मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

महावीर चौक पर खण्डित हुए शिवलिंग के मामले में हिंदू संगठनों को पुलिस अधिकारियों ने दी मात



मुजफ्फरनगर । कुछ दिन पूर्व महावीर चौक पर स्थित पीपल के वृक्ष और वहां रखें शिवलिंग असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा पीपल के वृक्ष के चबूतरे का पुण: निर्माण कराकर वहां रखे खंडित शिवलिंग के स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना पूरे विधि विधान से कर प्रसाद का वितरण किया गया। क्रांति सेना के  कार्यकर्ताओं का स्थानीय व्यापारियों व निवासियों ने भी पूरा सहयोग किया। वही क्रांति सेना पदाधिकारियों के चले जाने के बाद पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन ने स्थापित किए गए शिवलिंग को स सम्मान हटा कर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित कराया। 

सुधीर खटीक ने किया जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पहुचने पर भव्य स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर तिराहे पर पहुंची। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं पुरकाजी विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, राजकुमार सिद्धार्थ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लॉक चेन तकनीक से स्मार्ट होगी पुलिस


मुजफ्फरनगर । एसएसपी ने जिले में ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। 

एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइंस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बनांएगी पुलिस सिस्टम को पहले से ज़्यादा और स्मार्ट, बिगड़ी ट्रैफिक व्यव्यस्था का भी निकलेगा इस सॉफ्टवेयर से समाधान -  अभिषेक यादव एसएसपी ने बताया कि 51 आर ई कम्पनी के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर पुलिस करेंगी काम, वादी को भी अब नही खाने पड़ेंगे थानों के चक्कर, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे अपने पुलिस कार्रवाई की असल हक़ीक़त, वर्ष 2008 में हुई था ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का जन्म, पुलिस की समस्याओं का समाधान निकालने में एक दम परफेक्ट टेक्नोलॉजी है ब्लॉकचेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि आज अत्याधुनिक युग है एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत कारगर साबित होगी आम जनता भी इससे राहत महसूस करेगी एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की भी उसे जानकारी रहेगी वास्तव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने आज इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐप को लॉन्च करके बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है एवं नई टेक्नोलॉजी की भी शुरुआत हो गई है मुजफ्फरनगर जनपद में निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम आएंगे एवं पीड़ित को न्याय मिलने में भी देरी नहीं होगी एवं सुविधा भी होगी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित यह टेक्नोलॉजी एक वितरित उच्च प्रदर्शन नेटवर्क है एवं साथ भी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक सहयोग में सहायक भी है उन्होंने बताया कि हाल के ही वर्षों में आधुनिक कार्यस्थल उपकरणों को अपनाने के माध्यम में पुलिस में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं एवं नई तकनीक नए तरीकों नए विचारों में बड़े पैमाने पर विश्व में तेजी के साथ बदलाव आए हैं लेकिन कानून परिवर्तन समस्याओं के लिए आज भी एक सुरक्षित समुदाय के निर्माण के लिए समर्पण ही उनका मूल सिद्धांत है इन सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस और स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम में ब्लॉकचेन तकनीकी का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करेंगे जो जवाबदेही पारदर्शिता और नागरिक एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय को बढ़ाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस अपनी मौजूदा कार्य प्रक्रियाओं प्रारंभिक चरण में एक सुरक्षित और टेस्ट नेट वातावरण के लिए 51आर ई के तकनीकी समाधान की क्षमता और अनुकूलता की जांच करने के लिए नियत समय में टेस्ट पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी जिन संभावित क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा उनमें शामिल होगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि पारदर्शी और गैर दखल स्मार्ट साक्ष्य आधारित पुलिसिंग समाधान के लिए एफ आई आर की डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक का उपयोग एवं अनुमत सुरक्षित और पारदर्शी बुद्धिमान यातायात नियंत्रण प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग सॉल्यूशन आदि भी कारगर रूप से काम करेंगे वास्तव में यह तकनीक बहुत ही बेहतरीन है और मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को नए आयाम मिलेंगे। 

