रविवार, 22 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 22 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 11:10 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - व्याघात 23 नवम्बर प्रातः 05:52 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:33 से शाम 05:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:54* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गोपाष्टमी*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल नवमी (23 नवम्बर 2020) सोमवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं | अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है | इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है | पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है :*

🌷 *यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च |*

*तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे ||*

🍏 *इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए | घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र, धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है | कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये हैं | इस पुण्यस्थलों में जाकर भी आप भजन-पूजन का मंगलकारी लाभ ले सकते हैं |*

               🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *आँवला (अक्षय) नवमी है फलदायी* 🌷

🙏🏻 *भारतीय सनातन पद्धति में पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा आँवला नवमी की पूजा को महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि यह पूजा व्यक्ति के समस्त पापों को दूर कर पुण्य फलदायी होती है। जिसके चलते कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को महिलाएं आँवले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।*

🍏 *आँवला नवमी को अक्षय नवमी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था। कहा जाता है कि आंवला भगवान विष्णु का पसंदीदा फल है। आंवले के वृक्ष में समस्त देवी-देवताओं का निवास होता है। इसलिए इसकी पूजा करने का विशेष महत्व होता है।*

🌷 *व्रत की पूजा का विधान* 🌷

👉🏻 *नवमी के दिन महिलाएं सुबह से ही स्नान ध्यान कर आँवला के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा में मुंह करके बैठती हैं।*

👉🏻 *इसके बाद वृक्ष की जड़ों को दूध से सींच कर उसके तने पर कच्चे सूत का धागा लपेटा जाता है।*

👉🏻 *तत्पश्चात रोली, चावल, धूप दीप से वृक्ष की पूजा की जाती है।*

👉🏻 *महिलाएं आँवले के वृक्ष की १०८ परिक्रमाएं करके ही भोजन करती हैं।*

🍏 *आँवला नवमी की कथा* 🍏

*वहीं पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए आँवला पूजा के महत्व के विषय में प्रचलित कथा के अनुसार एक युग में किसी वैश्य की पत्नी को पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हो रही थी। अपनी पड़ोसन के कहे अनुसार उसने एक बच्चे की बलि भैरव देव को दे दी। इसका फल उसे उल्टा मिला। महिला कुष्ट की रोगी हो गई।*

🍏 *इसका वह पश्चाताप करने लगे और रोग मुक्त होने के लिए गंगा की शरण में गई। तब गंगा ने उसे कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आँवला के वृक्ष की पूजा कर आँवले के सेवन करने की सलाह दी थी।*

🍏 *जिस पर महिला ने गंगा के बताए अनुसार इस तिथि को आँवला की पूजा कर आँवला ग्रहण किया था, और वह रोगमुक्त हो गई थी। इस व्रत व पूजन के प्रभाव से कुछ दिनों बाद उसे दिव्य शरीर व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, तभी से हिंदुओं में इस व्रत को करने का प्रचलन बढ़ा। तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है।*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


साफताहिक राशिफल 

मेष 

सप्ताह की शुरुआत कार्यों में रही किसी बड़ी अड़चन के दूर होने के साथ होगी। अटके हुए महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी या फिर उसमें प्रगति होगी। धर्म-कर्म में रुचि जगेगी और किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी संभव है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और मनचाहा पद मिल सकता है। भूमि, भवन और वाहन आदि सुख-साधनों में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी की सेहत कुछ नरम रह सकती है। अचानक से किसी चीज की खरीद में बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। सप्ताह के अंत में परिवार के संग समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- सोमवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- अवसर को हाथ से न जानें दें।

उपाय- चांदी का सिक्का अपनी जेब में रखें। 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।

वृष 

वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी, ऐसे में किसी भी सूरत में अपना आपा न खोएं। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का ज्यादा बोझ रहेगा। जरूरत से ज्यादा भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। स्त्रियों से विशेष रूप से सावधान रहें। किसी स्त्री के कारण अपयश हो सकता है। यदि किसी बड़ी योजना पर धन निवेश करने की सोच रहे थे तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा। किसी शुभचिंतक की सलाह पर ही कोई बड़ा फैसला लें। सप्ताह के मध्य में सेहत को लेकर सतर्क रहें। नेत्र कष्ट या फिर हड्डियों से जुड़े रोग उभर सकते हैं। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर खर्च हो सकता है।


