रविवार, 12 दिसंबर 2021

नुमाईश में गूंजे देश भक्ति के तराने


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी  गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की ओर से जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा  देशभक्ति की अलख जगाई। 

यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी की डांस टीम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में डांस प्रस्तुत किए उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी की सहायक संस्था श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) मैं कई दिव्यांग डांसर हैं जो की  गोल्ड मेडल डांस कंपटीशन में जीत चुके हैं जिनमें  दिव्यांग स्टार डांसर सरवन  कटारिया  जय हो जय हो पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया  दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया दोनों पैर खराब हैं के बावजूद जबरदस्त डांस करते हैं सीमा रानी देख नहीं सकती. प्राची ना बोल सकती है ना सुन सकती है, शिवानी ना बोल सकती है ना सुन सकती है सीमा रानी जो देख नहीं सकती अन्य डांसर अरिजीत अनन्या, कनिका सहित सभी डांसर मौजूद रहे इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के सदस्य अजय अनेजा एडवोकेट, मनीष चावला, निधि शर्मा सहित सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम


 मुजफ्फरनगर । तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में मां, बेटा एवं बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार को कुचल दिया। जिसमें मौके पर मां, बेटा एवं बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानसठ निवासी शोएब अपनी बुआ अफसाना और उसकी पुत्री अश्मी और पुत्र अहज के साथ बाइक पर जा रहा था। इन तीनों की मौत हो गई। शोएब गंभीर घायल हुआ है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा घायल शोएब को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया।

बिजनौर सांसद मलूक नागर की संपत्ति पर एसबीआई का कब्जा स्टेट बैंक

 


नोयडा। प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर और उनके भाई की संपत्ति को बैंक ने ज़ब्त कर लिया है, जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया था । बैंक ने इस विज्ञापन की बाबत कहा है कि नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने कर्ज दिया था, जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे। 12 जून 2017 को बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 60 दिन में 53 करोड़ 65 लाख लाख 7 हजार 866 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ रही है।भुगतान न करने पर बैंक द्वारा नागर डेयरी और मलूक नागर तथा उनके भाई राजवीर नागर की मेरठ तथा हापुड़ जिले की संपत्ति पर 9 दिसंबर को कब्जा लेने का दावा किया गया है। बैंक ने इसके संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि इन संपत्तियों के संबंध में कोई भी लेन-देन न किया जाए। बसपा सांसद मलूक नागर एक बड़े व्यवसायी हैं और नोएडा में भी रियल एस्टेट के अनेक बड़े प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे हैं। हालांकि, सांसद बनने के बाद वह इन प्रोजेक्टों से हट गए थे और रियल एस्टेट कंपनियों में अपने पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। डेयरी के इस मामले में बैंक द्वारा की गई कार्रवाई को भी वह गलत बता रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का दावा करते हुए कह रहे हैं कि पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह सात साल से डेयरी से नहीं जुड़े हैं और न ही उसके मैनेजमेंट में हैं।बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और वह पिछले साल से डेयरी के मैनेजमेंट में भी नहीं हैं। यह मामला मेरे भाई से जुड़ा है। भाई ने ही लोन लिया था, जिसमें मैं गारंटर था। बैंक के अधिकारियों से इसको लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है। इस मामले में उनके भाई राजवीर का बैंक से 2018 में और उसके बाद 30 नवंबर 2020 में सेटलमेंट हो गया था। इसके बाद 25 प्रतिशत पैसा जमा भी किया गया था और करीब 16 करोड़ रुपये इसमें जमा किए जा चुके हैं। बैंक ने आगे के पैसे जमा करने के लिए समय दिया था। जिसके पूरे कागजात भाई के पास हैं। उसके बाद भी बैंक द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना गलत है। इसको लेकर वह कानूनी राय भी ले रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

बैंक द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन संपत्तियों पर लिया गया है कब्जा

नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति

गांव शकरपुर में खाता नंबर 117, खसरा नंबर 280 की 0.3806 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खाता नंबर 157, खसरा नंबर 282 की 0.190 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 175, खसरा नंबर 282 की 0.7304 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 158, खसरा नंबर 296 की 0.4870 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 124 , खसरा नंबर 280 की 0.4160 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 142 , खसरा नंबर 282 की 0.8102 हेक्टेयर जमीन

