रविवार, 9 जनवरी 2022

कोरोना : उत्तराखंड में भूराहेडी चैकपोस्ट पर फिर सख्ती


 मुजफ्फरनगर । कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट को देखते हुए उत्तराखंड में पुरकाजी सीमा के भूराहेडी बॉर्डर पर भी सख्ती शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती कोविड जांच शुरू कर दी है। बसों व अन्य वाहनों को रोककर  अन्य राज्य से आने वाले लोगों को कोविड जांच के बाद ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा।साथ ही जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनको वैक्सीन भी लगाई जा रही है। यूपी से उत्तराखंड को जोड़ने वाला यह यूपी बॉर्डर बेहद संवेदनशील है। हालांकि डबल डोज वैक्सीनेशन वालों का सिर्फ सर्टिफिकेट जांचा जा रहा है। 

बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। वैसे 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति है और बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगने के टबाद ही प्रवेश कराया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1560 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर दस प्रतिशत के खतरनाक स्तर को पार कर गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को राज्य में तकरीबन दोगुना नए मरीज मिले और राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल और हरिद्वार जिले हॉट स्पॉट के रुप में उभरे हैं। पिछले आठ दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 13 गुना बढ़ी है।

रालोद को मुजफ्फरनगर की पांच समेत मिली 32 सीटें


मुज़फ्फरनगर। सपा व रालोद में गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल को मुजफ्फरनगर की पांच सहित कुल 32 सीटें दी गई हैं। इनमें तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशी रालोद के सिंबल पर लड सकते हैं। 
 जानकार सूत्रों के अनुसार रालोद को मिली सीटें यह हैं - 

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर शहर

पुरकाज़ी

मीरापुर

खतौली

बुढ़ाना

शामली

थानाभवन

शामली

सहारनपुर

रामपुर मनिहारान

देवबंद

मेरठ

मेरठ कैंट

सिवालख़ास

हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर

बागपत

बागपत

छपरोली

बड़ौत

बिजनौर

बिजनौर शहर

नेहटोर

गाजियाबाद

मोदीनगर

मुरादनगर

लोनी

मुरादाबाद

कांठ

अमरोहा

नोगावा सादात

बुलंदशहर (3 सीट)

अनूपशहर

बुलंदशहर

स्याना

अलीगढ़

खैर

इगलास

हाथरस

सादाबाद

मथुरा

छाता

बलदेव

गोवर्धन

एक सीट आगरा

इमरान मसूद : कांग्रेस को बाय सपा को हाय


सहारनपुर । पश्चिमी यूपी के कद्दावर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। एक टीवी चैनल से एक्सकलुसिव बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की। विरोध के बावजूद इमरान मसूद को सपा में एंट्री मिल गई है। ज़िले के तमाम बड़े नेताओं ने इमरान को रोकने के लिए ताकत झोंक रखी थी । इमरान के सपा में आने से बड़े बड़े दिग्गजों के समीकरण बने व बिगड़ने की आशंका है। इसके बाद चुनाव में सांप्रदायिक धुर्वीकरण भी तय माना जा रहा है।

भाजपा के मुजफ्फरनगर समेत पहले चरण के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर


 लखनऊ । चुनावी माहौल के गर्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के उम्मीदवारों के चयन के लिए तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि कल पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के उम्मीदवारों के नाम पर भी कल मुहर लग जाएगी। 

भाजपा की सोमवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरष्ठि नेता भाग लेंगे। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के जिन नामों को तय किया जाएगा, उन्हें अंतिम मंजूरी के लिए भाजपा की केन्द्रीय इकाई के समक्ष भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर चुनावी गहमागहमी बढ गई है। मुजफ्फरनगर में सभी पुराने उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है। केवल मीरापुर सीट पर सबकी नजर है।

गुलदार का शव मिलने से सनसनी


हरिद्वार। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि फेरुपुर से गैंडीखाता जाने वाली सड़क पर एक कालोनी के पास गुलदार का शव मिला है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत सड़क हादसे से मानी जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार का शव सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। मृतक गुलदार की आयु एक साल के करीब है। गुलदार के नाखून, पंजे आदि सभी अंग सुरक्षित हैं। गुलदार के सिर पर गंभीर चोट भी लगी हुई है। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार रेंज कार्यालय में लाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

कोरोना और चुनाव दोहरी चुनौती


मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  चन्द्रभूषण सिंह व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पूरी पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये बताया कि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वस्थ विधानसभा चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आयोग ने 15 जनवरी 2022 तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा आदि पर पूर्णतया रोक लगा दी है। इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल व किसी अन्य के द्वारा किसी प्रकार का रैली, रोड शो, जन सभा नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि 15 जनवरी 20222 के बाद कोविड-19 की स्थिति एवं आयोग के दिशा निर्दंेशों के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होने मीडिया बन्धुओ से भी अपील करते हुये कहा समाचार पत्रो व विभिन्न टी0वी0 चौनलो व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। 

     जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 01 नवंबर 2021 से पांच दिसंबर 2021 तक 35 दिन मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम किया गया। 05 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर मे वर्तमान में कुल 2020826 मतदाता हैं जिसमें 1083002 पुरूष एवं 937688 महिला मतदाता तथा 136 थर्ड जेन्डर के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 24705 मतदाता व अन्य 136 मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। एक बूथ पर 1200 अधिकतम 1250 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 314 क्रिटिकल और 155 वल्नरेबल हेमलेट बूथ चिन्हित किये गये हैं। पारदर्शिता के लिए 1126 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 862 मतदान केन्द्र व 2251 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। आचार संहिता को सुचारू पालन कराने के लिये जनपद में 36 एम0सी0सी0 टीम 01 मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 18 उड़नदस्ता तथा 18 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया गया। । उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जायेगा। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक  यादव ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में 238 अपराधी व्यक्ति जिला बदर किये गये तथा 200 को जिला बदर करने के आदेश दिये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा बल  एवं उडन दस्ते तैनात कर दिये गये है जिससे कि सीमाआंें पर अवैध शराब, भारी मात्रा में नगदी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके। तथा शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाते हुए आगामी 2-3 दिवस मे शत-प्रतिशत शस्त्र जमा करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। साथ ही किसी भी सूचना के लिए पुलिस विभाग के 9011112112 पर गोपनीय जानकारी या सूचना उपलब्ध करा सकता है। 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 14.01.2022 दिन शुक्रवार, नाम निर्देशन हेतु  अन्तिम दिनांक 21.01.2022 दिन शुक्रवार, निर्देशनों के नाम की जांच दिनांक 24.01.2022 दिन सोमवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 27.01.2022 दिन गुरुवार तथा मतदान दिनांक 10.02.2022 दिन गुरुवार एवं मतगणना 10.03.2022 को दिन गुरुवार आयोग द्वारा निर्धारित किये गय है। जनपद के समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों के नामांकन स्थल कलैक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालयों में की जायेगी। जिसमें 11- बुढाना क्षेत्र का नामांकन न्यायालय अपर कलक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, 12-चरथावल का नामांकन न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी, 13- पुरकाजी (अनुसुचित ज0जा0) का नामांकन न्यायालय अपर कलेक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व, 14-मुजफ्फरनगर का नामांकन न्यायालय /कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, 15- खतौली का नामांकन न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 16-मीरापुर क्षेत्र का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में किया जायेगा। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर समस्त नियन्त्रण हेतु जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसमें अपर मुख्य अधिकारी को प्रभारी अधिकारी (0131.2433023/1950) को नामित करते हुए प्रत्येक विधानसभा के लिये हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये है। जिनका विवरण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बुढाना (0131-2436763), चरथावल (01312436755), पुरकाजी (01312436759), मुजफ्फरनगर (01312436918), खतौली (01312436758), मीरापुर (01312436760) है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी  संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार और प्रेस मीडिया एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक व ब्यूरो चीफ/कैमरामैन उपस्थित रहें।

स्वामी रामदेव ने किया कोरोनिल पर 25 प्रतिशत छूट का ऐलान


हरिद्वार। पिछले लगभग 2 वर्षों में कोरोना का एक बहुत बड़ा कुनबा पैदा हो गया है, देष और दुनिया को कोरोना के कुनबे से जुझते हुए लगभग 2 साल हो गये, लेकिन पूरा मेडिकल सिस्टम और इंडस्ट्रीज मिलकर के भी अभी तक कोरोना की दवा नहीं बना पाये, हाँ, वैक्सीन जरूर बनायी है, हालाँकि वह कोरोना का ट्रीटमेन्ट नहीं, बल्कि केवल प्रिवेनशन है।  योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोनिल किट 25 प्रतिशत छूट से देने का फैसला किया है। 

स्वामी रामदेव ने कहा कि हमनें इन पिछले 20 महीनों में 20 से अधिक इन्टरनेषनल रिसर्च पेपर्स, कोरोना के ट्रीटमेन्ट, प्रीवेन्शन और कॉम्प्लीकेषन के लिए प्रकाशित करके एक नया कीर्तिमान बनाया है, और एक इतिहास रचा है। जो मॉडर्न मेडिकल साइन्स नहीं कर पाया है, वह भी हमने करके दिखाया है। कोरोनिल, श्वासारि, अणुतेल, गिलोय घनवटी, च्यवनप्राष, दिव्यपेय व अष्वगंधा आदि पर हमने 30 से अधिक बड़ी रिसर्च की है। हमारे इस काम व अभियान से चाहे दुराग्रह, स्वार्थ और अहंकार से चूर कुछ मेडिकल माफियाओं को आपत्ति हो सकती है; लेकिन देष के करोड़ों लोगों ने हमारे काम, अनुसंधान और सेवाओं से लाभ उठाया है व सराहना की है। साथ ही महामारी की इस तीसरी लहर के संकट के इस काल में, लोगों की सहायता करने के लिए हमने ये तय किया है कि आज से देश के सभी पतंजलि चिकित्सा केन्द्रों पर कोरोनिल किट पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आप पतंजलि आर्डर-मी एप से डायरेक्ट आर्डर करके, या  www.patanjaliayurved.net पर भी ऑनलाईन कोरोनिल किट को छूट पर मंगवा सकते हैं। जो लोग संस्थागत रूप से, एक कॉर्टन (25 पीस) व उससे अधिक दूसरों की सेवा के लिए कोरोनिल किट मंगवाना चाहते हैं, उनको हम 40 प्रतिशत की छूट देंगे, जिससे संकट काल में लोगों की सेवा व सहायता की जा सके।

