रविवार, 19 दिसंबर 2021

लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सपत्नीक उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आज लघु उद्योग भारती की जरूरत क्यों है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि आप सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा इसलिए दिया जारहा है जिससे लोग काम देने वाले बने काम ढूंढने वाले नही। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही सरकार द्वारा बेरोजगारो को रोजगार दिए जाने के कवाये को भी पूरा करेगी। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद जी उपस्थित रहे तथा जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी,नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन गर्ग डुपलैक्स ने की। कार्यक्रम में नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात,अंकित संगल रामा इलैक्ट्राड, आशुतोष कुच्छल बाबा बार एण्ड एंगिल, हर्षवर्द्धन गुप्ता,देवराज, अनुपम गुप्ता सम्भाग प्रभारी लघु उद्योग भारती का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे शामली के जिलाध्यक्ष अंकित संगल भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम मे देशभक्ति से परिपूर्ण गायन व जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिकाए प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे मुजफ्फरनगर के बडे उद्योगपति राकेश बिन्दल बिन्दल डुपलैक्स, रघुराज गर्ग सिद्धबली पेपर मिल, संजीव जैन,सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर्स, अंकुर गर्ग,दीपक सिरेमिक्स, दिनेश जी मैग्मा इन्डस्ट्री व कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य संचलन का समाजसेवी आलोक स्वरूप ने किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित एस.डी.इण्टर कॉलेज के मैदान से विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रमुख उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप का कार्यक्रम मे पहंुचने पर बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। नगर के एसडी इंटर कॉलेज के मैदान से भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के उदघोष के साथ बडी भारी संख्या मे बजरंग दल के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर भारी संख्या मे एस.डी.इंटर कॉलेज के मैदान से रोडवेज के सामने, प्रकाश चौक से होते हुए नगर के विभिन्न बाजारो एवं मार्गो से निकले। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय एवं वन्देमातरम का जयघोष करते नजर आए। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं का मार्ग मे जगह-जगह स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान भारी संख्या मे पुलिसबल मौजूद रहा। पथ संचलन के दौरान पुलिस द्वारा टैªफिक व्यवस्था बनवाई गई ताकि मार्ग मे कहीं भी जाम की स्थिती ना बने। इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज, पीयूष राणा, पुनीत पुंडीर, ठा. भूपेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, सोनीर सिंह, विकास अग्रवाल, विक्रम खटीक, मनीष बंसल, अर्पित त्यागी, नितिन तायल, पंकज दीप सहित आरएसएस व बजरंग दल के अनेक पदधिकारी कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता मौजूद रहे।

जन विश्वास यात्रा से भाजपा का चुनावी शंखनाद

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा के जनपद प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि सोमवार २० दिसंबर को जन विश्वास यात्रा को भाजपा की मुजफ्फरनगर इकाई बिजनौर बैराज से रिसीव करेगी और उसके बाद यह जन विश्वास यात्रा जिले के सभी ६ विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि कुल ३५ पॉइंट पर जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान छोटी-छोटी जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं भी की जाएंगी। जन विश्वास यात्रा रात्रि विश्राम सदर विधानसभा क्षेत्र में करेगी। इस पूरे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री भूपेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, धर्म सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त होस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे। इस जन विश्वास यात्रा का संयोजक अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को बनाया गया है। पत्रकारों को बताया गया कि योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में ६ यात्राएं शुरू की गई हैं। जिनमें पहली यात्रा बिजनौर जनपद में आज से शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया की भाजपा शासन में किसी को भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं दी जाएगी और तत्परता से उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सुधीर खटीक, विकास कुमार एवं सुषमा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 48 घंटे में शुरू हो जाएगा टोल प्लाजा

 


मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 21 दिसंबर से टोल चालू हो जाएगा। अगले 48 घंटे में सभी टोल प्लाजा पर टोल दरें फीड कर दी जाएंगी।

