बुधवार, 22 दिसंबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल ने नितिन गडकरी की सभा के लिए ली बैठक


मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों, इंडस्ट्रियलिस्ट, व्यापारी, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में सम्मिलित होकर उनके ओजस्वी विचारों को सुनने का आह्वान किया।

 नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपिल देव एवं जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया ने मंडल अध्यक्षों, सभासदों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में शामिल होने व उनके ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए साथ लाएं।

मंत्री कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल (गुरुवार) दोपहर 01 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा प्रस्तावित बिलासपुर-कूकडा अंडरपास एवं वहलना चौक पुल की स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।


विदित रहे, इससे पूर्व जनसभा में नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर में तीन हजार करोड रुपए की लागत से पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के चौडीकरण का शिलान्यास किया था। इसमें सबसे अधिक लाभ मुजफ्फरनगर को ही मिला था। मुजफ्फरनगर में शामली रोड से नेशनल हाईवे तक बाईपास का निर्माण भी इसी परियोजना में हो गया है। अब उनके आगमन पर जिले को बडी सौगात मिलने की उम्मीद है। चुनाव वर्ष में आ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री नितिन गडकरी जिले के लिए बड़ी परियोजना की घोषणा कर सकते हैं। अब खतौली से बुढाना होते हुए मार्ग को भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिल सकता है। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने संकेत दिए कि सडक परिवहन मंत्री के आगमन से जिले को बहुत कुछ मिलेगा।


मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के 13 गांवों के 50 ट्रैक्टरों से भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार अन्य मंडल अध्यक्षों तथा सभासदों ने भरोसा दिलाया है कि वे अधिक से अधिक लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा को सफल बनाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, राजेश पराशर, सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, हनी पाल, प्रशांत चौधरी, विकास गुप्ता विवेक चुघ, विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, अमित बोबी, नरेश मित्तल, संजय सक्सेना, महामंत्री संजय मित्तल भाजपा नेता डॉ देशबंधु तोमर भाजपा नेत्री सुनीता मलिक, कंवर पाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

वायरल वीडियो : रिवॉल्वर रानी के बाद मस्कट मैन


मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन का क्रम थम नहीं रहा है। सुबह रिवाल्वर रानी के बाद शाम के समय एक मस्कट मैन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।

युवा अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। देशी अवैध मस्कट से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रौब गालिब करने के लिए युवक ने फायरिंग की। भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव का निवासी है। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया।

जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज को खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना  विकास पंवार की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में बुढाना ब्लॉक के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें बालक एवं बालिका कब्बड्डी प्रतियोगिता में बुढाना ब्लॉक प्रथम रहा, बालिकाओं ने बालिका डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं लंबी कूद, दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक, 200 मीटर बालिका, 400 मीटर बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विजेताओ को प्राचार्या डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।

गांधी कॉलोनी में नकली दवाइयों की खेप बरामद

 


मुजफ्फरनगर। ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के साथ-साथ नकली दवाइयों की खेप बरामद हुई ।

थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने की छापेमारी की गई। गांधी कॉलोनी के गौरव अग्रवाल के मकान में की छापेमारी के दौरान मकान से लाखों रुपए की नकली दवाइयां बरामद की गई

अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी


मुजफ्फरनगर । अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण वाली नगर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम मलीरा मे जस्सी होटल के पास आम के बाग से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता इरफान सैफी पुत्र बन्द हसन सैफी उर्फ अल्लाह बन्दा निवासी म0न0-1058 मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन व जाहिद पुत्र सद्दीफ निवासी मकान नं0- 763 योगन्द्रपुरी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर हैं। 

उनके पास से कुल ( 06 पिस्टल , 06 तमंचा व भारी मात्रा मे अधबने असलाह व असलाह बनाने के उपकरण ), 04 पिस्टल 32 बोर, 01 पिस्टल .22 बोर, एक माउसर 32 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 3 तमंचा 315 बोर, पिस्टल की स्प्रिंग 09 छोटी व 09  बडी, 1 नाल 32 बोर, 1 नाल 315, 1 नाल .22 बोर, पिस्टल की बाडी बनाने के छः फर्मे, 1 बर्मा मशीन, 1 कसने की मशीन, 2 कारतूस 32 बोर, 2 कारतूस 12 बोर बरामद 2 कारतूस 315 बोर व पिस्टल व तमंचे बनाने के अन्य औजार व उपकरण आदि बरामद किए। 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


 

