रविवार, 26 दिसंबर 2021

प्रदूषण कानून घोंट रहे उद्योगों का दम


मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन एक बैंकट हॉल में किया गया। आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर ने गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा व आगामी वर्ष का प्रस्तावित बजट सभी कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से पासा किया गया ।इसके उपरांत औद्योगिक इकाइयों के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार उद्योगों से संबंधित अपनी 10 सूत्रीय मांगो का एक मांग पत्र सभी राजनीतिक दलों के मुखिया व जनप्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा व उद्योगो की इन  मांगो को अपने मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखकर उन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के लिए कहा जाएगा। जिससे कि उद्योगों को प्रदेश में प्रमुखता से स्थान मिले। विपुल भटनागर ने कहा कि पोलूशन  के सख्त नियमों के कारण एनसीआर के उद्योगों को संचालित करना बहुत मुश्किल हो रहा है पीएनजी की उपलब्धता ना होना एक बहुत बड़ी समस्या है।

नीरज केडिया  ने कहा कि उद्योग से निकलने वाला पोलूशन कुल पोलूशन के सापेक्ष बहुत कम है परंतु उद्योग सबसे आसान टारगेट होने की वजह से सिर्फ उस पर ही पाबंदियां लगाई जाती है ।

पवन गोयल जी ने कहा कि नगर पालिका से व वाहनों के द्वारा जितना पोलूशन किया जा रहा है वह उद्योग के मुकाबले बहुत अधिक है परंतु उस ओर किसी का ध्यान ना होकर सिर्फ उद्योगों को ही टारगेट किया जाता है। इस संबंध में एक पत्र संबंधित मंत्रालय को  लिखने का निर्णय लिया गया।

 इसके अलावा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा उद्योग लगाने पर पूर्व में बिल्डअप एरिया पर ही डेवलपमेंट चार्ज लिया जाता था परंतु वर्तमान में विभाग पूरे प्लॉट साइज पर डेवलपमेंट चार्ज ले रहा है जिसके कारण कुछ स्थानों पर तो भूमि की कीमत से अधिक डेवलपमेंट चार्ज हो जाता है जिस कारण उद्योग लगाना एक बड़ी समस्या हो गया है जबकि नियम में कहीं भी यह परिभाषित नहीं है।

 पंकज जैन जी ने कहा कि क्लीनर फ्यूल की परिभाषा अभी तक विभाग द्वारा नहीं दी गई है उसको भी परिभाषित किया जाना चाहिए। बैठक में सर्वश्री अनुज स्वरूप बंसल मनोज अरोरा समित अग्रवाल मनीष जैन जगमोहन गोयल पंकज मोहन गर्ग सुधीर गोयल राज शाह दीपक सिंघल नईम चांद आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब विशाल ने 248 लोगों को लगाए कृत्रिम हाथ



मुज़फ़्फ़रनगर । आज रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर विशाल व इनरव्हील विशाल के सौजन्य से एस0 डी0 इंटर कॉलेज में 248 कत्रिम हाथ एल0एन04 लगाए गये । इस कैम्प में रोटरी जामनगर का सहयोग रहा । 

राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी विशाल ने मेरी विधान सभा मे यह कैम्प लगवाकर बड़ा ही नेक कार्य किया है उन्होंने रोटरी क्लब के प्रत्येक सदश्य को साधुवाद दिया । 

इस अवसर पर गुजरात रोटरी जामनगर से पधारे रो0 शरद सेठ,  रो0 भारत अमलानी व रो0 ड़ा संजय उमरानिया ने पधारकर इस कार्य मे 248 कत्रिम हाथ लगवाकर पूर्ण सहयोग दिया । 

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपरसन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि रोटरी विशाल नर मानवता की मिशाल पेशकर बहुत ही सहरानीय नेक कार्य किया । इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रो0 शरद जैन, चार्टर सचिव रो0 पवन कुमार गोयल ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया । रोटरी क्लब विशाल के इस वर्ष के अध्यक्ष रो0 आनन्द बंसल, सचिव रो0 अजय गुप्ता, कोषड्यक्ष रो0 मनोज जैन ने सेवा कार्यो में हाथ बठाया । 

