, मनोज वर्मा जी, जयपाल वर्मा जी, सुनील वर्मा जी, नितिन वर्मा जी, पप्पू वर्मा जी ,आदि समाज के सभी साथी मौजूद रहे सभी ने मिलकर भाजपा को जिताने का आह्वान किया है।

हनुमान मंदिर शिवचौक पर पानी का फ्रिज अंजू अग्रवाल ने रखवाया


मुजफ्फरनगर । शिव चौक के निकट हनुमान मंदिर के सामने पिछले लंबे समय से कूड़ा डाला जा रहा था जिससे आसपास के व्यापारियों एवं मंदिर में आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को मद्देनजर रखते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उस कूड़ा घर को पहले बंद कराया और वहां पर पानी का फ्रिज रखवाया और आज अपने सामने खड़े होकर क्यारी बनवाई गई और इसके आसपास फुलवारी लगाई जाएगी। इस कदम से आसपास के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई पालिका अध्यक्ष के वहां पहुंचने पर हनुमान मंदिर मार्केट के अर्जुन अग्रवाल व अन्य दुकानदार वहां पर जमा हो गए और पालिका अध्यक्ष का इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार जताया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं जब भी इधर से गुजरती थी तो यहां पर पड़ा हुआ कूड़ा देखकर मन में एक तीस होती थी के मंदिर के सामने कूड़ा डलता है और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी। आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरी तो दिली तमन्ना है शहर में जितने भी कूड़ा घर हैं उन सबको हटाया जाए और इसके लिए मैं प्रयास भी कर रही हूं जल्द ही इसके परिणाम भी आप लोगों को नजर आएंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। 

मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने लागू की नयी पाबंदियां


मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी हो चुकी है एवं आगामी दिनो में गणतन्त्र दिवस, मो0 हजरत अली का जन्म दिवस, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुँचायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 की सुचिता को प्रभावित कर सकते है तथा चुनाव में लोगों व लोकतांत्रिक अधिकार को डरा धमाकर या प्रलोभित कर मतदान को प्रभावित कर सकते है। चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है 

कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

अतः प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल,विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा। 

2- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे-तेज धार वाले हथियार यथा-तलवार, कृपाण, लाठी-डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा। 

3- कोई भी व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का उल्लघंन नही करेगा। 

4- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायें। कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक भीड एकत्र न की जाए जिसमें कोविड प्रसार की सम्भावना हो।

5- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें। 

6-  नामाकंन के दिवसों में नामाकंन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड को रोक दिया जाये और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

7- नामाकंन की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

8- सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के नामाकंन के लिए नामाकंन परिसर के पास जलसे के रूप में भीड एकत्रित न हो और न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर आये। 

9- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा। 

10- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही करवायेगा।

11- कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक का जूलूस ऐसे रास्तों से होकर नही निकलेगा, जिस पर प्रशासन द्वारा रोक लगी हो। जूलूस के निकलने का स्थान, समय और मार्ग की सूचना स्थानीय पुलिस को कम से कम एक दिन पहले दी जायेगी।

12- कोई भी हल्का वाहन ऐसे शीशे चढाकर नही चलेगा, जिन पर रंगीन फिल्म लगी हो। वाहन के भीतर बैठने वाले व्यक्ति व सामान पूर्णदृष्टव्य होने चाहिए। 

13- कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के दौरान बिना सक्ष्म अधिकारी के वाहन पास जारी कराये प्रचार वाहन नही चलायेगा तथा चालक व वाहन स्वामी का विवरण विण्ड स्क्रीन पर चस्पा करेगा, ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। 

14- कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झण्डी आदि नही लगायेगा न ही सार्वजनिक स्थलों को स्थायी रूप से विरूपित करेगा।

15- कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई बैनर, पोस्टर, इश्तेहार, पम्फलेट या परिपत्र वितरित नही करेगा, जिस पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम न हो। 

16- कोई भी प्रत्याशी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के चुनाव सभा में गडबडी या अवरोध उत्पन्न नही करेगा।

