सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम. ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में निजी बस मार्गों पर चलने वाले डीजल वाहनों को दो महीने में सीएनजी वाहनों में बदलने के आदेश दिए हैं, साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली और पुरकाजी कसबे में सीएनजी से चलने वाले वाले ऑटो टेंपो के परमिट दिए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिले और यात्रियों को सुलभ यात्रा का लाभ मिल सके।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभाग क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त लोकेश एम. ने संभाग के एनसीआर क्षेत्र के तहत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के निजी बस मार्गों पर संचालित डीजल वाहनों को सीएनजी वाहनों से प्रतिस्थापित करने के लिए दो महीने का समय दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए ई-रिक्शा संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विभिन्न मार्गो पर परमिट हस्तांतरण के मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। संभाग के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग समेत विभिन्न निजी मार्गों पर नौ परमिट भी स्वीकृत किए गए। बैठक में मुजफ्फरनगर के कसबा खतौली और पुरकाजी में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो चलाने के लिए नए केंद्र निर्धारित किए गए। अब इन दोनों कस्बों में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो के परमिट जारी किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव, सचिव आरटीओ देवमणि भारतीय, आरटीओ (ई) राधेश्याम आदि मौजूद रहे।