शनिवार, 1 जनवरी 2022

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार ने किया बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा खाटू श्याम के भजनों से भक्तजनों को आनंद विभोर किया गया। 

नई मंडी स्थित रामलीला मैदान में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के तत्वाधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में भजन सम्राट विवेक शर्मा कोलकाता वालों द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों का अमृत प्रवाह किया गया। भजन संध्या में भाजपा जिला प्रभारी सतेंदर सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कसल, जिला मंत्री सचिन सिंघल एवं अचिन्त मित्तल द्वारा पूजन कर शुभारंभ कराया गया। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत

 


जम्मू। नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। मृतक लोगों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालु शामिल हैं।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया, 'माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत हो गई है। अब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाना है। इसके अलावा घायलों को नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।' अब तक 14 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यह हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में हमें यह पता चला है कि कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद लोग भागने लगे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।वैष्णो देवी मंदिर परिसर के ड्यूटी ऑफिसर जगदेव सिंह ने बताया कि मृतकों में एक शख्स जम्मू-कश्मीर के ही राजौरी का रहने वाला है। इसके अलावा अन्य 11 लोग देश के अलग-अलग राज्यों के हैं। अब तक मृतकों में से 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। 5 अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अर्धकुंवारी, बाणगंगा से यात्रा को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। मंदिर में करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या तय नहीं की थी। उन्होंने कहा कि त्रिकुटा हिल्स में ज्यादा श्रद्धालु नहीं ठहर सकते हैं। ऐसे में उन्हें कटरा बेस कैंप में ही रोकना चाहिए था और उनकी लिमिट तय करनी चाहिए थी।

घायल लोगों में से भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल 14 घायलों को माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रियासी के पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण है। मौके पर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

नववर्ष विशेष पंचांग एवँ राशिफल 01 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 01 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 07:17 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - जेष्ठा शाम 07:18 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - गण्ड दोपहर 01:56 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:59 से सुबह 11:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:07*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *02 जनवरी 2022 रविवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

*

💥 *मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने अपने व्यापार में कुछ योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी की है, तो वह भी आज पूरी होती दिख रही है। परिवार का आज आपको भरपूर सुख मिलेगा। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। यदि आज आप किसी से बदला लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।  आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको किसी भी वाद-विवाद को बढ़ावा नहीं देना है, नहीं तो वह पारिवारिक विवाद में भी तब्दील हो सकता है। आज आपको किसी को भी अपने मन की बात नहीं बतानी है, नहीं तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम अवसर आएंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई परिचित व्यक्ति आपको ठेस पहुंचा सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक कार्य में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जिसके कारण आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व आपके बीच पारिवारिक एकता भी बढ़ेगी, लेकिन आज आपको घर और बाहर कहीं पर भी अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद करवा सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा की तैयारी की है, तो आज वह उसे देने जा सकते हैं। आज आपको अपनी आय में वृद्धि के स्रोत प्राप्त होंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी संपत्ति में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीददारी करने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आज आपके लिए फलदायक रहेगी, लेकिन अपने पिताजी से सलाह मश्वरा अवश्य करें। आज आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई सूचना मिल सकती है। आज आपको अपनी उन्नति के मार्ग में आने वाले शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रुप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपको अपने स्वास्थ्य के कारण परेशानी हो सकती है। यदि आपने अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती, तो भविष्य में यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है, इसलिए आज थोड़ा बहुत कष्ट होने पर भी डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। आज आप व्यवसाय मे धन लाभ मिलने के कारण सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे। आज आपको अपनी माता जी का भी खास ख्याल रखना होगा। यदि आज आप संतान के लिए किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे, तो उसे कुछ समय के लिए रोक लें, वाहन खराब होने के कारण व्यर्थ का धन खर्च होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपको किसी यात्रा पर जाने पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं। परिवार में यदि कोई पारिवारिक कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। नौकरी में भी आज आपको अत्यधिक कार्यभार रहेगा और लोग भी आपसे आज अत्यधिक काम की अपेक्षा करेंगे। लेकिन मानसिक तनाव के कारण आप आज कार्य क्षेत्र में भी मन से कार्य नहीं करेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें आ रहीं अड़चनें आज दूर होंगी, जिसके कारण फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। कारोबार कर रहे लोगों को आज अपने कारोबार के पार्टनर से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके साथ आज चालबाजी कर सकते हैं। संतान को यदि आप विदेश से शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आप को जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा, नहीं तो आपको उस कार्य के लिए बाद में पछताना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके व्यवसाय से जुड़ी योजनाएं फलीभूत होंगी। यदि आज आप अपनी व्यवसाय से संबंधित नई योजनाओं को लॉन्च करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। आज आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, उसने अपने साथियों के साथ की भी आवश्यकता होगी। यदि आज आप कहीं पर अपने धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, क्योंकि आज आपको लंबे समय से रुके हुए हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर रहे थे, आज आपको अपने परिवार के सदस्य के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त होगा। व्यवसाय के लिए यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग हर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन फिर भी आज आपका अपने आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी अन्यथा वह कानूनी हो सकता है। घर परिवार में आज सुख शांति बनी रहेगी। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज आपको संतान की संगति की ओर ध्यान देना होगा। उन्हें किसी भी गलत संगत से बचाना होगा। आज आपके व्यय में वृद्धि होने की संभावना है। इन खर्चों पर आपको लगाम लगाने की आवश्यकता है। फिजूलखर्ची के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज आपको व्यवसाय में किसी भी व्यक्ति के कहने पर धन का निवेश नहीं करना है, नहीं तो वह आपके लिए जोखिम भरा फैसला रहेगा। व्यवसाय में आज आपको लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानने की आवश्यकता है, तभी आप उनसे लाभ उठा 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको घर अथवा व्यवसाय कहीं पर भी किसी विवाद में पड़ने से बचना ही बेहतर होगा, नहीं तो आपको बेवजह का मानसिक तनाव मिल सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए भी लाभदायक रहेगी। आज आपको घर अथवा नौकरी कहीं पर भी कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। कारोबार में यदि आप किसी निर्णय को लेते हैं, तो सोच विचार कर ही निर्णय लें। किसी के बहकावे में आकर लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को चलाया है, तो आज उसमें आपको पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आपका व्यवसाय और गति पकड़ेगा और आप प्रसन्न रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको कोई उत्साहवर्धक सूचना मिल सकती है, जिसके कारण आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न होंगे। आज आपका कोई बड़ा काम करने का मन होगा, लेकिन उसमें आपको अपने किसी परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो उसमें आपका धन डूब सकता है। आज आपको अपने कुछ फालतू खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे अन्यथा भविष्य में आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, जो लोग शेयर मार्केट व अन्य किन्हीं स्त्रोतों से लाभ कमाते हैं, उनके लिए आज दिन ही बेहतर रहेगा, इसलिए वह दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