मेरठ से दिल्ली जाने पर चार पहिया वाहन को 140 रुपये देने होंगे। मोदीनगर (भोजपुर) के लिए 20 रुपये टोल तय किया गया है। वहीं, बड़े व भारी वाहनों के लिए 300 से 900 रुपये का भुगतान करना होगा।

एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को टोल दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। दिल्ली से मेरठ के बीच सभी सात टोल प्लाजा के बीच की दरें तय कर दी गई हैं। मेरठ में काशी टोल प्लाजा, मोदीनगर में भोजपुर और उससे आगे रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम व सराय काले खां में टोल वसूली होगी। मेरठ से दिल्ली के लिए हल्के वाणिज्यिक वाहन, बस, ट्रक, मल्टी एक्सल वाहन और बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अलग-अलग टोल दरें निर्धारित की गई हैं।


मेरठ से दिल्ली के बीच टोल दरें

वाहन दिल्ली सराय काले खां इंदिरापुरम डूडाहेड़ा डासना रसूलपुर भोजपुर (मोदीनगर)

हल्के चार पहिया वाहन 40 95 75 60 45 20

हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35

बस, ट्रक 470 320 255 210 155 75

एक्सल वाहन 515 345 275 230 170 80

बड़े एक्सल वाहन 740 500 400 330 245 115

बड़े वाणिज्यिक वाहन 900 610 485 400 300 140

मेरठ पहुँचा ओमिक्रॉन महिला निकली पॉजिटिव


मेरठ । जिले में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका के मलावी से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है। ओमिक्रॉन संकट को देखते हुए मेरठ जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जीनोम सिक्वेसिंग के लिए महिला का सैंपल दिल्ली भेजा गया है। संपर्क में आने वाले 21 अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, आनन फानन में डीएम के. बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। विदेश से आने वालों की निगरानी और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अफ्रीका से शहर की एक पॉश कॉलोनी में अपने माता-पिता के घर लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को महिला एयरपोर्ट से सीधे मेरठ पहुंची। उसका घर नोएडा में है। एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला की सैंपलिंग की। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।  

विदेश से लौटने पर नहीं दी जानकारी 

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और न ही कोरोना की जांच कराई। विभाग अब जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 19 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 10:05 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा शाम 04:53 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - शुभ सुबह 10:10 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:40 से शाम 06:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:11*

⛅ *सूर्यास्त - 18:00*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *कर्पूर मिश्रित जल* 🌷

👉🏻 *गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कर्पूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..*

🙏🏻 *


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभ आशिष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपकी सराहना होगी। दांपत्य जीवन में भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के साथ ही सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान भी आज आपको अपनी वाणी की मधुरता के कारण मान सम्मान मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ी निराशा होगी, लेकिन आप अपने दैनिक खर्चा आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा, क्योंकि वह आज आपको कोई ऐसी सलाह भी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक होगी, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा और उनकी बातों को नजरअंदाज करना होगा। यदि आज आपने किसी संपत्ति का सौदा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, इसलिए कुछ समय के लिए रूक जाए। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। आज आपके कैरियर में आपको कोई ऐसा अवसर मिल सकता है, जो आपको चरम पर पहुंचाएगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को भी आज कुछ और बेहतर ऑफर हाथ लग सकते हैं, जिसके कारण पुराने को छोड़कर दूसरे की ओर बढ़ सकते हैं, लेकिन आज आपके कुछ एैसे खर्च भी होंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप किसी परेशानी में आ सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान के शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा, जिसके कारण सायंकाल के समय में थकान का अनुभव होगा व अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी बहन के विवाह की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप अपने मित्र से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिसमें दान पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे या उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। आज आप अपने किसी मित्र की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतें। किसी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने उसमें लापरवाही बरती, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है, इसलिए यदि आज आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है, तो परामर्श अवश्य लें और लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, इसलिए आज आप अपने खाने-पीने से परहेज रखें। आज आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसके अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में कुछ उथल पुथल लेकर आएगा, इसलिए आज आपको उसमें सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करनी होगी, नहीं तो यह विवाद कानूनी भी हो सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी सहयोगी से भी काम मिल सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों की कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण उनको धन लाभ भी अधिक होगा व उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अपने कारोबारी सदस्य से ही विश्वासघात मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपका कहीं रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में भी कामयाब रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही व्यापार की धन की लेनदेन की समस्या को सुलझाना होगा। यदि परिवार में कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो आज उनके लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कारोबार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण परेशानी भरा रहेगा। यदि विद्यार्थी हैं, जो किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसमें कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आपने आज किसी डील को फाइनल करने के बारे में सोच रहे हैं तो वह आगे के लिए टल सकती हैं, लेकिन भविष्य में आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएगी। सरकारी क्षेत्रों का भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए उत्तम में रहने वाला है, क्योंकि जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं या किसी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, उनका यह सपना पूरा होगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी को उधर दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आज आप अपने घर की साफ सफाई पर भी ध्यान देंगे, लेकिन आपको अपने धन को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने परिचित से होगी, जिससे आपके गिले-शिकवे भी दूर होंगे और आपका दिन बेहतर होगा, लेकिन आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आज आप परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित निर्णय हो, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करें, नहीं तो आपको अपने परिवार के सदस्यों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।आज आपको आपकी वाणी सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आपको उसकी मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी मधुर वाणी से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से व्यस्तता बनी रहेंगी। आज यदि आपके माताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित कष्ट चल रहा था, तो वह समाप्त होगा, जिसके कारण संतान को आज कोई उपहार गिफ्ट दे सकते हैं। यदि आप किसी व्यापार को शुरू करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

