गुरुवार, 6 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर का है जावेद हबीब नाई का थूक वाला वीडियो




मुजफ्फरनगर। मशहूर नाई हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह मुजफ्फरनगर का है। इस वीडियो को देखकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे क्योंकि जावेद हबीब महिला के बाल संवारते वक्त बालों में थूक देते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो मुजफ्फरनगर शहर के एक होटल का बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के इस होटल में केयर शो का आयोजन किया था इसी दौरान जावेद हबीब बालों की केयर करने की ट्रेनिंग देते वक्त मंच पर एक महिला बालों की कटिंग कर रहे थे। इसी बीच वह महिला के बालों को ठीक करते हुए यह सूखे हैं बोलकर महिला के बालों में थूक देते हैं। इसके बाद वह लोगों से कहते हैं कि इस थूक में जान है। जिस महिला के जावेद हबीब बाल संवार रहे थे उस महिला का नाम पूजा गुप्ता बताया जा रहा है और वह जनपद बागपत में ब्यूटी पार्लर चलाती है। पूजा गुप्ता का कहना है कि वहां केमिकल मेकअप की ट्रेनिंग दी जा रही थी, जहां पर वह जावेद हबीब से मिलने गई थी। पूजा ने कहा कि इस वारदात के बाद मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है और मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। जावेद हबीब का यह थूके जाने के वीडियो को लोगो को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है।

राकेश टिकैत ने पूछा मोदी पंजाब गये क्यों थे


 मुजफ्फरनगर । एक ओर पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर तमाम सवाल किए जा रहे हैं वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि किसी पार्टी के नहीं होते वह देश के होते हैं। अगर उनका कहना है कि वह बचकर आ गए हैं तो वह वहां गए क्यों थे?

किसानों का अपना पक्ष है। कल किसानों का हर जगह प्रदर्शन था लेकिन रास्ता रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। किसान प्रधानमंत्री का काफिला रोकने के लिए नहीं बैठे थे वह बस इत्तेफाक था।

तोहफा : यूपी में बिजली के बिल आधे हुए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की कटौती करने का तोहफा दिया है। सरकार का दावा है कि अनुदान के रूप में मिलने वाली इस छूट का लाभ प्रदेश के 13 लाख किसानों को होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुये बताया, "किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।" मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार यह व्यवस्था जनवरी से ही लागू होगी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर्ड, अनमीटर्ड, ऊर्जा संरक्षण तकनीक वाले पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली के बिल वर्तमान की तुलना में आधे हो जायेंगे।

बलात्कारी तोता उम्र भर रहेगा सरकारी पिंजरे में


मुजफ्फरनगर । नाबालिग लडकी से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी तोता को आजीवन कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 
आठ वर्षीय बालिका का मंदिर से अपहरण के बाद हत्या के आरोपी सुनील कुमार उर्फ तोता को उम्र कैद और 45 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गत 30 जुलाई 2020 को थाना मंसूरपुर के ग्राम मुबारिकपुर में मंदिर गई आठ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या के सनसनी खेज मामले में गाँव के ही आरोपी सुनील कुमार उर्फ तोता को उम्र कैद व 45 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक मनमोहन वर्मा व दिनेश शर्मा ने पैरवी की
अभियोजन के अनुसार ग्राम मुबारिकपुर में गत 30 जुलाई 2020 को मंदिर गई आठ वर्षीय बालिका का बाइक से अपहरण कर गन्ने के खेत मे लेजाकर बलात्कार किया गया पीड़ित के घर बताने के डर से उसका गला घोंट कर हत्या के बाद शव छुपा दिया। आरोपी करीब 27 वर्ष का बताया जाता है पीड़ित के पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।

मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज न्यायालय विशेष पोक्सो कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा CN-200/20, ST NO-859/20 US-302,201,376 A, 376 AB, IPC & 5M/6 Pocso Act थाना मन्सूरपुर बनाम सुनील उर्फ तोता पुत्र किरणपाल को आजीवन कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

मुजफ्फरनगर में आज मिले 60 कोरोना मरीज़, मचा हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । जिले में फिर फूटा कोरोना बम। नए 60 केस मिलने के बाद यहां 128 कोरोना के मरीजो की तादाद पहुँच गई है। 

