शनिवार, 18 दिसंबर 2021

अमृतसर में युवक द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश पीट-पीटकर हत्या

 




अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की गई। लोगों की भीड़ ने बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी। श्री दरबार साहिब में शनिवार की शाम रहरास साहिब का पाठ हो रहा था। इस दौरान एक लगभग 22 वर्ष के युवक ने सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगी रेलिंग को फांद कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के नजदीक पहुंच गया था जिसे सेवकों ने तुरंत पकड़ लिया।सेवक दोषी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए ले जा रहे थे तभी लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी। काफी देर तक व्यक्ति का शव दरबार साहिब परिसर में ही पड़ा था। इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया हैं। पुलिस ने कहा कि शख्स के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट या फिर पहचान पत्र नहीं मिला है।

मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को भी उठाने का प्रयास किया था। हालांकि, समय रहते सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर बाहर ले आया और गोल्डन टेंपल में तैनात एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया।

गाड़ी हटाने के लिए कहने पर भाकियू कार्यकर्ता ने कोतवाल के सामने दी हिन्दू मुस्लिम कराने की धमकी

 मुज़फ्फरनगर।गाड़ी हटाने को लेकर पुलिस के साथ भाकियू कार्यकर्ता की बहस हुई ।

भोपा थाने का है मामला भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक संगठन मंत्री ने पुलिस को हिंदू-मुस्लिम कराने की चेतावनी देते हुए। कोतवाल को हिंदू-मुस्लिम कराने की भारतीय किसान यूनियन का पदाधिकारी धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है और कोतवाल भोपा आराम से बैठे हुए सुन रहे हैं। इस कार्यकर्ता का हिंदू-मुस्लिम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक संगठन मंत्री अफसर कुरैशी ने दी हिन्दू मुस्लिम की चेतावनी खुले रूप से चेतावनी दे रहा है


चर्चित बहावड़ी ग्राम प्रधान हत्याकांड में 5आरोपियों को उम्र कैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत 25 जनवरी 2011 को थाना फुगाना के ग्राम बहावड़ी व कबरोत के बीच कार से घर लौट रहे बहावड़ी के ग्राम प्रधान बृजेन्द्र की गोली मारकर हत्या व कई को घायल करने के सनसनीखेज मामले में आरोपी बृजपाल ,चरण सिंह ,सोरेन ,नरेश ,व विवेक को उम्रकैद व 14,14 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जबकि सबूत के अभाव में तीन आरोपियों बसंत ,बनती ,व सुमित को बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत एससी/एसटी के जज जमशेद अली की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता यशपाल सिंह व बचाव पक्ष की ओर से वकार अहमद ने पैरवी की।

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 जनवरी 2011 को बहावड़ी के ग्राम परधान बृजेन्द्र की गोली मारकर हत्या व कई को घायल कर दिया था। जब ग्राम प्रधान कार में घर लोट रहे थे। घटना के संबंध में देवेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । बाद में वादी देवेंद्र की भी कोर्ट परिसर मुज़फ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी । जब मामले की सुनवाई के चलते पैरोकारी में वह कोर्ट के बाहर बैठा था। इस हत्याकांड का मामला अलग चल रहा है।

प्रदेश में हो रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ईडी की छापेमारी के विरोध में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां तो रही ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं के ऊपर हो रही ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मतदाताओं के रूख एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिल रहे जनता के व्यापक समर्थन को देखकर डर गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे, उत्पीड़न, ईडी सहित अन्य सरकारी विभागों के द्वारा की जा रही छापेमारी के जरिए अलोकतांत्रिक रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व मंत्री महेश बंसल, अलीम सिद्दीकी, गौरव जैन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सदर विधानसभा से राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी साजिद हस, न टीटू पाल, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता, अब्दुल्ला राणा, शौकत अंसारी सूर्य प्रताप राणा, विजय बाटा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पालिका सफाई कर्मियों ने चेयरमैन के घर का किया घेराव, हुई झड़प

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका सफाईकर्मियों ने आज अपने वेतन की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर हंगामा और घेराव किया।

पालिका अध्यक्ष के आवास पर सफाई कर्मियों के हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ भी उनकी झडपें हुईं। हंगामे के बाद वहां हडकंप मचा रहा।

