सोमवार, 10 जनवरी 2022

राकेश टिकैत पर योगी आदित्यनाथ की कड़ी टिप्पणी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार किसान नेता राकेश टिकैत का नाम लेते हुए अटैक किया है। राकेश टिकैत के भाजपा के खिलाफ प्रचार को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने तो पंचायत चुनाव के दौरान भी कैंपेन किया था, लेकिन अपने घर की सीट भी नहीं बचा पाए थे। यही नहीं राकेश टिकैत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, जो हर जगह सौदेबाजी कर रहा हो। हमारे कुछ सिद्धांत हैं, हम कभी राष्ट्रवाद के इतर नहीं जा सकते। यह पहला मौका था, जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने राकेश टिकैत का नाम लेकर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि हमने किसानों के लिए काफी काम किए हैं। गन्ने का भुगतान समय पर हुआ है और बंद पड़ी चीनी मिलों को भी खोलने का काम किया गया है। सपा, रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '2019 में भी लोग पूछते थे कि महागठबंधन आ गया। मैंने कहा था कि रिजल्ट आने दो और आए तो वे चित्त हो गए। बबुआ से आगे तो बुआ ही निकल गईं। हाथी ने साइकिल को कुचल दिया।' योगी ने कहा कि 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी सब थे, लेयह चुनाव 80 बनाम का 20 का है, बताया बीस में कौन शामिल

उन्होंने कहा कि  पहली बार जब मैं बिजनौर जा रहा था तो कुछ अधिकारियों ने कहा कि जो सीएम यहां आता है, वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैं वहां गया और कार्यकाल पूरा हुआ है। सांप्रदायिक मुद्दों को उठाने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस ने यदि आजादी के बाद तुष्टीकरण नहीं अपनाया होता तो कुछ भी गलत न होता। जब देश एक है तो फिर एक ही व्यवस्था से देश संचालित होना चाहिए। एक तरफ सोमनाथ मंदिर का विरोध करते थे तो दूसरी तरफ कश्मीर में 370 लगा दिया था।' यह चुनाव 80 बनाम तो है ही। एक तरफ भाजपा तीन चौथाई सीटों से सत्ता में आ रही होगी। दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस 20 फीसदी की लड़ाई कर रहे होंगे। आखिर 20 फीसदी लोग कौन हैं। इस पर योगी ने कहा कि ये लोग वो हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया। ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर भी खुलकर सीएम योगी

यूपी में भाजपा से ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर भी योगी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ब्राह्मण समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। समाज का मार्गदर्शक है। क्या राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने, गरीब कन्याओं के विवाह से ब्राह्मण नाराज होगा?' अजय मिश्रा टेनी को ब्राह्मण होने के चलते ही न हटाने को लेकर योगी ने कहा कि हमने लखीमपुर में कार्रवाई की है। लेकिन जो व्यक्ति मौके पर मौजूद ही नहीं है, उसे कैसे अपराधी बना देंगे। इस केस की निगरानी तो माननीय उच्चतम न्यायालय देख रहा है तो फिर कैसे निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले किसी को सूली पर टांग दे। नोएडा जाने के सवाल पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'आज तक' टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बेबाकी से जवाब दिया। सीएम ने कहा कि मैं मानता मैं मानता हूं कि कोई भी शाश्वत नहीं है। जो यहां जन्मा है, उसे मरना है। इसी तरह कुर्सी भी स्थायी नहीं है। हम अंधविश्वास के नाम पर शासन नहीं करना चाहते हैं बल्कि सत्य दिखाकर और काम करके रहना चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा, 'लोग कहते थे कि जो नोएडा जाता है, उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाता है। मेरा तो पूरा हो गया है। मैं लोगों के भ्रम दूर करने आया हूं। जातिवाद, परिवारवाद के नाम पर अपने लिए काम करने वाले लोग किसी के भी हितैषी नहीं होंगे। वे अपने हितों को साधने के लिए पेशेवर गैंग को प्रश्रय देते हैं।'

सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल का जन्मदिन मनाया


मुजफ्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया।

 सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बेहद सादगी में कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले बड़ी राजनीतिक शख्सियत है तथा सपा कार्यकर्ताओं के दुख सुख को हमेशा महसूस करके उनको हमेशा सम्मान देने का काम करते हैं।इसलिए पूरे प्रदेश के सभी कार्यकर्ता उनको बेहद प्यार करते हैं।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रागिब कुरेशी सपा लोहिया वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप राणा सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा नेता टीटू पाल रमन हरेंद्र पाल आशीष त्यागी अनिल जैन नियाज हैदर जावेद सोल्जर इकराम अंसारी सचिन पाल मोनू जैदी सलमान त्यागी नवेद रंगरेज सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनरह्वील डे मनाया गया


मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब ऑफ  मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया। 

सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया  जिसमे क्लब द्वारा वैदिक पुत्री पाठशाला में लड़कियों की स्वछता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते  हुई शोचालय का नवीनीकरण  कराया गया क्लब के 55 साल पूरे होने पर।मुख्य अथिति श्रीमती संतोष शर्मा ऐसी. मेंबर इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 310 रही और उन्होंने लड़कियों की स्वछता और स्वआस्थ  के लिए क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा किये गए प्रयास की बहुत ही सरहाना की और कहा कि यह नागरिकों के लिए बहुत अनुकरणीय भी है ।   

 क्लब अध्य्क्ष डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा इनरव्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर ऐसे सामाजिक कार्यो में तत्पर  रहता हैं और मुज़फ्फरनगर के हमेशा सामाजिक कार्यों में भर चर कर हिसा लेता हैं।   इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती स्मृति , विभा, अंजलि का योगदान रहा। वैदिक पुत्री पाठशाला की प्रदनाचार्य डॉ राजेश जी ने भी क्लब की काफी सराहना की।