कैम्प रजिस्ट्रेशन में रो0 मनोज गर्ग, योगेंद्र राजू, योगेंद्र कम्बोज, राधेश्याम गर्ग, अनिल तायल, अजय गुप्ता, नवीन सिंघल, अवधेश वर्मा, पुष्पमोहन, मदन प्रभाकर, विपिन कुच्छल, सजंय कर्णवाल, अनुराग बंसल, ड़ा अनिल गुप्ता, रो0 सुगन्ध जैन, महेंद्र कम्बोज, पवन कुमार गोयल, आशा जैन, परिणा गर्ग, पारुल सिंघल, डिम्पल गुप्ता, मीना बंसल, पूनम गुप्ता, अनुपमा सिंघल आदि सभी सदशयो का भरपूर सहयोग रहा । इस अवसर पर रोटरी क्लब  विशाल की और से सभी दिव्यांगों व उनके साथ आये सभी  तीमारदारों को चाय व भोजन कराया गया ।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह, योगेश भंडारी, संजय प्रजापति, धर्मेंद्र , अनुज पंवार, अमित शर्मा, यशपाल, अनिल शर्मा, डी0के0 पाठक, राजफल, मनोज शर्मा, स्काउट मास्टर अरविंद कुमार व टीम ने इस कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।

कृष्ण गोपाल मित्तल राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद,के राष्ट्रीय संयोजक पद पर मनोनीत

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सलाहकार सदस्य वाणिज्य कर विभाग उ0 प्र0 सरकार एव पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बेहद करीबी कृष्ण गोपाल मित्तल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणास्रोत संगठन राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद,के राष्ट्रीय संयोजक पद पर मनोनीत किए गए। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत सिंह सैनी एव पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ0 प्र0 नितिन अग्रवाल के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं की आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के समस्त प्रदेश के व्यापारी एवं राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा उ0 प्र0 की सरकार बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे, 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल का स्वागत अभिजीत सिंह सैनी,किरण सैनी,चौधरी कमल कुमार,सोमनाथ चौधरी,विवेक बालियान,प्रमोद कुमार,अनूप गोयल, योगेश धीमान,राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल अर्जुन सिंह,अश्वनी एडवोकेट,मोहित गुप्ता,एवं अनेकों पदाधिकारियों द्वारा किया गया

जोगेंद्र वर्मा ने मीरापुर विधानसभा के लोगों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 


मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधानसभा16 के गांव कसमपुरा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुनते हुए जोगेंद्र वर्मा और साथ में सतनाम बंजारा भोपा मण्डल अध्य्क्ष और साथ में बीजेपी कार्यकर्ता साथ में सब उपस्थित रहे।

सैकड़ो युवाओ ने ली रालोद की सदस्यता

 



मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक युवा बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन धर्मेन्द्र तोमर और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की । आज युवा बैठक में युवा नेता पराग चौधरी के विशेष प्रयासों से सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और रालोद को मजबूत करने का भरोसा दिया। जिसमें रामपुरी निवासी राहुल तोमर को ब्लॉक अध्यक्ष युवा रालोद मनोनीत किया गया। आज की बैठक में रालोद ज़िलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने अपने विचार रखते हुए कहा आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की सरकार होगी, जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रभात तोमर, सतबीर वर्मा, संजय राठी, धर्मेंद्र तोमर, राहुल तोमर, अमित नंगली, हर्ष राठी, विदित मलिक, सुधीर भारतीय, उदयवीर मास्टर जी, बाबूराम पचेन्डा, जगपाल नेता, हंशराज जावला, चंद्रवीर एडवोकेट, पराग चौधरी, हिमांशु, अंकित सहरावत, जयवीर ठाकरान, विकुल राठी, राहुल तोमर, विक्रांत शर्मा, पवन त्यागी, सुबोध, राहुल, दीपक राठी, मोहित मलिक, जोंटी, सुमित पचेन्डा, मोनू दतियाना, काज़ी शहिर आलम, परमजीत खेड़ी, अश्वनी, रोबिन, विपिन लाठियाँन, अंकित शामली, अमन रॉयल, अंकित कुकड़ा, आशीष, लवी गोयल, शुभम चौधरी, मोनू, अमित पंवार, सोनू शर्मा, बंटी राणा, चाहत धारीवाल, दीपक राठी, पवन चौधरी, सचिन अग्रवाल, आशु चौधरी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।।

