गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से दिलाया जिले को ये तोहफा

 


लखनऊ । विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के मोरना स्थित चीनी मिल का विस्तारीकरण का एलान किया। 

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मोरना चीनी मिल का विस्तारीकरण किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही प्रदेश की सरकार बजट पास कर कार्य की शुरुआत करेगी। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया, साथ ही मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से अटकी नेताओं की सांसे

 


लखनऊ ।प्रदेश के चुनावी मैदान में पहली बार गठबंधन के साथ मैदान में उतर रहे सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से नेताओं का बीपी बढ़ने लगा है। गठबंधन की घोषणा का समय बीतने के बावजूद अभी तक सीटों पर प्रदेशभर में तस्वीर साफ नहीं है। दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में दावेदारों की तरह चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन सीट बंटवारे के बाद खुद लड़ेंगे या दूसरों को लड़ाएंगे, इसकी चिंता से परेशान हैं। नेताओं की निगाह पार्टी हाइकमान की सीट बंटवारे पर लगी हैं। सीटों पर निर्णय नहीं होने तक नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। वर्ष 2022 में प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी-मार्च में मतदान संभावित है। चुनावों में जीत को रालोद-सपा इस बार एक नाव में सवार हैं। रालोद के प्रभाव के हिसाब से मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 73 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं। सपा का फोकस वेस्ट यूपी पर है। दिसंबर में परिवर्तन संदेश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में इस बार भाजपा का सूर्य सदा के लिए डूबने की बात कह चुके हैं। सपा का सपना इन 73 सीटों को जीतते हुए भाजपा को शिकस्त देने का है। गठबंधन के बाद स्थानीय स्तर पर अभी सपा और रालोद दोनों ही पार्टियों के दावेदार चुनावी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जब तक सीट स्पष्ट नहीं होती, तब तक प्रत्याशी खुलकर मतदाता और समर्थकों से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। गठबंधन को लेकर सब कुछ सही होने की स्थिति के बावजूद सीटों पर निर्णय नहीं हो पाना दावेदारों के पसीने छुड़ाए हुए है। दावेदारों को डर है कि जिस सीट पर वे खुद प्रत्याशी बनने को जुटे हैं, वह सीट सहयोगी पार्टी के खाते में चली गई तो उनका क्या होगा?

दोनों ही पार्टी से ऐसे कई दावेदार मैदान में हैं, जिनकी उम्र गुजरने को है। वे इस बार टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन गठबंधन की गांठ से टिकट सहयोगी पार्टी के खाते में चला गया तो सारे अरमान बह जाएंगे।

राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, सपा कहते हैं कि सीटों को लेकर गठबंधन में कोई टेंशन नहीं है। दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह चुके हैं कि सभी सहमति हो गई है। घोषणा भी हो जाएगी। मतलूब गौड़, जिलाध्यक्ष, रालोद ने बताया कि सपा और रालोद के बीच गठबंधन हो चुका है। सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में नेतृत्व स्तर पर सहमति हो चुकी है। कोई विवाद या टेंशन जैसी बात नहीं है। सही समय पर घोषणा हो जाएगी।

प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता घरों वाहनों पर पार्टी झंडा लगाए-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री व सपा के जनपद चुनाव प्रभारी अब्बास अली ने सपा कार्यालय पर विधानसभा के आवेदन प्रत्याशियो,विधानसभा अध्यक्षों,प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में कहा कि सभी सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं तथा पात्र व्यक्ति की वोट बनने से न छूटे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति की वोट बने इसकी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने प्रशासन के द्वारा वोट काटने बनाने में किसी भी पक्षपात व भेदभाव की शिकायत को गंभीरता से लेने तथा उसका कड़ा विरोध करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने को कहा।

 उन्होंने प्रत्येक विधानसभा पर प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वाले नेताओ, विधानसभा के अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियो, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से वोट बनाने के अभियान,बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए वोट बनाने के लिए तहसीलो में चल रहे प्रशासनिक कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी पदाधिकारियो सक्रीय कार्यकर्ताओ से सपा हाईकमान के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से शुरू हुए अपने घरों व वाहनों पर समाजवादी पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाने के अभियान को सफल बनाने, तथा चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव तक सपा कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र क्षेत्र में प्रत्येक समस्या व घटना पर बारीक नजर रखने के साथ भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व मतदाताओं को लालच देने उनको धमकाने की घटना से तत्काल वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व सांसद राजपाल सैनी,पूर्व मंत्री उमा किरण,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व प्रत्याशी शिवान सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती,सपा नेता सैय्यद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता बोबी त्यागी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी व पुरकाजी विधानसभा प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला उपाध्यक्ष व मीरापुर विधानसभा प्रभारी असद पाशा,जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी खतौली विधानसभा विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा नेता रामनिवास पाल, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,जिलाध्यक्ष सपा व्यापार सभा राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,पूर्व राष्ट्रीय व्यापार सभा सुमित खेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा रागिब कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्य प्रताप राणा ने सम्बोधित किया।