💥

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बीटेक की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता


मुज़फ्फरनगर । श्री राम कालेज में बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा अनु सैनी  15 ,12 2021 को श्री राम कॉलेज के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई है। किसी भी व्यक्ति को इस छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो छात्रा के पिता के मोबाइल नंबर पर जानकारी दें गायब छात्रा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जड़ौदा गांव की रहने वाली है जिसके पिता का मोबाइल नंबर 6396950784 है किसी भी व्यक्ति को इस लड़की के बारे में कोई भी सूचना मिले तो संपर्क करें। 

बार एसोसिएशन चुनाव में रोमांचक मुकाबले के आसार



मुज़फ्फरनगर।  इस बार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नाम वापसी के साथ ही मुख्य प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार शुक्रवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन हुए थे। अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक नौ नामांकन हुए थे जबकि महासचिव पद पर 13 अधिवक्ताओं ने दावेदारी की थी। शनिवार को नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष व महासचिव पद पर अब तीन-तीन उम्मीदवार ही   मुकाबले मे रह गये हैं । उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अब 22 दिसम्बर को मतदान में होगा। मतगणना 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से होगी। आज नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर प्रेमदत्त, मौहम्मद वसी अंसारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार शर्मा के बीच मुकाबला होगा।

महासचिव पद पर अनुराग सिंह, ब्रजबन्धु, सुरेन्द्र कुमार मलिक के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एकल पद के लिये कोई नामांकन वापस नही हुआ इस पद पर देवेन्द्र दत्त, निश्चल त्यागी, यशपाल सिंह बालियान के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष के एकल पद पर दीपक  कुमार, श्रीमति राजेश कुमारी, श्रीमति शशि प्रभा व श्रवण कुमार सोम भी मुकाबले मे डटे हुए है। उपाध्यक्ष पद दो (15 वर्ष से अधिकद्) के लिये अखिलेश कुमार, धर्म सिंह, पंकज शर्मा, भूपेन्द्र सिंह बालियान, महेश पालीवॉल, विनय कुमार व उपाध्यक्ष पद दो (10 वर्ष से अधिकद्) अरूण धारीवाल, अमित कुमार सैनी, ताहिर अली, सनसबीर बालियान व साजिद अली के बीच मुकाबला होगा।

सहसचिव के तीन पदों के लिये अब्दुल हक, अमित मैनी,अजय कुमार शर्मा, कमल कृष्ण गुप्ता, पंकज कुमार पाल, शौकीन, सुनीता देवी रावत के बीच मुकाबला होगा जबकि कुलदीपक ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