 जनपद में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर महिला सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर जोरदार प्रदर्शन किया। सिटी नगर पालिका की कर्मचारी प्रदर्शनकारी महिलाओं नें आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते सैकड़ों महिला सफाई कर्मचारी ठंड में प्रदर्शन करने को मजबूर है।

इस भाजपा नेता की माता जी के निधन पर भाजपा में शोक


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग की माताजी  का आज शनिवार सुबह स्वर्गवास हो गया है। 

तमाम भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने इस पर दुख जताते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनका निवास एसडी पब्लिक स्कूल के पीछे वाले गेट के सामने पटेल नगर में है। भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने उनके निधन पर शोक जताया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 18 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 07:24 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 09:13 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से सुबह 11:14*

⛅ *सूर्योदय - 07:11*

⛅ *सूर्यास्त - 17:59*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज से मुक्ति* 🌷

🙏🏻 *कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें | इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी | और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*

 🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कारोबार में बरकत पाने के लिए* 🌷


🙏🏻 *जिनकी अपनी दुकान है, फैक्ट्री या कारोबार है वे लोग रोज नही तो हर बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलायें तो उन्हें लाभ होगा ओर गौ सेवा भी होगी ।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारीरिक कमजोरी* 🌷

💪🏻 *10 ग्राम काले तिल चबा लो, और ठंडा पानी पियो; 2 घंटे तक कुछ खाओ पियो नहीं l इससे शरीर की कमजोरी मिटकर शरीर मजबूत होगा l दांत व मसूड़े मज़बूत होंगे, मस्तक मज़बूत होगा ।*

💥 *विशेष - रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।*

🙏🏻 *


📖 )*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸💐🍁🙏🏻


💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यापार में शालीनता देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप अपनी मीठी मीठी बातों से अपने जीवनसाथी अथवा अपने परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप कार्य क्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो भविष्य में वह आपके लिए लाभदायक साबित होंगे, लेकिन आज आपकी किसी नई संपत्ति की इच्छा पर विराम लग सकता है, उसमे कुछ विलंब होगा। संतान को साथ आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, लेकिन आपको उसमें वाहन सावधानी पूर्वक चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने खर्चो का एक बजट बनाकर चलना होगा, तभी आप अपने धन का सही उपयोग कर सकेंगे। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाए क्योंकि उसे उतार पाना मुश्किल होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह कर सकते है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए होगा। आज यदि आप अपने धन को शेयर बाजार आदि जैसी जगहों का निवेश करेंगे, तो आपको भविष्य में दोगुना होकर मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने भाई बहनों से सलाह लेकर ही निवेश करने में फायदा होगा। व्यापार में भी आज आपको लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपके परिवार के वाद विवाद होने के कारण थोड़ा परेशान रहेगे, लेकिन सायंकाल तक आपके पिताजी की मदद से वह समाप्त हो जाएगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके करियर में मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी आज कुछ बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकै इस चिंता से मुक्ति मिलेगी व अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन जो लोग किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई ऑफर मिल सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने किसी बिजनेस पार्टनर की मदद से समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपका अपने किसी परिजन की बात को सुनकर मन दुखी होगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको व्यापार संबंधी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपको कोई कष्ट हो, तो उसके लिए डॉक्टरी सलाह अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है और अपने खान-पान पर नियंत्रण बरतें व योग और व्यायाम करके भी शारीरिक कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं। आज नौकरी कर रहे जातकों को कार्यालय में उनकी मनपसंद कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी और उसे पाकर आप सायंकाल तक अपने कार्य को समाप्त करने में सफल रहेगे। जीवनसाथी को आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, फिर भी साले व बहनोई को आज कुछ धन उधार दिया, तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। सायंकाल के समय आज आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों भरा रहेगा, क्योंकि आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपने परास्त करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके व्यापार की गति पर विराम लगा सकते है और नौकरी करे जातकों भी आज अपने कार्य क्षेत्र में लोगों से काम से काम रखेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा होगा। यदि आपने किसी की बात मानकर किसी कार्य को किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने गुरुजनों का भरपूर साथ मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर गए है, वह उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण प्रसंता बनी रहेगी। आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से समय पर मदद न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो आज आप सुधारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान को आज अच्छे सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आप अपने माता-पिता व जीवनसाथी से किसी नए वाहन को खरीदने पर विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसके लिए आपको मंजूरी भी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक होगी। आज आप अपनी ससुराल में किसी जन्मदिन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिन प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा व आज यदि आपको अपने परिवार अथवा घर व्यवसाय आदि में किसी भी निर्णय को लेना पड़े,तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना ले, नहीं तो भविष्य में वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है यदि आवेश में आकर लेगे, तो वह भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज आपकी अपने जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल के समय आज आपनी संतान कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। समाज में आज आपको मान सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे व किसी से उधार भी लेंगे, लेकिन आज आपको वह भी आसानी से मिल जाएगा। आज अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

