शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

विक्रम सैनी के विरुद्ध सुनवाई के दौरान दर्ज हुए बयान

  


मुज़फ्फरनगर। गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण करने धार्मिक स्थल को हानि पहुचाने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध विशेष अदालत एम पी/एम एल ए कोर्ट में एस आई यशपाल खोकर के बयान दर्ज हुए 

आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हज़रिमाफी दीगयी 

गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में विक्रम सैनी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने धार्मिक अस्थल को हानि पहुचाने के मामले में धारा 153आ व 295 आई पी सेवक तहत थाना जानसठ पुलिस ने मामला दर्ज किया था

राम कुमार ज्वेलर्स के यहां चोरी के एक आरोपी की ज़मानत अर्ज़ी रद्


मुज़फ्फरनगर। गत 6 नवंबर 2021 को भगत सिंह मार्किट में स्थित रामकुमार ज्वेलर्स के यहां से 76 लाख रुपये के जेवर की चोरी के मामले में आरोपी कनहैया वर्मा उर्फ मोंटी की ज़मानत अर्ज़ी आज कोर्ट ने रद कर दी हैं।

 दो सह अभियुक्तों ने भी ज़मानत याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई बाद में होगी

ए डी जे 13 शक्ति सिंह ने यह कहते हुए ज़मानत अर्ज़ी रद कर दी की आरोपी को जमानत देने का कोई आधार नही है 

बतादें की कोतवाली पुलिस ने कन्हैया वर्मा सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर 100% माल बरामद किया था।

राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनल में

 


नई दिल्ली। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट में चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होनी है.

महानगर समाजवादी पार्टी ने मनाया 'किसान स्मृति दिवस

 


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में व शहीद हुए किसानों के परिवार के सम्मान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया।* *सभी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया।* साथ ही सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक माह की 3 तारीख को सभी समाजवादी एक दिया शहीद किसानों के परिवार के सम्मान में ज़रूर जलाए।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक त्यागी, टीटू पाल रमन,फ़राज़ अंसारी,तरुण सौदाई एडवोकेट,डॉक्टर ख़ुर्रम, जनार्धन विश्वकर्मा, महक सिंह,दिलशाद अंसारी,हैदर मेहंदी एडवोकेट, नदीम राणा,रहीस मलिक, सत्यवीर त्यागी, विजय बाटा, नदीम राणा मुखिया,वासुदेव एडवोकेट, समीर(अब्बास अली) और मुकुल त्यागी मौजूद रहे।*

मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका

 मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना में पति ने की पत्नी की हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार बुढाना के उमरपुर गांव में मामूली विवाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि उक्त परिवार इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री में रहता था। पति ने हत्या के बाद शव को जंगलों में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुढाना कोतवाली के उमरपुर की घटना को लेकर जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में ग्राम प्रधान नीरज राठी की टाइल्स फैक्ट्री है।जिसमें मधेपुरा बिहार निवासी गुलशाद अपनी पत्नी रीफ़ा खातून के साथ रहता था। फैक्ट्री परिसर में ही दोनों मजदूरी करके अपना पेट पालते थे ।बताते हैं कि बीती रात 11:30 बजे पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद गुस्साए पति ने चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन काट डाली। मौके पर ही रीफा खातून की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस का मानना है कि यह हत्या शक के फेर में की गई है। पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से भी बात करती है। जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। लेकिन रात के साढ़े 11 बजे हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेरहम पति ने गर्दन काटकर पत्नी की जान ले ली।


योगी की पुलिस पर दबंग हावी, देखे वीडियो

 


लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दारोगा की बेकाबू कार ने एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में टक्‍कर मारते हुए एक बच्‍ची समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने भीड़ की शक्‍ल में दारोगा को घेर लिया। कार से दारोगा के उतरने के बाद भीड़ का गुस्‍सा बेकाबू हो गया। उनमें शामिल एक युवक ने दारोगा की वर्दी का लिहाज भी नहीं रखा। दारोगा के साथ पहले भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की फिर युवक ने गाल पर कई थप्‍पड़ रसीद कर दिए। घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने हवालात में बंद युवक का फोटो ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के निराला नगर में गुरुवार देर रात एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में दारोगा की अनियंत्रित कार टकरा गई। इसमें एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये। इससे नाराज कुछ युवकों ने दारोगा को घेर लिया। उस पर नशे में होने का आरोप लगाकर थप्पड़ मार दिया। इस बीच वहां हसनगंज पुलिस पहुंच गई। किसी तरह पुलिस दरोगा को लेकर वहां से गई। पुलिस का कहना है कि होटल के बाहर गाड़ियां गलत तरीके से खड़ी थी। दारोगा से हादसा हुआ लेकिन उन पर हमला करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार अपनी गाड़ी से निराला नगर से गुजर रहे थे। यहीं पर सड़क पर खड़े एक डाला से उनकी कार टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। इससे दरोगा की कार कई गाड़ियों से भिड़ गई। ये गाड़ियां एक होटल के बाहर खड़ी थी। होटल में चल रहे वैवाहिक समारोह में आये लोग इन गाड़ियों से आये थेइस दौरान ही कुछ युवकों ने दारोगा की पिटाई कर दी। उसे अपशब्द कहे और शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवकों को शांत कराया। रात डेढ़ बजे तक इसको लेकर हंगामा चलता रहा। वहीं अस्पताल भेजे गये घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में देर रात तक कोई एफआईआर नहीं करायी गई थी। वहीं रात दो बजे इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कई लोगों ने पुलिस की गलती तो मानी लेकिन दरोगा को पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

देखे वीडियो 


किसके लिए क्या है खास पढ़िए आज का पंचांग 03 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~

⛅ *दिनांक - 03 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 04:55 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 01:45 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:57 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - अमावस्या, चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 🌷

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*

आरती में लौंग : सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। आपके हर काम सुगमता से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

 🌞कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

दिन जमीन जायदाद का सौदा करने जा रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उसमें उनको उत्तम लाभ प्राप्त होगा। यदि आप अपने व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आप सफल रहेंगे और  उसके कारण आपको कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे। आज आपको पिताजी के आशीर्वाद से शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है, लेकिन आज आपको सायंकाल के समय कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपकी माता जी को अचानक से कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके परिवार में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रेम विवाह के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको संतान की समस्याओं को सुलझाने के लिए जीवनसाथी के सहयोग और साथ की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए सुखमय रहेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार में यदि आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आज आपको अपने किसी परिजन से जरूरत के समय सहायता ना मिलने के कारण आपका उन पर से विश्वास खत्म हो जाएगा और आपको आज किसी को सलाह देने से पहले ध्यान देना होगा कि सामने वाले को आपकी कोई बात बुरी ना लग जाए। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का सहयोग और साथ दोनों मिलेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में आपको धन की कमी के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने भाई से भी आज कुछ मदद मांग सकते हैं और आपके घर व व्यापार के कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह उसमे सफल नहीं हो पाएंगे। आज आपके व्यवसाय में व्यस्तता अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके अंदर दान पुण्य की भावना बढ़ने लगेगी। नौकरी में आज काम का दबाव अधिक होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे व अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि व्यवसाय में कुछ योजना लंबे समय से रुकी पड़ी थी, तो आज आप उन्हें शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आप के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपके शत्रु भी आपके पराक्रम को देखकर हतोत्साहित रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आपके घर में कोई पारिवारिक कलह चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपकी शिक्षा की रुचि और बढ़ेगी और आपके कुछ नए कार्यों से आपको सीखने को मिलेगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में ध्यान देकर कार्य करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। सायंकाल के समय आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से सोच रहे थे। प्रेम जीवन में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जीवनसाथी के प्रति प्रेम और प्रगाढ़ होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आपको व्यापार से आमदनी कम व खर्च ज्यादा होगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको आपका कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होने से प्रसन्नता भी होगी। संतान की उत्तम तरक्की देखकर आज आपका मन प्रसन्न होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको धैर्य से अपने शत्रुओं का नाश करना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार का कोई सदस्य आपसे आज कुछ फरमाइश कर सकता है, जिसे पूरा करने में आज व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी की ओर से आज आपके लिए किसी पार्टी का आयोजन किया जा सकता है। आज व्यापार में वृद्धि के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। यदि आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाएंगे, तो उसमें आपको अपने पार्टनर पर पूरी नजर रखनी होगी, नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको किसी को भी बिना मांगे कोई सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आज यदि आप अपने संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निर्णय को लेंगे, तो आपको उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल के समय आज आप तीर्थ स्थान पर जाकर लोगों की सेवा सत्कार कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आज आप यदि किसी नए नौकरी को ज्वाइन करेंगे, तो उसमें भी आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आप आमदनी के कुछ नए स्त्रोतों को प्राप्त करेंगे, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आपने अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे घूमने-फिरने जा सकते हैं। यदि आज आप किसी को उधार देने की सोच रहे हैं अन्यथा लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने चिड़चिड़े स्वभाव के कारण आपके परिवार के सदस्यो थोड़ा ना खुश रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको ननिहाल पक्ष से भी कुछ मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों के प्रति पूरी निष्ठा व भक्ति भाव रखेंगे, जिसके कारण उनके गुरु उनसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, इसलिए खानपान पर ध्यान दें। आज नौकरी में आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं, आपको उनसे सतर्क रहना होगा। यदि आज आपका कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपको अपने व्यवसाय से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष।

