शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

कपिलदेव अग्रवाल ने किया कई सडकों का शिलान्यास



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए से प्रस्तावित करोडों रूपये की सडकों का शिलान्यास कर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से बनने वाली कई सड़कों का शिलान्यास नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने किया जिनमें साकेत की मुख्य सडक, रामपुरी - आनंदपुरी की सडकें आदि शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रही है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है। भारत में प्रतिदिन बड़े-बड़े हाईवे, सडकों, मार्गों का निर्माण हो रहा है और हर गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर सभी जाति - धर्म के लोगों को सम्मान मिला है। देश की जनता रामराज की अनुभूति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तथा योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री होंगे।

कपिल देव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पराशर, दल सिंह वर्मा, शिवराज त्यागी, रोहताश पाल, मनोज पंवार, संजय सक्सेना सभासद, आदेश गौतम, नीरज गौतम, दयाल कश्यप, मनोज लेमन, नरेंद्र चौधरी, नंद किशोर, आर०के० त्यागी आदि उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना का नया रिकॉर्ड मिले 129 नए मरीज

 मुजफ्फरनगर । देश के साथ-साथ जिले में भी आज करोड़ों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

जिले में आज 129 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 257 हो गई है। आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक कुल मिले कोरोना के मरीजों की संख्या 30919 हो गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 257 हो गई है। जनपद में आज मिले कोरोना मरीजों में 2 बच्चे भी शामिल है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम बताई जा रही है।


पारिवारिक विवाद लोक अदालत 22 जनवरी को


 मुजफ्फरनगर । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कुशल निर्देशन में 22 जनवरी दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवादों के प्र्री-लिटिगेशन स्तर पर समाधान हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षकार सुलह- समझौते के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण करा सकते है। लोक अदालत के माध्यम से निपटने वाले मामलों मेें दोनो पक्षों की जीत होती है। पक्षकारों के धन व समय की बचत होती है तथा मामले के निस्तारण के पश्चात भी सम्बन्ध सौहार्द पूर्ण बने रहते है। प्री-लिटिगेशन के माध्यम से विवाद के निपटारे हेतु कोई भी पक्षकार प्रार्थना पत्र मध्यस्थता केन्द्र, दीवानी न्यायालय परिसर में दे सकता है। उसके लिए अधिवक्ता की भी आवश्यकता नही है। प्रार्थना पत्र देने पर दूसरे पक्ष को नोटिस के माध्यम से बुलाया जाता है तथा सुलह समझौते के माध्यम से विवाद के निपटारे का प्रयास किया जाता है, उक्त प्रक्रिया सरल है तथा पक्षकार मुकदमें की औपचारिकताओं से भी बच जाते है।

एडीएम प्रशासन ने चुनावों की तैयारी को दिए दिशा-निर्देश


मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे अगामी विधानसभा निर्वाचन को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वायड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, के प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वायड व स्टैटिक टीम अपनी डयूटी जिम्मेदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व भारी मात्रा  मे कैश आदि मिलता है इसके सम्बन्ध में तत्काल जानकारी देगे । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चैमुखी गतिमान बनने की जरूरत है। सभी अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये। इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृति प्राप्त वाहन मिलते है तो उनकी चैकिंग कर रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करे ताकि उनको सीज किया जा सकेे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम से कोई भी जन सभा न छूटे तथा इस प्रकार वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि को भी वीडियो में कैद करें ताकि उनका आंकलन कर सकें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी तथा अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त व्यवहार नरम रखेें। 

बैठक में प्रभारी अधिकारी/ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला निर्वाचन कंट्रोल सेन्टर ने पीपीटी के माध्यम सें सि-विजिल ऐप के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु 100 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमें उडन दस्ता टीम के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में 30 मिनट के अन्दर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विवरण को अपने रिर्टनिंग अधिकारी को अग्रेसित कर शिकायत का निस्तारण करायेगें। शिकायतकर्ता उक्त जियो बेस्ड ऐप के माध्यम से, जो कि निर्धारित स्थान पर ही लाइव फोटो, वीडियों एवं वाॅइस रिकार्ड करते हुए अपनी शिकायत कर सकता है।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किए ताबड़तोड़ शिलान्यास



