शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा


 मुजफ्फरनगर । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में मजबूती से चुनाव लडेगी। 

मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में वार्ता के दौरान सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल माडी ने कहा कि संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा मुजफ्फरनगर के 1 सीट पर भी चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को जनता अब बेदखल करने की तैयारी कर चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान रामपाल मांडी ने कहा कि किसानों गन्ने का पेमेंट मांगता है। नौजवान अपने लिए रोजगार मांगता है। महंगाई आसमान छू रही है। 30 वर्ष का बेटा भी रोजगार न होने के कारण अपने बाप की कमाई खा रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने के लिए हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। दिया जलाने का ढोंग कर कर जनता का बेवकूफ बना रही है। वह भ्रष्टाचार सोच ईमानदार व्यक्ति दमदार के नारे के बीच जनता का भारतीय जनता पार्टी से विश्वास उठने लगा है। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा ने कहा कि संकल्प मोर्चा अपनी सरकार बनाने के बाद जो वादे करके सरकार बनाएगा। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का वादा भी निभाएगा। नौजवानों को रोजगार एक समाज शिक्षा का संकल्प मोर्चा पूरा करेगा लाल पीला हरा लाल चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करेगा। इस दौरान अमित बालियान एडवोकेट अनुराधा त्यागी आदि मौजूद रहे।

झांसी रानी पर बंद पड़े शौचालय को पालिकाध्यक्ष ने खुलवाया


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा स्वयं जाकर झांसी की रानी पर बंद पड़े शौचालय को पुनः चालू कराया दी चेतावनी किसी भी असामाजिक तत्वों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। झांसी की रानी पर पिछले 50 वर्षों से बने हुए शौचालय का पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा था जैसे ही काम चालू हुआ एक दो लोगों द्वारा अपने निजी हित के कारण इसका विरोध किया गया इसकी सूचना जब पालिका अध्यक्ष को मिली वह आज स्वयं मौके पर पहुंची और कार्य को दोबारा चालू कराया और चेतावनी दी अगर किसी ने दोबारा से इस काम को रुकाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी चेयरमैन  अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह टीएस आरडी पौडवाल जेई कपिल कुमार राजेश्वर कुमार विकास कुमार सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे। 

ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट, 100 के करीब पहुँचा आंकड़ा

 


दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

इस बीच देश में शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है। इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7447 नए मामले सामने आए और इस दौरान 7,886 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 हो गयी है।

शुकदेव आश्रम पहुँचे राकेश टिकैत

 



मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन से फेमस हुए किसान नेता राकेश टिकैत आज शुक्रताल शुक्देव आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सुखदेव आश्रम के महंत ब्रह्मचारी स्वामी ओमानंद मौजूद रहे, साथ ही भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दांतून कीजिए साहेब, फिर देखिए

 


डायबिटीज और हाइपरटेंशन है? 

यानी दातून करना भूल चुके हो...तो वापसी कीजिये...…

सन 1990 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ होता था? कितने लोग हाइपरटेंशन से त्रस्त थे? नब्बे के दशक के साथ हर घर में एक डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का रोगी आ गया, क्यों? बहुत सारी वजहें होंगी, जिनमें हमारे खानपान में बदलाव को सबसे खास माना जा सकता है। 

बदलाव के उस दौर में एक चीज बहुत ख़ास थो जो खो गयी, पता है ना क्या है वो? दातून गाँव देहात में आज भी लोग दातून इस्तमाल करते दिख जाएंगे लेकिन शहरों में दातून पिछड़ेपन का संकेत बन चुका है।

गाँव देहात में डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन के रोगी यदा कदा ही दिखेंगे या ना के बराबर ही होंगे। वजह साफ है, ज्यादातर लोग आज भी दातून करते हैं। तो भई, डायबिटीज़ और हाइ ब्लड प्रेशर के साथ दातून का क्या संबंध, यही सोच रहे हो ना?..तो आज आपका दिमाग हिल जाएगा..और फिर सोचिएगा, हमने क्या खोया, क्या पाया?