मलूक नागर की संपत्ति

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 43 क्षेत्रफल 250 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 44 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 45 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 46 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 273,274,275 की 0.राजवीर सिंह नागर की संपत्ति

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 300.72 वर्ग मीटर जमीन

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 103.71 वर्ग मीटर जमीन

प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में किया था नामांकन

''लोकसभा चुनाव के दौरान बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर ने सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 294 करोड़ रुपये की बताई थी और देनदारी भी 101 करोड़ 61 लाख की थी।''735 हेक्टेयर जमीन





"4 साल चमत्कारिक काल'' पत्रिका के विमोचन के साथ, दिया 4 वर्षों के कार्यों का ब्यौरा

 

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के 4 वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता कर कार्यों का विवरण दिया गया। 

जानसठ रोड स्थित अपने आवास पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता कर 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया। जिसके साथ साथ उन्होंने '4 साल चमत्कारी काल' के नाम से पत्रिका का विमोचन किया। पत्रिका के विमोचन दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे। पिछले 4 वर्षों से नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों जैसे सड़कों के निर्माण, शुद्ध पेयजल, नाले नालियों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ एवं उनका सुंदरीकरण करना। नगर पालिका की उपलब्धियों में शामिल रहा साथ ही मुख्य चौराहों पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल गंभीर दिखाई दी। गांधी वाटिका, नेहरू वाटिका सहित कई अन्य पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य इन 4 वर्षों में पूर्ण हुआ। 2020 में कोरोना काल में नगर पालिका के हर कर्मचारी एवं वार्ड मेंबर द्वारा नगर की जनता की पूर्ण रूप से सेवा की गई, साथ ही बिना डरे नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़कों की सफाई नाले नालियों की सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार पूर्ण कराया गया। वार्ता के दौरान नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा भी कि पिछले 4 वर्षों में उनके कुछ शुभचिंतकों द्वारा उनके विरुद्ध कई षड्यंत्र भी किए गए परंतु जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग के साथ-साथ पालिका प्रशासन, जिला प्रशासन एवं प्रदेश स्तर से मिल रहे हैं सहयोग के चलते नगर पालिका अपने हर कार्य को सह सम्मान करती रही। नगर पालिका परिषद में शासन एवं सरकार की नीतियों पर पारदर्शिता के अनुरूप स्वःकर निर्धारण की प्रणाली को स्वीकृत कराते हुए, उपविधि बनाकर लागू कराया गया। बोर्ड द्वारा नगर में ग्रीन क्लीन एवं यूनिक सिटी बनाने के लिए नगरीय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संतुलन के लक्ष्य को लेकर वाटिका एवं पार्कों तथा डिवाइडर पर हरे-भरे पौधों की संख्या में वृद्धि की गई है। गत 4 वर्षों में जाति धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर संविधान में भरोसा रखते हुए आय अधिक और व्यय कम की भावना के चलते हैं नगर का चमत्कारिक विकास कराया है। जिसमें संगठित बोर्ड के मेरे सहयोगी सभी सभासदगणों, जनता जनार्दन पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुझे पूरा सहयोग किया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, कर निरीक्षक अधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन के स्टेनो गोपाल त्यागी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल अभिनव अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, विश्वदीप गोयल, पवन गोयल, नगर पालिका परिषद के सभासद विपुल भटनागर पवन कुमार, राहुल पवार, नौशाद कुरेशी, गोपी कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने की घोषणा, हर साल किसान आंदोलन स्थल पर लगेगा मेला

 


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि महापंचायत का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद टिकैत ने यह बात कही। उन्होंने हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित करने की भी कही। टिकैत ने उन्होंने कहाकि हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय-समय पर महापंचायत भी होगी। टिकैत ने इस दौरान आंदोलन के दौरान सरकार पर दबाव बनाने के लिए मीडिया की भूमिका की भी तारीफ की। गौरतलब है कि आंदोलन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद किसान दिल्ली बॉर्डर से अपने घर पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल को खाली कर चुके हैं। अब किसान 15 जनवरी को एक समीक्षा बैठक करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहाकि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।इससे पहले 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। इसके बाद 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन कानूनों को वापस ले लिया गया। हालांकि किसानों ने इसके बाद भी आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दे साथ ही किसानों पर लगाए गए मुकदमों को वापस ले। बाद में सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए एक लिखित पत्र जारी किया था। 

