मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों, इंडस्ट्रियलिस्ट, व्यापारी, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में सम्मिलित होकर उनके ओजस्वी विचारों को सुनने का आह्वान किया।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपिल देव एवं जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया ने मंडल अध्यक्षों, सभासदों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में शामिल होने व उनके ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए साथ लाएं।
मंत्री कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल (गुरुवार) दोपहर 01 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा प्रस्तावित बिलासपुर-कूकडा अंडरपास एवं वहलना चौक पुल की स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।
विदित रहे, इससे पूर्व जनसभा में नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर में तीन हजार करोड रुपए की लागत से पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के चौडीकरण का शिलान्यास किया था। इसमें सबसे अधिक लाभ मुजफ्फरनगर को ही मिला था। मुजफ्फरनगर में शामली रोड से नेशनल हाईवे तक बाईपास का निर्माण भी इसी परियोजना में हो गया है। अब उनके आगमन पर जिले को बडी सौगात मिलने की उम्मीद है। चुनाव वर्ष में आ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री नितिन गडकरी जिले के लिए बड़ी परियोजना की घोषणा कर सकते हैं। अब खतौली से बुढाना होते हुए मार्ग को भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिल सकता है। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने संकेत दिए कि सडक परिवहन मंत्री के आगमन से जिले को बहुत कुछ मिलेगा।
मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के 13 गांवों के 50 ट्रैक्टरों से भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार अन्य मंडल अध्यक्षों तथा सभासदों ने भरोसा दिलाया है कि वे अधिक से अधिक लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा को सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, राजेश पराशर, सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, हनी पाल, प्रशांत चौधरी, विकास गुप्ता विवेक चुघ, विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, अमित बोबी, नरेश मित्तल, संजय सक्सेना, महामंत्री संजय मित्तल भाजपा नेता डॉ देशबंधु तोमर भाजपा नेत्री सुनीता मलिक, कंवर पाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।