सोमवार, 3 जनवरी 2022

पालिका गेट पर लगेगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा, अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका बोर्ड में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन करते होते हुए पालिका के एंट्रेंस गेट के पास वैश्य समाज के शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी महाराज पार्क एवं प्रतिमा निर्माण कार्य का शिलान्यास सभासद गण तथा वैश्य समाज के प्रबुद्ध नागरिक गन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया। स्थल पर अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि समयबद्ध कार्य गुणवत्ता परक ड्राइंग एवं डिजाइन के आधार पर पूर्ण होना चाहिए इस अवसर पर हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी तथा सभासद गण राहुल पवार प्रवीण पीटर विपुल भटनागर नवनीत कुछल पवन चौधरी प्रेमी छाबड़ा अरविंद धनगर विवेक चुग भीष्म सिंह सरफराज आलम मोहम्मद राहत मोहम्मद अनु कुरेशी राजकुमार विकास गुप्ता प्रियांशु जैन अमित बॉबी मुनीश कुमार नौशाद कुरेशी मोहम्मद उमर संजय सक्सेना व नरेश मित्तल के अतिरिक्त व्यापारी नेता संजय मित्तल भाजपा नेता सुनील सिंघल कृष्ण गोपाल मित्तल विश्व दीप गोयल शिशु कांत गर्ग पुष्पेंद्र अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल आईटी ऑफिसर प्रियेश कुमार सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार सोनू मित्तल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

शिलान्यास के बाद माननीय अध्यक्ष  के द्वारा पालिका द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था हेतु अंकन 26 लाख दस हजार रुपए से आपूर्ति लिए गए दो  बुल ट्रेक्टर जिस पर लोडर का स्ट्रक्चर स्थापित है का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया गया बाद में 15 रिक्शा रेडा 15 वार्डों के सफाई नायकों को वितरित किए गए अवशेष वार्डों में शीघ्र सफाई कार्य  हेतु रेडा उपलब्ध कराए जाएंगे।


मुजफ्फरनगर । इंजिनियर्स क्लब द्वारा गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर नए साल 2022 के प्रारम्भ पर गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित करके सांस्कृतिक संध्या आयोजन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया l

बालाजी चौक टाउन हॉल रोड़ स्थित महफिल रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इं० शैलेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता नलकूप पश्चिम मेरठ व इं० सुनील कपूर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, गाज़ियाबाद विशिष्ट अतिथि इं० अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड मुजफ्फरनगर व इं० सतेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रसारण नोएडा रहे l कार्यक्रम में सहारनपुर से रेलवे के वरिष्ठ खण्ड अभियंता इं० पंकज कुमार, गंगा नहर खण्ड मुजफ्फरनगर के सहायक अभियंता इं० हरीश चन्द, वरिष्ठ खण्ड अभियंता (रेलपथ) इं० मनोज यादव, इं प्रवीण कुमार, बजाज शुगर मिल के वरिष्ठ प्रबन्धक इं० नीरज गुप्ता, त्रिवेणी ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक राजेश सिंह, शिवालिक एंटरप्राइजेज के इं० मनोज गुप्ता, नलकूप खण्ड के इं० अमित गौतम, कोषागार मुजफ्फरनगर के लेखाकार सच्चा सिंह, बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड के इं० प्रशान्त कुच्छ्ल, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष इं० अजय सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा l

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर्स क्लब के अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता इं० राज कुमार चैंपियन ने व संचालन इंजिनियर्स क्लब के सचिव इं० बसंत कुमार गोयल एवं आर्टिस्ट रमेश केस्टो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया लु बीनू, वैष्णवी, आरती, बबीता, कोरियोग्राफर सन्नी रावत आदि द्वारा एकल एवं युग्ल नृत्य की एक से बढकर प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी ।

भौराकलां थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित उपनिरीक्षक ना0पु0 को उनके नाम के सम्मुख स्थानांतरित किया गया है।


ट्रेफिक पुलिस हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह के प्रयास से मिले युवक के खोए हुए कागजात।



मुज़फ्फरनगर । ट्रेफिक पुलिस हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह के प्रयास से मिले युवक के खोए हुए कागजात। लगभग 15 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय के निकट से पाए थे कागजात। कुलदीप सिंह की सूचना सोशल मीडिया पर जारी की गई थी। सूचना 15 दिन बाद युवक ने कुलदीप सिंह से वापस लिए कागजात। मुज़फ्फरनगर में कॉलेज से वापस जाते वक्त  बिजनौर निवासी युवक के कागजात गिरे थे। 

मुजफ्फरनगर में कई उद्यमियों समेत कोरोना के 12 नये मामले


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ आज 12 और नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई बड़े उद्यमी परिवारों से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोनावायरस की तादाद बढ़कर 26 हो गई है। 

जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज भी 12 नए कोरोनावायरस के सामने आए। इनमें उद्योग जगत से जुड़े परिवारों के कई लोग शामिल हैं। आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर अब जिले में कुल 26 एक्टिव कोरोना मामले गए हैं।

यौन उत्पीड़न के आरोपी स्कूल संचालकों की जमानत नहीं


मुज़फ्फरनगर। गत  5 दिसंबर  को पुरकाजी पुलिस ने स्कूल छात्राओं के यौन शोषण के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह  जेल भेजे गए मामले में आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा पोक्सो के विशेष ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने  अभी तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल ने होने पर दोनों की न्यायिक हिरासत 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। 

पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों  योगेश चौहान व अर्जुन सिंह  के विरुद्ध स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धराव 328,354 ,506 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िताओं के कोर्ट में बयान दरज कराए थे मामला हाईलाइट होने पर कई  राजनीतिक व समाजसेवी संगठन के नेताओं ने पीड़िताओं के गांव जाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। यह मामला राज्यसभा मे भी उठा था 

बता दें की गत 18 नवंबर 2021 को 17  छात्राओं को  प्रेक्टिकल के बहाने  पुरकाजी के कम्हेड़ा स्कूल में रखकर  यौन उत्पीड़न व धमकी देने के घटना को लेकर  पुलिस ने गत 5 दिसंबर को मामला दर्ज किया था।

चोरी के पांच वाहनों समेत चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त को  मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली 53 है। इसके पास 4 मोटर साइकिल व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गई। इनमें स्कूटी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी 100 SS रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।

दौराने पूछताछ अभियुक्त अरबाज उपरोक्त ने बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

समानांतर केमिस्ट एसोसिएशन खड़ी करने की कोशिश पर उबले पदाधिकारी


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने समानांतर संगठन खड़ा करने की कोशिश का विरोध किया है। 

सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट में किया गया। प्रेसवार्ता में  एसोसिएशन ने महामंत्री संजय गुप्ता को एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य करने एवं पिछले 6 माह से किसी भी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहने के चलते एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा कार्य से मुक्त कर इनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसकी सूचना एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रार सहारनपुर व अपनी प्रदेश एसोसिएशन OCDUP को भी दे दी गई है क्योंकि एसोसिएशन OCDUP द्वारा मान्यता प्राप्त है ।जिसका शुल्क 5100+ 2100 रुपए ड्राफ्ट के द्वारा प्रदेश को भेज दिया गया है।

प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश कार्यालय लखनऊ प्रदेश का कार्यालय खोलने के लिए एसोसिएशन से ₹100000/- की मांग की गई। जिसमे एसोसिएशन ने ₹100000/- कप्तान सिंह के द्वारा OCDUP के महामंत्री सुधीर अग्रवाल को दे दिये गए हैं। , ओर पे फोन द्वारा ₹30000 भेज दिए गए हैं। 7 जनवरी को प्रदेश महामंत्री जनपद में किसी अन्य संगठन को मान्यता प्रदान करने मुजफ्फरनगर आ रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो एसोसिएशन कानूनी रूप से  OCDUP का विरोध करेंगे। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल और जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि संगठन केमिस्ट हित में पिछले 5-6 वर्षों से कार्यरत है, हम अपने सभी केमिस्ट साथियों से निवेदन करते हैं कि दवा बिल से खरीदें व बिल से ही बेचे, नकली दवाओं के कारोबार से दूर रहें, आपकी एसोसिएशन आपके लिए हर समय तैयार है।

आज की प्रेस वार्ता में संगठन के प्रमोद मित्तल (चेयरमैन), सुभाष चौहान (जिलाध्यक्ष), दिव्य प्रताप सोलंकी (उप मंत्री), सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।।

धमाकेदार एंट्री के साथ छा गई प्रताप धामा और विकास बालियान का अटूट बंधन





मुज़फ़्फ़रनगर। देश में माया की नगरी मुंबई को कहाँ जाता हैं, लेकिन मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश में कम  नही हैं। पाठकों को बताते चले कि बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही हैं।

देश - विदेश में कार्य रह रहे परिवार, पुलिस में कार्यरत जवान, बॉर्डर पर सेवा दे रहे जवान को जब आपने घर की याद आती हैं, तो वह मॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में देखकर आपने सारे गमों और अपनों से दूर होने के एहसास को भूल जाते हैं। फ़िल्म को देखने के बाद एहसास भी करते हैं तथा ऐसा महसूस होता हैं कि हम अपनों के बीच मे रहकर कार्य कर रहे हैं। 

अभिनेता प्रताप धामा व विकास बालियान की कई दर्जनों से अधिक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन फिल्मों को लाखों , करोड़ो दर्शकों ने काफी सराहा हैं। इन फिल्मों ने बिछड़े परिवार को मिलाया हैं। पति - पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाया। आपने क्षेत्र के कल्चर, भाषा, बोलचाल, रहन सहन, परम्पराओ, आदर्शों, मूल्यों की फिर से याद दिलाई और सम्मान का महत्व भी सिखाया हैं। 

एमडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में रिलीज हुई फ़िल्म ' अटूट बंधन ' फ़िल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता प्रताप सिंह धामा व पिता के दमदार किरदार में विकास बालियान रहे। अभिनेत्री दीपा के किरदार को ' गूँगी ' के रूप में दर्शाया हैं। फिल्म के प्रोडक्शन रतन जानू के पुत्र मयंक ने इस फिल्म में गोलू की भूमिका निभाई है। मयंक की अदाकारी लोगों को बहुत पसंद आई है, उसे भविष्य का स्टार बताया है। कई लोगों ने तो उसकी तुलना धाकड़ छोरा उत्तर कुमार से कमेंट बॉक्स में की है।

अभिनेता प्रताप धामा (दीपक) का अभिनय करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। फिल्म में मामा की भूमिका में राजवीर सिंह डांगी ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं, तो नौरंग नाम से मशहूर राजेंद्र कश्यप भी एक दबे हुए पति के रूप में अपने रोल से न्याय करते नजर आए हैं। फिल्म में तेजस्वी तिवारी , सौम्या तोमर, शिवांग सिंह तोमर ने भी भूमिका निभाई है। दीपक एक किसान का बेटा होता हैं। जिसकी माँ बचपन में मर जाती हैं। उसका एक भाई - बहन हैं। बहन बड़ी हैं, जिसकी शादी राजेंद्र के साथ की गई है। सबसे छोटा गोलू है।

यह परिवार गांव में ' लड़ाके ' के नाम से प्रसिद्ध है, किसी का कोई भी सामान लेकर उसे वापस नहीं करते इनसे सब को खाते हैं यह बात बेटा आपस में लड़ते भी रहते हैं। दीपक का रिश्ता पिता विकास बालियान (शेर सिंह) गरीब घर में करते हैं। उस लड़की दीपा को भी माँ की ममता ना मिल सकी। दीपा गूँगी भी हैं। शेर सिंह दीपा को बिना किसी लोभ - लालच के आपने घर की बहू बना कर ले आते हैं। और उनका आंगन दीपा के घर मे पैर रखने से रोशन व महक उठता हैं। कुछ समय भाषा को समझने में लोहे के चने चबाने जैसा था। रिश्तेदार को खुश परिवार अच्छा नही लगा। उनके रिश्तों ने दरार पैदा करने की कोशिश की।

शेर सिंह की भूमिका में विकास बालियान ने बहुत शानदार अभिनय किया है इससे पूर्व उनकी ' अपने - पराए ' फिल्म की भूमिका भी दर्शकों ने बहुत सराही थी। वही ' चाचा - भतीजा ' में तो विकास बालियान अलग ही रूप में नजर आए थे,  जिससे उनकी अलग-अलग रोल करने की क्षमता का भी एहसास हुआ। फ़िल्म ' अटूट बंधन ' शादी - विवाह में बेफजूल खर्च व देहज प्रथा को भी जड़ से उखाड़ फेंका, लालच में घर कैसे बर्बाद हो जाते हैं। तथा रिश्तों में कैसा प्यार होता हैं। समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए सन्देश दिया।

देवर - भाभी के रिश्ते की पाकीजगी को दिखाया गया है वही छोटा भाई जमीन बंट जाएगी यह सोचकर विवाह से दूर भागता है। हम तो पढ़ ना सके परंतु आने वाले बच्चे को पढ़ाएंगे। वह सीन बहुत मार्मिक है फ़िल्म को देखते ही देखते दर्शोक अपनी आँखों से आंसू रोक नही पाते। कमेंट बॉक्स में भी लोगो ने बताया कि प्रताप सिंह धामा व विकास बालियान जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फिल्मों को फिल्माते हैं। 

फिल्मों के माध्यम से समाज हित के सन्देश छोड़ जाते हैं। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है , एमडी म्यूजिक पर इस फिल्म को यूट्यूब के ऊपर देखा जा सकता है , फिल्म की स्टोरी अश्वनी राजपूत ने लिखी है, यह फिल्म वास्तव में बहुत अच्छी बनी है और कमाल की बात यह है कि एक भी दर्शक ने इस फ़िल्म को नापसंद नही किया।

मुजफ्फरनगर में लाखों की जीएसटी चोरी का ट्रक पकड़ा

 



मुजफ्फरनगर । जीएसटी के संयुक्त निदेशक शरद शुक्ला के निर्देश पर भोपा बाईपास पर टाइल से भरा ट्रक पकड़ा गया है। बताया जाता है कि यह टाइल्स लाखों रुपए की जीएसटी चोरी कर मीरापुर क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। जीएसटी विभाग ने पकडे गये ट्रक को भोपा पुल पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया। इसके बाद जीएसटी टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...