मिटिंग में आमिर कासिम एडवोकेट,हरेंद्र पाल,सलमान त्यागी,ब्रिजेश कुमार, नियाज़ हैदर, प्रदीप गुप्ता, विनोद शर्मा,टीटू पाल रमन,हाजी दिलशाद अंसारी,डॉ काजी खुर्रम,नवेद रँगरेज, सागर कश्यप, महताब सैफ़ी, आतिफ़ अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीपल के पेड़ के कटाई के मामले में मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व चौधरी चरणसिंह मार्किट के बाहर लगे प्राचीन पीपल के व्रक्ष को असामाजिक व्यक्तियों द्वारा काटकर व वहां रखी देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया था जिससे हिन्दू समाज मे रोष का माहौल है

जिंसमे आज हिन्दू जागरण मंच का प्रतिनिधि मण्ड़ल जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार  के नेतृत्व में सिविल लाइन थानाध्यक्ष से मिला। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने साफ शब्दों में कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए किसी भी जनपद के व्यक्ति के दबाव में आकर ढीला ढाली ना बरती जाए हमे पता चला है कि शहर की एक नामचीन हस्ती को पुलिस बचाने का कार्य कर रही है और कार्यवाही करने से कतरा रही है।


पंवार ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तो सोमवार को सिविल लाइन थाने पर हिन्दू जागरण मंच थाने पर धरना देने को बाध्य होगा

प्रतिनिधि मंडल में:- जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,ज़िला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,बेटी बचाओ आयाम जिला संयोजक कमलदीप गंगवाल,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,नगर मंत्री एड०दीपक धीमान,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,सदर खण्ड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,युवावाहिनी से जिला महामंत्री कार्तिक जौहरी-नगर महामंत्री सागर वर्मा-नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा, भूमि अधिग्रहण जिला सहसंयोजक विनोद शंकर,शशांक सैनी,सन्नी वर्मा आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव ने दिया राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने का निमंत्रण

 


जौनपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की हत्या के दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को केन्द्र सरकार तत्काल बर्खास्त करें अन्यथा प्रदेश में बुल्डोजर अभियान, माफिया उम्मूलन सब बेमानी साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में डीजल व पेट्रोल कम्पनियों को मुनाफा हुआ जिसे अमीर की तिजोरियों में भरा गया है। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहे, तो वे उनका स्वागत करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में ये फैसला उनको लेना है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे। बुधवार को जौनपुर में विजय यात्रा निकालने से पहले अतिथि गृह में मीडिया के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में शायद ऐसा हुआ जहां किसानों को जीप से कुचला गया है। किसान अन्न दाता है हमारा पेट भरता है। आज उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। अब तो जांच में सब चीजे बाहर आ गयी हैं। अगर कोई जिम्मेदार है तो भाजपा नेता और साजिश कर्ता केन्द्र के गृह राज्यमंत्री हैं। सरकार उन्हें तत्काल बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बदलाव के लिए सपा का विजय रथ जनता के बीच में जा रहा है। उनका लगातार समर्थन मिल रहा है। 

सूचना मिल रही है कि डीजल पेट्रोल की कम्पनियों को तीन तीन महीने में छह सौ फीसदी का मुनाफा हुआ है। आखिर गरीब की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी जेब क्यों भरा जा रहा है। जितनी सरकारी सम्पति संस्थाएं व सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। इन सवालों को लेकर सपा, अम्बेडकरवादी जनयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उनके वादे जुमले निकले। उनकी हर बात झूठी है। उनका विज्ञापन भी झूठा है। उनका जवाब देने के लिए जनता समर्थन में खड़ी है।एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे जैसे भाजपा को हार सतायेगी । इस तरह का उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं को आता हुआ देखेंगे। 

समाजवादी विजय रथ का समर्थन और समर्थन में जनता के बीच जाने का मौका मिल रहा है। यूपी की जनता की जनता बदलाव चाहती है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बदलाव होकर रहेगा। जनता भाजपा से सवाल करना चाहती है जो कि क्या घोषणा पत्र लागू हो गया। क्या किसानों की आय दोगुना हो गया। क्या नौकरी रोजगार नौजवानों को मिल गये। जो यूपी में निवेश के लिये बड़े बड़े आयोजन हुए थे क्या निवेश हो गये। 