17- मतदान के दिन पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी के अन्दर कोई भी प्रत्याशी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता अपने बैनर, पोस्टर तथा झण्डिया आदि नही लगायेगें तथा जहां पर इस सीमा परिधि के बाहर मतदाताओं को पर्चियां देने का कार्य किया जायेगा, वहां पर किसी भी प्रत्याशी/अभिकर्ता द्वारा किसी प्रकार के बैनर्स, पोस्टर अथवा झण्डी आदि नही लगायी जायेगी।

18- कोई भी प्रत्याशी मतदान केन्द्र या उसके आस पास अराजक व्यवहार नही करेगा और मतदान केन्द्र के अधिकारियों के काम में बाधा नही डालेगा।

19- किसी भी पद हेतु कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई भी कार्य नही करेगा जिससे किसी धर्म सम्प्रदाय की भावना आहत हो या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।

20- कोई भी प्रत्याशी वोट लेने के लिए धार्मिक, सम्प्रदायिक और जातीय भावनाओ का सहारा नही लेगा। 

21- कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए किसी धार्मिक स्थल या पूजा स्थल का प्रयोग नही करेगा।

22- कोई भी प्रत्याशी प्रचार के समय किसी भी प्रत्याशी के निजी जीवन की ऐसी बातों की आलोचना नही करेगा, जिसका सम्बन्ध उसके सार्वजनिक जीवन या कार्यो से न हो।

23- किसी भी व्यक्ति का पुतला लेकर चलना व फूंकना प्रतिबन्धित रहेगा।

24- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

25- किसी राजनैतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते, दीवार, आदि का उपभोग भवन स्वामी की अनुमति के बिना प्रचार सामग्री लाने के लिए उपयोग में नही लाया जायेगा। सार्वजनिक सम्पत्ति जिसमें यथा कार्यालय भवन, भूमि, परिसर सडक, टेलीफोन व बिजली के खम्बों आदि पर प्रचार सामग्री लगाना पूर्णतः निषिद्व है। बैनर सडक के आर-पार भी नही लगा सकेगें।

26- लाउडस्पीकर लगाने हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। बिना अनुमति लाउडस्पीकरों का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नही किया जायेगा। लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी। 

27- कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को लुभाने के लिए उनमें शराब बॉटने, पैसा बॉटने या ऐसी अन्य वस्तुये बॉटने का कार्य नही करेगा, जो प्रलोभन की श्रेणी में आती है।

28- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

29- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नही करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।                                                              

30- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

31- इस अवधि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं किया जाएगा ।

32- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।                                                      

33- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, जनसभा, चुनावी कार्यक्रम, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा किसी मतदेय स्थल, शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शस्त्र का प्रयोग केवल निजी वाहन में अथवा अपने घरों में सुरक्षा की दृष्टि से रखने हेतु किया जाए। अन्य किसी भी प्रकार का प्रदर्शन अथवा हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।

34- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहे फैलाने वाला ठनसा ैडै संदेश प्रसारित नही करेगा।

35- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

36- कोई भी उम्मीदवार, एजेण्ट एवं मतगणना एजेण्ट आदि मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार व भीतर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट्स जिनसे वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी आदि की जा सके जैसे मोबाईल, टेबलेट, आई-पैड, लैपटॉप, कैमरा, आईपैन आदि को लेकर प्रवेश नही करेगा।

37- कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र पर धूम्रपान व ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, लाईटर आदि लेकर प्रवेश नही करेगा।

38- मतगणना के दौरान एवं मतगणना परिणाम घोषित हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर बैण्ड-बाजे, ढोल-ठमाके, पटाखे-आतिशबाजी, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग कदापि नही करेगा और न ही कोई विजयी जलूस निकालेगा।

39- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता तथा मतगणना के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

40- चायनीज मांझे का निर्माण, प्रयोग एवं ब्रिकी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी।

41- उक्त परीक्षा केन्द्रों व उसके आस-पास 100 गज की परिघि में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व परीक्षा में लगे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा । 

42- परीक्षा केन्द्र की 100 गज की परिधि में घ्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 

43- परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा गेट से परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री ले जाना पूर्णतया निषिद्ध होगा।

44- परीक्षा केन्द्र के अन्दर एवं उसकी 100 गज की परीधि में फोटो स्टेट मशीने/स्केनर आदि प्रतिषेधित किया जाता है। 

45- परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों का सभी प्रकार की इलेक्ट्रिानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन एवं आई0टी0 गजेट्स, पेजर, प्रिन्टर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा।