एसएसपी ने किया दो सिपाहियों को लाइन हाजिर


 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने चरथावल थाने में तैनात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया। 

नई मंडी मंडल में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करते हुए।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात के कार्यक्रम बूथ सुनते जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विकास अग्रवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, अरुण शर्मा सुभाष शर्मा, राकेश कुमार और विकास गुप्ता रहे।

समाजसेवियों ने मनाई महापुरुषों की जयंती

 


मुजफ्फरनगर । पंडित मदनमोहन, अटलबिहारी वाजपेयी व तुलसी जयंती पर समाजसेवी मनीष चौधरी व समाजसेवी लोगों ने फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया। शनिवार को भोपा रोड पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन पर पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती, तुलसी पूजन दिवस तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर मनीष चौधरी ने पंडित मदनमोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी व महाराजा सूरजमल के कुछ प्रसंग भी बताएं। कार्यक्रम में लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट जिला बार संघ, नवीन कश्यप, पंडित मनसुख शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, अशोक गुप्ता, विकास कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट सदस्य सिविल बार एसोसिएशन, पंडित शेखर जोशी, पं. रामानुज दूबे, राजकुमार कालरा, अंकित कश्यप, विशाल वर्मा, तेजपाल राणा व मोनू धीमान आदि मौजूद रहे।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 26 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 08:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 27 दिसम्बर प्रातः 05:26 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - आयुष्मान सुबह 10:24 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:43 से शाम 06:05 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15*

⛅ *सूर्यास्त - 18:03*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से रात्रि 08:09 तक*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज हो तो* 🌷

💰 *किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फूल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :*

🌷 *ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |*

🌹 *और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फूल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहते हुए पानी में (नदी में) बहा दे |*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष मास* 🌷

🙏🏻 *पौष हिन्दू धर्म का दसवाँ महीना है। इस वर्ष 20 दिसम्बर 2021 (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से पौष का आरम्भ हो गया है। पौष मास की पूर्णिमा को अधिकांशतः चंद्र पुष्य नक्षत्र में होते हैं। तैत्तिरीय संहिता में पौष का नाम सहस्य बताया गया है। यह मास दक्षिणायनांत है। पौष मास में अधिकांशतः सूर्य धनु राशि में होते हैं। पौष मास को खर मास बहुत से लोग मानते हैं और इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते विशेषतः जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएँ।*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व* *अध्याय 106 के अनुसार “पौषमासं तु कौन्तेय भक्तेनैकेन यः क्षिपेत्। सुभगो दर्शनीयश्च यशोभागी च जायते।।” जो पौष मास को एक वक्त भोजन करके बिताता है वह सौभाग्यशाली, दर्शनीय और यश का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौषमास में पूरे महिनेभर जितेन्द्रिय और निराहार रहकर द्विज प्रात:कालसे मध्यांन्ह कालतक वेदमाता गायत्रीका जप करें | तत्पश्चात रातको सोने के समयतक पंचाक्षर आदि मन्त्रों का जप करें | ऐसा करनेवाला ब्राह्मण ज्ञान पाकर शरीर छूटने के बाद मोक्ष प्राप्त कर लेता हैं |* 

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौष मास में नमक के दान से षडरस भोजन की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *पौषमास में शतभिषा नक्षत्र के आने पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व में ब्रह्मा जी कहते हैं*