गांधी कॉलोनी के 5 सहित मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कई माह बाद कोरोना के दस संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इनम पांच नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी के रहने वाले हैं जबकि पांच अन्य कढली गांव के रहने वाले हैं। खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी इन व्यक्तियों की हैदराबाद में ट्रैवल हिस्ट्री है। उन्होंने अपनी जांच कराने को कोरोना का सैंपल बाहर दिया था। जांच में इसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उधर, गांधी कॉलोनी निवासी तीन लोगों ने कोरोना के लक्षण देखकर जांच प्राइवेट लैब में सैंपल देकर कराई। जबकि दो परिजनों ने सरकारी लैब में सैंपल भेजे। इन सभी पांचों को कोरोना की पुष्टि हुई है।मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी दो व्यक्तियों और उनकी पत्नियों के अलावा एक बच्चे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक दंपति हैदराबाद से आया तो दूसरा दिल्ली से आया है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर स्वास्थ्य विभाग जांच करने में जुट गया है। उधर, कढली गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग में कुल 48 लोगों के सैंपल लिए हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कढली गांव के लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उनके हैदराबाद से यहां आने और इसके कई अन्य स्थानों पर भी घूमने के बारे में जानकारी मिली है। बताया जाता है कि इस व्यक्ति में ओमीक्रॉन नहीं बल्कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। दूसरी ओर नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन ने कोरोना लक्षण देखकर प्राइवेट लैब में अपने सैंपल देकर जांच को भेजे थे। इसके बाद दो अन्य लोगों ने कोरोना संक्रमण के लक्षण देखकर सरकारी अस्पताल में जाकर अपने सैंपल दिए। सभी पांचों को शुक्रवार देर सायं आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में एक साथ दस मामले आने से हड़कंप मच गया है। पिछले कई माह से मुजफ्फरनगर में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला था। अब एकसाथ दो स्थानों पर दस संक्रमित मिलने और अन्य लोगों में भी कोरोना के लक्षण होने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गांधी कॉलोनी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटैक्ट ट्रेसिग कर सैंपल लेने का अभियान चलाएगी।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

सालासर बालाजी धाम से 19 को निकलेगी मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा 19 दिसंबर को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाती है। इस बार भी 19 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से पैदल चलकर श्री सालासर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज को अर्पित की जाएगी मनोकामना पूर्ण ध्वजाएं। पूर्णिमा पर श्री सालासर बालाजी महाराज को ध्वजा चढ़ाने का विशेष महत्व है। राजीव बंसल ने कहा कि सभी श्रद्धालु गण ध्वजा चढ़ाने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

इसलिए गिरफ्तार हुए डीएसओ बृजेश शुक्ला


सहारनपुर । मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश शुक्ला पर आरोप है कि वह अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा बायोडीजल पंप चलाने वाले संचालकों से हर महीने रिश्वत लेते थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डीएसओ मुजफ्फरनगर के चालक श्रीराम कनौजिया पहले ही जेल जा चुके हैं।

सरसावा थाना पुलिस और एसओजी सहारनपुर ने संयुक्त रुप से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की पाइप लाइन काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आठ लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग सरसावा और गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन को काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करके मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप के मालिक को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों लोगों ने बताया था कि वह डीएसओ विभाग के कई कर्मचारियों को हर महीने रिश्वत देते हैं। जिसमें सहारनपुर पुलिस के सामने डीएसओ के चालक श्रीराम कनौजिया के खिलाफ सबूत मिले थे। सहारनपुर एसओजी ने श्रीराम कनौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार की देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा कई पेट्रोल पंपों से हर महीने रिश्वत लेते थे। जिसमें भोपा, मीरापुर, छपार, पुरकाजी आदि स्थानो पर स्थित बायोडीजल पेट्रोल पंप शामिल है। सुबूत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर डीएसओ बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...