शनिवार, 11 दिसंबर 2021

11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जानसठ। जानसठ नगर स्थित विकास खंड परिसर में स्वाधीनता का 75 वां वर्ष पूर्ण होने के चलते अमृत महोत्सव आयोजन समिति जानसठ द्वारा शहीद स्मारक पर देश के बलिदानों की वीर गाथाओं को स्मरण करने हेतु 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ रजनीश गौतम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर हुए शहीदों की याद में 11 कुंडिय यज्ञ का आयोजन कर उनकी याद में आहुति दी। इस अमृत महोत्सव आयोजन में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, ईश्वर ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप संगल, अजय कुमार, अक्षित जैन एडवोकेट, मनोज सैनी, अमित कुमार, नवीन सैनी, राजीव चौधरी उर्फ नीटू, विशाल कुमार, मास्टर जगत सिंह, रविन्द्र कुमार, अनुज सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मोदी की वैक्सीन लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है : नड्डा

 


मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्ना उनका है, गन्ना हमारा है। उन्होंने कहा कि मोदी की वैक्सीन तो लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है। 

शनिवार को मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कई देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राशन पहुंचाया। एक दिन नहीं बल्कि महीनों तक लोगों की सेवा में लगा रहे। हम भाजपा पार्टी में ही संभव में ही है कि आज एक बूथ अध्यक्ष, कल का प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है। कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओ और कोई काम नहीं है। आज सभी पार्टियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल के साथ देशद्रोही जिन्ना का जिक्र करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि देश को खंडित किया जा सके। हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन, जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है। केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया। ये मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया। किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। हमारे एससी ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने ये काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने अभी किसान कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने कभी नहीं किया है। पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। आज यूरिया को नीम कोटेट करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके। स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम किया है। आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका है।

भाई बहन की मौत पर हंगामा व मुआवजे की मांग को लेकर धरना


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते दो भाई-बहन की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। 

तितावी के गुज्जरहेडी गांव के अंदर से गुजर रही 11 हजार की लाईन की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदीप पुत्र सोमपाल 20 वर्ष व उसकी बहन पिंकी पुत्री सोमपाल 18 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

भाजपा जिला पंचायत सदस्य की नॉन स्टाप गाली गलौज और धमकी का वीडियो वायरल

 


मुजफ्फरनगर । बीजेपी एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा पार्टी कार्यकर्ता को दी उसके घर जाकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इतनी गालियां हैं कि उसे यहां दिखाना संभव नहीं है। 

मुजफ्फरनगर जनपद में बघरा मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव अमीरनगर में भाजपा के छोटे कार्यकर्ता को उसके घर पहुंचकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी विरोधी टिप्पणी करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ अभद्र भाषा शैली से संबोधित करते हुए जबरदस्त मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। और गोली तक मारने की धमकी दिए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वंही डरे सहमे परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए अपने घर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जान माल के खतरे की  आशंका जताई है।

बना रहे थे मौत का सामान, भारी संख्या में शस्त्रों समेत सात गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वही आज मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद द्वारा जानकारी दी गयी और बताया गया कि मीरापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को अपने घर पर चलाया जा रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र हरेन्द्र निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, इलाल पुत्र आसिफ निवासी मौहल्ला मुशतर्क थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर, मौहम्मद कैफ पुत्र अकरम निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र करनपाल निवासी देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर,आशु उर्फ आश मौहम्मद निवासी अनवार निवासी मौहल्ला कमलियान थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर,शान मौहम्मद पुत्र मुमताज तेली निवासी मौहल्ला जाटो वाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ,समीर पुत्र सगीर निवासी भुम्मा रोड थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हैं। 

उनके पास से 10 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर (अद्धा), 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर),12 नाल, वैल्डिंग मशीन व 15 वेल्डिंग रॉड, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 रेती, 12 स्प्रिंग, 01 शिकंजा, 07 छेनी, 03 पेचकस, 02 पंखा भट्टी लोहे की, 01 सिन्डासी, 10 किलोग्राम बाट, 02 डाई आदि बरामद कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण आशु उर्फ आश मौहम्मद, शान मौहम्मद तथा समीर अवैध शस्त्र बनाते थे तथा हर्ष, इलाल, मौहम्मद कैफ, शिवम इन अवैध शस्त्रों/तमंचों को 2.5 से 04 हजार रुपये में बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्र सप्लाई किये गये है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

फ्रैशर ब्लास्ट में तनु और निक्की का जलवा


मुजफ्फरनगर । एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) विभाग द्वारा महाविद्यालय में नावागुंतक छात्राओं के लिए "Fresher Blast 2021" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, श्रीमति नीतु गुप्ता विभागाध्यक्षा, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 नवनीत वर्मा, डा0 सौरभ जैन व डा0 अमित कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के आरम्भ में आफरीन, अनविका शर्मा, आस्था, अकांक्षा, आरती, फिजा परवीन, गुलसफा, कशिश, खुशी, नरगीस, निशा, निक्की, प्रीति, शालु, सिमरन,व तनु, आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरजन प्रस्तुतियों की गयी।

बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस फ्रेशर तनु कोरी को और निक्की को मिस चार्मिंग घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति एकता मित्तल, श्रीमति मानसी अरोरा व डा0 मंजरी बाजपेयी रहे। कार्यक्रम का संचालन आफरिन व उमेरूमान ने किया।

समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की आज के समय में कन्याओं को पढाना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हें अपने अच्छे व बुरे की पहचान हो सके वो समझदार बने गतिशील, रोजगार व व्यवसाय में नितनई ऊचाई को प्राप्त करे और सबसे ज्यादा अपने परिवार व अपनी आने वाली पीढियों को स्वावलम्बी बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर बी0बी0एस0 संकाय से डा0 अनामिका पंवार, पिंकी, निशा शर्मा, डा0 रवि अग्रवाल, डा नवेद अख्तर, डा0 नवनीत वर्मा, नपूर, श्रुति जैन, कुलदीप शर्मा, ट्विंकल, नीरज कुमार, सोनम, आकांक्षा, गरिमा, स्वाति, विंशु, विपाशा, गुंजन, अंकिता साहू, अंकित धामा, अलका, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ0 उस्मान, रजत तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी


 मुजफ्फरनगर । राजपूत महासभा द्वारा आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

 आज दिनांक 11 मार्च 2021 दिन शनिवार में राजपूत महासभा के द्वारा आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई राजपूत समाज के द्वारा आर्य समाज मंदिर में ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी का आकस्मिक दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा की जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज की *पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे* सदियों तक गूंजती रहेगी। अमित पुंडीर ने कहा की *सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है*। अमित पुंडीर ने कहा की सीडीएस बिपिन सिंह रावत जी के साथ साथ अन्य 12 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

   राजपूत सभा की ओर से एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने कहा सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है भूपेंद्र एडवोकेट ने कहा मांग की कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए राजपूत सभा की ओर से श्रद्धांजलि देने वालों में सुभाष चौहान, मुकेश आर्य, अरुण प्रताप सिंह ,राणा तोप सिंह, विनय पुंडीर एडवोकेट, नेत्रपाल प्रधान जी, रामअवतार प्रधान जी, अग्रिश एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र पुंडीर एडवोकेट, डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा, पुष्पेंद्र सिंह ,अशोक सिंह ,विक्रम सिंह, रामकुमार  राणा,मुकेश सोम आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

राजपूत समाज ने संजीव बालियान से मांगा टिकट


मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज द्वारा क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान से जिले में एक विधानसभा के लिए टिकट की मांग की। 

 आज दिनांक 10 12 2021 दिन शनिवार में राजपूत समाज के सम्मानित लोग मुजफ्फरनगर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से मिले। राजपूत समाज के द्वारा सांसद संजीव बालियान से मिलकर मुजफ्फरनगर जनपद से किसी भी एक विधानसभा के लिए राजपूत समाज के व्यक्ति को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। 

राजपूत समाज के द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया की जनपद मुजफ्फरनगर में राजपूत समाज की संख्या 1.5 लाख से अधिक है लेकिन प्रतिनिधितव शून्य है।राजपूत समाज की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राजपूत समाज की बात को मानने एवं हाईकमान तक राजपूत समाज की बात को पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन दिया है एवं कहां की मेरा जितना भी सहयोग हो सकेगा मैं हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा।

इसी के साथ राजपूत समाज के लोगों ने चरथावल विधानसभा से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान का बायोडाटा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को दिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

राजपूत समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने वालों में अमित पुंडीर, विनय सिंह पुंडीर एडवोकेट ,राणा तोप सिंह, अग्रिश राणा एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, सुभाष चौहान, अरुण प्रताप सिंह ,मुकेश आर्य ,दिव्य प्रताप सोलंकी, दिवाकर विक्रम सिंह ,मुकेश सोम, राजकुमार राणा, रामअवतार प्रधान जी, नेत्रपाल प्रधान जी ,सचिन आर्य, मनोज पुंडीर, अजय पुंडीर एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, प्रवीण पुण्डीर, विनीत पुण्डीर, एम पी सिंह,डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा ,पुष्पेंद्र सिंह, ठाकुर प्रभात सिंह, ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,ठाकुर अनुज सिंह, अशोक सिंह ,ईशम सिंह,  आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक तरफ फेरे दूसरी तरफ निकाह, 42 जोडों को मिली जिंदगी की राह



मुजफ्फरनगर । आज जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाजों व मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा-दुल्हन को ₹35000 का चेक बर्तन कपड़े श्रृंगार का सामान आदि काफी संख्या में सामान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आज हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के द्वारा शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 34 हिंदू जोड़ व 8 मुस्लिम जोड़ों को इनके रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। 

नगरपालिका में चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने विवाह के बाद जोडों को आशीर्वाद दिया। 


कार्यक्रम में आये विवाहित जोड़ो को एक तरफ पंडित जी ने पूजा अर्चना की तो वहीं दूसरी ओर मौलवी द्वारा निकाह करवाया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अक्षय शर्मा ने भी सहयोग किया वही सभी ने दूल्हा दुल्हन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आए हुए हिंदू व मुस्लिम दूल्हा दुल्हन ने योगी सरकार को यह कार्यक्रम कराने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने यह आयोजन चलाकर गरीब निर्धन परिवारों को एक नया हौसला ओर उम्मीद की किरण दिखाई है  जिससे वह अपने बच्चों का विवाह खुशहाली से संपर्क करा सकें।

आधी रात पुलिस कार्यालय पर हाथी की दस्तक


हरिद्वार। आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की लगातार दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं। बीती रात फिर रोशनाबाद इलाके में पुलिस कार्यालय के पास हाथी की गश्त देखी गई। हाथी की धमक बीती देर रात इस इलाके में दिखाई दी। इसके चलते लगातार लोग परेशानी के आलम में जी रहे हैं। दो दिन पहले भी हाथी ने विकास भवन की एक दीवार तोड़ डाली थी। हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में हाथी तथा दूसरे वन्यजीवों की पहुंच से आमजन जनजीवन हलकान है। विगत दिनों पथरी क्षेत्र में एक गुलदार एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया था। मकान में अंदर बैठे उसे देखने के बाद परिवार जनों के होश उड़ गए थे। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उस गुलदार को वहां से रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ा। अब हाथियों की लगातार क्षेत्र में आमदरफ्त से आम जनजीवन के प्रभावित होने से खतरा पैदा हो गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...