मुजफ्फरनगर। एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बी0एस0सी0 (विज्ञान) पाठ्यक्रम में नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए "Fresher Blast 2021-22" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 मोनिका रूहेला विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय, डा0 सौरभ जैन, डा0 नवनीत वर्मा, नीतु गुप्ता, एकता मित्तल, अमित कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
___ कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरजन प्रस्तुतियों दी गयी। जिनमें सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस, शामिल रहे इनमें आयुषी, अभिराज, अलिशा, अनुष्का, महक, मुस्कान, बरीरा, नैना, पायल, पूनम, रिया, स्नेहा, सोनम, कार्तिक, गौतम, कलीम, फरीद, सूरज, आशु, आर्यन, अंशुल, अंकित, सुजाता, स्वाति, तानिया व उवर्शी आदि ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
बी0एस0सी0 (CBZ) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार अभिराज को मिस्टर फ्रेशर तथा बुशरा मिर्जा को मिस फ्रेशर व प्रीत रूहेला मिस्टर चार्मिंग एवम् पायल राना को मिस चार्मिग घोषित कया गया।
बी0एस0सी0 (PCM) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार अग्रज कौशिक को मिस्टर फ्रेशर तथा शैफाली त्यागी को मिस फ्रेशर व वैभव चंदेल मिस्टर चार्मिंग एवम् अनु पंवार को मिस चार्मिग घोषित कया गया।
छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्र/छात्राओं को दिखाया गया व सभी छात्र/छात्राओं ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की।
निर्णायक की भूमिका में डा0 मोनिका रूहेला, डा0 अमित कुमार व नीतु गुप्ता रहे।
समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्र/छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है तथा उनमें आत्म विश्वास की वृद्धि होती है। ऐसे आयोजनों से सभी छात्र/छात्राओं को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है तथा उनमें सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता, आर्य, कसक, व अलीना ने किया।
इस अवसर पर बी0एस0सी0 (विज्ञान) विभाग डा0 रविन्द्र, डा0 ज्ञानेन्द्र, अक्षय शर्मा, मोनिका पंवार, डा0 महेन्द्र, नकुल पराशर, शिप्रा, तनु, कुलदीप शर्मा, सोनम, ज्योति अंकित धामा, निशा, पिंकी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, रजत वर्मा, मौ0 उस्मान आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।