शनिवार, 1 जनवरी 2022

शिवचौक पर चाय वितरण की


मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) ‌द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में शिवचौक पर चाय वितरण कार्यक्रम में शहर से गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर विजय सिंह ,  कमल मित्तल एड किसान चिंतक , प्रदेश उपाध्यक्ष सपा गोरव जैन , वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश त्यागी , भाजपा वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक , भाजपा जिला मंत्री सुनिल दर्शन, सतपाल सिगरं ,युवा वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार खटीक , वरिष्ठ सपा नेता सुमित खेड़ा , पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा राकिब कुरैशी , व्यापारी नेता पवन बसलं , युवा सपा नेता गोरव मुंडे , स्व: मंत्री चितरंजन स्वरूप जी के पीए प्रदीप गुप्ता , महाराजा अग्रसेन सेवा समिति (रजि०) जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता , जिला महामंत्री शलभ गर्ग , व्यापारी नेता विक्की बंसल , महानगर कोषाध्यक्ष युवजन सभा लवी गोयल, सोनू गोयल कांशीराम कालोनी से , वत्सल शर्मा, आकाश भाई , अमित मित्तल, नवीन गोयल , हितेश गर्ग , देवेन्द्र तायल , संदीप गुप्ता , रेशू गुप्ता आदि सैकड़ों गणमान्य लोगों ने आज की सेवा में अपनी हाजरी दी। कार्यक्रम के अंत में महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी , जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता  ने सभी गणमान्यों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।

बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदने वाली थी महिला....


मुज़फ्फरनगर।पुलिस एक ओर जहां सुद्रढ़ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में लगी रहती हैं तो वही ऐसे कार्यो को भी अंजाम देती है जो इन्शानियत मानवता ओर जिंदगी को बचाने वाले होते हैं ।इसी क्रम में आज जीआरपी पुलिस ने एक महिला व उसके बच्चे को रेल के आगे कूदने से बचाया और बहूत ही पुनीत कार्य किया। वास्तव में ऐसे पैनी नजर रखने वाले कामो से पुलिस की जनता में अलग ही छवि बनती है और अन्य को भी प्रेरणा मिलती हैं।आज पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देशानुसार मुज़फ्फरनगर जीआरपी थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के समय मेरठ की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला रोते हुए जो अपनी गोद में एक 3 माह के बच्चे को लिए हुए थी ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास करने लगी पास में ही चेकिंग के दौरान देखा तो प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी जान को जोखिम में डालकर एक महिला जिसका नाम गुलिस्ता पत्नी मुस्तकीम निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी मुजफ्फरनगर जो रेल के सामने कूदने से बचा लिया प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हेड कांस्टेबल की काफी प्रशंसा एवं तारीख की महिला के परिजनों से द्वारा फोन वार्ता हो गई है बुलाकर समझा-बुझाकर के सुपुर्द किया जा रहा है शेष कुशलता है

गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारी


मुजफ्फरनगर। बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जौला निवासी भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद का रिश्ते का पोता आसिफ पुत्र सत्तार गांव में स्थित एक होटल के बाहर बैठा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और आसिफ पर गोली चला दी। गोली लगने से आसिफ गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवचौक पर भव्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। नूतन वर्ष 2022 की पहली जनवरी को नगर के ह्रदयस्थल शिवचौक पर आज सुबह देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के अमर शहीदों को याद किया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने हिंदू महासंघ के साथ मिलकर नगर के ह्रदयस्थल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात एसडी कन्या इंटर कॉलेज, झांसी की रानी की स्काउट गाइड छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। प्रधानाचार्या व जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती रजनी गोयल, जिला स्काउट कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा, श्रीमती नेहा व अंजली भी इस अवसर मौजूद रहे। हम फाउंडेशन भारत के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने व देश के अमर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से आज शिवचौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों ने भी भाग लिया। मनीष चौधरी ने कहा कि एक अक्तूबर से नगर के प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, अगले माह की पहली तारीख को मीनाक्षी चौक पर आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ गांव-देहात में भी इसी तरह के आयोजन होंगे और फिर देश की राजधानी में लालकिले पर भी जायेंगे। सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अखंड हिंदुस्तान मोर्चा के राजकुमार कालरा, हिंदू क्रांति दल के राजकुमार गोयल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सतेंद्र सैलान एडवोकेट, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, हिंदू महासभा के डा. सतीश कुमार, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, हिंदुत्व बुलंद सेना के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणा, अखिल भारत हिंदू भवानी दल के विशाल वर्मा, श्रीराम सेना के अमन कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद सलीम, व्यापार मंडल के गोविंद स्वरुप, विश्व हिंदू महासंघ के विशाल गोयल, भाजपा नेता सुनील तायल, संजय मदान, हिंदू नेता अशोक गुप्ता, अंकित कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट, विकास कश्यप एडवोकेट, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