मुजफ्फरनगर और हरिद्वार के डीएम ने की चुनाव पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर एवं उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार की सीमाओं पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर डीएम एवं हरिद्वार डीएम द्वारा समन्वय बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए दोनों जनपद की सीमाओं में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समन्वय बैठक हरिद्वार में आहूत की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान अवैध शराब, हथियारों एवं नगदी आदि की तस्करी को रोकने के संबंध में विशेष चर्चा की गई। उपरोक्त कार्य रोकने हेतु संयुक्त योजनाएं तैयार की गई। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हरिद्वार प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमाओं पर विशेष निगरानी बल तैनात किए जाएगें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां नही होने दी जाएगी।  

समन्वय बैठक के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित दोनों जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ । दुनियाभर में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले 200 के पार पहुंच गए है। साथ ही अब देश में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। ऐसे में कन्नौज से पूर्व सपा सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव दोनों ही कोरोना संक्रमित मिले है। हालाकिं अभी तक दोनों में ही वैरियंट की पुष्टि नहीं हुई है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का पुतला फूंकने पर भडके नेता


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में एकजुट व मजबूत संगठन बताते हुए कहा गया कि अनुशासनहीनता करने वालो को सपा में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार सभी जाति वर्ग में हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के दिन रात मेहनत से सपा जनपद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। खतौली नगर अध्यक्ष को क्षेत्रीय लोगो व पार्टी के जिम्मेदार नेताओं की आपत्तिजनक शिकायतों पर हटाया गया व नए नगर अध्यक्ष को बनाया गया है।खतौली नगर अध्यक्ष को समय रहते हटाकर पार्टी की फ़जीहत व बदनामी को रोका गया है। पार्टी का एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी  जिलाध्यक्ष बनने की गफलत में लगातार अपने मीडिया प्रभारी से गलत बयानबाजी, पार्टी के नेताओ का पुतला फूँकवाने व गलत हरकतों के जरिए पार्टी की छवि खराब करने का काम कर रहा है। उक्त मुगालते की राजनीति करने वाले कथित नेता की पार्टी विरोधी मुहिम की पूरी तरह पोल खुल गयी है।

मीटिंग में उक्त कथित नेता को पार्टी से निष्कासित करने के लिए सपा हाईकमान को पत्र लिखा गया है।मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि पुतला फूंकने वाले सपा के पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं है तथा सपा जिलाध्यक्ष का पुतला फूँकवाने में पर्दे के पीछे राजनीति खेल रहे तथाकथित नेता के नाम का खुलासा करते हुए सपा हाईकमान से निष्कासित करने की मांग की गई है।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,युवजन सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जिला महासचिव शमी खान, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अहसान अंसारी,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकीम कासमी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,बघरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तेजियांन, सन्दीप डबास एडवोकेट, संजीव लाम्बा,महताब सैफ़ी,मोइन गौर आदि मौजूद रहे।

रिवाल्वर रानी, हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल


मुज़फ्फरनगर। जन्मदिन पार्टी में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। योगी सरकार में कानून का कोई डर व खौफ नहीं है। खुलेआम पार्टी में  फॉयरिंग कर कानून की धज्जिया उडाई जा रही हैं। पुलिस की मेहरबानी से बार बार फायरिंग करने वाले दबंग कानून की धज्जियां उडा रहे हैं। इसी इलाके में 2 दिन पहले भी फॉयरिंग करने वाले एक युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर आबकारी चौकी क्षेत्र में आने वाले अकॉर्ड फार्म में बरातियों से मारपीट की थी।पुलिस द्वारा बार बार खानापूर्ति करके छोड़ देने से दंबगों के हौसले है बुलंद। नगर कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला निवासी युवक व उसकी बहन का फॉयरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है।

एस डी कालेज के छात्रों और शिक्षकों में मारपीट


 मुजफ्फरनगर। शहर के स्कूल और कॉलेज छात्रों एवं अध्यापकों के बीच जंग का अखाड़ा बन गए हैं। 

कुछ दिन पूर्व डीएवी कॉलेज में छात्रों एवं अध्यापकों में हुई मारपीट के बाद आज नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में छात्रों एवं अध्यापकों में एक बार फिर से मारपीट हुई। जिसके विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की, परंतु छात्र अपनी हठधर्मिता के चलते धरने से उठने के लिए तैयार नहीं है, आखिर कब तक शहर के स्कूल कॉलेजों में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच यह प्रकरण चलता रहेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...