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अभिषेक दुबे बनकर पहुँचा मुस्लिम युवक यूनुस, गिरफ्तार

 


उज्जैन। पुलिस ने 24 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फर्जी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के उस वक्त हुई, जब बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति ने 'भस्म आरती' के दौरान मंदिर में प्रवेश हासिल करने की कोशिश की। इस मंदिर में रोज प्रात: चार बजे भस्म आरती होती है। 

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति ने अभिषेक दुबे नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भस्म आरती के लिए प्रवेश पास लिया था। उन्होंने कहा, ''हालांकि, आधार कार्ड की फोटो उससे नहीं मिली। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस आदमी के बॉयोमीट्रिक की भी जांच की, लेकिन वह कार्ड के बॉयोमीट्रिक से मेल नहीं हुआ।''शुक्ला ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर उन्हें उसके पास एक अन्य पहचान पत्र मिला, जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद यूनुस था। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में अपनी महिला मित्र खुशबू यादव के साथ आया था और उसी ने उसके लिए इस आधार कार्ड का जुगाड़ किया था। महाकाल पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति की शिकायत पर उसे भादंवि की धारा 419 एवं 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये इस व्यक्ति को लेकर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। 

देखिए मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष का यह चेहरा

 


मुजफ्फरनगर । इस वक्त इस वक्त सोशल मीडिया पर फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि अपने पैरों से लाचार एक शिक्षिका उनके सामने वॉकर लेकर खड़ी हुई है।

 आपको बता दे कस्बा भोपा के राजकिय जूनियर हाई स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा निरीक्षण किया गया था इस दौरान दोनों पैरों से विकलांग शिक्षिका उनके सामने वॉकर पकड़े खड़ी रहे वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्माण अपनी कुर्सी से चिपक कर बैठे रहे। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए हर संभव कार्य एवं मदद करने के लिए तैयार है। मगर जिले के प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल भाजपा के उन सभी कार्यक्रम जिसमें गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ साथ उनके उत्साह वर्धन के लिए कई अन्य कार्यक्रमों को जमकर पलीता दिखा रहे हैं।

देर रात एसएसपी ने किये कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 


मुजफ्फरनगर। जिले में थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा देर रात थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 दिसम्बर 2021



⛅ *दिनांक - 16 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवाર

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 17 दिसम्बर प्रातः 04:40 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 07:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - शिव सुबह 07:18 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण* - *प्रदोष व्रत, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक), धनुर्मास प्रारंभ*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷

➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 17 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को प्रातः 04:41 से 18 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 07:24 तक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*

🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*

➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*

🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*

🙏🏻 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास की शुक्ल मास चतुर्दशी* 🌷


🙏🏻 *मस्त्यपुराण कहता है कि - मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के दिन अगर कोई शिवजी का १७ नामों से पूजन करे या वो १७ मंत्र बोलकर उनको प्रणाम करे | जो शिव है वो गुरु है और जो गुरु है वो शिव है | अपने गुरुदेव का भी स्मरण करते करते करें , तो भी उन तक पहुँच जाता है | और ज्यादा किसी को समस्या है वो विशेष रूप से, १७ नाम मस्त्यपुराण में बताया है | उसी दिन खास महिमा है उसकी, मार्गशीर्ष मास के बारे में जानते होंगे, जो भगवत गीता पाठ करते हैं | तो भगवान ने गीता के १० वे अध्याय में कहाँ है – ‘मासा नाम मार्गशीर्षोंहम’ की जो मार्गशीर्ष मास में भगवान ने अपनी विभूति बताया और उसमे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी |*

👉🏻 *१७ नाम इस प्रकार* 👈🏻

🌷 १) *ॐ शिवाय नम:*

🌷 २) *ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 ३) *ॐ त्रिनेत्राय नम:* 

🌷 ४) *ॐ हराय नम:*

🌷 ५) *ॐ इन्द्र्मुखाय नम:* 

🌷 ६) *ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 ७) *ॐ सत्योजाताय नम:*

🌷 ८) *ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 ९) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*

🌷 १०) *ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 ११) *ॐ ईशानाय नम:*

🌷 १२) *ॐ अनंतधर्माय नम:* 

🌷 १३) *ॐ ज्ञानभुताय नम:* 

🌷 १४) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 १५) *ॐ प्रधानाय नम:*

🌷 १६) *ॐ व्योमात्मने नम:*

🌷 १७) *ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

🙏🏻 *तो जिनको जीवन में कष्ट आदि हैं उनको दूर करने में मदद मिलती है | और दो नाम पार्वतीजी के बोलेंगे उसी दिन – ॐ पुष्ट्ये नम: , ॐ तुष्टये नम: माँ पार्वती को नमन करके ये दो मंत्र उस दिन बोले की मैं श्रद्धा और भक्ति से पुष्ट बनूँ क्योंकि पार्वतीजी ‘भवानी शंकरों वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिनों’ आप श्रद्धा की मूर्ति है माँ मैं श्रद्धा से पुष्ट बनूँ मैं गुरुदेव के प्रति विचार रूपी सात्विक श्रद्धा से पुष्ट बनूँ |* 