*पौषमासस्य शुक्ले वै यदा युज्येत रोहिणी। तेन नक्षत्रयोगेन आकाशशयनो भवेत्॥*

*एकवस्त्रः शुचिः स्नातः श्रद्दधानः समाहितः। सोमस्य रश्मयः पीत्वा महायज्ञफलं लभेत्॥*

🙏🏻 *पौषमास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग हो, उस दिन की रात में मनुष्य स्नान आदि से शुद्ध हो एक वस्त्र धारण करके श्रद्धा और एकाग्रता के साथ खुले मैदान में आकाश के नीचे शयन करे और चन्द्रमा की किरणों का ही पान करता रहे । ऐसा करने से उसको महान यज्ञ का फल मिलता है।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड के अनुसार चैत्र, पौष तथा भाद्रपद मास के पवित्र मंगलवार को भगवान विष्णु ने भक्ति पूर्वक तीनों लोकों में लक्ष्मी पूजा का महोत्सव चालू किया। वर्ष के अन्त में पौष की संक्रान्ति के दिन मनु ने अपने प्रांगण में इनकी प्रतिमा का आवाहन करके इनकी पूजा की। तत्पश्चात तीनों लोकों में वह पूजा प्रचलित हो गयी।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार धनु की संक्रांति से युक्त पौषमास में उष:काल में शिव आदि समस्त देवताओं का पूजन क्रमश: समस्त सिद्धियों की प्राप्ति करानेवाला होता हैं | इस पूजन में अगहनी के चावल से तैयार किये गये हविष्य का नैवेद्य उत्तम बताया जाता हैं | पौषमास में नाना प्रकार के अन्नका नैवेद्य विशेष महत्त्व रखता हैं |*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

💥 *26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज यदि आप अपने धन को किसी मकान अथवा जमीन जायदाद को लेने में निवेश करेंगे, तो उसके लिए यह समय उत्तम रहेगा, इसलिए दिल खोलकर निवेश करें। यदि किसी विपक्षी से कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा, लेकिन आज आपके घर परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आज आप अपने व्यापार की किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने के लिए अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो आपकी यह समस्या लंबी खिंच सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने जुलने जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आप जिस भी किसी कार्य को करेंगे, उसे पूरे आत्मविश्वास से करेंगे और उसमें खूब धन भी