आर्थिक वर्षफल 2022: ये राशियां होंगी मालामाल


नये साल 2022 में  कई राशियों के लिए शुभ संकेत हैं. इस साल शुक्र कुल 15 बार राशि बदलेंगे और इसकी शुरुआत 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश से होगी. इसके बाद शुक्र पूरे साल क्रमबद्ध रूप से निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते रहेंगे. ज्योतिषविदों के मुताबिक मेष, वृष, धनु और मकर राशि के जातक 2022 में शुक्र की कृपा से मालामाल होंगे.


मेष

मेष राशि- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. सम्पत्ति लाभ के योग भी हैं. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ मिल सकता है. कर्जों से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के लिए बृहस्पति के मंत्र का जप करें.


वृषभ

वृष राशि- धन का आगमन निरंतर बना रहेगा. वर्ष मध्य के बाद संपत्ति लाभ के भी योग हैं. अपने खर्चों और कर्ज देने पर ध्यान देना होगा. धन की उत्तम स्थिति के लिए शिव जी के मंत्र का जप करें. 


मिथुन

मिथुन राशि- धन की स्थिति मध्यम रहेगी. जीवन की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. धन के निवेश और संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से दान करते रहें 


कर्क

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. इस वर्ष संपत्ति लाभ के योग हैं. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. उत्तम धन लाभ के लिए शनि के मंत्र का जप करें.


सिंह

सिंह राशि- शुरुआत में धन को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. धीरे धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का निर्माण या क्रय कर सकते हैं. धन की अच्छी स्थिति के लिए नियमित शनि मंत्र का जप करें


कन्या

इस वर्ष धन की स्थिति में सुधार तो होगा. परन्तु खर्चे की समस्या आपको परेशान करेंगी. जुए, सट्टे या लॉटरी से बचाव करें. धन लाभ के लिए शिव जी की लाभकारी होगी.


तुला

धन को लेकर आरम्भ में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी. पर आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. संपत्ति के खरीदने बेचने में सावधानी रखें. धन की स्थिति ठीक रखने के लिए बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें.


वृश्चिक

नियमित धनागमन बना रहेगा. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. इस वर्ष दिखावे में धन की बर्बादी न करें. धन की अच्छी स्थिति के लिए शनि मंत्र का जप करें.