मंत्री कपिलदेव ने किया निशुल्क डबल राशन वितरण का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत डबल राशन निशुल्क वितरण कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने किया नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। शाहपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बुढाना विधायक उमेश मलिक व शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, सभासद उमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

मेरठ में ये बाजार हुआ अनिश्चितकाल के लिए बंद

 


मेरठ। सोतीगंज का कबाड़ मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के लिए एसएसपी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सोतीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सदर थाने बुलाकर इस बारे में जानकारी दी गई। अगला आदेश आने तक दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है। साथ ही रविवार को व्यवस्था बनाने के लिए भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज बाजार को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद सोतीगंज व्यापार मंडल के 11 पदाधिकारियों और 20-25 व्यापारियों को शनिवार शाम सदर थाने बुलाया गया। इन लोगों को बताया गया कि सोतीगंज मार्केट की दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखें। इन लोगों को बताया गया कि पुलिस की ओर से सभी दुकान मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है। दुकानों के सामान के संबंध में रिकार्ड पुलिस थाने में जमा कराना होगा और इसके बाद अनुमति लेकर ही कोई दुकान खुल सकेगी। चेतावनी दी गई कि यदि दुकानें खोली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया और रोजगार का वास्ता दिया। इंस्पेक्टर देवसिंह ने साफ कहा कि इस संबंध में कोई बात करनी है तो आला अधिकारियों से करें। कहा कि रविवार से कोई दुकान न खुले, इस बात को सुनिश्चित कर लें। दुकान खुली मिली तो मुकदमा दर्ज होगा। सूरज राय, एएसपी कैंट ने बताया कि वाहन चोरी के कई मामलों में विवेचनाओं के दौरान यह बात सामने आई है कि चोरी के वाहनों को सोतीगंज में काटकर बेचा जाता है। कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इसलिए फिलहाल इन दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। इन लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 दिसम्बर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 12 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 08:02 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - व्यतिपात प्रातः 13 दिसम्बर 05:46 तक तत्पश्चात वरीयान*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीर्घायु और आरोग्य वृद्धि के लिए* 🌷

🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें, और हो सके तो घी की आहुति दें |*

🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*

💥 *विशेष - [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]*

🌷 *ॐ यमाय नम:*

🌷 *ॐ धर्मराजाय नम:*

🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*

🌷 *ॐ अन्तकाय नम:* 

🌷 *ॐ कालाय नम:* 

🙏🏻 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*

🙏🏻 *अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आज के गीता पाठ का पुण्य ये उनको पहुँचे | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय करके वो जल चढ़ा दे |*

🙏🏻 *और हो सके तो ....भगवान ने पैसा दिया हो थोडा बहुत तो उस अमावस्या को गरीब बच्चों – बच्चीयों को चार–पाँच बच्चों को खाना देकर आये सब्जी-रोटी थोडा कुछ मीठा हलवा बना ले थोडा-सा गरीब बच्चों को दे आये | सेवा भी हो जायेगी और जो गुजर गये है वो हम पर राजी हो जायेंगे |*

💥 *विशेष - 13 दिसम्बर 2021 सोमवार को मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।*