ये जो बाज़ार में टूथपेस्ट और माउथवॉश आ रहे हैं ना, 99.9% सूक्ष्मजीवों का नाश करने का दावा करने वाले, उन्हीं ने सारा बंटाधार कर दिया है।

ये माउथवॉश और टूथपेस्ट बेहद स्ट्राँग एंटीमाइक्रोबियल होते हैं और हमारे मुंह के 99% से ज्यदा सूक्ष्मजीवों को वाकई मार गिराते हैं। इनकी मारक क्षमता इतनी जबर्दस्त होती है कि ये मुंह के उन बैक्टिरिया का भी खात्मा कर देते हैं, जो हमारी लार (सलाइवा) में होते हैं और ये वही बैक्टिरिया हैं जो हमारे शरीर के नाइट्रेट (NO3-) को नाइट्राइट (NO2-) और बाद में नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) में बदलने में मदद करते हैं। 

जैसे ही हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी होती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है। ये मैं नहीं कह रहा, दुनियाभर की रिसर्च स्ट्डीज़ बताती हैं कि नाइट्रिक ऑक्साइड का कम होना ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। 

जर्नल ऑफ क्लिनिकल हायपरेटेंस (2004) में 'नाइट्रिक ऑक्साइड इन हाइपरटेंशन' टाइटल के साथ छपे एक रिव्यु आर्टिकल में सारी जानकारी विस्तार से छपी है और नाइट्रिक ऑक्साइड की यही कमी इंसुलिन रेसिस्टेंस के लिए भी जिम्मेदार है। 

समझ आया खेल? 

नाइट्रिक ऑक्साइड कैसे बढ़ेगा जब इसे बनाने वाले बैक्टिरिया का ही काम तमाम कर दिया जा रहा है? ब्रिटिश डेंटल जर्नल में 2018 में तो बाकायदा एक स्टडी छपी थी जिसका टाइटल ही ’माउथवॉश यूज़ और रिस्क ऑफ डायबिटीज़’ था। 

इस स्टडी में बाकायदा तीन साल तक उन लोगों पर अध्धयन किया गया जो दिन में कम से कम 2 बार माउथवॉश का इस्तमाल करते थे और पाया गया कि 50% से ज्यादा लोगों को प्री-डायबिटिक या डायबिटीज़ की कंडिशन का सामना करना पड़ा।

अब बताओ करना क्या है? 

कितना माउथवॉश यूज़ करेंगे? 

कितने टूथपेस्ट लाएंगे सूक्ष्मजीवों को मार गिराने वाले? 

दांतों की फिक्र करने के चक्कर में आपके पूरे शरीर की बैंड बज रही है। गाँव देहातों में तो दातून का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और ये दातून मुंह की दुर्गंध भी दूर कर देते हैं और सारे बैक्टिरिया का खात्मा भी नहीं करते। 

मेरे #पातालकोट में तो आदिवासी टूथपेस्ट, टूथब्रश क्या होते हैं, जानते तक नहीं। अब आप सचेंगे कि #दीपकआचार्य  ने टूथपेस्ट और माउथवॉश को लेकर इतनी पंचायत कर ली तो दातून के प्रभाव को लेकर किसी क्लिनिकल स्टडी की बात क्यों नही की? 

तो भई, अब दातून से जुड़ी स्टडी की भी बात हो जाए। बबूल और नीम की दातून को लेकर एक क्लिनिकल स्टडी जर्नल ऑफ क्लिनिकल डायग्नोसिस एंड रिसर्च में छपी और बताया गया कि स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटेंस की वृद्धि रोकने में ये दोनों जबर्दस्त तरीके से कारगर हैं। 

ये वही बैक्टिरिया है जो दांतों को सड़ाता है और कैविटी का कारण भी बनता है। वो सूक्ष्मजीव जो नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं जैसे एक्टिनोमायसिटीज़, निसेरिया, शालिया, वीलोनेला आदि दातून के शिकार नहीं होते क्योंकि इनमें वो हार्ड केमिकल कंपाउंड नहीं होते जो माउथवॉश और टूथपेस्ट में डाले जाते हैं। 

चलते चलते एक बात और बता दूं, आदिवासी दांतों पर दातून घुमाने के बाद एकाध बार थूकते है, बाद में दांतों पर दातून की घिसाई तो करते हैं और लार को निगलते जाते हैं? लिंक समझ आया? लार में ही तो असल खेल है। ये हिंदुस्तान का ठेठ देसी ज्ञान है बाबू

ज्यादा पंचायत नहीं करुंगा, मुद्दे की बात ये है कि वापसी करो, थोड़ा #भटको और चले आओ दातून की तरफ..कसम से।

बासी पानी जे पिये, ते नित हर्रा खाय।

मोटी दतुअन जे करे, ते घर बैद न जाय।।


#आर्यावर्त_का_अघोर_अतीत

मोरना मिल के विस्तारीकरण की घोषणा का स्वागत


मुजफ्फरनगर । लगभग 20 वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही मोरना शुगर मिल की आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने विस्तारीकरण के लिए घोषणा कर दी। मोरना शुगर मिल क्षेत्र के किसान दो दशकों से गन्ने की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन किसी भी  जनप्रतिनिधि द्वारा मोरना मिल के विस्तारीकरण के लिए गंभीर रूप से कदम नहीं उठाया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी वीरपाल निर्वाल  इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिले और उन्होंने क्षेत्र के काश्तकारों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया उन्हीं के अथक प्रयास कडी मेहनत से आज मोरना मिल को इतनी बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए निर्वाल और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इससे मोरना क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े काश्तकारों  को बहुत अधिक लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा । इस घोषणा से भोपा एवं क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भोपा किसान समिति संघ के डायरेक्टर चौधरी गुरदास वालिया, निकुंज सिंह वालिया, राकेश वालिया, डॉ० ध्रुवपाल वालिया, मनीष वालिया मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, भोपा, अतिन वालिया, आदेश अहलूवालिया आदि समस्त भोपा ग्राम वासियों  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞 