वरिष्ठ सदस्य के छः पदो पर अमित कुमार जैन, अनुराग, अरविन्द्र कुमार शर्मा, उदयपाल, नरेन्द्र सिंह कश्यप, नुसरत आरा, ब्रजवीर सिंह, मौ अहतेशाम, रमेश चन्द्र, राजीव कुमार जैन, रविन्द्र सिंह मोघा, सौ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, हसीन हैदर जैदी समेत 15 अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा किसी ने भी अपना नामांकन वापस नही लिया है। कनिष्ठ सदस्य के छः पदो पर 13 अधिवक्ताओ अवनीश कुमार, अंजली सैनी, कुलदीप सिंह, नईम चौधरी, मोहिनी, मौहम्मदइ तहमूर, मौहम्मद आसिफ खान, रूबिना अंजुम, शालू, सचिन कुमार, सलमा प्रवीन, सौरभ कुमार, सरफराज अहमद के बीच मुकाबला होगा।

वायरल मोदी-योगी डांस व गीत आप भी वीडियो देखिए

 


मुजफ्फरनगर । यूपी में चुनावी रंग चढने के बाद नये नये प्रयोग हो रहे हैं। ऐसे में गांव के महिला संगीत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ढोल नगाड़े पर किया डांस


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आपके द्वारा मुझे दिए गए एक एक  वोट का जब तक कर्ज नहीं उतार देती मैं चैन से नहीं बैठूंगी। 

आज श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड संख्या 13 जीटी रोड पशु चिकित्सालय में लगभग 15 वर्षों पूर्व  निर्मित कराए गए ओवरहेड टैंक जो एक भी दिन जनता के उपयोग में नहीं आया तथा सरकारी धन का दुरुपयोग ही था ऐसे मैं वह निश प्रयोज्य खड़ा हुआ था उसे माइक्रो आधुनिक विधि से ठीक कराए जाने का शिलान्यास किया गया इसके ठीक होने से आसपास के क्षेत्रों में पानी का प्रेशर और अच्छा होगा । इसके अलावा श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला रामपुरी वार्ड संख्या 16 श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री भीष्म सिंह के वार्ड में बाड़े वाली सड़क एवं सहायक गलियां तथा कुष्ठ आश्रम के बराबर में सड़क एवं सहायक गलियों के सीसी निर्माण एवं सीसी नालियों कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनता द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों के साथ साथ ढोल नगाड़ों पर खूब नाचे तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या पांच  दिलशाद के वार्ड में पालिका के बरात घर के बगल में वाटर कूलर अधिष्ठापन का शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। 

 इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा कच्ची सड़क *गायावाली पुलिया से अहिल्याबाई चौक तक निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास करते हुए कार्य को तेजी से प्रारंभ कराया गया संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंता निर्माण को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि गुणवत्ता में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा और वह स्वयं भी समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस प्रकार  पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग एक करोड़ के विकास कार्यों का आज शिलान्यास करते हुए कार्यस्थल पर प्रारंभ करा दिए गए जगह जगह पर  अध्यक्ष का स्थानीय नागरिकों के द्वारा ढोल नगाड़ों बजाते हुए तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  बाद में अध्यक्ष द्वारा मोहल्ला रामपुरी में विश्वकर्मा धर्मशाला में चल रही भागवत कथा मै उपस्थित होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रमों में क्षेत्रीय  सभासद गण के द्वारा नारियल तोड़ते हुए कार्य की शुरुआत कराई गई । अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर  अरविंद धनकर श्रीमती उमा देवी श्री भीष्म सिंह श्री मनीष कुमार श्री सरफराज आलम श्री दिलशाद मुन्ना श्री अमित बॉबी श्री हनी पाल माननीय सभासद गण के अलावा श्री सुनील कुमार जलकल अभियंता श्री धर्मवीर सिंह अवर अभियंता जल श्री कपिल कुमार अवर अभियंता श्री अशोक धींगरा श्री मनोज बालियान  रजत अग्रवाल लिपिक गन के अतिरिक्त स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा इसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...