मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

रेप के बाद की गई बुजुर्ग महिला की हत्या



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग महिला की खौफनाक हत्या के बाद आशंका है कि रेप के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। 

ईट से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। ईख के खेत में नग्न अवस्था में  बुजुर्ग महिला का शव मिला। लापता महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 

महिला के पति ने 2 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड की घटना के बाद हडकंप मच गया। 

सहमति से शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार धोखा नहीं

 


मुंबई। आपसी सहमति से लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद यदि कोई व्यक्ति शादी करने से इनकार कर देता है तो उसे धोखाधड़ी नहीं माना जाता सकता।

एक मामले में निचली अदालत की ओर से एक युवक को दोषी ठहराए जाने के फैसले को पलटते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी की है। पालघर के रहने वाले काशीनाथ घरात के खिलाफ गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 और 417 के तहत बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। गर्लफ्रेंड का आरोप था कि काशीनाथ ने शादी का वादा करके उससे फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर वादे से मुकर गया। इस मामले में 19 फरवरी, 1999 को अतिरिक्त सेशन जज ने काशीनाथ को रेप के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन धोखाधड़ी का दोषी करार दिया था। 

अदालत ने काशीनाथ को तीन साल तक शादी का वादा कर संबंध बनाने और फिर मुकर जाने के आरोप में 1 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई थी। घरात ने इस आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट  में चुनौती दी थी, जहां जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की सिंगल बेंच ने उसे धोखाधड़ी के आरोप से भी मुक्त कर दिया। जस्टिस प्रभुदेसाई ने कहा कि तथ्य यह बताते हैं कि महिला और आरोपी के बीच तीन साल लंबी फिजिकल रिलेशनशिप चली और दोनों का अफेयर था। जस्टिस ने कहा कि महिला के बयानों से यह साबित नहीं होता है कि वह किसी तरह के धोखे में रखी गई थी।

यूपी में गांव शहर सबको चौबीस घंटे बिजली


लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। आजादी के बाद राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी। सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी। अभी 21.30 घंटे बिजली पा रहे तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता और 20 घंटे बिजली पा रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है।

राज्य कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना


लखनऊ । चुनाव से पूर्व खजाना खोलते हुए प्रदेश सरकार ने सातवें वेतनमान वाले राज्य कार्मिकों को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार संशोधित दर से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा। एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी। अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

नपांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के नयोग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस ववनवृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को नमिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

पांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के योग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

जन विश्वास यात्रा की सदर विधानसभा से रुखसती,पुरकाजी विधानसभा में होगा भव्य स्वागत

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का जिले में भव्य रुप से स्वागत के साथ-साथ रात्रि विश्राम के बाद यात्रा ने आगे के लिए प्रस्थान किया। 

जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन सदर विधानसभा से रुखसती के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अगवानी की। रथ में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल सहित कई कार्यकर्ता रथ में सवार रहे। इस दौरान भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ सदर विधानसभा से रुखसती हुई इसी के साथ विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी के विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं जिला मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पुरकाजी सुधीर खटीक द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे


बिजली व्यवस्था को लेकर प्रदेश में खत्म हुआ संकट:भूपेंद्र चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। जन विश्वास यात्रा के सदर विधानसभा में रात्रि विश्राम के बाद प्रेस वार्ता की गई। 

झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा में जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन सदर विधानसभा में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता कर भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। जिसमें भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में लगाए गए विकास के कार्यों में चार चांद का ब्यौरा दिया गया। प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन विश्वास यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, प्रेस वार्ता में बोलते हुए यात्रा के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को लेकर चले आ रहे वीआईपी कल्चर को प्रदेश की योगी सरकार ने खत्म करते हुए प्रदेश के हर जिले, कस्बे एवं गांव को समान रूप से बिजली देने की व्यवस्था की है। जनपद मुख्यालय में 24 घंटे की बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित किया गया है, आने वाले 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र की सरकार एवं राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ सबके हित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, प्रदेश से भ्रष्टाचार लगभग खत्म हो गया है, प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न में पंचायत राज मंत्री द्वारा दिए गए जवाब में कहा गया कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए दृढ़ संकल्प है। जिले में हुए डीएसओ प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, पूर्व की सरकारों में गुंडों का राज चलता था कानून व्यवस्था लागू नहीं थी योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज कायम कर दिया है। प्रदेश के सभी वर्गों के लिए एक समान योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें चाहे पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, श्रम योजना हो या निशुल्क दिए जाने वाले राशन की व्यवस्था हो, सभी वर्गों में समान हिस्सेदारी के साथ लागू किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जनपद के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पंवार, अशोक बाटला सुरेंद्र अग्रवाल, राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, सतपाल सिंह पाल, अचिंत मित्तल, वैभव त्यागी, विजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गोली लगा शव मिलने से सनसनी

 


मुजफ्फरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगवा गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

 


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया ।युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई।