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । डी ए वी डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर मे उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  का आयोजन उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकांत ठाकुर, आयोजन सचिव सोनू राणा , तकनीकी सचिव श्रेया मंगल, मुजफ्फरनगर डांस स्पोर्ट्स संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अरोरा, सचिव मोहन अरोरा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश  के भिन्न भिन्न जिलों से चयनित होकर  मण्डल स्तरीय डांस प्रतियोगिताओ को जीतने के बाद  विभिन्न मण्डल बनारस मण्डल, लख़नऊ मण्डल, आगरा मण्डल मुरादाबाद मण्डल, बरेली मण्डल, मेरठ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के चयनित 100 से अधिक डांस खिलाड़ियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओ और डान्सिंग सुपर मॉम ने बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से अलग अलग नृत्य शैलियों व आयु वर्गो में गोल्ड , सिल्वर ब्रोंज मैडल जीते , विजेता खिलाड़ियों को जनवरी 2022 को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप  में भागीदारी करने  मौका मिलेगा। प्रोग्राम का सफल मंच संचालन अंशुल शर्मा व सलोनी त्यागी ने किया।  

इन सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु मुज़फ़्फरनगर के गणमान्य शख्सियत अतिथि के रूप में  श्री कपिल देव अग्रवाल ( मंत्री ) , श्रीमतीअंजू अग्रवाल ( चेयरमेन नगर पालिका) श्री सूरत सिंह वर्मा ( वरिष्ठ नेता ), श्री नरेश चंद मित्तल (सभासद ) , श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ( जिला मुख्य आयुक्त स्काउड गाइड ) , भारत भूषण ( स्काउट गाइड ), समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया , हरीश अरोरा , अजय अनेजा , गौरव अरोरा , मोहित ने सभी आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश स्तरीय डांस जज परीक्षा 2020 व 2021 मे सबसे अधिक रैंक प्राप्त करने वाले डांस खिलाड़ियों को वार्षिक दीक्षांत समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक व मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने डिग्री देकर उत्साह वर्धन किया।उत्तर प्रदेश डांस जज परीक्षा को टॉप करने वाले  प्रमाणित डांस जज के नाम इस प्रकार है।

प्रथम  रैंक विनीता गोयल (मुज्जफरनगर) , दूसरा रैंक  श्रेया मंगल (गाजियाबाद ), तीसरा रैंक सीमा गर्ग ( मेरठ ) , चौथा रैंक नबानिता महेश गौतमबुद्ध नगर , पांचवा रैंक मोहन अरोरा ( मुजफ्फरनगर ), छठा रैंक मंजू त्यागी ( गाजियाबाद ) , सातवां रैंक  देंवेंद्र ढींगरा  ( बदायूँ ) , आठवां रैंक  नीतू बंसल ( ग्रेटर नॉएडा ) , नौवा रैंक राशि खट्टर ( बरेली ),  दसवाँ रैंक अर्पिता श्रीवास्तव , एलेवेन रैंक  सरिता भाटी ( ग्रेटर नॉएडा ) , बारहवीं रैंक मोनिका नन्दा ( मेंरठ ) , तेहरवी रैंक  आदित्य भट्ट ( बरैली ) , फोर्टीन रैंक चेतना नागर ( दादरी ) , फिफ्टीन रैंक सलोनी त्यागी (  मुजफ्फरनगर ) , सिक्सटीन रैंक तृषा सक्सेना,  सेवेनटीन रैंक सारांश कुशवाहा ( गाजियाबाद ) ,अठाराहवी  रैंक शुभांगी शर्मा ( ग्रेटर नॉएडा ) , उन्नीसवी  सचिन दिवाकर ( मुरादाबाद ) , बीसवीं रैंक राजकुमार ( मुरादाबाद) , इक्किसवी रैंक नैंसी प्रसाद,  बाईसवी रैंक सुहानी यादव ( गौतमबुद्ध नगर )  उत्तर प्रदेश प्रमाणित डान्स जजो का चयन नेशनल डान्स जज परीक्षा 2022 के लिए हुआ है।

