शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

नुमाईश मैदान पर डीएम ने किया पूजन


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्रदर्शनी नुमाइश  का विधिवत हवन पूजन किया गया। 

नुमाइश ग्राउंड पर जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाइश- 2022 क जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह द्वारा विधिवत हवन एवं पूजा कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ पंडाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पूजन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, नुमाइश प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट  अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रदर्शनी समिति के सम्मानित सदस्य गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए कि जिला प्रदर्शनी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपूर्ण रुप से सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने चाहिए एवं आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है ताकि प्रदर्शनी देखने वालों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो एवं बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी जनपद मुजफ्फरनगर की आम जनता के लिए है इसलिए इसकी सफलता के लिए आम जनता भी काम ना कर रही है। निश्चित रूप से जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न होगी। 

रेलवे जीएम से की बंद गाडिय़ों को चलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन पर रेलवे के जीएम आशुतो गंगल का स्वागत करते वह दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का ज्ञापन देते दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री व दीपक गुप्ता वे अन्य साथी श्री सुरेंद्र मित्तल जी ,श्री दीपक भाटिया जी, श्री पारस कुमार  ,श्री सुमित कुमार जी, श्री राजू भाटिया जी, पुनीत चौधरी जी, राजेश चौहान, विनोद ठाकुर, आदि दैनिक रेल यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दोनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल जी रेलवे डीआरएम श्री डिंपी गर्ग जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बहुत ही सुंदर बनाई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी गाड़ी  जो कोराना काल की वजह से बंद है उन्हें चलाने की मांग रखी है। अंबाला इंटरसिटी रेलवे के द्वारा कोहरे की वजह से बंद कर दी गई है उसे चलाने की मांग की। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक फास्ट फूड सेंटर रेस्टोरेंट नया खुलवाने की मांग रखी है जिससे यहां पर दूर से आए यात्री खाने-पीने के स्टाल का आनंद ले सकें दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने दैनिक रेल यात्रियों की मांगों को बड़े ध्यान से सुनना एवं की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उन्हें कहा मुजफ्फरनगर का दैनिक रेल यात्री संघ समय-समय पर रेलवे को सुझाव देता रहता है। उन्होंने दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर की काफी तारीफ की सभी बातों को ध्यान से सुना। 

मुजफ्फरनगर के इस वरिष्ठ सर्जन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। नगर के वरिष्ठ सर्जन डा. पीके कांबोज के विरुद्ध करीब एक साल पहले यूटेरस के आपरेशन के दौरान महिला की मौत के मामले में नई मंडी कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज एफआइआर में आरोप है कि डाक्टर ने महिला के आपरेशन के दौरान लापरवाही बरती। जिसके चलते बड़ी नस कट गई और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई थी।

रामपुरी में चलाया स्वच्छता अभियान

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत आज जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा के केशव मंडल के रामपुरी में सफाई अभियान, स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश सह संयोजक, एम डी ए सदस्य, श्रीमोहन तायल के निर्देशन में किया, इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को आदरणीय नरेंद्र मोदी जी काशी में "दिव्य काशी- भव्य काशी" कार्यक्रम के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर के  नए बने कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे इसी उपलक्ष में पूरे उत्तर प्रदेश में 13 दिसंबर की सुबह तक प्रत्येक मंडल में कम से कम पांच स्थानों पर स्वच्छता के कार्यक्रम चल रहे है एवं 13 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच सभी सेक्टर पर किसी भी देवालय में भगवान शंकर के शिवलिंग पर अभिषेक किया जाएगा,सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ सफाई नायक दिलनवाज एवं सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग रहा। 

इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक बृजेश दीक्षित , मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी , मंडल संयोजक दिनेश गुप्ता ने संयोजित किया। साथ में मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पाल,आर के त्यागी, मनोज लेमन , संजय त्यागी , सैक्टर संयोजक नरेन्द्र प्रजापति, बूथ अध्यक्ष विजय जोशी, विपिन गॉड ,संदीप शर्मा,दीपक प्रजापति, गोर्धन धीमान, आदि कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।

अंत में मुख्य अतिथि श्रीमोहन तायल ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

आज का पंचांग और राशिफल 10 दम्बर 2021



⛅ *दिनांक - 10 दम्बर  2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास -  मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  सप्तमी शाम 07:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि  09:48 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 08:22   तक तत्पश्चात वज्र*

⛅  *राहुकाल - सुबह 11:10 से दोपहर 12:32 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* 🌷 

➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*

➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*

➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय* 🌷

 🏡 *जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे*

🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार|*

*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||* 

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मुँह से बदबू* 🌷

👉🏻 *नमक और काली मिर्च मिलाके कभी – कभी मंजन करे तो मुँह की बदबू चली जायेगी |*

🙏🏻 *


📖 **

📒 *

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर के लिए कुछ तरक्की लेकर आएगा। आज आप यदि नौकरी में कार्यरत है, तो आपको पदोन्नति मिल सकती है व नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकता है। आज यदि कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें अत्यधिक भावुक होने से बचना होगा, नहीं तो कोई आपकी इस भावुकता का फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों का आज किसी साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है। सायंकाल के समय आप अपने जीवनसाथी को ससुराल पक्ष के सदस्यों से मिलवाने लेकर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए मान सम्मान भरा रहेगा। आज यदि परिवार में लंबे समय से कोई कलह पसारे हुए थे, तो आज वह समाप्त होगी और पारिवारिक एकता बनी रहेगी। परिवार में आज किसी पूजा-पाठ आदि का भी आयोजन किया जा सकता है। यदि आज किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको कुछ समय के लिए रुकना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका वह धन फंसने के पूरे चांस हैं। आज आपको मान व प्रतिष्ठा का भी पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी। यदि आपने उसमें लापरवाही की, तो आप भविष्य में किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं। यदि आज आपको कोई शारीरिक कष्ट होता है, तो आपको उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी है। आज आपको व्यवसाय में कम धन लाभ मिलने के कारण कुछ मानसिक तनाव रहेगा, जिसके कारण आपका व्यवहार भी रुखा रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आप अपने पिताजी से अपनी संतान की कुछ भविष्य से जुड़ी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन आनंदमय रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ पल अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा और एक दूसरे के प्रति प्रेम गहरा होगा। विद्यार्थियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माताजी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए चुनौतियों भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अपनी बुद्धि व विवेक से ही हल निकालने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि आज आपके प्रतिद्वंदी भी आपको यदि कोई सलाह मशवरा दे, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उसमें आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। राजनीति से जुड़ें जातकों को आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जो उनकी मान प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे,  जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आप अपने व्यवसाय में भी मन मुताबिक लाभ के मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। आज आप जिस भी काम को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने प्रेम का इजहार अपने साथी से नहीं किया है, तो वह आज कर सकते हैं, उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर लाभ मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आज आपको कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपको किसी दूसरे के कामों में दखलअंदाजी उतनी ही करनी होगी, जितनी सही हो, अपने काम छोड़कर किसी के काम में दखलअंदाजी ना करें। संतान की तरक्की देखकर आपके मन में प्रसन्नता रहेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको उच्चाधिकारियों व माता-पिता की कृपा से कोई ऐसी प्रिय वस्तु प्राप्त हो सकती है, जिसकी इच्छा आप लंबे समय से कर रहे थे, जिससे आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आज आप अपने किसी मित्र को धन उधार देंगे, तो वह आपसे धोखा कर सकता है, जिसके कारण आपका वह धन समाप्त हो सकता है, इसलिए आपको धन का लेनदेन करने से पहले सतर्क रहना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने किसी मित्र की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है व भागदौड़ भी अधिक होगी। आज आपके घर परिवार में भी कुछ खर्च अचानक से बढ़ सकते हैं, जो आपके लिए सिरदर्द बने रहेंगे। आज आप यदि व्यवसाय में किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जिसके कारण आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे और आपके मन में खुशी बनी रहेगी। यदि भाइयों से आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी अच्छी से निपट सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विवाह योग्य के जातकों के लिए आज कुछ ऐसे प्रस्ताव आएंगे, जिनको परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दे सकती है। आज आप अपनी संतान को यदि विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा, लेकिन आज आपको धन का निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आप अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर किसी भी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो उसके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य से आज आपको धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार में होने वाली हानि को लाभ में बदल पाने में कामयाब रहेंगे,जिसके कारण आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आपके कुछ शत्रु आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन वह आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें पहचानना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आज आप किसी वाहन की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी ग्रुप ने दी सीडीएस विपिन रावत और अन्य को दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आकस्मिक बैठक आयोजित की गई जिसमें रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व 11 अन्य अधिकारी जिनका हेलीकॉप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई,

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि सैन्य परिवार की पृष्ठभूमि में पैदा हुए पूर्व सेना प्रमुख एवं देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की गिनती सेना के ताकतवर और निर्भीक जनरलों में की जाती थी उनके आकस्मिक निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है आज संगठन के समस्त पदाधिकारी उनको,उनकी पत्नी सहित 11 अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं

 नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जिनको परम विशिष्ट सेवा पदक,उत्तम युद्ध सेवा पदक,अति विशिष्ट सेवा पदक,युद्ध सेवा पदक,और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया कल कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह स्वमं उनकी पत्नी तथा 11 अन्य अधिकारी हादसे में मारे गए हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

इस दौरान प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भूरा कुरेशी,वासु गोयल,गौरव जैन,पंकज जैन,शीतल कुमार,अभिलक्ष मित्तल,शिव कुमार सिंघल,आरिफ उपस्थित रहे

मंत्री कपिल देव की मौजूदगी में उनके चाहिते उद्यमी सतीश गोयल को दिखाया एमजी पब्लिक स्कूल से बाहर का रास्ता

 


मुजफ्फरनगर । नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था एमजी पब्लिक स्कूल में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पुरानी कमेटी को कालातीत घोषित कर दिए जाने के बाद भी उसके अध्यक्ष विद्यालय में चले गए। वर्तमान कमेटी द्वारा पुलिस को सूचित करने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद कुछ देर हंगामा हुआ और पूर्व अध्यक्ष को वहां से वापस चले जाना पड़ा। 