शुभ अंक-1

शुभ दिन- गुरुवार

शुभ रंग- सुनहरा

सफलता का सूत्र- मन को शांत रखें।

उपाय- भगवान विष्णु के मंदिर में चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं। जेब में पीले रंग का रूमाल रखें।

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह आय कम और खर्च ज्यादा रहेगा। भाई-बहनों से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कठिन परिश्रम के पश्चात ही कार्यों में सफलता मिलेगी। धन के लेन-देन में खूब सावधानी रखने की जरूरत है। किसी कार्य योजना के लिए धन उधार लेने से पूर्व खूब सोच विचार कर लें। सप्ताह के अंत में हालात में कुछ सुधार होगा। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे, जिनसे भविष्य में लाभ होगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी मित्र या स्वजन के माध्यम से प्रेम संबंधों में पनपी गलतफहमियां दूर होंगी। महिलाओं का परोपकारी एवं धार्मिक कार्यों के प्रति मन लगेगा।


शुभ अंक- 9

शुभ दिन- सोमवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- विवेक का इस्तेमाल करें।

उपाय- गरीबों को खाने के लिए मीठी चीजें दें। ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना विशेष रूप से फलदायी होगा।

कर्क 

रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों की नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नये कार्यों की योजना बनेगी। संपत्ति से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में चल रहा मामला में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में कुछ ऐसे नए एवं महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो भविष्य में काफी लाभप्रद साबित होंगे। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ के योग बनेंगे। सप्ताह के अंत में अचानक से कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा खर्चीली और थकान भरी होगी। इस दौरान सेहत का विशेष ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में छात्रों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। स्वयं की सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी।


शुभ अंक-6

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-हरा

सफलता का सूत्र-समय पर कार्य करें।

उपाय-तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी सेवा करें। ॐ बृं बृहस्पतये नम:' मंत्र का जप करें।

सिंह 

इस सप्ताह छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा सालों से बने संबंध टूट सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों को साथ लेकर चलने पर ही सफलता के योग हैं। सप्ताह की शुरुवात में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सप्ताह के मध्य में अत्यधिक खर्चें से मन अशांत रहेगा। वहीं सप्ताह के अंत में किसी वरिष्ठ की मदद कार्यों में अड़चनें दूर होंगी। व्यवसाय में लाभ एवं बढ़ोत्तरी के अवसर प्राप्त होंगे। सुदूर यात्रा के भी योग बनेंगे। किसी पर्वतीय क्षेत्र में या धर्म स्थान पर अचानक जाना पड़ सकता है। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने पर घर में खुशी का माहौल रहेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-मंगलवार

शुभ रंग-लाल

सफलता का सूत्र- अपने हित का ध्यान रखें।

उपाय-जीवन से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए श्री हनुमान जी की साधना करें और चने और गुड़ का भोग लगाएं।

कन्या 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भाग्यवर्धक है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से कोई बड़ा काम बनेगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से परिवार में संपत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद का निबटारा होगा। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा। किसी बड़ी योजना में निवेश भी कर सकते हैं। विदेश से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय शुभ है। सप्ताह के मध्य में अपनी चीजों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। विशेष तौर पर नये वाहन की सुरक्षा करें एवं वाहन धीमें चलाएं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में संतान पक्ष से मानसिक कष्ट हो सकता है।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-गुरुवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-अवसर का लाभ उठाएं।

उपाय- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। किसी धर्म स्थान पर जाकर बेसन के बने लड्डू या पीले फल बांटें।

तुला 

इस सप्ताह आपके सामने कुछ चुनौतियां आयेंगी लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनसे पार पाने में सफल होंगे। माता-पिता या किसी मित्र की मदद से कोई अटका कार्य पूरा होगा। 24 नवंबर के बाद कामकाज की व्यस्तता बढ़ेगी। धन लाभ एवं पारिवारिक सुख में बढ़ोत्तरी होगी। नौकरीपेशा लोगों का तबादला हो सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रशंसा और प्रमोशन मिल सकता है। इस दौरान रोजी-रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा सुखद और लाभदायक होगी। घर के किसी सदस्य या मित्र की मदद से मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है। महिलाओं की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें।