प्रतियोगिता में उपस्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बॉडी स्टेशन जिम के निर्देशक अमित राठी जी ने काठमाण्डू नेपाल में  माउंट एवेरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2021 में  भारत का प्रतिनिधित्व करके नाम रोशन करने वाले विजेता खिलाड़ीयों विनीता गोयल मुजफ्फरनगर , चेतना नागर ग्रेटर नॉएडा , विक्की गौतम गौतम बुद्ध नगर , मंजु त्यागी मीरापुर, सलोनी त्यागी मुजफ्फरनगर, विराट दुबे बरेली, सिमरन शर्मा गाजियाबाद,  मुजफ्फर नगर से  शुभ त्यागी , मिष्ठी अग्रवाल , अपर्णा गोयल, श्रिष्टि मित्तल, अर्णिमा कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

मुख्य सहयोगीयो की भूमिका  श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा , मुख्य सलाहकार  अजय अनेजा जी व सदस्य  मनीष चावला , सचिन मल्होत्रा , सिद्धार्थ मल्होत्रा , प्रणव शर्मा , अदिति कर्णवाल , अक्षि , निधि शर्मा  विनीता नारंग , शुचि शर्मा , तान्या , विशा  जी ने निभाई।

एयरफोर्स कर्मी को सिपाही पत्नी से इसलिए नहीं मिला तलाक

 


मुजफ्फरनगर । एयर फोर्स जवान की तलाक याचिका परिवार अदालत ने खारिज कर दी है। 

एयर फोर्स के जवान ने अपनी पत्नी पुलिस सिपाही के विरुद्ध तलाक लेने की गुहार लगाई थी। एयर फोर्स के एक जवान अनिकेत उज्जवल निवासी बागपत द्वारा दायर विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी पुलिस सिपाही वैशाली के विरुद्ध दायर याचिका  रद्द कर दी है। 

परिवार अदालत के प्रिंसिपल जज राम नेत ने आज तलाक लेने की याचिका यह कहकर खारिज कर दिया कि पति द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध नही हुए हैं। इसलिए विवाह विच्छेद याचिका खारिज की जाती है। 

पुलिस कांस्टेबल वैशाली चौधरी के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप नारायण ने बताया कि बागपत निवासी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात अनिकेत उज्जवल ने बागपत अदालत में विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी वैशाली के विरुद्ध याचिका  गत 2015 में दायर की थी। बाद में इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर याचिका की सुनवाई बागपत अदालत से मुज़फ्फरनगर परिवार अदालत गत 2018 को ट्रांसफर हो गई थी। याचिका में अपनी पत्नी के विरुद्ध के किसी दूसरे के साथ  अवैध संबंध होने उसके व उसके परिजन के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाकर  तलाक मांगा गया था। इसके अलावा कई और आरोप लगाए गए थे। वादी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात है जबकि उसकी पत्नी पुलिस कांस्टेबल के रूप में गाज़ियाबाद तैनात है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार जीआईसी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि एनएचएआई द्वारा अधिकारियों को दी गई सूचना में बताया गया है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को जिले में पहुंचेंगे।


जीआईसी इंटर कालेज में 23 दिसम्बर को होने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गङकरी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्दर सिसौदिया, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी व जिला मंत्री सुधीर खटीक ने आवश्यक निर्देश दिये।

रेल ट्रैक पर किसानों का कब्जा, वैष्णो देवी जाने वाली पचास रेलगाड़ियां रद्द



जालंधर । पंजाब में किसानों के आंदोलन से एक बार फिर से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-अंबाला और जालंधर-पठानकोट को जाम कर दिया है। इस कारण 51 ट्रेनें रद कर दी गई हैं और 15 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है। इनमें से दिल्ली से चलने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें ट्रेन रद किए जाने की जानकारी मिली। यदि प्रदर्शन लंबा चला तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी।पिछले लगभग डेढ़ साल से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के नाम पर किसान संगठन आए दिन रेल परिचालन बाधित कर रहे हैं। इससे जहां रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर से किसान संगठनों की वजह से यात्री परेशान हैं। इस संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के ट्रैक से हटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा। रेल प्रशासन पंजाब सरकार के संपर्क मेें है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हजारों की तादाद में यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं। 

अमृतसर-मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस।


जावेद सोल्जर सपा के नगर अध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने खतौली में संगठन की मजबूती के लिए कदम उठाते हुए जावेद सोल्जर को सपा नगर अध्यक्ष खतौली बनाया है।