जोगेंद्र वर्मा ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ किया जन विश्वास यात्रा का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधानसभा पहुंची जन विश्वास यात्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया। जिसे देखकर जन विश्वास यात्रा में य शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला गदगद हो गए समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुंचे जोगेंद्र वर्मा ने फूल बरसा कर जन  विश्वास यात्रा का स्वागत किया। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 21 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 02:53 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 10:25 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 11:38 तक तत्पश्चात इंद्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:20 से शाम 04:41 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12*

⛅ *सूर्यास्त - 18:01*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शिशिर ऋतु प्रारंभ*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शीत (हेमन्त तथा शिशिर) ऋतुचर्या* 🌷

➡ *21 दिसम्बर 2021 मंगलवार से शिशिर ऋतु प्रारंभ ।*

🔹 *शीत ऋतु के अंतर्गत हेमंत और शिशिर ऋतुएँ आती हैं। इस काल में चन्द्रमा की शक्ति विशेष प्रभावशाली होती है। इसलिए इस ऋतु में औषधियों, वृक्ष, पृथ्वी व जल में मधुरता, स्निग्धता व पौष्टिकता की वृद्धि होती है, जिससे प्राणिमात्र पुष्ट व बलवान होते हैं। इन दिनों शरीर में कफ का संचय व पित्त का शमन होता है।*

🔹 *शीत ऋतु में स्वाभाविक रूप से जठराग्नि तीव्र होने से पाचनशक्ति प्रबल रहती है। इस समय लिया गया पौष्टिक और बलवर्धक आहार वर्ष भर शरीर को तेज, बल और पुष्टि प्रदान करता है।*

🍝 *आहारः शीत ऋतु में खारा तथा मधुर रसप्रधान आहार लेना चाहिए।*

👉🏻 *पचने में भारी, पौष्टिकता से भरपूर, गरम व स्निग्ध प्रकृति के, घी से बने पदार्थों का यथायोग्य सेवन करना चाहिए।*

👉🏻 *मौसमी फल व शाक, दूध, रबड़ी, घी, मक्खन, मट्ठा, शहद, उड़द, खजूर, तिल, नारियल, मेथी, पीपर, सूखा मेवा तथा अन्य पौष्टिक पदार्थ इस ऋतु में सेवन योग्य माने जाते हैं। रात को भिगोये हुए चने (खूब चबा-चबाकर खायें), मूँगफली, गुड़, गाजर, केला, शकरकंद, सिंघाड़ा, आँवला आदि कण खर्च में खाये जाने वाले पौष्टिक पदार्थ हैं।*

👉🏻 *इस ऋतु में बर्फ अथवा बर्फ का या फ्रिज का पानी, रूखे-सूखे, कसैले, तीखे तथा कड़वे रसप्रधान द्रव्यों, वातकारक और बासी पदार्थों का सेवन न करें। शीत प्रकृति के पदार्थों का अति सेवन न करें। हलका व कम भोजन भी निषिद्ध है।*

👉🏻 *इन दिनों में खटाई का अधिक प्रयोग न करें, जिससे कफ का प्रकोप न हो और खाँसी, श्वास (दमा), नजला, जुकाम आदि व्याधियाँ न हों। ताजा दही, छाछ, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं। भूख को मारना या समय पर भोजन न करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शीतकाल में जठराग्नि के प्रबल होने पर उसके बल के अनुसार पौष्टिक और भारी आहाररूपी ईंधन नहीं मिलने पर यह बढ़ी हुई अग्नि शरीर की धातुओं को जलाने लगती है जिससे वात कुपित होने लगता है। अतः इस ऋतु में उपवास भी अधिक नहीं करना चाहिए।*

🚶🏻‍♂ *विहार*

➡ *शरीर को ठंडी हवा के सम्पर्क में अधिक देर तक न आने दें।*

➡ *प्रतिदिन प्रातःकाल दौड़ लगाना, शुद्ध वायु सेवन हेतु भ्रमण, शरीर की तेलमालिश, व्यायाम, कसरत व योगासन करने चाहिए।* 

➡ *जिनकी तासीर ठंडी हो, वे इस ऋतु में गुनगुने गर्म जल से स्नान करें। अधिक गर्म जल का प्रयोग न करें। हाथ-पैर धोने में भी यदि गुनगुने पानी किया जाय तो हितकर होगा।*

➡ *शरीर की चंपी करवाना एवं यदि कुश्ती अथवा अन्य कसरतें आती हों तो उन्हें करना हितावह है।*

➡ *तेलमालिश के बाद शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करना हितकारी है।*

➡ *कमरे एवं शरीर को थोड़ा गर्म रखें। सूती, मोटे तथा ऊनी वस्त्र इस मौसम में लाभकारी होते हैं। प्रातःकाल सूर्य की किरणों का सेवन करें। पैर ठंडे न हों, इस हेतु जुराबें अथवा जूतें पहनें। बिस्तर, कुर्सी अथवा बैठने के स्थान पर कम्बल, चटाई, प्लास्टिक अथवा टाट की बोरी बिछाकर ही बैठें। सूती कपड़े पर न बैठें।*