शुभ अंक-8

शुभ दिन-रविवार

शुभ रंग-केसरिया

सफलता का सूत्र-समय पर कार्य करें।

उपाय-भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जप करें।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही सुखद साबित होने जा रहा है। परिवार में किसी धार्मिक कार्य के संपन्न होने से मन में शांति और खुशी प्राप्त होगी। किसी कार्य विशेष के लिए किए गये प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ होगा। नौकरी प्राप्त करने की दिशा में चल रहे प्रयास सफल होंगे। आफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग रहेगा। सप्ताह के मध्य में यात्रा के प्रबल योग हैं। ऐसे में कोरोना काल को देखते हुए अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की अपेक्षाओं की अनदेखी न करें। घर हो या बाहर अपनी मूल्यवान चीजों का विशेष रूप से ख्याल रखें। किसी मित्र के साथ लंबे समय से चली आ रही मित्रता प्रेम में बदल सकती है।


शुभ अंक-5

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-चमकीला सफेद

सफलता का सूत्र- सेहत और संबंधों का विशेष ख्याल रखें।

उपाय-कुल देवता की पूजा करें। गरीबों को खीर का प्रसाद बांटें।

धनु 

करिअर और कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए नये अवसर लेकर आ रहा है। पूर्व में सोची हुई योजनाओं में सफलता मिलेगी। कारोबार में लाभ व उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी आत्मीयजन की मदद से लंबे समय से पारिवारिक सदस्यों के साथ चली आ रही कोई बड़ी गलतफहमी के दूर होगी। परिजन आपके प्रेम संबंधों पर विवाह की मुहर लगाने को तैयार हो जाएंगे। सप्ताह के अंत में घर में होने वाले मांगलिक कार्यों से मन शांत रहेगा। छात्रों और युवाओं को करिअर बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। बदलते मौसम में सावधानी रखें अन्यथा सेहत संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का लेन-देन करने से बचें। किसी से भूलकर भी धन उधार न लें।


शुभ अंक- 2

शुभ दिन-गुरुवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-आज का काम कल पर न टालें।

उपाय-भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। केले के वृक्ष की पूजा करें और पीला रूमाल अपनी जेब में हमेशा रखें।

मकर 

मकर राशि के जातकों पर इस सप्ताह आलस्य हावी हो सकता है। जिसके चलते हाथ आये अवसर से हाथ खो सकते हैं। लाभ एवं उन्नति के पर्याप्त अवसर के बावजूद समुचित लाभ नहीं उठा पायेंगे। कामकाज संबंधी निर्णयों में देरी के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में छुपे हुए शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। विरोधी आपके लिए षड़यंत्र रच सकते हैं। किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले ठीक से जरूर पढ़ें और किसी को कोई ऐसा वादा न करें जिसे आपको भविष्य में पूरा करने में परेशानी उठानी पड़े। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। युवाओं का समय मध्यम है। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं।


शुभ अंक-8

शुभ दिन-मंगलवार

शुभ रंग-नारंगी

सफलता का सूत्र-समय का प्रबंधन करें।

उपाय-कौओं, कुष्ठ रोगियों या किसी गरीब को भोजन दें। शनिवार को शनि मंदिर में या फिर पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दिया जलाएं।

कुंभ 

यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से शुभ है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न स्रोतों से आये के अवसर बनेंगे। गृहस्थ जीवन में संपन्नता आयेगी। पत्रकारिता, शिक्षा, लेखन आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को मान-सम्मान प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में धार्मिक कार्यों में अधिक समय व्यतीत होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य के संपन्न से हंसी खुशी का माहौल रहेगा। किसी मित्र या रिश्तेदार से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। सप्ताह के अंत में महिलाओं को खुद की सेहत या फिर किसी बात को लेकर मन चिंतित रहेगा।


शुभ अंक-6

शुभ दिन-रविवार

शुभ रंग-भूरा

सफलता का सूत्र- जल्दबाजी न करें।

उपाय-पीपल का वृक्ष लगाएं और उसकी सेवा करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मीन 

इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को परिस्थिति के साथ तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। संपंति से जुड़े विवादों को कुछ दिनों के लिए टाल दें। कार्यों में कुछ अड़चनों के बावजूद सफलता प्राप्त होगी। सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में मान-सम्मान प्राप्त होगा। भविष्य की योजना को लेकर धन निवेश कर सकते हैं। हालांकि धन निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति या शुभचिंतक की सलाह लेना उचित रहेगा। सप्ताह के अंत में युवाओं को खुशियां मनाने के तमाम अवसर मिलेंगे। दोस्तों परिजनों के साथ मौज-मस्ती करते हुए समय बीतेगा। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के दखल से मन में तनाव बना रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें। पेट और जोड़ों से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।


