मंगलवार, 30 नवंबर 2021

हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को सपा की श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हाथरस की बेटी के बलात्कार व हत्याकांड व योगी सरकार द्वारा जबरन अंतिम संस्कार व केंद्र सरकार द्वारा काले कृषि कानूनो के विरुद्ध आंदोलन में शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्मृतिदिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं बेटियों के विरुद्ध योगी सरकार की नाकामी से हुए लोमहर्षक हत्याकांड व बलात्कार की घटनाओं को प्रदेश की जनता नही भूलेगी।हाथरस की बेटी का हत्याकांड व लखीमपुर में किसानों का नरसंहार भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा।

सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए महिलाओं व किसानों को न्याय मिलने तक आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा नेता रामनिवास पाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन हरेंद्र पाल महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल जनार्दन विश्वकर्मा आदि द्वारा संबोधित किया गया।


 प्रोग्राम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सलीम अंसारी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी प्रदीप गुप्ता वसीम राणा महक सिंह सैयद बाबर अमितशील मुकुल त्यागी सचिन पाल कनीज फातिमा जैदी मुकेश वशिष्ठ सागर कश्यप बृजेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई समपन्न



मुजफ्फरनगर। मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव एवं 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील बुढ़ाना एवं जानसठ के 3 मतदेय स्थलों का परिवर्तन/संभाजन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को किया जाएगा। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा आप अपनी अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर अपडेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही बताया कि ईवीएम/वीवीपैट मशीन के जागरूकता हेतु अति शीघ्र स्वीप मोबाइल वैन सभी मतदान केंद्रों पर भेजी जाएगी तथा ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन तहसील/विकासखंड/नगर पंचायत पर भी किया जाएगा जिससे आम जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके तथा उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान एवं चुनाव प्रचार के समय कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। 

 उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार एवं निर्वाचन संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिवकुमार हत्या कांड में आरोपियों को उम्र कैद और अर्थदण्ड

 


मुज़फ्फरनगर। गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना भवन के ग्राम मोर माजरा में ज़मीन की रन्जिश को लेकर शिवकुमार की हत्या के मामले में आरोपी इंद्र पाल को उम्र कैद व 35,35 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष की अतिरिक्त सज़ा कटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एड़ी जी सी कमल कांत ने पैरवी की

अभियोजन के अनुसार गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना थाना थानाभवन के ग्राम मोरमाजर में म्रतक के पिता विनोद से ज़मीनी रंजिश रखने पर उसके बेटे शिवकुमार को इंदरपाल ने टेलीफोन करके अपने घर रात्रि में बुललिया ओर अपने रिश्तेदारों मन्नू व सतपाल की मदद से उसकी हत्या करदी अगले दिन शिव कुमार का शव आरोपी इंदरपाल के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने म्रतक के पिता विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया ।

सुभाष चौहान से शिस्टाचार भेंट करने पहुंचे चरथावल विधानसभा के ग्रामीण


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम रोनी हरजीपुर एवं नंगला पिथौरा के सम्मानित ग्रामीण आज मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं श संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्तिथ कार्यालय पर शिस्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे।भेट करने वालों में अंकुर राणा, ब्रजपाल सिंह, मुकेश जी,शिव कुमार, सुधीर जी,सतीश कुमार, कुशलपाल सिंह,एवं शर्मा जी शामिल रहे।

औद्योगिक वातावरण के सृजन से बढेंगे रोजगार के अवसर जिलाधिकारी ने उधोगपतियों के साथ की बैठक



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने लोकवाणी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगो को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नये उद्योगों की स्थापना की जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगो की स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगो की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। 

 उद्योग बंधु द्वारा बिजली की लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के साथ ही वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए एवं जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि पर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का तत्काल निस्तारण करते हुए उद्योग बंधुओं को राहत देने का कार्य किया जाए जिससे जनपद में उद्योगों के प्रति भरोसा हो एवं जनपद के विकास हो सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उद्योग बंधुओं से आग्रह किया कि उद्योगों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करा लिया जाए। उक्त बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह,खाद विपनव अधिकारी कमलेश कुमार,उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रशाद, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह,एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उधोगपति सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल ,कुशपुरी,अंकुर गर्ग, विपुल भटनागर सहित काफी संख्या में उद्योगपति भी उपस्थित रहे।



क्षेत्राधिकारी नगर ने किया यातायात माह का समापन

 