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के माइल्ड, मोडरेट और सीवियर इन तीनों प्रकार के रोगियों पर कार्य किया है, लोगों को औषधि दी है और उनको संकट से बाहर निकाला है, हमारे पास मोडरेट व सीवियर पेसेन्ट का डाटा है, जिसमें कोरोना के संक्रमण में इस औषधि का प्रभाव देखा गया है। यद्यपि ओमिक्रोन का संक्रमण दर फैलने की दर ज्यादा है तथापि सीवियरटी और कैजुएल्टी कम है। फिर भी ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिये। जिन रोगियों में डायबिटीज व दूसरे कॉम्पलीकेषन है उनको ऑमिक्रॉन से नुकसान का ज्यादा खतरा है।  जिनकी इम्यूनिटी कम है, वह अपने-आपको ओमिक्रोन से विजय प्राप्त करने के लिए तथा भीतर से अपने आपको मजबूत बनाने के लिए योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी का प्रयोग करें।

एलौपैथी से बीमारियों को केवल supress कर सकते हैं, लेकिन ऐलोपैथी में क्योर करने की प्रक्रिया नगण्य है। हमारे परम्परागत साइन्टिफिक तौर-तरीकों को ज्यादा से ज्यादा अपनायें और रोग को जड़-मूल से मिटायें। जैसे-लौकी से बी.पी., हार्ट के रोगों को मिटायें; खीरा, करेला, टमाटर से डायबिटीज को; अर्जुन की छाल से हार्ट की प्रॉब्लम को; तथा गिलोय अश्ववगंधा आदि से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ायें।

हमारी प्रतिबद्धता WHO के सस्टेनेबल हेल्थ के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूरी दुनिया के मेडिकल सिस्टम में इन्ट्रीग्रेटेड पैथी की अप्रोच को स्थापित करना है। पतंजलि वेलनेस के द्वारा पूरे विश्व में इन्ट्रीग्रटिड पैथी को प्रतिस्थापित करके लोगों को बीमारियों से स्थायी समाधान (सस्टेनेबल व कम्पलीट सॉल्यूशन) देना हमारा उद्देश्य है।

मुजफ्फरनगर में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त , मिले 231 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर । देश के साथ-साथ जिले में भी आज कोरोंना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

जिले में आज 231 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 614 हो गई है।

दोपहिया चोर गिरोह पकड़ा

 


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सर्विस रोड पर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी करके फरार हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उक्त बाइक के अलावा तीन अन्य चोरी की बाइक एवं स्कूटी भी बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार की रात दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नावला फ्लाईओवर के पास से गश्त के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने हिरासत में लिए गए जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी सावल निवासी विक्की उर्फ हरेंद्र राघव पुत्र सतवीर सिंह, जनपद गाजियाबाद के थाना व कस्बा मोदीनगर निवासी शेखर शर्मा उर्फ गौरव पुत्र रतन लाल शर्मा तथा आशु पुत्र गजेंद्र के अलावा मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी बबलू उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र विजयपाल के कब्जे से गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई एवेंजर बाइक, हरिद्वार के रुड़की से चुराई गई लाल रंग की स्कूटी तथा गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर मंसूरपुर तिराहे पर सर्विस रोड से 4 जनवरी को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोका व एक जिंदा कारतूस एवं 12 बोर का एक खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद चारों वाहन चोरों को जेल भेज दिया।

थूक वाले नाई जावेद हबीब की गिरफ्तारी की मांग


मुज़फ्फरनगर। कुछ दिनों पहले हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिंसमे अब तक उसकी गिरफ्तारी नही हुई है। आज जावेद हबीब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सीओ खतौली से मिला।

वही जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द जावेद हबीब को गिरफ्तार किया जाए, इस तरीके से थूक जिहाद फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए, एक तरफ तो देश महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी और जावेद हबीब जैसे व्यक्ति देशभर के अंदर थूक जिहाद के माध्यम से बीमारी फैलाने का और हिंदू समाज को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं।

वही वीरांगना वाहिनी की प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने हिंदू महिला की मांग में थूक कर यह साबित कर दिया है कि उनके यहां महिलाओं का सम्मान कितना होता है जावेद हबीब ने हिंदू बहन की मांग में थूका है, प्रशासन उसे गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजें अन्यथा हजारों बहनों और भाइयों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री अंकुर राणा, राजेंद्र धनगर, राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, वैभव यादव, वीरेंद्र त्यागी, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, सुरेंद्र भारद्वाज, रंजीत शर्मा, हरेंद्र शर्मा, कार्तिक जोहरी, राजकुमार, सुबोध कुमार, विनोद शर्मा, शशांक सैनी, रवि वर्मा, सागर वर्मा आदि उपस्थित रहे।।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...