बुधवार, 12 जनवरी 2022

सहारनपुर के एक और मुस्लिम कांग्रेस विधायक सपा में शामिल होंगे


सहारनपुर । मुस्लिम वोटर के सपा प्रेम के दबाव में एक और मुस्लिम विधायक ने कांग्रेस को झटका देते हुए अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है। आज इमरान मसूद के साथ वह अखिलेश यादव से मिले। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चल रही उठापटक और 80:20 मैच की चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। हाल ही में सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का ऐलान किया था। अब इसी जिले की सदर सीट के विधायक मसूद अख्तर ने भी समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। मसूद अख्तर ने पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए इसकी वजह भी बताई है। मसूद अख्तर ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की मांग की थी। सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। हमने आज अखिलेश यादव से पार्टी जॉइन करने के लिए समय मांगा है।

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी कुलदीप सिंह को कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ चेनलों द्वारा चलाए जा रहे एसपी सिटी, सीओ मंडी की कोरोना की पुष्टि की खबरें स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गलत बताई जा रही है।

भाजपा मुख्यालय में 40 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। दिल्ली में मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक से पहले सोमवार को सामूहिक परीक्षण किया गया, जिससें 42 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि मध्य दिल्ली के मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय को बाद में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे ओवैसी की पार्टी के नेता


मुजफ्फरनगर।  चुनावी माहौल में  औवेसी की पार्टी के जिलाध्यक्ष मौ. इंतजार सहित 12 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन तथा महामारी फैलाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता उल्लंघन का जिले में यह पहला केस दर्ज किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंददेव मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी जोगेन्द्र पाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सूचना पर मय फोर्स वह आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के छप्पर वाली गली मस्जिद के पास गांव न्याजुपुरा कार्यालय पहुंचे तो वहां राजनीतिक सभा की जा रही थी। आरोप है कि जिलाध्यक्ष इंतजार निवासी शाहबुद्दनपुर रोड मोहल्ला लद्धावाला पार्टी सदस्यों के साथ राजनीतिक सभा कर रहा था। सभी लोग एक-दूसरे से सटकर बैठे हुए थे। कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे। सभी से सभा आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा गया। लेकिन कोई अनुमति नहीं दिखा पाया। बताया कि आदर्श आचार संहित लागू होने के साथ चुनाव आयोग ने 16 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक आयोजन पर रोक लगाई हुई है। आदर्श आचार संहिता के अनुसार पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो सकते।

प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष इंतजार सहित शावेज खान, मो. फिरोज, रिजवान, इस्लाम, मो. आबिद, तालिम अहमद, शकील अहमद, इकराम, इंतजार, एड. शारूल त्यागी के विरुद्ध नामजद तथा एक दर्जन अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर आइपीसी 1860 की धारा-171 एच, 188, 269,270, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51 तथा महामारी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 की धारा-(3)1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पन्ना प्रमुख चुनाव में निभाएंगे बड़ी भूमिका : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक व रामपुर मनिहारान सीट के प्रभारी अशोक बाठला ने कहा कि इमरान मसूद जैसे लोगों का सपा में जाना आश्चर्यजनक नहीं है। भाजपा से घबराए ऐसे तमाम लोगों में भगदड मची हुई है जो अभी तक गुंडागर्दी का पर्याय बने हुए थे। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख इस बार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 

अशोक बाठला ने कहा कि 10 जनवरी से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन चल रहे हैं। इसमें पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व और कार्य समझाकर जनसंपर्क में लगाया गया है। ज्ञात हो कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दोनों तरफ मिलाकर कुल 60 मत होते हैं और इन 60 मतों पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख का दायित्व है कि वह अपने इन 60 मतदाताओ के साथ निरन्तर संपर्क में रहे, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समय-समय पर जानकारी देता रहे और अंत में मतदान के दिन यह सुनिश्चित करे कि वह सभी लोग अपना-अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र पर 6 से 8 बूथ होते हैं। इनके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में तैनात किया गया है जो कि उस शक्ति केंद्र पर होने वाले सभी कार्यक्रमो व आयोजनों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे। फिलहाल , भाजपा इस नई रणनीति पर तेजी से काम कर रही है।