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052



 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत के गढ गाजीपुर में मिलें कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


 गाजीपुर । कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। अमेरिका से यूपी के गाजीपुर पहुंचे चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीनोम सिक्वेंसिंग और नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं। वहीं, लखनऊ में लद्दाख से लौटे जवान समेत दो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नए मामले सामने आने से एक बार फिर आम लोगों के साथ ही प्रशासन में दहशत की स्थिति है।शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी चार सदस्यों का कुनबा अमेरिका में रहता है। इसी सप्ताह सभी हैदराबाद होते हुए गाजीपुर लौटे हैं। कोरोना के शुरुआती लक्षण के कारण हैदराबाद में निजी लैब में अपनी जांच कराई। जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब तक वे गाजीपुर आ गए थे। संक्रमितों में एक दंपती और उनकी युवा पुत्रियां हैं। संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग ने चारों को उनके घर में ही क्वारंटीन कर दिया है।

नए वैरिएंट की जांच के लिए फिर से सैंपल लेकर बीएचयू लैब भेजा गया है। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि गनीमत यही है कि वह सभी लोग एसिम्पोमेटिक हैं और प्राथमिक तौर पर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण नजर नहीं आए। उन्हें उनके घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। सीएमओ ने बताया कि चारों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी। इधर, आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो बीआर मित्तल ने बताया कि सैंपल आने बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा कि जांच यहां होगी या लखनऊ। उधर लखनऊ में लद्दाख से लौटे आर्मी के जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर निवासी एक व्यक्ति में भी संक्रमण का पता चला है। दोनों संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेज दिया गया है। वहीं गुजरे 15 दिनों में 800 लोग विदेश की यात्रा कर लखनऊ आए हैं। इनकी सेहत का हाल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग फोन पर संपर्क कर रहा है। 50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद जा रहे हैं।


डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक इंदिरा नगर और एक पीजीआई से कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें एक सेना का जवान है। जो बीते दिनों लद्दाख से ड्यूटी के बाद लखनऊ आया है। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि दूसरे मरीज का पीजीआई में इलाज चल रहा है। ऑपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद

स्वास्थ्य विभाग ने गुजरे 15 दिनों में विदेश से वापस लौटे यात्रियों का ब्यौरा जुटाया है। करीब 800 यात्री लखनऊ आए हैं। इसने तकरीबन 200 यात्री लखनऊ के हैं। यात्रियों की सेहत का हाल जानने के लिए लगातार कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी फोन कर रहे हैं। 50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद जा रहे हैं। डॉ. मिलिंद के मुताबिक विदेश से आए यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। जो अभी संपर्क में नहीं आए हैं उनसे ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। ताकि समय रहते ही उनसे संपर्क करके जांच कराई जा सके।

इस राज्य में 50 पुलिसकर्मीयों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन में गुरुवार तक कुल 13,062 पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट के बाद 50 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं आईआरबी प्रथम, रामनगर में पॉजीटिव पाए गए 25 जवानों का पुनः कराए गए कोविड टेस्ट में सभी 25 जवान निगेटिव आए हैं।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। केंद्र सरकार की चेतावनी और हाल में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान, सात पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद, ही डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में शुरूआत मुख्यालय से ही की गई थी। प्रदेश में लगभग 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। इन सभी को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।

इन ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी


 कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से चलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही अंबाला दिल्ली अंबाला इंटरसिटी एवं हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द होने के कारण नियमित यात्रियों को समस्यां उठानी पड़ी।दिसंबर माह का दूसरे दिन भी लोगो को सूर्य देवता के दर्शन नही हुए और दिनभर आसमान मे बादल छाने से लोगों ने सर्दी का एहसास किया। कोहरा और कंपा देने वाली ठंड से सडकों पर दौड्नें वाले वाहन रेंगते दिखाई दिए। जबकि पटरियों पर सरपट दौडने वाली ट्रेने धीमी गति के कारण अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से चली। घने कोहरे की परत छाने के कारण लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। कोहरे के कारण इंटरसिटी एव उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। साथ ही जनशताब्दी, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने अपने निर्धारित समय से एक घंटे तक की देरी से चली।

 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...