➡ *इन दिनों स्कूटर जैसे दुपहिया खुले वाहनों द्वारा लम्बा सफर न करते हुए बस, रेल, कार जैसे वाहनों से ही सफर करने का प्रयास करें।*

➡ *दशमूलारिष्ट, लोहासव, अश्वगंधारिष्ट, च्यवनप्राश अथवा अश्वगंधावलेह अथवा अश्वगंधाचूर्ण जैसे देशी व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से वर्ष भर के लिए पर्याप्त शक्ति का संचय किया जा सकता है।*

➡ *हेमंत ऋतु में बड़ी हरड़ के चूर्ण में आधा भाग सोंठ का चूर्ण मिलाकर तथा शिशिर ऋतु में अष्टमांश (आठवां भाग) पीपर मिलाकर 2 से 3 ग्राम मिश्रण प्रातः लेना लाभदायी है। यह उत्तम रसायन है।*


जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने करीबी रिश्तेदार अथवा दोस्तों के साथ मेलमिलाप अथवा किसी पार्टी कर सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी प्राप्त होगी। आज आप अपने किसी परिजन से गिले-शिकवे दूर करके मित्र बनेंगे। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक होगा, इसलिए अभी कुछ समय के लिए रुक जाए

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके स्वभाव में कुछ अच्छे बदलाव आ सकते हैं, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों को भी हैरानी होगी, लेकिन आज आप अपने कार्यालय में भी अपने क्रोधी स्वभाव को दूर रखकर वाणी में मधुरता को बनाए रखेंगे, जिसके कारण आपके साथी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपको यदि कुछ मानसिक परेशानियां हैं, तो आप उनका हल खोजने में सफल रहेंगे। आज आपको शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको अपने किसी मित्र को कोई कीमती उपहार देने से पहले अपनी जेब का ध्यान रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आप आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज खुशियां आएंगी, जो लोग आज किसी नए शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो वह भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य पाएंगे। सायंकाल का समय आप अपने किसी मित्र के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको कुछ सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपके किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से आपका उत्साह बढ़ा हुआ दिखेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं। आज आप अपने भाई व बहनों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, उनको आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण उनका प्रेम और गहरा होगा, इसके साथ ही आज कुछ लोग अपने साथी से अपने करियर में चल रही परेशानियों को भी साझा करेंगे, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि यदि आपको कोई सलाह दे, तो उस पर अमल करने से पहले किसी और से सलाह मशवरा करना भी बेहतर रहेगा। आज आपको व्यापार से संबंधित किसी कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आप धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत रहेंगे, जिसके कारण आपके आसपास के लोग इसका फायदा उठाते नजर आएंगे और आपको ज्ञान दे सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि यदि वह आपके लिए सही हो, तो ही किसी की बात माने अन्यथा अपने मन की सुनें। आज व्यवसाय के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आप संतान को किसी परीक्षा के लिए आवेदन कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आप व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहेंगे, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको सिर दर्द, बुखार आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आज आपको काम के साथ-साथ अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना होगा। यदि आज आपको घर अथवा व्यापार में कोई परेशानी भी आये, तो आपको धैर्य रखकर समाधान खोजना होगा, नहीं तो आपके कोई परिजन आपको गलत सलाह दे सकते है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। साझेदारी में जो व्यापार किया हुआ है आज उसमें आपको मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आज आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ नया व्यवसाय करने का भी प्लान बनाएंगे, लेकिन उसमें आपको अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। परिवार में यदि कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो उसके लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है। व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपना कुछ समय अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ व्यतीत करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने निकल सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। जीवनसाथी से यदि आपके संबंधों में कुछ दरार चल रही थी, तो वह भी आज सुधरेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आज उनकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज विद्यार्थी अपनी कमियों को ढूंढ कर उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि किसी विषय में वह कमजोर है, तो आज वह उसी का अध्ययन करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि आज वह अपने जीवनसाथी से पुराने गिले-शिकवे को दूर करने के लिए मेल मिलाप करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों की भी आज कोई खास डील फाइनल होगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लगाएगी, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में भी यदि रिश्तो में कुछ खटास आ रही थी, तो वह आज मिलकर आप समाप्त करेंगे। यदि किसी प्रॉपर्टी की डील की बात चल रही है, तो उसे खरीदने में भी आज आप सफल रहेंगे, लेकिन उसके लिए अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। सायंकाल के समय आज आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करेंगे। आज आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं अथवा उन्हे कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसे देखकर वह अत्यधिक प्रसन्न होंगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी मित्र अथवा पड़ोसी से मिलकर आनंदित होंगे, जिसके कारण आपकी दोस्ती और गहरी होगी। यदि आज आपने शॉपिंग पर अत्यधिक खर्चा किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है, इसलिए आज आपको अपने बजट को बनाकर ही कार्य करना होगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...