🙏🏻 *-


📖

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


💥 *


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके  व्यापार के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने करियर में तरक्की देखने को मिलेगी। यदि आप प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपको कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसमें आपको वेतन वृद्धि तथा पदोन्नति प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपकी पद प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे और आज आपको सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा सकता है। आज आप अपने दिन का कुछ समय आध्यात्म के कार्य में भी बिताएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा। आज छोटे व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में भी कुछ बदलाव करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको उसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। गृहस्थ जीवन में आज कुछ गिले-शिकवे उत्पन्न हो सकते है, जिसके कारण आप अपने साथी से नाराज हो सकते हैं। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी मित्र की मदद से समाप्त होगी। विद्यार्थियों को आज मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यो द्वारा उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। यदि आपका कोई भूमि वाहन अथवा जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला कोर्ट में चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों द्वारा आपको संपत्ति प्राप्त होगी, लेकिन यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आपकी वाहन की खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है। आज परिवार के छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि यदि उसमें कोई गिरावट हुई, तो आपके कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते है। आज कोई छोटी मोटी दिक्कत परेशानी हो, तो डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपने वाहन चलाते समय लापरवाही की, तो आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को अपने व्यापार में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उन्हें परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी व्यापार को करने का मन बनाया है, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपनी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में ही व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपका कोई जरूरी काम हाथ से निकल सकता है, उसमें आपको कोई नुकसान भी हो सकता है, जिससे आपको परेशानी होगी। आज कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के अचानक तबीयत खराब होने के कारण भी भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मानसिक शांति देने वाला रहेगा, क्योंकि यदि आपके माता-पिता में से किसी को कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज आपको उसमें राहत मिलती दिख रही है, जिसके कारण आपके मन में परेशानियां खत्म होंगी। यदि आप अपने किसी जमीन जायदाद से जुड़े मुद्दे को लेकर परेशान हैं, तो उसमें भी आज आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में आवेदन किया था, तो आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आज यदि आप अपने व्यापार में स्थान परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आपको अपने व्यापार का कोई महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में अपने किसी भी सहयोगी से सलाह नहीं लेनी है, यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप अपनी संतान के लिए कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। यदि पिछले कुछ समय आपने किसी बैंक, संस्था अभी से कर्ज लिया है, तो आज आप उसे चुकाने में काफी हद तक सफल रहेंगे। इससे आपके सिर का बोझ भी थोड़ा कम होगा और आप अपने कुछ धन को भविष्य के लिए भी निवेश करने का मन बनाएंगे, लेकिन उसमें आपको अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही निवेश करना होगा। संतान को आज रोजगार मिल जाने के कारण आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन को अपने घर आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से कार्य करने के लिए रहेगा। आज आप किसी नए व्यवसाय कि शुरुआत करेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। पारिवारिक जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो आज आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपने परिवार के किसी विवाह योग सदस्य के लिए किसी परिचित से बातचीत कर सकते हैं और विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगवा सकते हैं। आज आप अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर जिस कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने निजी कार्य को निबटाते हुए नजर आएंगे व आज अपने लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसे देखकर आपके परिवार के कुछ सदस्य आपसे ईष्या भी करेंगे, लेकिन आज आप उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करेंगे व अपने काम में ही मगन रहेंगे, तभी आप अत्यंत लाभ कमा पाएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक यदि आज किसी छोटे-मोटे कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह किसी मुकाम को हासिल कर पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा। आज आपको आय के विभिन्न स्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे। आज आपके लिए धन का निवेश करना बेहतर रहेगा, लेकिन यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर शेयर बाजार आदि जैसी जगहों पर निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए भरपूर लाभदायक रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी को किसी कवि सम्मेलन में लेकर जा सकते हैं। राजनीतिक दिशा में कार्यकत लोगों के हाथ कुछ ऐसे अवसर आएंगे, जिससे आपके जन समर्थन में इजाफा होगा।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

युवा पंजाबी संगठन ने ऐसे किया शहीदों को याद


मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन मुजफ्फरनगर द्वारा जनरल बिपिन रावत को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

युवा पंजाबी संगठन के द्वारा आज शिव चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनरल बिपिन रावत सीडीएस एवं कुल 13 लोगों के शहीद होने पर सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर अपना शोक प्रकट किया और उन सब की आत्मा की शांति हेतु भगवान से दुआएं की।

अनिल अरोरा, विजय वर्मा, कुलदीप कपिश, नीरज मुंजाल, रितेश नागपाल, अमित खन्ना, नवदीप चड्ढा, नितेश बख्शी, विमल मदान, प्रशान्त मक्कड़, चन्नी बेदी, गगनदीप, बृजमोहन ढींगरा आदि लोग उपस्थित थे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...