श्रीराम कॉलेज में नववर्ष का रंगारंग स्वागत

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में कलर्स-2021’’ (गुडबाय-2021 व वेलकम-2022) के तीसरे दिन नववर्ष 2022 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी। कार्यक्रम में शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। 

श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह डीजीएम पीएनबी, मिसेज इंडिया रनरअप शैली कादियान, समाजसेवी अशोक बाटला, कामेश्वर त्यागी, अंजु चौधरी, संजय अग्रवाल, निशांत जैन तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पालिटैक्निक के विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र राहुल ने पुराने सदाबहार गीतो को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र निक्षेय ने मिमिकरी कर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा महाभारत पर आधारित द्रौपदी चीरहरण की घटना का बडी सजीवता से प्रदर्शन करते हुए नारी को सशक्त बनने का संदेश दिया गया तथा दर्शको की खूब तालिया बटोरी। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन के छात्रों द्वारा वीर मराठा शासक शिवाजी महाराज पर आधारित एक नृत्य नाटिका का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके बाद बेटी बचाव बेटी पढाओं थीम पर होम साइंस की छात्रा मुकूल के द्वारा प्रस्तुती दी गई। फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा एजूकेशन थीम पर आधारित ग्रुप डांस किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पर ग्रुप डांस कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद ललित कला विभाग द्वारा बहुप्रसिद्ध मंगल-मंगल गीत पर सांस्कृतिक नृत्य की शानदान प्रस्तुति दी गई। विधि विभाग के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति कर युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया तथा चारो ओर भारत माता की जय के नारे गूॅजने लगे।

गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते वार्षिक आयोजन ने होने के कारण श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गत वर्ष एवं इस वर्ष के बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया। गत वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम को तथा इस वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड रसायन शास्त्र के प्रवक्ता ऋषभ भारद्वाज को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान के साथ-साथ अन्य प्रवक्तागण डा0 रीतु पुंडीर, रूबी पोसवाल, हिमांशु गौतम, जगमेहर गौतम, अनुज दीक्षित, नितिन गुप्ता, अलीम जैदी, टीना अग्रवाल शामिल रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप को महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये पुरस्कृत किया गया। 

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छ विद्यार्थियों आयुषी अग्रवाल, अनमोल त्यागी, सदफ, शिवांशु कुमार, निहारिका रानी को भी सम्मानित किया गया। गैर शिक्षक वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पंकज कुमार, आशुतोष कुमार, नीरज गुप्ता, अजय कुमार, राहुल, सुदीश आदि को भी पुरूस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थिति अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

क्लर्स 2021 में तीनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार गृह विज्ञान, द्वितीय पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा तृतीय पुरूस्कार पॉलिटैक्निक को दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस में एक विशेष पुरूस्कार बायोसाइंस विभाग को कोरोना योद्धाओं पर आधारित प्रस्तुति के लिए दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग को महाभारत के नाटकीय मंचन के लिये, द्वितीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन को तथा तृतीय पुरूस्कार बीबीए कोे तथा विशेष पुरूस्कार बायोटैक को दिया गया। क्लासिक-डांस में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग की आयुशी को, द्वितीय पुरूस्कार बीसीए की रिया वर्मा तथा तृतीय पुरूस्कार योगिक साइंस की वैशाली को दिया गया। सोलो डांस में प्रथम पुरूस्कार बेसिक साइंस विभाग के गौरव, द्वितीय एमजेएमसी की स्नेहा भारद्वाज तथा तृतीय पुरूस्कार किशनदास बीबीए को दिया गया। बेस्ट नृत्य नाटिका का प्रथम पुरूस्कार हनुमान चालीसा के लिये बीसीए, द्वितीय पुरूस्कार शिवाजी नाटक के लिये पालिटैक्निक तथा तृतीय पुरूस्कार महाभारत द्रोपदी चीरहरण के लिए ललित कला विभाग को दिया गया। सोलो गायन के लिये प्रथम पुरूस्कार पालिटैक्निक के भारत त्यागी, द्वितीय पुरूस्कार वाणिज्य के रीतिक सैनी तथा तृतीय पुरूस्कार विधि विभाग के नवीन को दिया गया। 

मंच संचालन के लिये प्रियांशी त्यागी, मौ0 आलिम, सबनुर, मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी आदि को पुरूस्कृत किया गया।  

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, प्रियांशी, हुमेरा त्यागी आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनवाने में प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, रूपल मलिक आदि का सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में नए साल के जश्न में की फायरिंग, चार गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। नए साल के जश्न में हाईवे किचन रेस्टोरेंट में एक युवक द्वारा गोली चलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