जावेद सोल्जर इससे पूर्व समाजवादी युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष,सपा नगर अध्यक्ष खतौली व सपा जिला उपाध्यक्ष पद पर रहकर समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा से अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं।

जावेद सोल्जर को नई जिम्म्मेदारी मिलने पर समाजवादी पार्टी खतौली के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया।

आई आई ए ने जारी किया चुनावी एजेंडा


मुजफ्फरनगर । आई आई ए कार्यालय एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव आने वाला हैं जिसके लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में जुट गयी हैं। शीघ्र ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे जिसमें वे मतदाताओं की भलाई के लिए कुछ वादे करेगी। अतः यह उपयुक्त समय है कि मतदाता के रूप में हम राजनीतिक पार्टियों को यह बताने का प्रयास करें कि हमें उनसे क्या क्या अपेक्षाएं है। इसी उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए जो उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की शीर्ष संस्था है, ने एम०एस०एम०ई० सेक्टर से जुड़ी प्रदेश के लगभग आधी आबादी के हित में कुछ अपेक्षाओं के प्रस्ताव तैयार किए हैं जिन्हें विभिन्न पार्टियों के अध्यक्षों पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियो को सीधे तथा पत्रकारोंके माध्यम से उन तक पहुंचाना चाहते हैं आज की इस मीटिंग का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है। आपको विदित है कि उत्तर प्रदेश में न केवल जनसंख्या में परंतु एम०एस०एम०ई० की संख्या में भी अन्य राज्यों की तुलना में देश में प्रथम स्थान रखता है। देश के कुल एम०एस०एम०ई० की संख्या में उत्तर प्रदेश के एम०एस०एम०ई० की संख्या 14.20 प्रतिशत है प्रदेश में  89.99 लाख एम०एस०एम०ई० स्थापित है जिनमें 165.26 लाख मतदाता कार्य कर रहे हैं। अतः89.99 + 165.26 = 255.25 लाख परिवारों का भरण पोषण एम०एस०एम०ई० के सेक्टर सीधे तौर पर कर रहा है इसके अतिरिक्त अप्रत्यक्ष रूप से भी लाखों लोग व्यवसाय के माध्यम से एम०एस०एम०ई० से जुड़े हैं यदि एक परिवार में औसतन सदस्यों की संख्या चार मान भी जाए तो प्रदेश की 255.25 X 4 =1021.00 लाख जनसंख्या का जीवन यापन एम०एस०एम०ई० के सेक्टर पर निर्भर है। प्रदेश की इस लगभग आधी आबादी का जीवन यापन तभी समृद्ध हो पाएगा जब एम०एस०एम०ई० सेक्टर समृद्ध होगा अतः आईआईए  संलग्न (क) पर प्रेषित डाक्यूमेंट्स में प्रदेश के एम०एस०एम०ई० के उत्थान प्रगति समृद्धि से संबंधित कुछ मुख्य प्रस्ताव राजनीतिक पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु तैयार किए हैं अगर चुनाव जीतने के उपरांत सरकार बनाने वाली पार्टी इनको क्रियान्वित करती है तो प्रदेश की आधी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक समृद्धि भी होगी। मीडिया बंधुओं से आग्रह किया गया है कि प्रदेश एवं प्रदेश के निवासियों के हित में आईएईए के प्रस्ताव को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदार नेताओं तक प्रबल ढंग से पहुंचाने की कृपा करें। बैठक में स मनीष भाटिया सचिव अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष  अरविंद  मित्तल अश्वनी खंडेलवाल अमित गर्ग पंकज जैन मनीष जैन आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । बहन के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की हत्या कर दी। 

भौरा कलां पुलिस ने पांच दिन पहले हुई अंकुर की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खून से सनी ईंट बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग प्रेमी के सर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारों की पहचान हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन सिंह,अश्वनी उर्फ राजा पुत्र प्रताप निवासी सिसौली के रूप में हुई। भौरा कलां थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौली में अंकुर की हत्या की गई थी। 

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा कर बताया कि भौरा कलां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों हत्यारों को अलावलपुर गेट फुगाना रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...