शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

अगले माह प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरनगर में, तैयारी जोरों पर

 


मुजफ्फरनगर ।खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर ग्राम रांगधान में हेलीपैड के निर्माण की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया। 

आगामी माह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावर क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह (प्रशासन), द्वारा सलावा क्षेत्र, सलावा झाल ग्राम खेड़ी, रागंढाण मे हैलीपैड के निर्माण हेतु व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।

मदर्स प्राईड स्कूल में में मनाया गया खेल दिवस

 


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राईड स्कूल में आज द्वितिय खेल दिवस का आयोजन हुआ और सभी के लिए उत्साह और प्रेरणा का केन्द्र रहा। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियो के रूप में लेडीज क्लब की सेक्रेटरी सरिता, समाजसेवी बीना शर्मा, महिला सोशल वर्कर मृदुला गोयल,डॉक्टर शिल्पी जैन, संतोष शर्मा, डॉ.विवेक, मुकेश अरोरा इत्यिादी ने भी शामिल होकर स्पोर्टस डे की शोभा बढाई और बच्चो को हैल्थ इज वैल्थ पर अपने विचार साझा किए। 

  स्कूल की डायरेक्टर रिंकू एस.गोयल ने सभी बच्चों को आउटडोर खेल का महत्व बताते हुए कहा कि जितने से ज्यादा खेलो मे प्रतिभाग करना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुन्दर ढंग से स्कूल की कोर्ऑउिनेटर शिराज और सोनम कुकरेजा ने किया। जिन्होने बहुत ही सुन्दर ढंग से वैशाली के साथ प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सफललता मे विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ का सहयोग रहा। जिनमे मुख्य रूप से गरिमा, शिल्पी, शगुफ्ता, साक्षी,पलख, प्रज्ञा मिश्रा, मुस्कान, ज्योति अरोरा, राधा, प्रतिज्ञा, स्वाति, पिं्रसी, श्रुति शामिल रहे। 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट बंाटे गए और जीतने वाले सभी छात्रो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों एवं अध्यापकगण ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान स्कूल मे पेरेन्टस रेसेज का भी आयोजन हुआ। जिसको लेकर अभिभावक काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर बच्चो को क्रिसमस के गिफ्ट भी बंाटे गए।

31 दिसंबर से स्कूल और कॉलेज में शीत कालीन छुट्टियों के आदेश जारी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अगले सत्र मात्र 237 दिन पढ़ाई होगी और 113 दिन छुट्टी होगी। इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। वहीं छुट्टियों की लिस्ट में पहली बार सर्दियों की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी 15 दिन निर्धारित किये गये हैं। दरअसल प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अगले सत्र का शैक्षिक कैलेंडर जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने केवल बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों के लिए ये आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। वहीं जारी अधिसूचना के मुताबिक बुनियादी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीएस स्कूलों का समय शीतकालीन सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और ग्रीष्मकालीन सत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट के पास सरकारी स्कूलों के लिए दो अतिरिक्त स्थानीय छुट्टी देने का अधिकार है, ऐसा करने के लिए डीएम के अलावा कोई अन्य अधिकारी निर्धारित नहीं है। हरतालिका तीज, करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी) पर अवकाश केवल सरकारी पीएस/यूपीएस की महिला शिक्षकों और लड़कियों को ही दिया जाएगा। 21 मई से 30 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियाँ नोटिस के अनुसार, गर्मियों की छुट्टी का समय 21 मई से 30 जून तक रहेगा, हालांकि माध्यमिक शिक्षा द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कैलेंडर में शामिल किया गया है। हालांकि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती जैसे सभी राष्ट्रीय त्योहारों पर छुट्टी होगी, लेकिन उन्हें शिक्षकों और छात्रों द्वारा स्कूल में मनाया जाएगा। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होंगी सर्दियों की छुट्टियां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के लिए आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शामिल किया है। 2022 सत्र के लिए यूपी बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर निदेशक विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी किया गया था।

कांग्रेसियों ने प्रदेश महामंत्री को कार्यालय में ही पीटा


देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। ट्विटर बयान बाजी के बाद बागी मूड में दिखे हरीश रावत को मनाने की कोशिशों के बीच आज यानी शुक्रवार काे देहरादून स्थित कांग्रेस दफ्तर में जमकर मारपीट के हालात बन गये। कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए और हाथापाई हुई। प्रदेश महामंत्री की पिटाई कर दी गई। 

बताया गया है कि हरीश रावत को गाली देने की बात पर कांग्रेस दफ्तर में मारपीट हुई है। गाली देने के आरोप पर हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की। हरीश रावत के समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह पर हरीश रावत को गाली देने का आरोप लगाया। इसके बाद हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह पर पिल गये और हंगामा हो गया। देखते ही देखते दोनों समर्थकों के बीच झड़प हो गई। संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का बयान आया है और उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान को थामने के लिए दिल्ली में बैठकें कर रहा है। कई ट्वीट से सियासी भूचाल मचाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत आज दिल्ली तलब किए गए हैं।