विजय वर्मा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री बने


मुजफ्फरनगर । विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा पद पर मनोनीत किए गए हैं। 

ओबीसी मोर्चा की कमेटी का विस्तार श्री हरबीर पाल जी क्षेत्रीय अध्यक्ष, श्री विजय शुक्ला जी जिला अध्यक्ष एवं श्री सुंदर पाल जी जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा द्वारा किया गया। जिसमें विजय वर्मा को जिला मंत्री, उपाध्यक्ष पद पर बिजेंद्र पांचाल, प्रवेश देवी, जिला मंत्री पद पर हिमांशु सैनी, प्रवीण पाल, सोशल मीडिया कंवरपाल वर्मा एवं जिला सदस्य पर देवेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया।

विजय वर्मा को सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, सुनील वर्मा एवं शौकिन आदि लोगों ने माला बनाकर  बधाई दी इसके पश्चात विजय वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व एवं श्री हरवीर पाल जी, श्री विजय शुक्ला जी, श्री सुंदर पाल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर को मजबूत करने के लिए सो प्रतिशत मेहनत कर नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगा और आने वाले चुनाव में ओबीसी वोट को भारतीय जनता पार्टी में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा ।

जावेद हबीब का पुतला फूंककर जताया विरोध


मुज़फ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंक कर विरोध जताया और मंसूरपुर थाने में तहरीर दी। 

जनपद में आज हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी जी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है अपने कार्यक्रमों जिस प्रकार महिलाओं छेड़छाड़ और उनके सर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है जहां पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूक जेहादी अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं। थूक जेहाद के द्वारा संक्रमण फ़ैलाकर तथा महिलाओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुवे उसके खिलाफ तहरीर दी और उस पर व उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। 

इस मौके पर:-सुनीता,दर्शिका, संगीता, सोनू, स्वाति, आर्वी, मीरा, सौम्या, सविता, बबली, रानी, सुनीता, पूनम, नीरू,सुरेंद्र भारद्वाज, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा,वीरेंद्र त्यागी,अखिलेश पूरी, कमदीप गंगवाल, अंजेश कुमार, कार्तिक जौहरी, राजकुमार,रामकिशोर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीरापुर में विस्फोट से पुत्र की मौत, पिता गंभीर


मुजफ्फरनगर । गुरुवार की सुबह मीरापुर के मोहल्ला तीरगर निवासी करीमुद्दीन के घर में अचानक से एक बड़ा धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आनन-फानन में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर धमाके में करीमुद्दीन तथा उसका पुत्र उवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों तरफ खून के छींटे दिखाई दे रहा थे। इस दौरान लोगों ने घायलों को मेरठ अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उवेश को मृत घोषित कर दिया।

मीरापुर के मोहल्ला तीरगर में हुए धमाके के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीमुद्दीन के स्वजन मौके पर पड़े खून व अन्य अवशेषों को छिपाने में जुट गए। जिसकी सूचना के बाद सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू की। सीओ शकील अहमद ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ठगों से 1.62 लाख रुपये वापस कराए

मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 01 लाख 62 हजार रुपये वापस करा दिए। 

विनोद कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *ICICI BANK & RBI BANKING LOKPAL  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया। नतिन जैन निवासी दक्षिण भोपा रोड़ थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,600 रुपये की धोखाधडी की गयी है।


साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए EROUTE INC. को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 57,600 रूपये में से आंशिक धनराशि 38,000 रूपये को आवेदेक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

 तन्जीम अख्तर पुत्र नसीम निवासी म0न0- 1018, मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आवेदक द्वारा की गयी गलत ट्रान्जेक्शन से कुल 64,000 रुपये स्थानानतरित हुए। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *बैंक औफ बड़ौदा को अवगत कराया गया तथा 64,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया। 

आवेदक श्री अब्बास रजा पुत्र इशरत अब्बास निवासी म0नं0-290 किदवई नगर थाना कोतवाली नगर  जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा OLX पर सामान  बेचने को लेकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 10,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *Zaak Pay  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 10,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया। 

एआरटीओ व पत्नी कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ विनीत मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । दोनों पति-पत्नी होम आइसोलेट हो गये हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...