धनु

करियर में धन की बढ़ोत्तरी होगी. संपत्ति लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. कर्ज चुकाने और धन के मैनेजमेंट पर ध्यान दें. धन लाभ के लिए नियमित शिव जी के मंत्र का जप करें.


मकर

नौकरी और कारोबार, दोनों में उन्नति करेंगे. संपत्ति विक्रय और क्रय करने के योग बनते हैं. पुराने कर्ज चुकाने में और बचत का ध्यान रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से पीली वस्तुओं का दान करें.


कुंभ

धन की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. धन बहुत आएगा, खर्चे भी बढ़ेंगे. इस वर्ष धन की प्लानिंग करके ही काम करें. धन लाभ के लिए शनि मंत्र का जप करें.


मीन

आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. परन्तु धन की आवश्यकतायें पूरी होती रहेंगी. इस वर्ष धन की बचत पर विशेष ध्यान दें. धन लाभ के लिए शनिवार को कुत्तों को रोटी या बिस्किट खिलाने से लाभ होगा।.

नये साल में शनि के प्रभाव से मुक्त होकर मौज करेंगी ये राशियां


नए साल में कई राशियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही शनि अपनी राशि बदलेंगे. ये ग्रह 29 अप्रैल 2022 में अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिष के हिसाब से इस राशि में शनि का गोचर 30 सालों बाद होने जा रहा है. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी तो कर्क और वृश्चिक वालों पर ये शुरू हो जाएगी. जानिए शनि के गोचर से किन राशि वालों की किस्मत चमकने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

मेष राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर करने का आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों के लिए भी ये गोचर शानदार साबित होगा. नए साल में आपके ऊपर न तो शनि साढ़े साती रहेगी और न ही शनि ढैय्या. शनि के प्रभाव से आप करियर में अच्छी तरक्की कर सकेंगे.

वृषभ राशि: इस राशि वालों को भी शनि के गोचर से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. नए साल में आप पर शनि की दशा नहीं रहेगी. 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. इस दौरान आपके कई सपने पूरे होंगे. विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना भी पूरा हो सकता है. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं.

सिंह राशि: नए साल में आपके ऊपर शनि का साया नहीं रहेगा. बल्कि शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. नई नौकरी के भी ऑफर आ सकते हैं. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी ये शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. निवेश की योजना बन सकती है.

धनु राशि: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. पिछले समय में किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन या मकान सुख प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. इस साल आप अच्छी कमाई करने में सफल रहेंगे.

कपड़ा व्यापारियों के गुस्से से डरी सरकार

 


नई दिल्ली। दिल्ली और सूरत सहित देश के प्रमुख कपड़ा बाजार के व्यापारियों की नाराजगी और आक्रोश आखिरकार काम कर ही गया। व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने नरम रवैया अपनाते हुए कपड़ों पर एक जनवरी से लागू नई जीएसटी दर को वापस लेने का निर्णय लिया है।जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को अपनी बैठक में फैसला किया कि कपड़ा कारोबार पर जीएसटी दर में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की प्रस्तावित बढ़ोतरी को लागू नहीं किया जायेगा। इसको रोक दिया गया है। इससे कपड़ा कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है।

बता दें कि जीएसटी काउंसलिंग की मीटिंग में कपड़ा कारोबार पर वर्तमान में लागू 5 प्रतिशत जीएसटी को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने और इसको एक जनवरी से लागू करने का प्रस्ताव किया गया था। इसके बाद से ही देशभर में कपड़ा कारोबारियों के द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन और बाजार बन्द किये जा रहे थे। इसी विरोध को देखते हुए सरकार ने जीएसटी दर में इस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बजट पूर्व बैठक में गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने कहा कि वे जीएसटी दर में वृद्धि के पक्ष में नहीं हैं, जो 1 जनवरी, 2022 से लागू होने वाली थी। 

केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री को निष्कासित किया


मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से महामंत्री संजय गुप्ता को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया। 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की संस्थापक सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की आवश्यक मीटिंग पूर्व सूचना के आधार पर संगठन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  सुभाष चौहान व संचालन महामंत्री संजय गुप्ता की लंबी अनुपस्थिति के कारण नियमानुसार उप मंत्री दिव्य प्रताप सोलंकी द्वारा किया गया ।

