शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर और शामली की निजी बसें सीएनजी में बदलेंगी


सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम. ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में निजी बस मार्गों पर चलने वाले डीजल वाहनों को दो महीने में सीएनजी वाहनों में बदलने के आदेश दिए हैं, साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली और पुरकाजी कसबे में सीएनजी से चलने वाले वाले ऑटो टेंपो के परमिट दिए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिले और यात्रियों को सुलभ यात्रा का लाभ मिल सके।

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभाग क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त लोकेश एम. ने संभाग के एनसीआर क्षेत्र के तहत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के निजी बस मार्गों पर संचालित डीजल वाहनों को सीएनजी वाहनों से प्रतिस्थापित करने के लिए दो महीने का समय दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए ई-रिक्शा संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान विभिन्न मार्गो पर परमिट हस्तांतरण के मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। संभाग के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग समेत विभिन्न निजी मार्गों पर नौ परमिट भी स्वीकृत किए गए। बैठक में मुजफ्फरनगर के कसबा खतौली और पुरकाजी में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो चलाने के लिए नए केंद्र निर्धारित किए गए। अब इन दोनों कस्बों में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो के परमिट जारी किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव, सचिव आरटीओ देवमणि भारतीय, आरटीओ (ई) राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

चुनाव की तारीख का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में


नई दिल्ली। पांच जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का इन राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा। घोषणा से पहले आयोग सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा। इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। 

वर्ष 2017 में भी इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी। इस बार 11 या 12 जनवरी को घोषणा होने की अटकल है। मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित राज्यों के शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए आयोग इन चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है।

2017 में इन राज्यों में चुनाव आठ मार्च को खत्म हो गए थे। वहीं वोटों की गिनती 11 मार्च को हुई थी। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है, उनमें चुनाव की अवधि पिछले सालों की तुलना में छोटी रहेगी। 2017 में इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता की अवधि कुल 64 दिनों की थी। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सभी पांचों चुनावी राज्यों को अंतिम वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के निर्देश भी दिए गए है। इसके तहत पांच जनवरी तक सभी राज्यों में अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित हो जाएगी। साथ ही चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां भी पूरी हो जाएगी।

बड़ी ख़बर : मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप किया गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार में लिप्त डीएसओ मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ 13(1)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है।

पिछले दिनों सहारनपुर एस ओ जी ने मुजफ्फरनगर के बायोडीजल पंपों पर छापे मारे थे। इसमें भारी गडबडी मिली थी। बायोडीजल पंपों पर खुले आम पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा था।  आरोप है कि डीएसओ अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा बायोडीजल पंप चलाने वाले संचालकों से हर महीने रिश्वत लेते थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डीएसओ मुजफ्फरनगर के चालक श्रीराम कनौजिया पहले ही जेल जा चुके हैं।

सरसावा थाना पुलिस और एसओजी सहारनपुर ने संयुक्त रुप से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की पाइप लाइन काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आठ लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग सरसावा और गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन को काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करके मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप के मालिक को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों लोगों ने बताया था कि वह डीएसओ विभाग के कई कर्मचारियों को हर महीने रिश्वत देते हैं। जिसमें सहारनपुर पुलिस के सामने डीएसओ के चालक श्रीराम कनौजिया के खिलाफ सबूत मिले थे। सहारनपुर एसओजी ने श्रीराम कनौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

शुक्रवार की देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा कई पेट्रोल पंपों से हर महीने रिश्वत लेते थे। जिसमें भोपा, मीरापुर, छपार, पुरकाजी आदि स्थानों पर स्थित बायोडीजल पेट्रोल पंप शामिल है। सुबूत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर डीएसओ बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

मंत्री कपिल देव ने दिलाई विधानसभा सदर को करोड़ों के कार्यों की सौगात

 


मुजफ्फरनगर 17 दिसम्बर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत के कार्यो की स्वीकृति के मिली है। 

शासन ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इन कार्यो के लिए 2 करोड़ की प्रथम क़िस्त जारी करते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रस्ताव पर शासन से इस कार्य की मंजूरी मिली हैं उन्होंने बताया कि इसमें प्रेम विहार में देवेन्द्र गर्ग के मकान से देवव्रत त्यागी के मकान तक, वार्ड 27 में मेन गेट (बल्लम हलवाई के सामने) से पेट्रोल पम्प तक तथा आरामशीन के गेट से शेखर राशन डीलर वाली गली तक, गांधीनगर वाल्मीकि बस्ती पुलिया से पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह तक, पंचशील कालोनी में मुख्य मार्ग पर, रामपुरी में ईश्वरी गुर्जर से कालू कश्यप के मकान तक, सुरेन्द्र नगर में मन्दिर के सामने से डॉ जैन तक, सोसाइटी कालोनी में डॉ अलका बंसल वाली गली में, केशवपुरी में सतपाल मलिक से संदीप शाहपुर वालो से पिन्ना वालो के मकान तक, नई मंडी पूर्व चेयरमेन लक्ष्मी सिंघल से अंत तक, गाँधी नगर में यादव के मकान से 50 फूटा रोड तक, सिद्धार्थनगर में डॉ राकेश अग्रवाल से सतीश ठेकेदार तक सडक एवं नाली का कार्य कराया जायेगां।