टल सकते हैं चुनाव? प्रदेश के सभी आईपीएस और आईएएस लखनऊ तलब


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा आगामी 29 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बैठक के लिए लखनऊ बुलाया गया है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग आचार संहिता लगाकर चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इस बीच यूपी में चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आ गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। 
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से अपील की थी कि विधानसभा चुनावों को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच हाई कोर्ट की इस टिप्पणी ने काफी चर्चा बटोरी है। इस बीच खबर है कि 27 दिसंबर को चुनाव आयोग की हेल्थ सेक्रेटरी से मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग के बाद आयोग की ओर से चुनावों के आयोजन की टाइमिंग पर फैसला हो सकता है। ऐसे में कयास लगने लगे हैं कि शायद चुनावों को कुछ वक्त के लिए टाल दिया जाए।

कार में लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण कर शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिये। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किए हैं। दो दिसंबर की रात्रि मे थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण को शामली बाईपास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम हिटलर पुत्र लियाकत निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व परवेज उर्फ सोन्ना उर्फ पहलवान पुत्र अब्बास निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्वा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और आरिफ पुत्र वकील निवासी का असरफाबाद थाना रमाला, बागपत हाल पता जन्नत कालोनी कस्वा व थाना कांधला, शामली बताए गए हैं। 

उनके पास से तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 3150  रूपये नकद ( लूट के अभियोग से सम्बन्धित) एक सुजुकी अर्टिगा कार  (घटना में प्रयुक्त) व नाजायज चाकू बरामद किए। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अर्टिगा गाडी मे 01 व्यक्ति को वहलना चौक से लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

मुजफ्फरनगर में रहे इन दो जिलाधिकारियों को नए साल के मौके पर मिलेगी पदोन्नति

 



लखनऊ । प्रदेश के 100 से अधिक आईएएस अफसरों को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा देने के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक (डीपीसी) कराने की तैयारी शुरू हो गई हैं। नियुक्ति विभाग ने 27 या 28 दिसंबर को डीपीसी कराने के लिए समय मांगा है। पदोन्नति के बाद 1 जनवरी को आदेश जारी कर दिया जाएगा।वर्ष 1997 बैच के महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डा. हरिओम, डा. शन्मुगा सुंदरम एमके व कामिनी चौहान रतन को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी जानी है। वर्ष 2006 बैच के कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमारी जे, प्रांजल यादव, डा. हृषिकेश भास्कर यशोद, अभिषेक प्रकाश, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रताप पांडेय, शाहिद मंजर, अब्बास रिजवी व शकुंतला गौतम विशेष सचिव से सचिव पद के पदोन्नत होंगे।

इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के 39 आईएएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। वर्ष 2013 बैच के 31 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, जारी हुए आदेश


लखनऊ । यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू लगेगा,रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा नाइट कर्फ़्यू,शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

योगी सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही विवाह समारोहों में भी दो सौ से अधिक मेहमानों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने टीम-9 को आदेश दिया है कि कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की इजाजत रहेगी। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए लखनऊ में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई थी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को ओमिक्रॉन के प्रति सचेत करते हुए सरकारी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या बढ़ाने और अन्‍य जरूरी उपाय करने को कहा है।

परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी

 


चमोली। उत्तराखंड के सीमांत ज़िले से झकझोर देने वाली खबर तब आई जब ज़िले के एक दूरस्थ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाशें मिलने से हडकंप मच गया। मकान के एक कमरे से परिवार के मुखिया का शव फंदे पर झूलता मिला, तो दूसरे कमरे से उसकी पत्नी और बच्चों के शव मिले। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद से एक तरफ गांव में सन्नाटा और दहशत फैल गई। 

घटना घाट तहसील के घुन्नी गांव की है और मृतक का नाम दिनेश लाल बताया गया है। पुलिस के अनुसार दिनेश लाल प्रांतीय रक्षा दल में कॉंट्रैक्ट पर काम करता था, जिसका शव मकान के एक कमरे में छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। दिनेश की पत्नी और 3 बच्चों के शव दूसरे कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिले हैं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इन मृतकों के नाम 35 वर्षीय बीरा देवी, 12 वर्षीय नेहा, 8 वर्षीय अरुण और 6 वर्षीय अक्षय बताए गए हैं। 

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला नज़र आ रहा है। संभावना है कि दिनेश ने पहले अपने परिवार को ज़हर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। चमोली की एसपी श्वेता चौबे ने कहा है कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मौत के वास्तविक कारणों के बारे में खोजबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है।

नदी के बीच धू धू कर जली नौका. 32 की मौत


 ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को नदी के बीच से गुजरते हुए एक भरी हुई नौका में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने बताया कि तीन मंजिला ओभिजन 10 में नदी के बीच में आग लग गई। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग से अधिकांश की मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए। घटना राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण शहर झकाकठी के पास सुबह हुई। तमाम अधिकारी व बचाव दल वहां भेजे गए हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...