बैठक में महामंत्री संजय गुप्ता की अनुपस्थिति व निष्क्रियता एवं संगठन विरोधी गतिविधियों पर विचार किया गया ।जिसमें पर्याप्त विचार विमर्श के पश्चात उपस्थित सभी संस्थापक सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित  सदस्यों  की सर्व सम्मति के पश्चात यह प्रस्ताव पारित किया गया की संस्था महामंत्री  संजय गुप्ता पिछली लगातार चार बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं व संस्था के विपरीत हानिकारक कार्यों में सन लिप्त है ।जिस कारण संस्था की छवि धूमिल हो रही है और संगठन के कार्य संचालन में भी व्यवधान आ रहा है। जिस कारण सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव पास किया जाता है कि महामंत्री संजय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता एवं उनके महामंत्री पद से पद मुक्त किया जाता है एवं उनकी सदस्यता संस्था से समाप्त की जाती है और उनके स्थान पर संस्था संविधान के अनुसार उपमंत्री श्री दिव्या प्रताप सोलंकी को संस्था महामंत्री  पद के सभी दायित्व एवं समस्त कार्यवाही सहित संस्था के द्वारा तथा संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए अधिकृत होंगे । व आज  से संविधान अनुसार उप मंत्री श्री दिव्य प्रताप सोलंकी को महामंत्री के समस्त दायित्व सौंपी जाती हैं।

कृत कार्यवाही की लिखित सूचना ओसीडी यूपी रजिस्ट्रार सहारनपुर को भेजी दी गई है। निम्नलिखित संस्थापक सदस्य एवं  विशेष आमंत्रित सदस्य गण उपस्थित रहे। उपस्थित रहने वालों में प्रमोद मित्तल, डॉ रुकमकेश गुप्ता, सतीश तायल, मुकेश सोम, नरेंद्र सैनी,  सुरेंद्र गर्ग ,मनोज गर्ग, कुलदीप शर्मा, सुबोध कुमार जैन, मयंक बंसल, पंकज तनेजा, अभिषेक वालिया, अरुण प्रताप सिंह,संदीप चौहान, सचिन त्यागी,मुकेश शर्मा, राजीव चौधरी इत्यादि दवा व्यापारी शामिल रहे।

स्मार्टफोन पाकर खुश हुई आशाएं


मुज़फ्फरनगर । पंचायत अध्यक्ष द्वारा आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्टफोन पाकर आशाएं खुश नजर आईं। 

आज प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा आज मोबाइल फोन वितरण समारोह लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल के द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॅास भवन में नगरीय क्षेत्र की आशाओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त आशााओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करने में मिल का पत्थर साबित होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 2100 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे, जिनमें 2029 ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 71 आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में 667 आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से 71 शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किये गये है, शीघ्र ही जनपद की समस्त आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, जस्सी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया।

प्रणव स्वरूप का ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार


 मुजफ्फरनगर । प्रमुख उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र युवा पुत्र प्रणव स्वरूप का नम आंखों के साथ भोपा रोड श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी हादसे के दौरान दुःखद मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

शहर के बड़े युवा उद्योगपति प्रणव स्वरूप के ऊपर बीम गिरने से हादसे में उनका निधन हो गया था। कमल सिनेमा में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें प्रणव हो गए थे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कमल सिनेमा परिसर में निर्माण कार्य को देखने के लिए प्रणव स्वरूप वहां गए थे। हादसे की सूचना पूरे मुजफ्फरनगर में फैल गई एवं हजारों की संख्या में लोग भोपा रोड स्थित उनके आवास राजभवन में पहुंचे। उन्होंने प्रमुख उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप एवं अनिल स्वरूप जी और उनके परिवार को सांत्वना दी। पूरे शहर में दुख और मातम का माहौल देखने को मिला। जिसने भी इस हादसे की बात सुनी उसे विश्वास नहीं हुआ। अंतिम संस्कार में जुटी भीड़ से भोपा रोड जाम हो गया

उनके अंतिम संस्कार के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, डॉ पंकज जैन, कुंवर देवराज पवार, सपा के नेता गौरव स्वरूप, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सौरव स्वरूप उर्फ बंटी, विपुल भटनागर, अनिल लोहिया, अमित चौधरी, मीडिया अध्यक्ष रविंद्र चौधरी,राहुल गोयल, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल डॉ मुकेश जैन, सुमित रोहल कुशपुरी, टी आर न्यूज इंडिया के अभिषेक वालिया सहित शहर एवँ समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ईंट निर्माता समिति ने जीएसटी कम करने की मांग को लेकर दिया धरना

 



मुजफ्फरनगर । भारत सरकार पर जनविरोधी नीतियों के आरोप लगाते हुए विरोध में मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति ने संरक्षक लेखराज सिंह अध्यक्ष राजेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रधानमंत्री के नाम GST को कम करने का ज्ञापन दिया अब से पहले GST 5% था जो 17 सितंबर 2021 में हुई GST कोंसिल की बैठक में 12% कर दिया है जिसका भार पुरे देश के आम जनता पर पड़ेगा

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...