कपिल देव ने कहा कि इन कार्यो से सड़क पर जलभराव की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी। रोजाना लोगों की परेशानी देखते हुए इन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह गंभीर समस्या बन गई थी। कुछ दिनों में यह समस्या खत्म हो जायेगी।

कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विभागीय अफसरों से बात कर ली है। जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने साथ सड़क निर्माण का काम शुरू कराये जाने का भरोसा विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है।

जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में जुटे भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक

 


मुज़फ्फरनगर.। जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार सुधीर खटीक कर रहे हैं गांव गांव में जनसंपर्क !जन विश्वास यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। आज पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम मिमलाना में सुधीर खटीक ने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और क्षेत्र के लोगो से यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। आने वाली 21 तारीख को जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में रात दिन एक कर क्षेत्र में सुधीर खटीक कर रहे जनसंपर्क। ग्राम मिमलाना पहुचने पर क्षेत्र के लोगो ने सुधीर खटीक का स्वागत किया और कहा हम लोग आपके साथ है ओर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर यात्रा को सफल बनाएंगे। इस दौरान संजय सैनी,ओमपाल सैनी,ओमवीर कश्यप,सुमित ,सचिन,दीपक व अन्य सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। 

पहाड़ों में बर्फबारी से झरने झरने जमे

 


देहरादून। चमोली पहाड़ों में बर्फबारी के बाद तापमान और गिरकर -17 तक पहुंच चुका है और पहाड़ों से बहते झरने जम गए हैं. जोशीमठ के पहाड़ों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार सुबह शाम के तापमान में गिरावट आने की वजह से नदी नाले जम गए हैं. इधर, वैज्ञानिक कह रहे हैं चूंकि अक्टूबर के महीने में भारी बारिश हुई इसलिए इस बार उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड मार्च तक खिंच सकती है और ज़्यादा भी पड़ सकती है.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के दौरान व्यापरियों से की मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर । एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के बीच डीसीबी बैंक और दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के बीच व्यापारिक वार्तालाप हुआ। 

कुकड़ा मंडी स्थित द गुड खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय में डीसीबी बैंक एवं दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीबी बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास सक्सेना एवं समस्त स्टाफ द्वारा व्यापारियों से एक मुलाकात एवं कुछ बातें कार्यक्रम के अंतर्गत एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल महामंत्री श्याम सिंह सैनी हरिशंकर मूंदड़ा आदि के मंचासीन के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की गई। उन्हें बैंक के फायदे एवं हर तरह के सुविधा के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान कुकड़ा मंडी के व्यापारी विवेक गर्ग, अनुज गर्ग, संदीप गुप्ता के साथ साथ डीसीबी बैंक से अर्पित गर्ग, अक्षय वशिष्ठ, मयंक धीमान आदि मौजूद रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा का मुजफ्फरनगर आगमन पर रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा एवम विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने शॉल उड़ाकर व बुके देकर भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने आने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और बताया की उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में वह सक्रिय भागीदारी निभा कर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने में भरसक प्रयास करेंगे।

स्वागत करने वालों में अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सदर, मांगेराम कोषाध्यक्ष जिला ओबीसी मोर्चा, मुकेश शर्मा, सुनील कश्यप, जितेंद्र धवन, अशोक सैनी, योगेश अस्थाना, आदि दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

मुजफ्फरनगर की सीमा में ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद व मेरठ सीमा से सटे एक गांव में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सीएमओ ने आनन-फानन में भी आकस्मिक बैठक बुलाते हुए जहां एक और पांच स्वास्थ्य केंद्रों में पीआईसीयू वार्ड बनाए हैं, वही तीन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई।

मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपद की सीमा पर स्थित एक गांव में शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। सीमा पर स्थित गांव में संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार ने विभाग की आकस्मिक बैठक बुलाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके तहत जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए PICU (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं। इनमे से जिला महिला चिकित्सालय में 40 बेड, सीएचसी फलौदा पुरकाजी में 10 बेड, सीएचसी भोपा में 10 बेड, सीएचसी सिसौली में 10 बेड तथा सीएचसी बुढ़ाना में 10 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें से आज तीन सीएचसी पर शुक्रवार को कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। सीएमओ ने बताया कि दो अन्य सीएचसी पर शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। डॉ दीपक ने इसके साथ ही कूकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में बीएसएल लैब-2 का भी निरीक्षण किया।

गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। 

नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ सभी धर्मों की एकता को लेकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमाश प्रकाश,होतीलाल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कुँवर देवराज पवार, कुंवर आलोक स्वरूप, मास्टर विजय सिंह, डॉक्टर मुकेश अरोरा, डॉक्टर विवेक अरोरा, भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा, असद फारुकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...