46- परीक्षा केन्द्र तथा उसके आस-पास 100 गज की परिधि में किसी भी प्रकार अस्त्र-शस्त्र यथा बन्दूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, भाले, तलवार, बलकटी, चाकू आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल पर लागू नही होगा। 

47- परीक्षा कक्ष के अन्दर कक्ष निरीक्षक के द्वारा मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।

48- परीक्षा के दौरान कालेज से बाहर जाने एवं अन्दर आने वाले कर्मचारियों का आवागमन बिना स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के नही होगा।

49- स्कूल/कालेज के अन्दर लगी फोर्स को परीक्षा के दौरान बिना स्टैटिक मजिस्टेªट की अनुमति के बिना मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी।

50- स्कूल/कालेज के अन्दर लगे वाईफाई को बन्द रखा जायेगा।

51- रेड जोन में ड्रोन संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

   पूर्व आदेश संख्या 06/न्यायिक सहायक दिनांक 03.12.2021 निरस्त करते हुए यह आदेश निर्गत किया जाता है, जो जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा के अन्तर्गत समस्त स्थानों पर लागू होगा। चूंकि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के व्यापक हित में इस आदेश का तुरन्त लागू किया जाना नितान्त आवश्यक है। इतना समय नहीं था कि नोटिस आदि देकर पक्षों को सुना जा सके। उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से निर्गत किया जा रहा है। यह आदेश 11 मार्च 2022 तक, यदि इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता, प्रभावी रहेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार एवं प्रसार अग्निशमन अधिकारियों/थानाध्यक्षों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से किया जाएगा। इस आदेश के अन्तर्गत अनुमति देने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी होगें। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का अनुपालन मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत स्थित थानों के प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें पाबंदी का इंतजार नहीं


मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि हमें जनपद में सख्त पाबंदियां लगाए जाने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा बार-बार 20 सेकेंड तक हाथ धोना, दो गज की दूरी का पालन करना और मास्क लगाकर रखने को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कोरोना वायरस से टीकाकरण, दो गज की दूरी और मास्क ही बचाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और जनपद में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहयोग करें। कोरोना के लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। चिकित्सक के परामर्श से दवा का सेवन करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए एहतियाती डोज लगायी जाना शुरू हो गयी है। लोगों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है पहले की तरह ही लोग एहतियाती डोज के लिए भी उत्साहित रहेंगे और अपना पूरा टीकाकरण कराएंगे। उन्होंने बताया 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है।

जनपद में मंगलवार को 37176 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया, जिसमें 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग में 9156 किशोर हैं। 

उन्होंने बताया मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 10901 लोगों को प्रथम डोज,15082 लोगों को दूसरी डोज तथा 2037 लोगों को एहतियाती डोज लगाई गई।

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष बने डॉ एस एन चौहान


मुजफ्फरनगर । संस्कार भारती लक्ष्मी नगर के सभी सदस्यों तथा शुभचिंतकों को सहर्ष सूचित करना चाहते हैं कि संस्कार भारती प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर में पूर्व में संचालित दोनों इकाईयों को निरस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है। 

केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अब प्रत्येक जिले में एक इकाई, एक नगर इकाई, तथा अन्य कस्बों में भी ईकाई का गठन किया जा सकता है।

जिला ईकाई में सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। साथ ही सभी विधाओं साहित्य में नाटक, कविता, गीत, कला में सभी आर्ट, मुर्तिकला, वास्तुकला, संगीत में गायन वादन मंचीय नाटक या अन्य जो भी आपके संज्ञान में आये, को जोड़ा जा सकता है।

संस्था का वार्षिक शुल्क 100/ प्रति वर्ष है। 

आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि समाज के ऐसे लोगों को जोड़ें जो संस्कार संस्कृति के संरक्षण व पोषण में विश्वास रखते हैं, बच्चों तथा समाज में संस्कारों को रोपण वह संरक्षण में प्रयासरत हैं।

आपके सुझावों वह सहयोग की प्रतीक्षा रहेगी।

मित्रों, आज आदरणीय महेंद्र आचार्य जी, श्री प्रवीण कुमार सैनी जी तथा अधोहस्ताक्षर कर्ता की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया----


