बुधवार, 15 दिसंबर 2021

ओबीसी मोर्चा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए करेगा काम


मुजफ्फरनगर । ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में  दयाशंक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओबीसी मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय, प्रदेश एवं सभी जिलों के पदाधिकारियों की एक मीटिंग ली ।जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को बताया की ओबीसी मोर्चा इस इलेक्शन में अहम भूमिका निभाने वाला है हमेशा की तरह इस बार भी ओबीसी के 56 पर्सेंट वोट भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे और यह भी कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर जाने की अनेकों संभावनाएं हैं, अमूमन यह देखा गया है की दूसरी पार्टियों में वंशवाद भारी होने की वजह से उन्हीं के उत्तराधिकारी पार्टी के अध्यक्ष या प्रमुख पदों पर रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसमें मोदी और योगी जैसे नेता जो कि पहले एक आम कार्यकर्ता की तरह धरातल पर काम किया करते थे आज वह देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पद पर विराजित हैं इसके पश्चात उन्होंने सदस्यता अभियान से जुड़े सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के संबंध में रिपोर्ट ली और सभी को और जोर-शोर के साथ तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

 इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हरीश अहलावत, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष, मनोज पांचाल करण, गुर्जर जय करण गुर्जर महामंत्री, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हरपाल सिंह महार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे।

अंजू अग्रवाल ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आज निकटवर्ती ग्राम सुजडू में नई दिशाएं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने पुलिस सेवा से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात जोरदार ढंग से रखी। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़े बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना वास्तव में बड़े गौरव की बात है और यह सम्मान की भावना निरंतर होती रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग एक बरगद के व्रक्ष की भांति होते हैं जो छाया रुपी साया सैदव हम पर बनाए रखते हैं। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में सब कुछ करना चाहिए तो वहीं यातायात के नियमों का पालन भी बखूबी करना हमारा दायित्व होना चाहिए और सम्मान की भावना हमें एक दूसरे से जुड़े रखती है लिहाजा एक दूसरे का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से औरों को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर देवराज पवार ने सभी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व असद फारूकी ने भी सम्मान पाने पर संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं पुलिस सेवा का मान बढ़ाने पर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व एसएसआई सचिन शर्मा को भी विशेष रूप से संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में परमेंद्र दहिया, सरदार बलजीत सिंह,तस्लीम अहमद बेनक़ाब, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तबस्सुम, बबलू शर्मा, रुड़कली प्रधान मेहरूबा,हुसैन सेफी, सौकीन अहमद सहित बड़ी  संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा एवं संस्थापक तथा संचालन कर्ता नादिर राणा ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया।

जन विश्वास यात्रा के लिए भाजपा तैयार


मुजफ्फरनगर आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी जन विश्वास यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

भारतीय जनता पार्टी का रथ भगवा रंग का होगा ये रथ पूरी तरह से वातानुकूलित होगा इस के साथ 10 बडी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक चलेंगे यात्रा जिस शहर में प्रवेश करेंगी वहाँ पर पार्टी का बड़ा नेता उसे आगे के निए झंडी दिखाएगा रथ में 30 लोग सवार हो होग व जन विश्वास यात्रा में पार्टी सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं जन विश्वास यात्रा के प्रमुख, अलीगढ सांसद सतीश गौतम व जिला यात्रा प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर ने यात्रा से सम्बंधित जन विश्वास यात्रा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में जन विश्वास यात्रा की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को बिजनौर बैराज पर प्रातः 10:30 बजे यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा उसी के साथ विधानसभा वार निम्न स्थानो मीरापुर तिराहा (मोन्टी रिर्साट), जानसठ, भूड तिराहा खतौली, घण्टाघर चौक खतौली, अलकनंदा खतौली मन्सूरपुर, पुरबालियान, सोहजनी चौकी, चाँदपुर, शाहपुर बुढाना मोड, वहलना चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, महावीर चौक के बाद रात्रि विश्राम सदर विधानसभा में किया जायेगा। तत्पश्चात 21 दिसम्बर 2021 को जन विश्वास यात्रा पुरकाजी विधानसभा के पचैण्डा, रामपुर तिराहा, रोहाना टोल से जनपद सहारानपुर के लिए रवाना होगी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा समापन होने के बाद सभी रथ यात्राए 10 जनवरी को लखनऊ पहुॅचेंगी जहाँ पर सभी यात्राओं का महासमागम होगा इस रैली को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी तेजपाल सिंह, प्रमोद सैनी अटटा, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रेणु गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, रक्षित नामदेव, पुष्कर भारद्वाज, कैलाश देव, आदि उपस्थित रहे।

योगी ने दिया पंचायती प्रतिनिधियों को यह तोहफा

 


लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। मानदेय में इस तरह इजाफा हुआ है - 