⛅ *दिनांक - 17 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 10:41 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - सिद्ध सुबह 08:14 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:14 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:59*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः*

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः* 

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः* 

🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है और प्रार्थनाा करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*

💥 *विशेष -18 दिसम्बर 2021 शनिवार को सुबह 07:25 से 19 दिसम्बर, रविवार को सुबह 10:05 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

➡ *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *सुबह उठते वक्त* 🌷

🌞 *सुबह उठकर जो " ॐ ब्रह्मणे नमः " " ॐ ब्रह्मणे नमः" गुरु साक्षात् ब्रह्म स्वरुप है | गुरु का स्मरण करते हुए " ॐ ब्रह्मणे नमः " ऐसा जो मन में बोलता है, और वंदन करता है वो समस्त तीर्थो में स्नान करने और समस्त यज्ञो में भाग लेने का पुण्य प्राप्त करता है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे

पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा चिंताग्रस्त रहेंगे, जिसके कारण आपसे अपने कार्यक्षेत्र में भी कुछ गलतियां हो सकती हैं और आपको अपने अधिकारियों से डांट भी खानी पड़ सकती है, लेकिन आप अपने किसी करीबी से इस बारे में सलाह मशवरा करके अपनी चिंताओं से बाहर निकल जाएंगे। सायंकाल के समय अपने माता-पिता से कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे, जिसमें आपको अपने भाइयों के साथ कीआवश्यकता होगी। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह की कोई बात चल रही थी, तो आज वह भी आपके किसी परिजन की मदद से समाप्त कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके परिवार का माहौल सुखमय रहेगा, क्योंकि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आप अपने भाई बहनों से कुछ पुरानी यादों को साझा करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा, लेकिन यदि आज आप अपने व्यापार में किसी से धन का लेनदेन करने जा रहे हैं, तो आपको इस मामले में सतर्क रहना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिचित के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कामों की प्रशंसा होगी, जिसके कारण आज आपके शत्रु भी आपके मित्र बने नजर आएंगे, लेकिन फिर भी आपको उनसे सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु भी हो सकते हैं। आज आप अपने भाई बहनों के साथ मिलकर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में मेहनत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी आज मिलवा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन की यात्रा पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातकों का आज उन लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी जो काम कम करते है व बातें अधिक करते हैं, इससे ही उनको फायदा होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, क्योंकि आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। आज आप अपने किसी कार्य के पूरा न होने के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज जो लोग विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिसके कारण शिक्षा में आ रही परेशानियां भी दूर होंगी। आज यदि आपके पिताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।आज आप अपने व्यापार में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, जिनका भविष्य में लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज आपको व्यापार में दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिनसे आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज संतान पक्ष को उत्तम कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज सायंकाल के समय आपका मन कुछ चिंताओं के कारण विचलित होगा, लेकिन वह व्यर्थ की होंगी। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण यदि आप दोनों के बीच कोई तनाव था, तो वह भी आज समाप्त होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज राजनीतिक दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों का आज भरपूर लाभ मिलेगा, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी को कोई सरप्राइस दे सकते हैं, जिसमें उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज यदि सरकारी नौकरी से जुड़े इन लोगों ने किसी महिला सहकर्मी से कोई बहस बाजी की तो आज उनकी पदोन्नति रुक सकती है, जिसके कारण आप परेशान होंगे, लेकिन आज आपको अपने कार्य क्षेत्र के कुछ शत्रुओ को पहचान कर उनसे सावधान रहना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने व्यापार में अत्यधिक लाभ अर्जित कर पाएंगे। यदि आज आपको अपने घर अथवा कार्यालय में किसी की कोई बात बुरी लगे, तो आपको उसे हंसकर टालना होगा, नहीं तो वह बात बहुत लंबी खिंच सकती है। आज आपको किसी के बहकावे में भी आकर कहीं धन का निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको अपने माता-पिता से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आपके चारों और का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आप यदि किसी परिवार के सदस्य के विवाह संबंधित किसी निर्णय कोई ले, तो उसमें परिवार के सभी सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो भविष्य में आपको अपने इस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक दृष्टिकोण से कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी व आपको कुछ नई जनसभाएं करने का भी मौका मिलेगा। आज आप अपने किसी परिजन से मदद ना मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने व्यापार के कुछ शत्रुओ से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज आपको धोखा दे सकते है। सायंकाल के समय आज आप अपने घर मे किसी पूजा-पाठ, हवन, कीर्तन आदि करवा सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार मे मिलने वाले लाभ से थोड़ा नाखुश रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि भागदौड़ अधिक होने के कारण आप अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण आपको कुछ बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उनसे सावधान रहना होगा। आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अपनी मानसिक परेशानियों को साझा करेंगे, जिससे आपको अपनी कुछ समस्याओं का हल भी मिलेगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को आज कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपको बड़ों के आशीर्वाद से व आपकी मेहनत से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिसकी अभिलाष आप लंबे समय से कर रहे थे। आज जीवनसाथी के लिए आप कोई नया व्यवसाय करवा सकते हैं, जिसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपका आपके ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह समाप्त होगा, जिसके कारण आपको मान सम्मान प्राप्त होगा। आज आपको सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी


कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे में धुत बोलेरो चालक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर

 



मुजफ्फरनगर ।कोतवाली थाना क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर नशे में धुत चालक ने बोलेरो से आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, रोडवेज बस के अलावा कारो को क्षतिग्रस्त किया, खालसा हॉस्पिटल शाहपुर के चिकित्सक डॉ कुलदीप चौहान, डॉ प्रदीप चौहान की गाड़ी में भी टक्कर मारी। स्विफ्ट कार बुरी तरह से टूटी कार सवारों व मोटरसाइकिल चालक भी घायल हुए। दुघर्टना के बाद भी नशे में धुत बोलेरो चालक शराब पीने लगा पुलिस ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लिया।

केंद्रीय मंत्री के भाई ने किया कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर।बघरा महाराणा प्रताप अखाड़ा में काफी लंबे समय से क्षेत्र के पहलवानो द्वारा कुश्ती में प्रयोग होने वाले मेट की चल रही मांग को मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयासों से सम्भव हुई । आज विवेक बालियान द्वारा अखाड़े मे पहुंच कर कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ किया और पहलवानों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी । इसी दौरान ब्लाक प्रमुख बघरा गौरव पंवार, मनोज कश्यप , प्रदीप ,अनुज पहलवान ,धर्मेंद्र पहलवान ,अमित धर्मा ,बघरा प्रधान प्रवीण ,सन्नी प्रधान धनसनी, नीरज प्रधान सैदपुरा,प्रवेंद्र , खलीफा, डॉ

विपिन व क्षेत्र के युवा मौजूद रहे। हम ।

डॉ काजी खुर्रम ने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की घोषणा की

 


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए।

 कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह किसी बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर जिम्मेदारी निभाते हैं उसी तरह की जिम्मेदारी नए पदाधिकारी डॉक्टरों को भाजपा सरकार द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता व नफरत की राजनीति का इलाज जागरूकता पैदा करके करना होगा।

प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि आज जिस तरह के हालात महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के भाजपा सरकार में हुए हैं उसमें सभी वर्गों को उठ खड़ा होना होगा।

 उन्होंने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ में बने नए पदाधिकारियों से जिम्मेदारी निभाते हुए सपा सरकार के रूप में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की दमन उत्पीड़न वाली सरकार को हटाने के लिए सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए।

 सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम ने कहा कि जनता के हितों की पैरोंकारी व चिकित्सकों को भी सम्मान केवल समाजवादी पार्टी सरकार में मिलता है सभी नए पदाधिकारी समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए योगदान दें उनके सम्मान व अधिकारों की रक्षा समाजवादी पार्टी करेगी। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप प्रभारी साजिद हसन ने नए पदाधिकारियों को जन जन तक पहुंचाकर समाजवादी संदेश तथा सभी पदाधिकारियों से अपने घरों वाहनों पर समाजवादी झंडा फहराने का आह्वान किया।

प्रोग्राम को सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा उपाध्यक्ष शशांक त्यागी,दिलशाद अंसारी,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फ़राज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में डॉ वैभव शर्मा , डॉ गुलबहार , डॉ अमीर ,डॉ आलम राणा ,एम एस ताजवर , डॉ हाजी आफताब , डॉ असद , डॉ जावेद , डॉ अफशान , डॉ नाज़िश उवैस , डॉ शाह फ़ारूक़ , डॉ ज़ुबैर , डॉ नौशाद , डॉ फरमान , डॉ फरीद , डॉ दिलनवाज़ , डॉ इक़बाल ,आदि को पदाधिकारी बनाते हुए मनोनयन पत्र सौंपे गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...