 अवश्य कमाएंगे। यदि आप विवाह योग्य है,तो आपके लिए पड़ोसियों की ओर से कोई विवाह प्रस्ताव आए, तो उसे स्वीकार करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें। जीवनसाथी के साथ आज आप अपने संबंधों में मधुरता लाएंगे। यदि आज जीवनसाथी कोई सलाह दे, तो उस पर अमल अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि आज किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, क्योंकि उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपका उत्साहवर्धक व्यतीत होगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको ध्यान देना होगा, कि किसी के चक्कर में आपको कोई गलत निर्णय अथवा कोई गलत काम ना करें, नहीं तो भविष्य में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपकी तरक्की देखकर आपके शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन आपको उनकी ओर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि वह आपस में लड़कर ही समाप्त हो जाएंगे। यदि आपके पास कोई पुराना कर्जा हो, तो आज आप उसे उतारने में भी सफल रहेंगे। आज आपको मन मुताबिक लाभ के कारण फूले ना समाएंगे। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज के दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति भरा रहेगा। यदि आज आप अपनी संतान के लिए अपने धन को एफडी अथवा फिक्स डिपाजिट आदि में निवेश करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। भविष्य में वह धन उनकी पढ़ाई में काम आएगा। यदि आपके पिताजी को आखों से सम्बन्धित कोई समस्या है, तो वह परेशान कर सकती है, आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा, क्योंकि उनको कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। विद्यार्थीवर्ग आज किसी नई प्रतियोगिता की तैयारी में व्यस्त नजर आएंगे, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज किसी परिजन की मदद से कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होने से आपके मन का तनाव थोड़ा कम होगा। राजनीति की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कुछ बेहतर अवसर हाथ लगेंगे, जिसके कारण उनका भविष्य चमकेगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आप किसी वाहन की खरीदारी के लिए उत्साहित रहेंगे, लेकिन आपको उसके लिए भी कुछ समय रुक जाना ही बेहतर होगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा ध्यान देना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको कुछ और समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं। यदि आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य से अपने मन की बात कहेंगे, तो वह उसे सुनेंगे और समझेंगे। प्रेमजीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा और उनके घर कोई नन्हा मेहमान भी आने की खुशखबरी आज उनको मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता दायक रहेगा। आज आपका अपने लंबे समय से रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आज अक्समात आपको अपने किसी परिजन की स्वास्थ्य में गिरावट की बात सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज सायंकाल क समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजना बनाने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपका अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर पिकनिक पर भी जाने का विचार विमर्श कर सकते हैं, लेकिन आपको वहां जाते समय ध्यान देना होगा कि कहीं आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं व सुख-सुविधाओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी परिणाम के आने से प्रसन्नता होगी। व्यापारी वर्ग को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह परेशान भी रहेंगे। जीवनसाथी से यदि आज आप किसी पुराने मुद्दे पर विचार विमर्श करना चाहते हैं, तो अभी रुक जाएं, नहीं तो इसमें आपकी उनसे नौकझौक हो सकती है। विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई के लिए अपने गुरुजनों से कुछ सलाह ले सकते हैं, तभी वह किसी परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप नौकरी में पूरी ईमानदारी व बुद्धिमत्ता से कार्य करेंगे और अपने अधिकारियों के आंखों का तारा बनेंगे, जिनके कारण आपको वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है, लेकिन इसके साथ-साथ आज आपको ध्यान देना होगा कि आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें, क्योंकि यदि उन्हें कोई कष्ट है, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, जो लोग सट्टे अथवा जुए में निवेश करते हैं, उनको आज अपने धन का निवेश करने से पहले सोच विचार करना होगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास से भरा रहेगा। आज आपके घर में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपको कुछ गुप्त स्त्रोतों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते भी नजर आएंगे। यदि आज आप किसी नये मकान, वाहन आदि को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने जीवन साथी की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसमें उनकी तरक्की, वेतन वृद्धि आदि शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज आपको अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, तभी आप अपने उद्देश्य को पूरा कर पाने में सफल रहेंगे, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज आपके अपने छोटे भाई बहनों से संबंधों में भी मधुरता आएगी। यदि परिवार मे कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप अपनी हिम्मत से जिस भी कार्य को समाप्त करेगे, उसमें आज आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। यदि आप आज किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिल उत्तम रहेगा।...

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

कई पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले


मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने फिर से कई उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। चुनाव के ऐलान से पहले पुलिस लाइन से कई उपनिरीक्षकों को थानों पर तैनात किया है। उपनिरीक्षक गिरिराज किशोर सिंह, सतेन्द्रपाल सिंह, रविन्द्र सिंह को थाना नई मंडी, राजदीप सिंह एवं मोहित कुमार को थाना कोतवाली नगर, राकेश कुमार सिंह को थाना मंसूरपुर, राकेश सिंह को थाना रामराज, चन्द्रसैन सिंह को थाना छपार, सुमित कुमार और रामकिशन को थाना भोपा, अनवर अब्बास को थाना रतनपुरी, वीरेन्द्र सिंह को थाना सिखेड़ा, मुकेश त्यागी को थाना तितावी, नेत्रपाल सिंह को थाना ककरौली, राजवीर सिंह को थाना भौराकलां और मुनेश्वर सिंह को थाना फुगाना पर तैनात किया है। इनके अलावा एसएसपी अभिषेक यादव ने सुमन लता को वन स्टॉप सेंटर का प्रभारी बनाया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...