जिला अध्यक्ष

डॉ०एस एन चौहान

9837031342


जिला महामन्त्री

श्री पंकज शर्मा

9911065683


जिला कोषाध्यक्ष

श्री मनोज वर्मा

9897053028


नगर अध्यक्ष

श्री सुघोष आर्य 9997740900

नगर महामंत्री

श्रीमती मीरा शर्मा 7351220388

नगर कोषाध्यक्ष

श्री मनीष मित्तल 6396968671


अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र किया जायेगा। जो भी नये या पुराने साथी संस्कार भारती से जुड़ना चाहें वह उपरोक्त किसी भी पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना सदस्यता फार्म भरकर शुल्क 100/ जमा कराने की कृपा करें।

मुजफ्फरनगर के सोती गंज मिलन मार्केट में छापे से भगदड़



 मुजफ्फरनगर । मेरठ के सोतीगंज में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करने के बाद जिले की मिनी सोतीगंज मार्केट मिलन मार्केट में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मिलन मार्केट में एएसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मिलन मार्केट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। 

बताया जा रहा है कि मिलन मार्केट में जबरदस्त छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई। शहर की मिलन मार्केट में वाहनों की बड़े जोरों शोरों के साथ कटाई की जाती है। सोतीगंज में हो रही कार्रवाई को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा मिलन मार्केट में छापेमारी के दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

मुजफ्फरनगर में साप्ताहिक लॉकडाउन की करो तैयारी, जिले में हुआ कोरोना भारी

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 271 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1183 हो गये।


प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे किए श्रद्धासुमन अर्पित

 






मुजफ्फरनगर। समाजसेवी कुंवर आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा मे पहंुचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो, उद्यमियो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, धार्मिक एपवपं सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो तथा समाज के गणमान्य लोगो ने स्व.प्रणव स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

   उल्लेखनीय है कि नगर के समाजसेवी एवं उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप का विगत 31 दिसम्बर 2021 को एक हादसे के तहत आकस्मिक निधन हो गया था। मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार से शहर मे शोक की लहर दौड गई और हर कोई इस दुखभरी खबर से हतभ्रत रह गया। कई गणमान्य लोगों सहित अनेको ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। भोपा रोड स्थित राजभवन मे स्व.प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा आयोजित की गई। मेरठ से आये पवन चुघ और उनके साथियों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,मुफ्ति जुल्फिकार, पूर्व मंत्री महेश बंसल, समाजसेवी राकेश शर्मा, भूदेव सिंह,व्यापारी नेता संजय मित्तल, संदीप जैन, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता राहुल गोयल, भाजपा नेता श्री मोहन तायल डा.अभिषेक जैन, भाजपा नेता सुखदर्शन सिह बेदी,सिविल बार संघ के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, पूर्व डीजीसी सिविल माधूरी सिह, किसान नेता राजीव बालियान, भाजपा नेता अशोक बाठला, गौहर सिददकी, सपा नेता गौरव स्वरूप,सुनील गर्ग एड.,सपा नेता शलभ गुप्ता,दिलशाद पहलवान, सपा नेता अनिल लोहिया, पूर्व सभासद अरविंद गुप्ता,राजीव बंसल,भाजपा नेता कुश पुरी, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग,समाजसेवी समर्थ प्रकाश, जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा,,पीयूष अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,मनोज बाठला, भाजपा नेता अशोक बाठला, अनिल जैन,पूर्व चेयरमैन अनिल तायल, जे.पी.गोयल, डा.जे.पी.सविता, उद्यमी मुकेश बिन्दल, विश्वदीप गोयल, अरविंद त्यागी ब्लाॅक प्रमुख,विवेक गर्ग,सभासद प्रेमी छाबडा,राजकुमा रहेजा, मौ.तारिक,नीलकमल पुरी,प्रो.राजेश गर्ग, अजय जैमिनी, रोशन लाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, मीडिया अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, संजय अग्रवाल, टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

सपा के किले में भाजपा की सेंध

 


लखनऊ । सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजाबाद के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार, हरिओम यादव तीन बार से विधायक हैं। बताया जाता है कि यादव ने सपा नेता रामगोपाल यादव से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इस बीच सहारनपुर के दो कांग्रेस विधायकों इमरान मसूद और मसूद अख्तर ने सपा में जाने का फैसला लिया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...