(i) ग्राम प्रधान 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति महीना

(ii) प्रमुख क्षेत्र पंचायत- 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रति महीना

(iii) अध्यक्ष, जिला पंचायत 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति महीना

(iv) जिला पंचायत सदस्य का 1000 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(v) क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(vi) सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था। अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है साल में (अधिकतम 12 बैठक)

मानदेय की धनराशि राज्य स्तर पर पृथक्कर शेष राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य किया जाएगा। मानदेय की धनराशि आवश्यकतानुसार पंचायतों को अवमुक्त की जाएगी।

बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल-पेटौल बेचने वालों की अब खैर नहीं

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने बायोडीजल पम्प के नाम पर और अन्य जगह चोरी-छिपे डीजल-पेटौल की बिक्री करने वालों के विरूद्ध गहन जांच हेतु टीम गठित की। सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और आई0पी0सी0 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने के दिये निर्देश जारी किये ।

      जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने पिछले एक-दो दिन से समाचार पत्रों में अवैध तरीके से जनपद मुजफ्फरनगर के कुछ क्षेत्रों में बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल एवं पेट्रोल की अनधिकृत तरीके से बिक्री की खबरों का कड़ाई से संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कुछ व्यक्तियों द्वारा भी चोरी-छिपे डीजल/पेट्रोल की बिक्री किये जाने से संबंधित खबरों का भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। 

         अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या 74भा0स0/29-7-2009- एम-7/2005 दिनांक 26 जून 2009 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल(रेगुलेशन आॅफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्ीव्यूशन एण्ड प्रिवेशन आॅफ माल पै्रक्टिसेस) आदेश 2005 के प्रस्तर-3(5) में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति मोटर स्प्रिट या हाईस्पीड डीजल या केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत ईधन के अतिरिक्त किसी पेट्रोलियम पदार्थ या मिश्रण को चाहे वह किसी रूप, नाम, ब्रांड का हो, जो परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता हो, का व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संदर्भित आदेश 2005 के प्रस्तर-4 में यह व्यवस्था की गयी है कि भारत सरकार से प्राधिकार प्राप्त किये बिना कोई व्यक्ति मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल की बिक्री या व्यवसाय नहीं कर सकेगा।

   डीजल/पेट्रोल की अनाधिकृत बिक्री ना सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन है। बल्कि इससे आम जनता के जान-माल के लिए खतरा भी रहता है। अतः एतद्द्वारा जनपद में डीजल/पेट्रोल के अनाधिकृत बिक्री को रोकने एवं इसमें लिप्त संबंधित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधिक/दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत् आदेश जारी किये गये। कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना निर्धारित विधिक प्रक्रिया पूर्ण किये, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाईसेन्स आदि प्राप्त किये एवं बिना सक्षम आॅयल कम्पनी/प्राधिकारी से अधिकार प्राप्त किये, मोटर स्प्रिट(पेट्रोल) या हाईस्पीड डीजल या इसके मिश्रण को चाहे वह किसी भी रूप, नाम, ब्रांड का हो, बिक्री नहीं करेगा। संबंधित उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील में संबंधित क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ अगले एक सप्ताह तक इसकी जांच के लिए सघन अभियान चलायेंगे। कही भी यदि अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल का भण्डारण या बिक्री पायी जाती है तो तत्काल संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

यदि किसी क्षेत्र में चोरी-छिपे अनाधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री होती है तो संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सेके्रटरी का यह दायित्व होगा कि वह तत्काल लिखित रूप में ऐसे प्रकरण को अपने उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लिखित रूप से लाये। संबंधित उपजिलाधिकारी तत्काल ऐसे प्रकरण में संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। ऐरिया आफिस मुजफ्फरनगर क्षेत्र में यह कार्यवाही संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

4. प्रत्येक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का दायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करायेंगे कि उनके क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री ना हो। इसके लिए अपने उपजिलाधिकारी के सहयोग से निरन्तर जांच अभियान चलाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त निरन्तर स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां कही पर भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री ना हो। यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/आपूर्ति लिपिक के तैनाती क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री पायी गयी तो संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं आपूर्ति लिपिक का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा एवं इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा-उप जिला निर्वाचन अधिकारी



 ✒उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

👉कोई भी जनसभा, रैली व प्रत्याशी की गतिविधि छूटने पर टीम के विरूध निर्वाचन आयोग के निर्देेशों के तहत कठोर कार्रवाई होगी

मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे अगामी विधानसभा निर्वाचन को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉल सैन्टर के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वार्ड व स्टैटिक टीम अपनी जिम्मेदारी केा सही ढंग से निभाये। सभी टीमे पूरी मुस्तैदी से कार्य करंेगी। उन्होने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व बडा कैश आदि पकड से बाहर है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे इस सम्बन्ध में सम्बंधित टीम की जिम्मेदारी फिक्स कर तत्काल कडी कार्रवाई के की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि उनको किसी प्रकार शिकायत प्राप्त होगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चौमुखी गतिमान बनने की जरूरत है अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार सहिंता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृत प्राप्त वाहन मिलते है उनकी चैकिंग कर रिर्पोट करे ताकि उनको सीज किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम से कोई भी जन सभा न छूटे तथा इस प्रकार वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि के बारे में भी वीडियो में कैद करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी तथा अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त सभ्ीा अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगे कि व्यवहार नरम रखेें।

उन्होने प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखी जाये एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

कश्यप समाज ने की सामुहिक आत्मदाह की घोषणा



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कंाग्रेस कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष ई.देवेन्द्र कश्यप ने मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कश्यप समाज के लोग विगत 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। क्योंकि ये समुदाय आज विकास के नीचले पाये पर है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण समाज में शिक्षा का स्तर बहुत निम्न है। इस समुदाय को संविधान मे लिखा अनुसूचित जाति का आरक्षण नही मिल पा रहा है। इनके पुस्तैनी धंधे मछली पालन, बालू खनन पर माफियाओं का कब्जा हो चुका है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने समुदाय से अनुसूचित जाति का आरक्षण देने का वादा किया था। और इननके नदी के अधिकारों को कश्यपप निषाद समाज को देने का वादा किया था। इनके नदी के अधिकारों को कश्यप निषाद समाज को देने की बात कही थी। लेकिन सात साल से चख्ल रही केन्द्र की भाजपा सरकार ने इस समाज से किया वादा पूरा नही किया। कश्यप निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी से नाराज होकर 25 अक्टूबर 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। 02 नवम्बर 2021 को धरने के नौवे दिन सरकार की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। धरने के 11 वेें दिन कश्यप समाज के लोगों ने दीपकों से आरक्षण लिखकर धरना स्थल पर दीपावली मनाई। 18 नवम्बर को पूरे प्रदेश के समस्त जिलो मे राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजा। 25 नवम्बर को अपने आरक्षण मी मांग को पूरा करने के लिए कश्यप समाज के लोगो ने अपने खून से प्रधानमंत्री को खत लिखा। 29 नवम्बर 2021 से 23 दिसम्बर 2021 तक संसद का शीत कालीन सत्र चल रहा है। लेकिन सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किया। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समजा गुस्से मे है। सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किा। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समाज गुस्से मे है। इसलिए समाज के लिए लोगों ने शीत कालीन सत्र में आरक्षण विधेयक पास करने को लेकर भाजपा सरकार को चेतावनी दी है औरे दुखी मन से निर्णया लिया है कि 18 दिसम्बर से सामूहिक भूखहडताल की जाएगी। और 20 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर सामूहिकक आत्मदाह किया जाएगा। और आर-पार की लडाई होगी। जिसकी जिम्मेदार देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार होगी। प्रेसवार्ता के दौरान देवेन्द्र कश्यप,जयभगवान कश्यप, सोमपाल कश्यप, आनन्द कश्यप, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

योगेन्द्र वर्मा को अखिल भारत हिंदू महासभा के सभी पदों से हटाया गया : मुन्ना कुमार शर्मा

 


मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

लिंक रोड स्थित एक पार्टी हॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया गया साथ ही काशी और मथुरा में बने बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र देश है। अब हिंदुत्व की सरकार है भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश काशी एवं मथुरा में बने मस्जिदों को हटाकर दोनों धार्मिक स्थलों को आदरणीय के शिकंजे से मुक्त कराए। हिंदू महासभा सभी राजनीतिक पार्टियों से पुरानी राजनीतिक पार्टी है। जिसकी स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हरिद्वार में एक जनसभा के दौरान की गई थी 2022 के चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत के हिंदुओं को समान अधिकार नहीं मिला हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार हिंदू एवं मुस्लिमों के लिए एक समान कानून बनाएं साथ ही भारतवर्ष में हो रही गौमाताओं की हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाए। जिससे गौमाताओं की हत्या ऊपर रोक लग सके, उन्होंने कहा कि आपके जिले मुजफ्फरनगर के योगेंद्र वर्मा पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य थे, परंतु कार्यकारिणी भंग होने के कारण उन्हें सदस्यता के पद से हटा दिया गया तथा उनके सभी मौलिक अधिकारों को वापस ले लिया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के केंद्र के स्तर पर योगेंद्र वर्मा द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली एवं अखिल भारत हिंदू महासभा को बदनाम करने की साजिश की जा रही थी। जिसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिले के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि योगेंद्र वर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा से कोई संबंध नहीं है उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने सभी पदों से हटा दिया है साथ ही जिन लोगों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है एवं अवैध रूप से पैसे की वसूली की गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा उन सभी को न्याय दिलाने की मांग करती है। अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर एक फंड सोसायटी का गठन किया गया था। जिसमें कई उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से लाखों रुपए के धन की उगाही की गई अखिल भारत हिंदू महासभा जांच कराकर उन सभी का पैसा वापस दिलाने की मांग करती है। इस दौरान वीरेश त्यागी, संजीव राणा, सुरेश भगति, डॉक्टर सतीश कुमार, सुरेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चॉपर क्रैश में जख्मी हुएग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन

 


नई दिल्ली। बीते सप्ताह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले ऐसे सदस्य थे, जो घटना के बाद जीवित मिले थे और उन्हें बचाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुईं और बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका शरीर 90 फीसदी से ज्यादा जल चुका था और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। हाल ही में उन्हें इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। पूरे एक सप्ताह तक डॉक्टर उनके जीवन को बचाने के लिए मशक्कत करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।वरुण सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख और संवेदना व्यक्त की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पूरे गर्व, पराक्रम और पेशेवर क्षमता के साथ देश की सेवा की थी। उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। देश के लिए उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संदेवनाएं। ओम शांति।' उनके निधन के बारे में वायुसेना ने भी जानकारी दी है। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया गया, '8 दिसंबर, 2021 को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जख्मी बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। भारतीय वायुसेना उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन देश के लिए बड़े दुख की खबर है। इसके साथ ही चॉपर क्रैश की वजह पता चलने की एक बड़ी उम्मीद भी टूट गई है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर को वरुण सिंह ही उड़ा रहे थे। माना जा रहा था कि यदि वह उबर जाते हैं तो हादसे कैसे हुआ, इस बारे में वह बता सकेंगे। लेकिन उनके निधन ने इस उम्मीद को भी तोड़ दिया है। इससे पहले 8 दिसंबर को चॉपर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। विमान में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें वरुण सिंह ही जीवित बचे थे। लेकिन अब उनकी भी मौत ने देश को बड़ा आघात दिया है।पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था। देश भर में उनके दीर्घायु होने की दुआएं मांगी जा रही थीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पाइपलाइन से डीजल चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचने वाला गिरोह पकड़ा


रुड़की । इंडियन ऑइल की पाइपलाइन से तेल चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। 

एक सूचना पर थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आने जाने वाले रास्तो से सीसीटीवी फुटैज सकंलित कर उनका विशलेषण किया गया। समय समय पर उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उप्र उम्र 23 वर्ष  2- शहजाद पुत्र स्व शहीद निवासी नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को चोरी के डीजल के केन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तगणों से संयुक्त रुप से सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों द्वारा एक स्वर मे बताया गया कि साहब यह डीजल चोरी का है हम इसे गांव मे बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड लिया। दोनों पकडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि साहब यह तेल संदीप व उसके अन्य साथियों मिलकर इण्डियन आयल की पाईप लाईन से कट लगाकर चोरी कर लाते थे। संदीप उस तेल को टैंकर मे ले जाकर भोपा मुजफ्फरनगर में पैट्रोल पम्प पर बेच देता था और कुछ तेल बेचने के लिये हमारे पास छोड देता था जिसको वह शहजाद के साथ मिलकर अपनी दुकान ग्राम फकरेडा पर बेच देते थे। कई बार वे भी उनके साथ तेल निकालने रात को चले जाते थे। जनवरी 2021 मे हमारे द्वारा संदीप व उसके साथियों के साथ मिलकर चुडियाला मोहनपुरा के पास पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु कर नही पाये थे। इसी प्रकार हमने मार्च 2021 मे ग्राम खंडजा कुतुबपुर, अप्रैल 2021 मे भूरना लक्सर मे पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था तथा जुलाई 2021 मे व अक्टूबर 2021 मे सरठेडी गांव मे अलग अलग जगह पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था। इसी प्रकार हमारे द्वारा जिला सहारनपुर के थाना सरसावा व गागलहेडी क्षेत्र मे भी अनेक जगहों पर पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी किया गया। साहब हमसे गलती हो गयी। अभियुक्त के बताये अनुसार संदीप उपरोक्त के विरुध वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष, शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष हैं। 

 अभियुक्त गणों के खिलाफ धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम व धारा 379 /511 भादवि चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0सं0 720/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0सं0 791/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0स0 284/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स एक्ट चालानी थाना लक्सर, मु0अ0स0 466/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना लक्सर के मामले दर्ज किए गए हैं। 

उनके पास से एक अदद टीन का ड्रम जिसमे करीब 150 लीटर डीजल भरा हुआ, एक नीले रंग का 50 लीटर का केन जिसमे करीब 30 लीटर डीजल भरा हुआ, एक काले रंग का 50 लीटर का खाली केन, एक टीन की कीप, दो कूपी/मापक व एक लोहे की पाईप मशीनरी बरामद किए गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...