🌷 *शिव गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे | महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ।।*

🙏🏻 *- ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके घर के खर्चे अचानक से बढ़ सकते हैं, जिनको देखकर आप हैरान व परेशान रहेंगे, लेकिन आपके व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होने के कारण आपके मन में शांति रहेगी, जो लोग प्राइवेट नौकरी से जुड़े हैं, उनको आज कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा कुछ हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपने भाई बहनों के साथ बिताएंगे, जिनसे अपने मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और अपने मन का बोझ हल्का करेंगे। आज यदि आप किसी कार्य को अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार मे भी छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको नौकरी में आपके कुछ सीनियर्स कोई ऐसा काम सौंप सकते हैं, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत लगेगी, लेकिन आप अपनी मेहनत से सायंकाल तक उस कार्य को करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिलेगी। यदि आज आप किसी नई नौकरी को भी ज्वाइन करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी खर्च होगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपने दिन का काफी समय गरीबों की सेवा अथवा दान पुण्य के कार्य में व्यतीत करेंगे, ऐसा करने से आपके मन की उलझनें थी, तो वह भी आज समाप्त होंगी, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित आपको आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही थी, तो वह आज पक्की हो सकती है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम नरम रहेगा, इसलिए आज आपको ज्यादा मसालेदार अथवा तले हुए भोजन से परहेज करना होगा, नहीं तो पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन यदि कोई समस्या पहले से थी, तो उसमें डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक होगा, नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। व्यापार में आज आपको अचानक से आपका रुका हुआ धन मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप आज अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनमें भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई सरप्राइस मिल सकता है। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक धन लाभ होगा, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज छोटे व्यापारियों को किसी के बहकावे में आकर किसी से धन का लेनदेन नहीं करना है,नही तो बाद में पछताना पड सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको यदि अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति बैंक, संस्था आदि से अगर उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपके व्यापार में आ रही समस्याएं भी समाप्त होंगी, लेकिन आज आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके यदि बिजनेस की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चत रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है, जो कानूनी रूप भी ले सकती है। आज आपको अपने ननिहाल पक्ष के किसी भी रिश्तेदार से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, उन्हें अपने गुरुजनों से भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिलेंगे, जिन पर वह अमल भी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो आज उसमें सुधार होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपका भूमि, वाहन खरीदने जैसा कोई सपना पूरा होगा। आज आप अपने किसी प्रयोजन की समस्याओं को सुनकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मन में आज कुछ सकारात्मक विचार आएंगे, जिनके कारण आप किसी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसीलिए आप अपने सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, आज आप उन्हें पूरा करने की पहले कोशिश करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, ऐसा करने के चक्कर में आपका कोई कानूनी कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा है वह ना रुक जाए। यदि ऐसा हुआ, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपका यदि अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि किसी संपत्ति की डील को फाइनल करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके ऊपर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी, जिनके कारण आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपकी वाणी आपको सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता को बनाए रखें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आपका खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण सभी आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे,लेकिन आज आप अपने बिजनेस में कुछ नुकसान के कारण परेशान रहेंगे और भविष्य को बेहतर बनाने के कुछ योजनाओं में लगे रहेंगे, जिनमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करके प्रसन्न होंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज सुखद अनुभूति होगी। संतान की आज कोई नौकरी से संबंधित शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने फिरने जा सकते हैं।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । दिल्ली आंदोलन में फतह के बाद लौटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसानों के साथखुले वाहन पर सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भारी संख्या में किसानों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

खतौली में राकेश टिकैत गले में भगवा पटका डाले हुए खुले वाहन पर सवार थे। बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर पुष्प वर्षा की। राकेश टिकैत के साथ गाजीपुर से किसानों का जत्था भी वापस आया है। खतौली से मंसूरपुर होते हुए देर शाम तक सर्व खाप के मुख्यालय शोरूम गांव में ऐतिहासिक पंचायत घर पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी नरेश टिकैत और सर्व खाप के मंत्री सुभाष बालियान समेत गणमान्य लोग शोरम गांव में पंचायत घर पर पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली जाएंगे।


 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...