शनिवार, 25 दिसंबर 2021

29 दिसंबर को भाजपा के हेलीकॉप्टर नेता पर भारी पड़ेगा रालोद का जमीनी नेता अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के हेलीकॉप्टर नेताओं द्वारा आज आयोजन किया गया।जिसे लोगों सहित स्थानीय नेताओं ने नकार दिया। 

वही गुर्जर समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले राष्ट्रीय लोक दल के नेता अभिषेक चौधरी 29 दिसंबर को खतौली में विशाल गुर्जर सम्मेलन का आयोजन करेंगे इस आयोजन को लेकर लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।

एसडी कॉलेज में किया गया फ्रेशर ब्लास्ट पार्टी का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बी0एस0सी0 (विज्ञान) पाठ्यक्रम में नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए "Fresher Blast 2021-22" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 मोनिका रूहेला विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय, डा0 सौरभ जैन, डा0 नवनीत वर्मा, नीतु गुप्ता, एकता मित्तल, अमित कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।

___ कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरजन प्रस्तुतियों दी गयी। जिनमें सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस, शामिल रहे इनमें आयुषी, अभिराज, अलिशा, अनुष्का, महक, मुस्कान, बरीरा, नैना, पायल, पूनम, रिया, स्नेहा, सोनम, कार्तिक, गौतम, कलीम, फरीद, सूरज, आशु, आर्यन, अंशुल, अंकित, सुजाता, स्वाति, तानिया व उवर्शी आदि ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

बी0एस0सी0 (CBZ) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार अभिराज को मिस्टर फ्रेशर तथा बुशरा मिर्जा को मिस फ्रेशर व प्रीत रूहेला मिस्टर चार्मिंग एवम् पायल राना को मिस चार्मिग घोषित कया गया।

बी0एस0सी0 (PCM) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार अग्रज कौशिक को मिस्टर फ्रेशर तथा शैफाली त्यागी को मिस फ्रेशर व वैभव चंदेल मिस्टर चार्मिंग एवम् अनु पंवार को मिस चार्मिग घोषित कया गया।

छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा0 नवनीत वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्र/छात्राओं को दिखाया गया व सभी छात्र/छात्राओं ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

निर्णायक की भूमिका में डा0 मोनिका रूहेला, डा0 अमित कुमार व नीतु गुप्ता रहे।

समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्र/छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है तथा उनमें आत्म विश्वास की वृद्धि होती है। ऐसे आयोजनों से सभी छात्र/छात्राओं को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है तथा उनमें सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है।

कार्यक्रम का संचालन श्वेता, आर्य, कसक, व अलीना ने किया।

इस अवसर पर बी0एस0सी0 (विज्ञान) विभाग डा0 रविन्द्र, डा0 ज्ञानेन्द्र, अक्षय शर्मा, मोनिका पंवार, डा0 महेन्द्र, नकुल पराशर, शिप्रा, तनु, कुलदीप शर्मा, सोनम, ज्योति अंकित धामा, निशा, पिंकी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, रजत वर्मा, मौ0 उस्मान आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 


भोपा थाना प्रभारी सुभाष अत्री इन हाजिर


 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू अत्री को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी की ओर से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने में विफल रहने पर थानेदार को लाईन भेजने की कार्यवाही की गई है। एसएसपी ने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर पंकज राय को थाना भोपा का प्रभारी बनाया है।

भाजपा नई मंडी मंडल ने किया दोनों महा पुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित

 



मुजफ्फरनगर।पंडित महामना मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शुभ अवसर पर आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया उन्होंने ने कहा पंडित महामना मालवीय जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक महान शिक्षाविद भी थे उनके द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जो आज भी पूरी दुनिया में विख्यात है इस अवसर पर आयुष बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, मंडी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ,मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार व पवन छाबड़ामीडिया प्रभारी कमल कान्त शर्मा,बसेसर दयाल,नई मंडी युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री शुभम भारद्वाज, विशाल गर्ग,रेणु गर्ग,सीमा गोस्वामी, नीरज गौतम,राजू इंजीनियर दिनेश पुंडीर, प्रमोद त्यागी,आदेश गौतम,योगेंद्र कुमार,योगेश शर्मा,आदि मौजूद रहे

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नई मंडी मंडल के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए हेतु जागरूक किया गया

पायल माहेश्वरी ने ठोंकी ताल, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा हुए निहाल


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय  पर पायल शर्मा  माहेश्वरी  ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। पार्टी के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाए एवं पुरुषों ने लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले महिला, पुरुषों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। 

राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद् भारत रत्न पंड़ित मदन मोहन मालवीय, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी सूरजमल की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की आयोजक एवं प्रदेश  की पूर्व महासचिव पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों एवं मजदूरों के हित में जो कार्य किया वह आज तक कोई नहीं कर पाया है। शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर तथा लोगों से एक-एक रुपया इकटठा कर बनारस में विश्वविद्यालय की स्थापना करायी, जो आज एक विशाल वृट वृक्ष का रूप धारण कर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के नाम से दुनियाभर में विख्यात है। पायल माहेश्वरी ने कहा कि चौधरी सूरजमल ने समाज के लिए जो कार्य किये वे अनुकरणीय है। युवाओं को इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सहित विधि प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति एवं छात्र सभा के सभी जिलाध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों के अलावां सदर विधानसभा के 14 गांवों से रालोद से जुड़े बुजुर्ग एवं युवाओं तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। बुजुर्गों को जहां शाॅल भेंट किये गये, वहीं महिलाओं को स्टाॅल तथा युवाओं को गर्म ट्रेक सूट दिये गये। इस अवसर पर पायल माहेश्वरी के सहयोग से नीलम गुप्ता, मालती शर्मा, सुनीता गर्ग, मिथलेश शर्मा, प्रीति रानी, मोनिका शर्मा के अलावा लवी गोयल, मोहित शर्मा, ऋषभ शर्मा, पुनीत जैन, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद इरशाद, मौहम्मद वाजिद, टिंकू सलमानी, सलमान कुरैशी आदि सैकड़ों लोगों को लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई। 

पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकदल बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं का सम्मान करता है, इसी कड़ी में आज लोकदल के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। 

जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि लोकदल महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश महासचिव पायल माहेश्वरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है, उन सभी का स्वागत है, इन सभी के राष्ट्रीय लोकदल में आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह एवं पंडित मदनमोहन मालवीय तथा समाज के पथ प्रदर्शक चौधरी सूरजमल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जन्म लेकर दिल्ली तक का सफर पूरा किया तथा प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुंचे। किसानों के हित में उन्होंने जो कार्य किया वे सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने सड़क से संसद तक का सफर तय किया, युवा भी अपने कार्यों से समाज व देश का नाम रोशन करे। 

महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रालोद में महिलाओं को उचित सम्मान मिलता है, उन्होंने कहा कि आज पार्टी में पायल माहेश्वरी के सहयोग से महिलाओं एवं युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे रालोद का कुनबा बढ़ा है तथा उसे पहले से और अधिक मजबूती मिली है। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ रमा नागर ने भी कहा कि रालोद ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब-मजदूर और किसान का पूरा ध्यान रखती है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ने भी कहा था कि सत्ता का रास्ता खेतों और खलियानों से होकर जाता है। उन्होंने रालोद कुनबा बढ़वाने पर पायल माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक, युवा लोकदल जिलाध्यक्ष सार्थक लाठियान, तितावी शुगर मिल के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, ओमकार प्रधान, जिलाध्यक्ष रालोद विधि प्रकोष्ठ आशुतोष शर्मा, राजू आढती, फौजी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केपी सिंह, सत्यवीर वर्मा, नौशाद खान, शुभम बंसल ज़िला महासचिव  श्रीमती सुमन माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, विदित बालियान, सुधीर भारतीय आदि मौजूद रहे।

जोगिंदर वर्मा ने की जिलाधिकारी से की क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता

 


मुजफ्फरनगर ।शुक्रताल में समाजसेवी जोगिंदर वर्मा द्वारा डीएम चंद्र भूषण सिंह से गत दिवस खादर में गरीबों की फसल को नष्ट करने के प्रकरण को लेकर भोकरहेडी में हरिजन चौक व सेठ पुरी के मुद्दों को लेकर और भोकरहेडी में एसडीएम जानसठ द्वारा दिए गए सवा सौ घरों को नोटिस के बारे में चर्चा की। जिस पर डीएम ने जानकारी लेकर हल करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी से गरीब भूमि हारों के लिए बनने वाले जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी वार्ता की गई। 

आज से कोरोना कर्फ्यू को लेकर अलर्ट, साढ़े दस बजे तक नुमाईश बंद


मुज़फ्फरनगर । कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत जहां नुमाइश के आयोजन साढे दस बजे तक चलेंगे वहीं जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने को कहा गया। 

ओमिक्रॉन और कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज से रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित शहरों, गांवों, कस्बों में जाकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों से मास्क व सेनेटाइजर/साबुन का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने तथा अनावश्यक कार्य के रात्रि के समय बाहर न जाने की अपील की गई।

जनपदवासियों से मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू, कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक बाहर न घूमे, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

मालवीय और अटल जी को याद किया


मुजफ्फरनगर ।  गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरुष थे।

विजय शुक्ला ने बताया कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटा है ऐसे में यह समय स्वतंत्रत भारत की अब तक की यात्रा का विश्लेषण करने का है स्वतंत्रता के इन साढ़े सात दशकों में यदी ऐसे नेतृत्व की बात करें जिसने सुशासन एवं सुचिता को पुनस्थापित करते हुए भारत के नवनिर्माण की नींव रखी हो तो स्व० अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सबसे ऊपर आता है उन्होने जीवन प्रयत जो राजनीति की है वह पद, पैसे और किसी अन्य लोभ के लिए नहीं की वह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे, जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र "सुशासन दिवस" के रूप में मनाता है।