मुजफ्फरनगर में सर्कुलर रोड पर प्रतिष्ठित एमजी पब्लिक स्कूल है, जिसके अध्यक्ष अभी तक नगर के प्रमुख उद्यमी टिहरी स्टील के सतीश गोयल थे। स्कूल की प्रबंध समिति को लेकर सतीश गोयल व अन्य ट्रस्टियों में विवाद चल रहा था, जिसमें सहारनपुर के सहायक रजिस्ट्रार सोसाइटी ने 29 नवंबर 2021 को एक आदेश जारी कर दिया था जिसमें सतीश गोयल के नेतृत्व वाली प्रबंध समिति को कालातीत घोषित करते हुए पुरुषोत्तम सिंघल को स्कूल का एकमात्र जीवित ट्रस्टी बताते हुए उन्हें नवीन सदस्य बनाने और 30 दिसंबर 2021 तक नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से पुरुषोत्तम सिंघल ही स्कूल के एकमात्र संचालक है। आज समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश गोयल , राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ स्कूल में पहुंचे और वहां कपिल देव अग्रवाल के पुत्र की शादी की खुशी में मिठाई बांटने लगे, इसकी जानकारी जब स्कूल के वर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंघल को मिली तो उन्होंने तत्काल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस स्कूल पहुंच गई और वहां उन्होंने सतीश गोयल के स्कूल में प्रवेश पर आपत्ति जताई, जिसको लेकर कुछ देर हंगामा चलता रहा जिसके बाद में मंत्री व सतीश गोयल स्कूल से वापस लौट गए।पुरुषोत्तम सिंघल पक्ष के ऋतु सिंघल और हर्ष सिंघल का कहना है कि सहायक रजिस्ट्रार के आदेश को सतीश गोयल और ट्रस्ट की दोनों स्कूल की प्रधानाचार्य को भी रिसीव करा दिया गया है और स्कूल के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी हो चुकी है, प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन उसके बाद भी सतीश गोयल उस आदेश को न मानकर स्कूल पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सतीश गोयल अपने राजनीतिक संबंधों का लाभ लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते वह अदालत में भी मामला दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने यदि सतीश गोयल के निर्देश पर कोई असंवैधानिक कार्य करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बन्ध में पूर्व प्रबंधक सतीश गोयल ने बताया कि ये सही है कि रजिस्ट्रार ने पुरानी कमेटी को भंग कर दिया है लेकिन नयी कमेटी बनने तक स्कूल के चेक आदि पर हस्ताक्षर करने का अधिकार मिला हुआ है इसलिए स्कूल में गए थे। 

जब डीएम ने लिया ईओ नगर पालिका को आड़े हाथों


 मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट पहुंचे नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह को डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने आड़े हाथों ले लिया। डीएम चन्द्र भूषण सिंह बोले बताओ ईओ साबह नगर पालिका में हमारे आदेशों का कितना पालन हो रहा है। डीएम ने बताया कि पालिकाध्यक्ष की हमेशा ईओ से शिकायत रहती है कि वह उनके निर्देशों का पालन नहीं करते है। उनकी बतायी गई सड़कों को भी ईओ ने नहीं बनाया है। इस पर डीएम ने ईओ के पेंच कसते हुए उन्हें निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि एमडीए से सड़क बनवाने के लिए उन्होंने पालिकाध्यक्ष से सड़कों की सूची मांगी हुई है।नुमाईश के कार्यक्रम को लेकर कलक्ट्रेट के सभागार में डीएम प्रेसवार्ता कर रहे थे। प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह भी सभागार में पहुंच गए। डीएम की निगाह ईओ पर पडी और उन्होंने ईओ को आडे हाथों ले लिया। डीएम ने ईओ से पूछा कि नगर पालिका में उनके आदेशों का कितना पालन हो रहा है। डीएम ने बताया कि उनके यहां आने से पूर्व नगर पालिका काफी विवाद चले आ रहे थे

बिपिन रावत को मोदी और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली। तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। बिपिन रावत के साथ-साथ इस हादसे में जान गंवाने वालीं उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों कापार्थिव शरीर भी दिल्ली लाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बुधवार को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों का निधन तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था। खबरों के मुताबिक,  पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

विक्की कौशल की हुई कैटरीना कैफ


जयपुर । विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थानी शानो शौकत के साथ सात फेरे ले लिए। 

शानदार सज्जा के बीच आज यह स्टार कपल शादी के बंधन में बंध गया। बीते दो दिन से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां चल रही थीं। आज इन दोनों ने सात फेरे लेकर अपनी शादी कर ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने करीबी दोस्तों को परिवार की उपस्थिति पर सात फेरे लिए हैं। उनकी इस शादी में करीब खान, अंगद बेदी, नेहा धूपिता, मिनी माथुर और गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इन दोनों की शादी की रस्में सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में 7 तारीख से चल रही थीं। शाम के समय मेहमानों के लिए भोज की व्यवस्था की गयी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...