रविवार, 5 दिसंबर 2021
भाजपा नेता श्रीमोहन तायल और जोगेंद्र वर्मा ने दी दंडी आश्रम के महंत को श्रद्धांजलि
20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लोकार्पण
मुजफ्फरनगर । प्रदेश में आज 5000 नवीन उपकेंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। जिनमें से 20 नवीन उप केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर में बनाए गए हैं जिनका आज जनपद मुजफ्फरनगर में लोकार्पण कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक कदम और बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में 5000 नवीन उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों में विकासखंड बुढ़ाना में चार नवीन उप केंद्र फतेहपुर खेड़ी , शाहडब्बर, मंडावली खादर, नगवा में, सदर ब्लाक में पांच उपकेंद्र गढी दुर्गनपुर ,खामपुर, मोलाहेड़ी,मंदहेडा,सिलाजुडी में, चरथावल ब्लॉक में तीन रोहाना कला, खंजापुर ,कल्लरपुर में, जानसठ ब्लॉक में दो रहड़वा, नंगला खेपड़ में, पुरकाजी ब्लॉक में दो भादोली और सिंभावली में, मोरना ब्लॉक में खरपोर, शाहपुर ब्लॉक में कितास, खतौली ब्लॉक में चनसीना में, बघरा ब्लॉक में निरमाना में बनाए गए हैं।
कार्यक्रम में सभासद विपुल भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, काव्य शर्मा एम एम यू प्रभारी,स्टेनो दीपक कुमार भूपेंद्र शर्मा शिवराज सिंह, वीर बहादुर, वीर सिंह, साजिद आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, हुआ अलर्ट बढ़ रहा है खतरा
देहरादून। कोरोना के बढ़ने मामले एवं ओमिक्रॉन की आशंका के बीच शहर के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालकों को दिशा-निर्देश भेजे गये हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन समेत स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। वहीं निजी अस्पतालों को कहा गया है कि यदि विदेश से लौटने की हिस्ट्री लेकर कोई मरीज भर्ती होता है। जांच करवाता है और ओपीडी में आता है तो इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को तत्काल देनी होगी। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों से भी मरीजों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है। कोविड के दस नए केस मिले
देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में कोविड के दस नए केस सामने आए हैं। जबकि, 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 173 रह गई है। शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या अब 7411 हो गई है
निजी अस्पतालों को कहा गया है कि वह अपने यहां पर फ्लू ओपीडी भी संचालित करें। जिसमें खांसी, नजला, बुखार आदि के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा सके। अन्य मरीजों से अलग इलाज उन्हें दे दिया जाए। वहीं, ऐसे लोगों की कोरोना जांच भी कराएं।
शहर कोतवाली ने किया बड़े वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर पुलिस का एक ओर बड़ा खुलासा किया गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देश में थाना नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा की पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग पर बड़ा शिंकजा कसा गया। चोरी के 10 वाहान सहित तमंचा कारतूस व 02 नाजायज चाकू फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए। 02 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन चोरी की घटना कोअंजाम देते थे। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा कर रहे हैं।
अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग आयोजित
मुजफ्फरनगर । नगर के लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर *वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* द्वारा *अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग* आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राज कुमार गोयल *अध्यक्ष* ने की और *संचालन* महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया! *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष अजीत गुप्ता दिल्ली, केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग गाजियाबाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजवंशी मुजफ्फरनगर ,केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता मवाना, व माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पदम श्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. योगी एरन ( वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन )रहे!*। *सर्वप्रथम सभी के द्वारा महराजा अग्रसेन जी महाराज और राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* महामंत्री *शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर वह पटके पहना कर स्वागत किया गया उसके उपरांत *श्रीमती दीपा गुप्ता द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया व केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा 5 गायत्री मंत्र कराए गए और कार्यकर्म आरम्भ किया गया। केंद्रीय *अध्यक्ष श्री अजीत गुप्ता वह केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा* संयुक्त रूप से जनवरी में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया तथा विगत 2 वर्षों से अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए उनके बारे में सभी को अवगत कराया तथा कहा कि आज समाज को एक साथ जोड़कर चलने की जरूरत है हम सबको समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए और किस प्रकार वैश्य समाज मजबूत हो सके इस बात पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए। *डॉक्टर योगी ऐरन* द्वारा सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर राजवंश सभा का आभार प्रकट किया गया उसके बाद उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मैं अपनी जन्मभूमि पर अपने समाज के बीच अपने लोगों के बीच हूं अगर मैं समाज के किसी भी कार्य आ सका तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा किसी भी प्रकार की अगर समाज को मेरी जरूरत हो तो मैं 24 घंटे करने के लिए तत्पर रहूंगा। *राज कुमार गोयल अध्यक्ष वह महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से सभी का* मुजफ्फरनगर आगमन पर आभार प्रकट किया गया और 17 जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और एक *स्मृति चिन्ह डॉक्टर योगी एरन को मुजफ्फरनगर सभा की ओर से भेंट* किया गया। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने मुजफ्फरनगर सभा का इस सुंदर मीटिंग के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया तथा अध्यक्ष राज कुमार गोयल व महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट को सम्मानित किया गया ! मीटिंग में मुख्य रूप से श्री अजय गुप्ता मेरठ, आर सी गुप्ता , जी अचल राजवंशी मीरापुर, वीनू एरन, श्रीमती अनुराधा गुप्ता श्रीमती दीपाली अग्रवाल श्रीमती दीपा गुप्ता श्रीमती सुनीता रन श्रीमती भावना गुप्ता श्रीमती बिंदिया गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता,श्रीमती अमिता गुप्ता,श्रीमती बीना कुमार,कुलदीप गुप्ता,पंकज राजवंशी,नवनीत गुप्ता,विपिन गुप्ता जगमोहन दास एड,नरेंद्र गुप्ता,नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप गोयल एड,सतीश एरन,अरुण कुमार,अमित गुप्ता एडवोकेट,राजेंद्र गर्ग,अमित मोहन मित्तल,राजेंद्र गुप्ता,चिराग,कुलदीप कंसल,दीपक मित्तल,मीनू गुप्ता , प्रशांत गुप्ता एडवोकेट,तुषार गोयल,मोहित गुप्ता,सुधीर एरन,सतीश एरन,राजवंश रत्न अजय गुप्ता जी,राजवंश रत्न दिनेश चंद गोयल जी,राजीव चंद्र जी,राजीव बंसल,मनोज बंसल रविकांत कंसल,विजय गर्ग,श्रीमती चारु गर्ग,दीप कुमार,उषा गुप्ता,ममता चंद्रा,नवीन गुप्ता,योगेश कुमार,वासु गुप्ता,वरुण राजवंशी,अवनी गुप्ता,आकाश गुप्ता,राकेश गर्ग,अभ्य गुप्ता,अजय गुप्ता गैलक्सी होटल,अश्वनीकुमार,प्रियांशु ग्रग,अंकुर गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,महेश गुप्ता,आलोक कुमार एडवोकेट,अश्वनी सिंघल,प्रियांशु ,अभिमन्यु गर्ग आदि मौजूद रहे।
पुरकाजी थाना प्रभारी लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। विनोद कुमार सिंह की जगह अशोक सोलंकी को पुरकाजी थाने की कमान सौंपी गई है।
बुढ़ाना में दूसरे दिन भी एक और पत्नी की हत्या से सनसनी
मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में पति द्वारा पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। गत दिवस भी पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक आज सुबह दूसरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिटावदा में पति द्वारा मामूली विवाद में पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव में बिटावदा निवासी विपिन द्वारा मामूली विवाद में अपनी पत्नी रमा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जबकि गत दिवस भी अवैध संबंधों के शक में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या की गई थी इसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अभी एक हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अल सुबह दूसरी हत्या की सूचना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
नहीं रहे बाबा रसिका पागल
मथुरा। प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
विख्यात बाबा रसिका पागल पिछले किडनी और शुगर की समस्या से झूझ रहे थे। भगवान बाँके बिहारी और स्वामी हरिदास जी के भजन गा कर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा रसिका पागल के निधन से हरीदासिय सम्प्रदाय के साथ साथ उनके शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गयी। एक जनवरी 1967 को जन्मे बाबा रसिका पागल वृंदावन के निवासी थे। तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नम्बर के बाबा अपनी ही मस्ती में रहते और रिक्सा चलाते थे। शाम को जब बाँके बिहारी मंदिर में शयन आरती होती तो वह बिहारी जी को अपने पदों को गा कर रिझाते ( आरधना) करते थे। रिक्शा चलाने वाले बाबा रसिक दास भजनों को सुनाकर बिहारी की भक्ति में रसिका पागल बन गए। बाबा रसिका पागल का 55 वर्ष की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया।
अपनी गायकी से ठाकुर बांके बिहारी की महिमा का बखान करने वाले ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात गोलोक वास हो गया। बाबा के देहावसान की खबर से रसिक भक्त समाज मे शोक की लहर फैल गयी है। बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार की देर रात वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
भोपा थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के शैतान बने अधेड़ ने नाबालिग युवती से किया कुकृत्य
मुजफ्फरनगर। नाबालिग से यौनाचार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे किशोरी का योन शोषण करते एक अधेड़ के कृत्य को लेकर सनसनी फैल गयी है।मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के एक गाँव में घटी शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक अधेड़ द्वारा किशोरी का योन शोषण कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।पूर्वानुमान के साथ घटना की बनाई गयी वीडियो घटना स्थल पर जारी इस कृत्य की पोल खोल रही है आरोपी काफी समय से पीड़ित को अपनी हवस का शिकार का बना रहा है इस वीडियो से ज़ाहिर हो रहा है किशोर के साथ हो रहे योन शोषण की चर्चाओं ने सनसनी फैला दी है ।
क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी व्यक्ति के विरुद भोपा पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस जाँच में जुटी पिछले कई दिनों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नाबालिक किशोरी के यौन शोषण करता नजर आ रहा है क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी की पहचान भोपा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई हैं।
मामला दूसरे संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण और ज्यादा गर्मता आता नजर आ रहा है
दण्डी स्वामी गुरु दत्त जी का हुआ निधन
मुजफ्फरनगर। शुक्रताल के दंडी आश्रम के ब्रह्मचारी महाराज श्री गुरुदत्त जी का निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। लगभग 2 महीने से अन्न भी त्याग रखा था।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...