मीरापुर थाना क्षेत्र के एक रेस्तरां के परिसर में जश्न के दौरान गोली चलाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों में से एक अमित कुमार शुक्रवार शाम दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग के पास रेस्तरां के बाहर दो लाइसेंसी हथियारों से हवा में गोलियां चला रहा था, जबकि उसके तीन दोस्त गोलियों की आवाज पर नाच रहे थे।मीरापुर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने बताया कि कुमार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसके दोस्तों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि कुमार की राइफल और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या आरोपी वहां नए साल का जश्न मना रहे थे।

अखिलेश ने भी फेंका फ्री बिजली का चारा


लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व फ्री बिजली का चारा फेंका है। 

नववर्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सभी को नए साल की बधाई दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री देने का ऐलान किया। इसके साथ ही  सिंचाई पूरी फ्री होगी। यह सब घोषणा पत्र में शामिल होगा।

अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2021 को खराब साल बना दिया। बीजेपी जब पिछड़ने लगी तो अब छापे डलवा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पर पहले छापा पड़ा था औऱ रकम निकलने लगी तो उसे सपा का बताया गया। इन्हें छापा तो सपा के लोगो पर मारना था लेकिन खुद अपने लोगो पर छापा मार दिया। वह उन्हीं का आदमी निकला। भाजपा खीज निकालने के लिये अब सपा व्यापारी के यहां छापा मारा।

योगी सरकार फ्लॉप : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा मासिक मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि सपा मासिक मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

सम्बोधन में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है जनता से किये गए वादों पर भाजपा सरकार ने धोखा दिया। प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर,युवाओ व महिलाओं का घोर उत्पीड़न हुआ है।बेरोजगारी व नॉकरी न मिलने से युवा परेशान है सरकारी मशीनरी निरंकुश होकर जनता का उत्पीड़न करती रही है सपा प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन के जरिये भाजपा की असफलता को उजागर कर जनता से सपा सरकार लाने का आह्वान करेगी।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व सांसद कादिर राणा ने  अपने संबोधन सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार में हुए जनता के उत्पीड़न मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर भाजपा सरकार द्वारा जातिगत भेदभाव आपसी एकता भाईचारे को चोट पहुंचाने के लिए जागृति अभियान चलाने तथा विकास कराने का प्रतीक सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संदेश को जनता में पहुंचाने की अपील की।

मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल कुमार,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,विनयपाल प्रमुख, सपा नेता साजिद हसन, शौकत अंसारी, रामनिवास पाल राहुल वर्मा ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं छात्रों किसानों मजदूरों तथा महिलाओं का भाजपा सरकार में खुलकर उत्पीड़न हुआ है।बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है इसलिए भाजपा सरकार को मुक्ति देने व सपा सरकार लाना ही विकल्प है।

मीटिंग में मुख्यरुप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सत्यवीर त्यागी शलभ गुप्ता एडवोकेट फिरोज अंसारी शाहीन बेगम संदीप धनगर डॉ नूर हसन सलमानी हरेंद्र पाल काजी अरशद नासिर राणा मास्टर अल्ताफ हसीब राणा प्रधान शाह रजा नकवी डॉ इसरार अल्वी  नदीम राणा मुखिया जनार्दन विश्वकर्मा धनवीर कश्यप सूर्य प्रताप राणा राजीव कुरैशी सलीम मलिक आफाक पठान शहजाद मेंबर कनीज फातिमा जैदी संजीव प्रधान एडवोकेट सावन कुमार एडवोकेट सुमित पँवार बारी वीरेंद्र तेजियांन पवन पाल सलमान त्यागी मोनू जैदी शमी खान इकराम अंसारी जावेद सोल्जर एस मोहम्मद मेवाती सत्य पाल कश्यप फराज अंसारी शशांक त्यागी रामनिवास कश्यप अमित शील जॉनी अरोरा बृजेश कुमार मुकुल त्यागी सागर कश्यप गयूर राठौर सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोहरे का कोहराम : हादसे में दो की मौत


मुजफ्फरनगर । घने कोहरे के बीच दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नरा बिजलीघर के पास मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रही सोहराब गेट की बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इसी दौरान बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। हादसे में बस डिवाइडर के पास लगाए गए पोल से टकरा गई, जिससे बस चालक हापुड़ के इनामतनगर निवासी रणजीत (29) की मौत हो गई।

कई यात्रियों को मामूली चोटें लगी। हादसे के दौरान सडक़ पार कर रहे मजदूर जिला देवरिया निवासी बाबूराम शर्मा (75) की भी मौत हो गई। ट्रक चालक जालौन निवासी बलवान घायल हुआ है। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भिजवाया। रोडवेज में सवार यात्री दूसरी बसों से रवाना हुए।

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष को कार्यकर्ता ने भेंट की चूडिय़ां

 


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष नाराज चल रहे हैं सपा नेता द्वारा चूड़ी भेंट की गई। 

महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर चल रही समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता सुजात राना ने नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद उन्हें विरोध के स्वरूप सुजात राणा द्वारा चूड़ियां भेंट की गई। जिसको लेकर सुजात राणा की पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष द्वारा दोनों को समझाया गया तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...