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में गूंजा पुरकाजी विधानसभा का मुद्दा, बाकी के नाम पर लगी मुहर

 


लखनऊ। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग गई है। जिसको लेकर फाइल फाइनल होने के लिए दिल्ली भेज दी गई है। 

आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सांसद डॉक्टर संजीव बालियान सहित चुनाव समिति के सदस्यों के बीच हुई बैठक के बाद प्रथम चरण के सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है।चुनाव समिति के बीच हुई बैठक में काफी देर मंत्रणा के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण की 75 विधानसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाकर फाइल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। कल दिल्ली में केंद्रीय समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ में बैठक के दौरान पुरकाजी विधानसभा में वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए पार्टी द्वारा नए प्रत्याशी को लाने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भी जाट और गुज्जर मामले को देखते हुए इस सीट के लिए केंद्रीय समिति को सर्वे सर्वा बनाया गया है। जिले की बाकी सभी 4 सीटों पर लगभग प्रत्याशियों के नाम नामित किए जा चुके हैं. जिनको लेकर केंद्रीय समिति द्वारा जल्द ही मोहर लगा कर घोषणा की जाएगी।

योगी से बैर नही, प्रमोद ऊंटवाल तेरी खैर नहीं के साथ फूंका पुतला





 मुज़फ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब खाईखेडी के ग्रामीणो ने पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। विधायक बनने के बाद क्षेत्र में जनता की समस्या भी हल नहीं करने का आरोप। विकास न हो पाने से आक्रोशित ग्रामीणो ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। योगी से बैर नही प्रमोद उटवाल तेरी खैर नही, 

भाजपा में खोट नही उटवाल को वोट नही, इन्हीं नारों के साथ विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध जारी है। प्रशान्त त्यागी, आशु त्यागी, सोनू त्यागी, विपिन त्यागी, विमल त्यागी, भोला त्यागी, मोनू त्यागी, भूषण त्यागी जोगिन्दर त्यागी, प्रिंस कश्यप, सन्दीप कश्यप, सनित कश्यप, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में आज तिहरे शतक से चूका कोरोना मिले 290 मामले

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 290 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 707 हो गये।


इमरान मसूद पर सपा में शामिल होने का ऐलान करते ही मुकदमा दर्ज


सहारनपुर। अपने निवास स्थान पर इमरान मसूद द्वारा की गई बैठक पर प्रशासन ने एक्शन करते हुए मुकदमा किया गया है। 

आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर यह मामला दर्ज हुआ। इमरान मसूद ने अपने निवास स्थान पर बिना अनुमति के कार्यक्रम किया था। उन्होंने सपा में जाने की घोषणा को लेकर अपने निवास स्थान पर बैठक के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली थी। इसे लेकर सहारनपुर के कुतुबशेर में इमरान मसूद सहित 10 के नामजद व 300 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चुनाव में हिंसा के लिए तैयार सामान सहित एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।  खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से  13 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 06 तमंचा अधबने, 10 नाल 315 बोर, 02 नाल 12 बोर।, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 01 अदद वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, 12 अदद टुकडे लकडी के बट के पांच ट्रेगर, एक छैनी, 20 अदद बडी स्प्रिंग, 01 अदद ग्राईन्डर मय ब्लैड, 04 अदद ग्राईन्डर ब्लैड, 14 अदद ट्रेगर, 03 अदद छोटी छेनी 02 अदद बडी छेनी, 02 अदद लोहे की चौडी पत्ती, करीब 12 मी0 तार बिजली का, एक सिंकजा लोहे का, 02 सिन्डासी, दो सुम्भी, ड्रिल मशीन के बर्मे 02 अदद, 02 अदद लोहे काटने की आरी मय ब्लैड, 10 अदद आरी के ब्लैड, एक पैकेट वैल्डिंग राड, 16 अदद छोटी पत्ती, 10 अदद बडी पत्ती, 01 अदद बाँक, 01 अदद गोल रेती, एक भट्टी में आग जलाने का पंखा,एक ड्रिल मशीन,  02 अदद ठिये लोहे, 02 अदद पिलास , 50 अदद लोहे के छोटे गुटके , 05 अदद रेगमाल पत्ती 02 अदद लोहे की हथोडी, 30 अदद छोटी स्प्रिंग, 04 अदद रेती छोटी बडी, 02 अदद पँचकस , 01 अदद ईमरजेन्सी लाईट आदि।

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छीपे बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। 


  

राकेश टिकैत ने भाजपा, मोदी और योगी पर फिर साधा निशाना


नयी दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ़ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि कोई भाजपा को वोट नहीं दे रहा है। ये बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। 

राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा कि इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है। ये लोग बेईमानी करेंगे। हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना। जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे। यह हेराफेरी से जीतने की कोशिश करेंगे। जनता की वोट से तो ये जीतेंगे नहीं। जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो..., हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है।

इमरान मसूद ने झटका हाथ, बोले अखिलेश के साथ


 सहारनपुर । सोमवार को इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। 

कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच उन्होंने अपने आवास पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कांग्रेस को छोड़ने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें बड़ा सम्मान मिला है। लेकिन, वर्तमान हालात में यूपी में सपा ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है जिस कारण उन्होंने अखिलेश यादव को मजबूत करने का काम किया। वह अखिलेश यादव से मिलकर सपा ज्वाइन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिद्धांत की राजनीति करते हैं। सपा में वह बिना किसी शर्त के जा रहे हैं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका ईमानदारी से पालन करेंगे। उन्होंने सहारनपुर की सभी सात सीटों को जीतने का भी दावा किया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...