अशोक बाठला ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसी को देखते हुए पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजिति किये जा रहे हैं। सहारनपुर में पन्ना प्रमुखों को अपना दायित्व ठीक से निर्वहन करने को कह दिया गया है। सभी सक्रिय भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनर्गल प्रचार का मुंहतोड जवाब देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया से लेकर हर वर्चुअल प्लेट फार्म का इस्तेमाल करेंगे। लोगों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने और उन्हें वोटिंग के लिए बाहर निकालने का काम पन्ना प्रमुख करेंगे।

शांति भंग करने वाले पर दो लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर । शांति भंग करने की आशंका के आरोपी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र सिखेडा के गांव धन्धेडा के रहने वाले माजिद पुत्र लियाकत के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में 107/116 CRPC की कार्यवाही की गयी थी एवं 107/116(3) CRPC की कार्यवाही भी की गयी। 

माजिद उपरोक्त द्वारा इसके उपरांत भी गांव में झगडा करने एवं 116(3) CRPC में माजिद द्वारा दिए गए बंधपत्र का उल्लंघन करने पर थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 122B CRPC की कार्यवाही की गई एवं 02 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। अभियुक्त माजिद उपरोक्त से *शीघ्र ही धारा 122B CRPC के अन्तर्गत लगाया गया 02 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 

संघ की चली तो ये नाम मुजफ्फरनगर से फाइनल


मुजफ्फरनगर । पहले चरण के 171 सीटों के चुनाव में संघ की पसंद को तरजीह मिलने की सूचना है। हालांकि अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार चरथावल पर मनोज कश्यप मीरापुर से जोगेंद्र वर्मा और खतौली से रुपेंद्र सैनी के रूप में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। शहर, बुढ़ाना और पुरकाजी पर बदलाव की उम्मीद नहीं है।

जानकर सूत्रों के अनुसार यूपी में अधिकांश विधायकों के नहीं कटेंगे टिकट, पहले कई विधायकों के टिकट कटने लगभग तय थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बदली रणनीति, चुनाव प्रचार ढंग से कराने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके चलते 
70% से ज्यादा खराब ग्राफ वालों का टिकट कटेगा। गाजियाबाद से अतुल गर्ग की पुरानी सीट बनी रहेगी, नोएडा के तीन प्रत्याशी पुरानी सीटों से चुनाव लड़ेंगे, मेरठ से संगीत सोम, दिनेश खटीक के नाम पर मुहर लगा दी है। मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल व बुढाना से उमेश मलिक का नाम तय है। मथुरा से श्रीकांत शर्मा के नाम पर सहमति है। 

पुतला फूंक राजनीति विरोधियों की साजिश, प्रमोद ऊंटवाल समर्थक बोले वोट से देंगे जवाब



मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव से पूर्व टिकट वितरण से पहले प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन पुतला फूंक राजनीति के को लेकर पुरकाजी क्षेत्र के विधायक प्रमोद ऊंटवाल के समर्थक भी मैदान में आ गए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में प्रमोद ऊंटवाल द्वारा जो विकास कार्य कराए गए हैं उनसे सभी लोग पूरी तरह सहमत हैं और जो लोग इस समय का विरोध कर रहे हैं उनका मकसद कुछ भी नहीं है। वह सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों में बाहरी तत्वों तथा दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा षड्यंत्र कर कर इस तरह के प्रदर्शन कराए जा रहे हैं ताकि प्रमोद ऊंटवाल जैसे मजबूत उम्मीदवार के सामने समस्याएं खड़ी की जा सकें। इन लोगों ने कहा कि वे पूरे तरीके से भारतीय जनता पार्टी और प्रमोद ऊंटवाल के साथ हैं और पूरा हिंदू समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट करेगा।

अवतार सिंह भडाना रालोद मे शामिल

 नई दिल्ली। चुनावी नेता पूर्व सांसद,मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भडाना रालोद मे शामिल हो गए हैं। उनकी गौतम बुद्ध नगर की जेवर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है। पहले वह खतौनी सीट के लिए हाथ-पांव मार रहे थे। यहां उनका विरोध शुरू हो गया था। चुनाव जीत कर लापता हो जाने वाले धनबली हेलीकॉप्टर नेता अब रालोद के फाइनेंसर होंगे। जेवर में लोकल जमीनी नेताओं का टिकट हथियाएंगे। 

तमाम पार्टियों की परिक्रमा कर चुके अवतार सिंह भडाना चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।




मुजफ्फरनगर के इस स्कूल का मालिक कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा स्कूल स्वामी, समाज सेवी, उद्यमी नवनीत भारद्वाज भी कोविड 19 से ग्रसित हुए हैं। 

उनकी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आयी है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...