मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के 29 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला मंत्री व मोर्चा प्रभारी सुधीर खटीक ने बैठक ली।
मुजफ्फरनगर । भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के द्वारा मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान को समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया*।
भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरीश गुप्ता के द्वारा मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान को समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट, महावीर चौक स्थित कार्यालय पर पहुंचकर प्रदान किया गया एवं भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ की ओर से सुभाष चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नई मंडी कोतवाली इलाके के अवध बिहार निवासी रवि पुत्र राजकुमार करीब 10-11 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसकी लाश गत शाम खतौली इलाके के सठेड़ी पुल के पास से नहर में पड़ी मिली। जैसे ही ये बात परिजनों तक पहुंची, उनमें खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। परिजनों ने हत्या का शक मृतक की बीवी और उसके परिजनों पर जताया है, जिसकी शिकायत लेकर परिजन सोमवार को नई मंडी कोतवाली पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उनके साथ बदसलूकी की और पुलिस उन्हें थाने से भगाने लगी, जिस पर परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इस संबंध में जब नई मंडी कोतवाली प्रभारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी गवारा नहीं समझा। नई मंडी कोतवाली में महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच और पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रही थी। आपको ये भी बता दें कि करीब 30 वर्षीय रवि की शादी को 10-12 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मुख्य मार्ग पर रामपुर तिराहे तक के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी, नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य होगा। शहर के विकास को गति मिलेगी। इस मार्ग को शहर के बीच से गुजरने वाला यह मार्ग व्यापारिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला यह मार्ग शहर की सूजडू चुंगी, मीनाक्षी चौक, शिवचौक, अहिल्याबाई चौक, रुड़की रोड होते हुए रामपुर तिराहे पर जाता है। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मार्ग की मांग रखी थी। 15 करोड़ 77 लाख की कीमत से बनने वाले इस मार्ग में खास बात यह रहेगी कि अधिकतम जगह पर रोड़ी की सड़क बनेगी, लेकिन जलभराव वाली जगह सीमेंट की सड़क बनाई जाएग
मार्ग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। चौड़ीकरण होने से भी आम जनता को लाभ मिलेगा। शहर के जाम से छुटकारा मिलेगा। डिवाइडर पर भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।
बताया गया है कि वह पहली पत्नी से छुप कर दूसरी शादी कर रहा था। उसका 6 साल से तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी की भनक लगने पर रात पहली पत्नी परिजनों के साथ मौके पर जमकर बबाल किया। इसके बाद पहली पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। आयोग चुनाव प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर भूषण से सुझाव भी मांग सकता हैगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव की पीठ ने बृहस्पतिवार को सरकार और निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने के लिए टालने और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच सभी राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का आग्रह किया था।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को देहरादून में कहा था, ''मैं अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा। स्थिति की समीक्षा करने के बाद उचित फैसला किया जाएगा।'' आयोग चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है।।
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...