मुज़फ्फरनगर। यातायात महा नवंबर के समापन अवसर पर आज यातायात कार्यालय में सभी ट्रैफिक वार्डन एवं समाजसेवियों व यातायात कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें तो वहीं दूसरी ओर टीएसआई वीर अभिमन्यु ने भी कहा कि यातायात माह नवंबर हर वर्ष इसी उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरूक और सचेत कर सके ताकि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम समापन के बाद क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में फर्जी आई0डी0 पर लोन पास कराकर गाडी निकालने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश




मुजफ्फरनगर । पुलिस ने फर्जी लोन कराकर निकाली गयी 70 लाख रुपये की कीमत की लक्जरी गाडियां की बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये। 

 जनपद में संदीप कुमार पुत्र स्व0 ब्रजपाल सिंह एडवोकेट द्वारा थाना नई मण्डी अपने आधार कार्ड व पेन कार्ड के कुटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से 1,19,556 रुपये का क्रेडिट कार्ड एवं 17,50,243 रुपये का आटो लोन कराया गया। आटो लोन पर एक टाटा हेरियर (chasis no-MZBEU813LLN085485/EN. NO-D4FALM977087) को निकाला गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-601/21 US-420,467,468,471 IPC पंजीकृत कर टीम का गठन कर पुलिस द्वाराअभियुक्तगण की तलाश की गयी। आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर वैभव कृष्ण ने घटना का खुलासा किया और बताया कि

उपरोक्त *गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 29.11.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 04 शातिर अभियुक्तगण* को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता --*

*1-* अंकुश त्यागी पुत्र श्री मुकेश त्यागी निवासी 1028/8 रामपुरी थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*2-* आलोक त्यागी पुत्र बिजेन्द्र त्यागी निवासी एकता बिहार रुडकी रोड थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*3-* संदीप कुमार पुत्र जयभगवान निवासी गली नं0-22 गाधी कालोनी थाना नई मंडी मु0नगर 

*4-* सुधीर कुमार पुत्र रामपाल सिह निवासी म0न0-17 घ गाधीनगर थाना नई मंडी मु0नगर है

पुलिस ने अपराधियों से

*1.* गाडी KIA SELTOS नम्बर UK07DS4871 

*2.* HUNDAI VENUE बिना नम्बर जिसका चैसिंस नम्बर-MALFC81DLLM138651

*3.* गाडी टाटा हेरियर जिसका चैसिंस संख्या MZBEU813LLN085485 तथा इंजन नं0 D4FALM977087  

*4.* क्रेटा रंग सफेद न0 UP12BC6856 

*5.* 1700/- रुपये बरामद की गई

पुलिस द्वारा बरामद गाडियां लगभग 5-6 महीने पहले कम्पनी से निकाली गयी है जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

अपराधियो का घटना करने का तरीका अलग तरह का है यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व फर्जी फोटो बनाकर बैंक मे कागज जमा कर लोन पास कराकर नई गाडी कम्पनी से खरीद लेते है । यह लोग अब तक करीब 15 गाडियो का फर्जी फाईनेंन्स करा चुका है। एक गाडी को खरीदने के लिये गाडी की कीमत का 20 प्रतिशत बैंक मे जमा कराते है जिसमे फर्जी पता होने के कारण बैंक उसे ट्रेश नही कर पाता है। इस गैंग मे एक फाईनेन्सर होता है और दो तीन लोग फर्जी कागज तैयार करते है तथा फर्जी फोटो देते है । इस गैंग की बैंक कर्मियो से मिलीभगत होती है। यह लोग खरीदी हुई गाडी को गाडी खरीदने बैचने का काम करने वाली डीलरों को पूरे रेट मे बेच देते है। इस गैंग मे गाडी बेचने पर आये हुए रुपयों को अपना एक हिस्सा होता है और आपस मे पैसे बेचने के बाद बांट लेते है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का सख्त कदम, न्यायिक अधिकारियों पर गिरी गाज, कई को समय से पहले सेवानिवृत्ति

 


इलाहाबाद. हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपद न्यायालयों में पदासीन 11 अपर जनपद न्यायाधीश, दो जिला जज स्तर के और दो सीजेएम स्तर के सहित 15 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इनमें से 10 को समयपूर्व सेवानिवृत्ति दी गई हैं और उनके पावर सीज कर दिए गए हैं.  इस कार्रवाई के बाद से पूरा न्यायिक महकमा सजग हो गया है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था और इससे जुड़े लोगों को सही दिशा में कार्य करने के लिए ​निर्देश ​देना है.