मुजफ्फरनगर । चेयरमैन  अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को एक करोड 36 लाख रुपए की सौगात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबडतोड शिलान्यास किये। बोली जनता अंजू अग्रवाल है तो मुमकिन है आज  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रेमी छाबड़ा  विवेक चुग राहुल पवार  सलेकचंद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल व  मनोज लेमन व पालिका कर्मचारियों के साथ नगर के कई मुख्य स्थानों पर लगभग एक करोड़ 36 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्य किया गया इस कड़ी में गांधी कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 29 मै हनुमान मंदिर से लेकर गांधी वाटिका तक अंकन 40 लाख रुपए की लागत से एसडीबीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर संबंधित दोनों सभासद गन श्री प्रेमी छाबड़ा एवं श्री विवेक चुग द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का लोकार्पण  किया गया माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए की यथाशीघ्र सड़क पर थर्मो प्लास्टिक लाइन एवं कैट आई लगाए जाने का कार्य गुणवत्ता परक पूर्ण करें इसके पश्चात वार्ड संख्या 11 श्री राहुल पवार माननीय सभासद के वार्ड में नई मंडी में बालाजी चौक से लेकर कुकड़ा रोड चौराहे तक अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली डेंस रोड का श्री राहुल पवार एवं श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अंकन 34 लाख रुपए की लागत से रुड़की चुंगी  पर पालिका भूमि मैं 1000 वर्ग मीटर मैं एम आर एफ सेंटर अर्थात मेटेरियल रिकवरी सेंटर का श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर शिलान्यास किया गया इस अवसर पर श्री मोहन तायल द्वारा कहा गया की एमआरएफ सेंटर के निर्माण से नगर में कूड़े की एक बड़ी समस्या का निराकरण होगा इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय एवं श्री सलेक चंद मा सभासद वार्ड संख्या 30 मोहल्ला जनकपुरी में अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली दो सड़कों एवं आरसीसी नालियों के निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय सभासद तथा श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात रुड़की रोड पर रामपुरी गेट के पास से राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम की ओर  ₹10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास श्री मोहन तायल भाजपा नेता द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया गया इसके बाद मोहल्ला लद्धावाला वार्ड संख्या 36 में दुर्गम स्थल पर जहां दोनों दीवारों के बीच कच्चे ना ले मैं बह रहे पानी के के स्थान पर  आवागमन को सुलभ करने हेतु सड़क तथा दोनों ओर आरसीसी नाली के अंकन 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्य का श्री मोहन तायल भाजपा नेता के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया गया प्रथक प्रथक स्थानों पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कराए गए विकास कार्यों तथा कराए जाने वाले कार्यों की क्षेत्रीय नागरिक गण के द्वारा मुक्त कंठ  से प्रशंसा की गई पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर प्रेमी छाबड़ा विवेक चुग  राहुल पवार श्री सले क चंद सभासद गण के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल मनोज लेमन अशोक धींगरा  मनोज बालियान लिपिक गण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

चौ नरेश टिकैत का सफल आपरेशन


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत एक माह पहले अपने निवास पर बाथरूम में फिसलकर  चोट का शिकार हो गए थे। चौधरी नरेश टिकैत  को लगी इस चोट के कारण लगातार पीडा के ऑपरेशन के लिए दिल्ली  अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कल रात्रि में चौधरी साहब का आपरेशन किया गया।

आज चौघरी नरेश टिकैत का हालचाल जानने के लिए  चौधरी साहब के खास मित्र दिल्ली  अस्पताल पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत के परममित्र कमल मित्तल ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत अब ठीक हैं और उनकाआपरेशन सफल रहा, चौधरी टिकैत जल्द ही घर लौट आएँगे।

फ्री राशन ले रहे ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई

 मुजफ्फरनगर । जमीन,कार, टैक्टर,100 गज का प्लाट/मकान,वाले अगर ले रहे है फ्री वाला राशन तो राशनकार्ड कैंसिल करा दें, वर्ना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी और जुर्माना वसूला जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं।


पेड न्यूज और अफवाहों पर होगी सख्ती

 


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अजय कुमार तिवारी अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मीडिया/कम्युनिकेशन/एम0सी0एम0सी (पेड न्यूज)/सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न । 

उन्होने एम0सी0एम0सी0 गठित टीम के सहायक अधिकारियो को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये और चुनाव के सम्बन्धित पेपर कटिंग भी सुरक्षित रखी जाये। 

इस अवसर पर मिथलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी, संदीप अभियोजन अधिकारी, रामचन्द्र वाणिज्य कर अधिकारी (मनोरंजन कर), पंकज मित्तल, प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक राय, विभागाध्यक्ष, आईटी, एसडी कालेज एवं प्रभारी अधिकारी/सोशल मीडिया सेल/पुलिस, उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर पुलिस में बड़ा फेरबदल

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए तमाम आरक्षियों को स्थानांतरित कर दिया है।




प्रकाश पर्व पर निकाली कीर्तन यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे विश्व भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस उपलक्ष में आज श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से प्रारंभ करा जोकि गांधी कॉलोनी ,लिंक रोड ,भोपा रोड, अंसारी रोड, शिव जी मूर्ति, झांसी की रानी,प्रकाश चौक से होता हुआ रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में समापन किया गया जिसमें कि अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के नतमस्तक हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी की अगवाही पांच प्यारे कर रहे थे व गांधी कॉलोनी नुमाइश कैंप की प्रभात फेरी में अनेक श्रद्धालु गुरबाणी का गायन कर रहे थे व गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे अनेक श्रद्धालु सफाई व फूलों की वर्षा करते हुए चल रहे थे जो कि बहुत ही प्रशंसनीय योग्य है वह कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर कीर्तन को प्रारंभ करने से पहले मास्क व सैनिटाइजर के पैकेट बांटे गए नगर कीर्तन का अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह फूल मालाएं व प्रसाद बांट कर स्वागत भी किया नगर कीर्तन की पूरी समाप्ति गुरुद्वारा रोडवेज के निकट हुई व सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा के साथ गुरु का अटूट लंगर छका कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग रहा। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...