जनपद के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथो पर समिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र के संयोजक व प्रभारियो द्वारा बूथ समिति की बैठक में चुनावी तैयारियो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा सभी विधानसभाओ में 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 बाईको के साथ बाईक रेली भी निकाली गई।

इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी 'महामना' पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी ने संस्मरण करते हुए बताया कि अटल जी सर्वमान्यता का एक प्रसंग मुझे अक्सर याद आता है यह 1994 की बात है देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वोपरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, आदेश गौतम, मनोज पांचाल, हरपाल महार, रविकांत शर्मा, देवेन्द्र पाल, विकास, कृष्णपाल शर्मा, गौरव शर्मा, वीरराहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । 1.5 लाख रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ सहित चार तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। जानवरों को दिये जाने वाले कैल्सियम की आड़ में तस्करी की जा रही थी। 

जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक 24.12.2021 की रात्रि को 04 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को चौकी बीआईटी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण मादक पदार्थ को आयसर कैन्टर में भरकर जनपद बिजनौर से जनपद हाथरस में बेचने के लिए ले जा रहे थे, पकडे न जाये इसके लिए अभियुक्तों द्वारा कैन्टर में जानवरों को दिये जाने वाले कैल्सियम के बीच मादक पदार्थ को छिपा कर रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  फरमान पुत्र मीरहसन निवासी भांक रोड थाना बेहट, सहारनपुर, शमशाद पुत्र हय्यात निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, जावेद पुत्र नूर हसन निवासी उपरोक्त व मुदस्सिर पुत्र जलील निवासी उपरोक्त हैं। 

उनके पास से 2400 किलोग्राम भांग का चुरा- कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये, कैल्सियम से भरे - 22 ड्रम, 88 बाल्टी व 225 डब्बे, 51 पेटी कैल्सियम की टैबलेट, गत्ते की 104 पेटी जिनमें कैल्सियम के डब्बे व टाटा आयसर कैन्टर नम्बर- UK 17 CA 0592 बरामद किए गए हैं।

सपा में पिछडे वर्ग के नेताओं का स्वागत



मुजफ्फरनगर।  सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पिछड़े वर्ग के अनेक नेताओ को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ नरेंद्र सैनी के संचालन में सम्पन्न स्वागत सभा मे सम्बोधन करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी  एडवोकेट व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा केवल सपा में ही  पिछड़े वर्ग को पूर्ण सम्मान व अधिकार दिए जाते है।

अन्य दलों में उनका वोट लेकर केवल उनके साथ पक्षपात व दोहन किया जाता है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि पिछड़ी जातियो का भाजपा की योगी सरकार में खुलकर उत्पीड़न व भेदभाव किया गया है। भाजपा सरकार में पिछडो के अधिकार व आरक्षण से जमकर खिलवाड़ होने से आज पिछड़ी जातियां अपने सम्मान व अधिकार के लिए सपा की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो गयी है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सचिन प्रजापति ग्राम बसेड़ा व मदन प्रजापति ग्राम कुकड़ा को जिला सचिव सपा बनाएं जाने की घोषणा के साथ सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में रामशरण कश्यप, राजाराम प्रजापति ,बाबूराम प्रजापति व फौजी श्यामलाल प्रजापति को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी , सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व पूर्व विधायक मिथलेश पाल, सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट ने घोषणा करते हुए कहा कि  नरेश कश्यप व साजिद अली खुड्डा व रामनिवास कशयप को जिला उपाध्यक्ष, सुरेश प्रजापति को ब्लॉक अध्यक्ष मोरना,कृष्णपाल प्रजापति, संजीव प्रजापति, सचिन विश्वकर्मा, नरेश कश्यप,मदन पाल कश्यप को जिला सचिव,पिछड़ा वर्ग व रोहताश प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, नरेश कश्यप बघरा,सुरेंद्र कश्यप भैंसी को  जिला कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग तथा निर्वेश प्रजापति जिला सचिव शिक्षक सभा,मनीष कुमार एडवोकेट जिला सचिव अधिवक्ता सभा,जैनेन्द्र कुमार जिला सचिव सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, कुलदीप कश्यप,शुभम पाल को सचिव विधानसभा मीरापुर कार्यकरिणी, महेश प्रजापति विधानसभा कोषाध्यक्ष, कालूराम विधानसभा सचिव  खतौली मनोनीत करते हुए जिम्मेदारी दी गयी। 

प्रोग्राम में मुख्यरुप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पँवार बारी,सपा नेता नरेश विश्वकर्मा, सपा नेता सत्यपाल कश्यप,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा जिला उपाध्यक्ष धनवीर कश्यप,विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग खतौली सुशील गुर्जर सहित अनेक सपा पदाधिकारी मौजूद रहें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...