महिला जज भी शामिल यह निर्णय बीते सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों की फुलकोर्ट बैठक में लिया गया. इनमें 11 अधिकारियों को नियम 56 सी के तहत निष्प्रयोज्य आंका गया. ये सभी अपने आचरण और व्यवहार से विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रहे थे. इन अधिकारियों में जिला जज स्तर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के एक पीठासीन अधिकारी के अलावा लखीमपुर, आगरा, कौशाम्बी, वाराणसी, हमीरपुर व उन्नाव में कार्यरत अपर जिला जज, मुरादाबाद व कानपुर नगर के सीजेएम स्तर के एक-एक अधिकारी, गोरखपुर की महिला अपर जिला जज को समय से पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया है.

हाईकोर्ट में कार्यरत एक रजिस्ट्रार को काम पूरा न हो पाने कारण स्कैनिंग कमेटी ने उन्हें भी सूची में शामिल किया था लेकिन उनके आचरण, व्यवहार और अच्छे न्यायिक अधिकारी होने की कारण उन्हें राहत प्रदान की गई. एक जिला जज अवकाश ग्रहण करने के कारण कार्यवाही से राहत पा गए. काफी समय से निलंबित चल रहे सुलतानपुर के एडीजे को भी राहत प्रदान की गई है. संविधान 235 अनुच्छेद में हाईकोर्ट को जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार दिया गया है. यह कार्यवाही एक संकेत के रूप में है. इस सिलसिले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

सहारनपुर में हुई अनोखी शादी, ऑनलाइन हुई सारी रस्म

 


सहारनपुर। तीतरो एक अनोखी शादी का गवाह बना। शादी सात समंदर पार अमेरिका में हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ही पूरी की गई। रस्में ऑनलाइन हुई और परिजन भी ऑनलाइन ही शादी का हिस्सा बने। खास बात यह है कि शादी की दावत का भी तीतरो में आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।दरअसल, सहारनपुर के कस्बा तीतरो निवासी राजकुमार चौधरी का बेटा राजकमल अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलर है। वहीं पर उसकी पहचान तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी अश्विनी से हुई थी। राजलक्ष्मी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप कर रही है। करीब दो साल पहले दोनों ने वैवाहिक बंधन में बंधने का निर्णय लिया। जिसके बाद दोनों की सगाई हो गई थी। तय हुआ था कि दोनों की शादी धूमधाम से भारत में ही की जाएगी। 

राजकुमार ने बताया कि दो साल पहले भारत में शादी करना तय हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण शादी का कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब फिर से शादी का कार्यक्रम तय हुआ तो कोरोना के केस बढ़ गए। जिस कारण राजकमल के परिजनों को अमेरिका का वीजा नहीं मिल सका। जबकि, युवती पक्ष के लोग पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैंवाशिंगटन के विष्णु मंदिर में हुई शादी 

शादी का कार्यक्रम भारतीय रिति रिवाज के साथ ही संपन्न कराय गया। वाशिंगटन के विष्णु मंदिर में शादी हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ऑनलाइन पूरी कराई गई। सुबह के समय मंढ़ा पूजन हुआ। परिजनों ने तीतरो में ही दावत का भी इंतजाम किया और मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया था। 

लड़की पक्ष की ओर से इस शादी में राजलक्ष्मी का पहले से अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर नौकरी कर रहा उसका छोटा भाई तथा वीजा लेकर अमेरिका पहुंचे माता पिता के साथ साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। 

सोमवार को शादी ऑनलाइन देखने के लिए एक लिंक जारी किया गया, जिसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों को लिंक शेयर किया। इस खास अनोखी शादी का लोगों में खासा उत्साह नजर आया।। 

उत्तराखंड की सीमाएं सील, बिना जाँच के नहीं होगा प्रवेश

 


देहरादून ।कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता और उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने राज्य के सभी कोरोना योद्धाओं की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है। वायरस के लक्षण वाले हर मरीज की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य के बार्डर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में रैंडम कोविड जांच का भी निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम आवास में कोविड कंट्रोल को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को स्थिति पर नियंत्रण रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने वायरस के नए स्वरूप को देखते हुए एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी व जांच के निर्देश दिए हैं। विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव आने पर अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेसिंग करने को कहा गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, सचिव अमित नेगी सहित कई अफसर मौजूद थे। एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा होगी 

उत्तराखंड में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का आंकलन किया गया। इस बैठक के दौरान एक्सपर्ट कमेटी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई राय पर चर्चा हुई। उसके बाद रेंडम चैकिंग और राज्य में जांच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह बाद फिर उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें आगे के कदमों को लेकर चर्चा की जाएगी। एक दिन में 25 हजार जांच

सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक दिन में राज्य भर में 25 हजार सैंपलों की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड मानकों का पालन कराने और भीड़भाड वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगाई है उनकी पहचान कर दूसरी डोज सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...