शुभ अंक-9

शुभ दिन-मंगलवार

शुभ रंग-केसरिया

सफलता का सूत्र- परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर चलें।

उपाय-मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शनिवार, 21 नवंबर 2020

मीनाक्षी चौक पर देर रात दिखा प्रशासन के डंडे का खौफ


 मुजफ्फरनगर। नगर में लगातार प्रशासन को हाईवे व मीनाक्षी चौराहे पर स्थित होटल ढाबों द्वारा अवैध अतिक्रमण व रोड जाम करने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह देर रात भारी लाव लश्कर के साथ मीनाक्षी चौक पर पहुंचे। भारी पुलिस फोर्स देख वहां हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि देर रात 9:30 बजे के बाद सड़क पर कोई भी हुजूम दुकानों के सामने नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को बार-बार मीनाक्षी चौक की शिकायत मिलने पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मीनाक्षी चौक स्थित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आज के बाद व्यवस्थित तरीके से दुकान खोलकर दुकानदारी करें। अगर कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। भारी पुलिस फोर्स देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान के सामने स्थित अव्यवस्थित व अवैध अतिक्रमण को तुरंत दुकानदारों से ही हटवा कर साफ कराया गया। वही देर रात तक सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह मीनाक्षी चौक चौराहे पर डटे रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

सोमवार से पंजाब में पटरी पर लौटेंगी रेल और माल गाडिय़ां


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से वार्ता के बाद आंदोलनरत किसान संगठनों ने ट्रैक से हटकर पैसेंजर ट्रेन चलाने का रास्ता साफ कर दिया है। पैसेंजर ट्रेनों के लिए सोमवार से सभी रेलवे ट्रैक खाली कर दिए जाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब के किसानों ने 23 नवंबर से पूरी तरह से मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों को चलाने पर अपनी सहमति दे दी है। मुख्‍यमंत्री से मुलाकात के बाद किसान संगठनों ने ये फैसला लिया है। इसके बाद सड़क से अपना आंदोलन वापस ले लिया गया लेकिन रेलवे ट्रैक पर इनका विरोध कर रहे किसानों ने कई जगह ट्रैक पर टेंट भी लगा दिया था।पिछले काफी समय से राज्‍य में पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही थी। किसान संगठनों के आंदोलन के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज मुख्‍यमंत्री से बातचीत में किसान संगठन सभी रेलवे ट्रैक खाली करने पर सहमत हो गए हैं।

पाकिस्तान की छह चौकियां तबाह, 4पाक फौजी मार गिराये


 श्रीनगर। जम्मू के नगरोटा में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में गोलाबारी कर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की क ई चौकियों को तबाह कर दिया दिया । उसके चार सैनिक इस कार्रवाई में मारे गए। 

शनिवार रात पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के एक हवलदार शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था । घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए सेना ने मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की छह चौकियां तबाह कर दीं। इस दौरान चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि छह घायल बताए जा रहे हैं। सीमा पर तनाव के बीच अलर्ट जारी है।

गैरहाजिरी दर्ज करने पर शिक्षिका को साथी शिक्षक ने गोली से भूना


 सीतापुर। सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका की उसी विद्यालय के अध्यापक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार रजिस्टर पर अनुपस्थिति दर्ज करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिले में मानपुर थाना क्षेत्र के पकरिया प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज के रूप में लखनऊ की आराधना राय कार्यरत थी। इसी विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर अमित कौशल भी कार्यरत है। शनिवार को अमित कौशल विद्यालय में देर से पहुंचा । तब तक आराधना राय ने अनुपस्थिति लगा दी। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। आराधना राय ने खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार पटेल और बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को मामले की जानकारी दी। दोपहर करीब सवा तीन बजे अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ दो फायर कर अमित कौशल ने आराधना को गोली मार दी। आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ एसपी आरपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। आरोपी सहायक अध्यापक गिरफ्तार किया गया।

फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर मौलाना की बेगम बनी सना खान

 मुंबई। अल्लाह के नाम पर फ़िल्म इंडस्ट्री से सन्यास लेने वाली सना खान ने एक मौलाना से निकाह कर लिया है। 



फिल्म इंडस्ट्री छोड़ते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया । एक्ट्रेस सना खान ने कहा था कि वह अल्लाह के हुक्म के मुताबिक गुनाह का रास्ता(फिल्मी दुनिया) छोड़ रहीं हैं। मौलवियों से प्रेरित हुईं सना खान ने एक मौलाना को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया


चिल्लागाह को खाली कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

 मुजफ्फरनगर । बिहारगढ़ में वन विभाग की करीब 100 बीघा भूमि पर बने पीर खुशहाल के चिल्लागाह को खाली कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भवन के अतिथि गृह व रसोई को प्रशासन ने तोड़कर अपने कब्जे में कर लिया। पीर खुशहाल के आवासीय भवन को भी खाली कराया जा रहा है। वहां से सेवकों का सामान निकालकर ट्रक द्वारा भेजा जा रहा है।



जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वन विभाग की भूमि पर बने पीर खुशहाल के चिल्लागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वन विभाग को सौंप दिया है। चिल्लागाह में वनकर्मियों ने डेरा डाल रखा है। पीर खुशहाल के आवासीय भवन को भी खाली कराया जा रहा है। सेवकों ने आठ कमरों को खाली कर उनकी चाबी वन विभाग को सौंप दी है। शनिवार को भी सेवकों का चार ट्रक में घरेलू सामान लोड कर बरेली भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पीर साहब के दामाद सूफी जव्वाद अहमद व पत्नी नाजिया आफरीदी फरार है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि चिल्लागाह प्रबन्धन को आवासीय परिसर को खाली करने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया था। इसके बाद सात कमरों की चाबियां वन विभाग को सौंप दी गई हैं तथा उससे पहले लगभग 40 कमरों को तोडकर कब्जे में ले लिया गया है।

खालापार में मस्जिद का लेंटर गिरने से मजदूर की मौत

 मुजफ्फरनगर । शहर के खालापार इलाके में मस्जिद निर्माण के कार्य के दौरान लेंटर गिरने से कार्य कर रहे मजदूर की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में स्थित उमर फारुख मजिस्द में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को मजदूर अजहर निवासी जोहड वाली मस्जिद खालापार कार्य कर रहा था। तभी अचानक एक दीवार के ढह जाने से बरामदे का लैंटर नीचे गिर गया। मजदूर लैंटर के मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद भारती सिंह गिरफ्तार

 मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से नशीला पदार्थ बरामद किए जाने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष के घर और दफ्तर पर ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी। इसके बाद दोनों को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी ने भारती सिंह के घर से गांजा भी बरामद किया था। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने छापेमारी के बाद बताया कि यह तलाशी बॉलीवुड जगत में ड्रग्स के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई। जांच एजेंसी ने बताया कि एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी। इसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ जारी है।


भजनोपदेशक जबर सिंह खारी को किया सम्मानित

 मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार केंद्र संतोष विहार में आर्य समाज की ओर से भजनोपदेशक महाशय जबर सिंह खारी को सम्मानित किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति और देशभक्ति की प्रेरणा जाग्रत करने में भजन उपदेशकों का योगदान अतुलनीय है।

खतौली क्षेत्र के गांव चांदसमन्द निवासी आर्य भजनोपदेशक जबर सिंह खारी के सहायतार्थ आर्य समाज की ओर से अंगवस्त्र और सम्मान राशि भेंट की गई। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि गृहस्थी सामर्थ्य के अनुरुप परोपकार की भावना से दान करें। कोरोना लॉक डाउन की वजह से वेद प्रचार कार्यक्रम नहीं उन्हें से उपदेशकों और पुरोहितों के सामने आर्थिक विषमताएं पैदा हो गई है। असहाय, जरुरतमंद, बुजुर्ग विद्वानों, भजनोपदेशको, पुरोहितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। सनातन संस्कृति में दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। दान की सेवा से प्रभु की प्राप्ति होती है। आनंद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, गजेंद्र सिंह राणा, पूर्व बैंक प्रबंधक जनेश्वर प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे। खारी ने ईश्वर भक्ति और ऋषि दयानंद के भजन प्रस्तुत किये।

---------------------------------


सपा एम एल सी प्रत्याशियों के लिए अनिल कुमार ने किया सभा का आयोजन



मुज़फ़्फ़रनगर। सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व विधायक अनिल कुमार द्वारा गांधी कालौनी के ग़ांधी वाटिका में आयोजित विशाल सभा मे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट ने कहा कि उनको विजयी बनाने के लिए मेहनत करेंगे तो सपा के सभी नेताओं कार्यकर्ताओ के सम्मान व ग्रेजुएट वोटरों के हक की लड़ाई से पीछे नही हटूंगा। पूर्व विधायक पुरकाजी अनिल कुमार ने कहा कि वह दोनों प्रत्यशियो की जीत के लिए प्रत्येक वोटर तक पहुंच बनाकर सपा प्रत्यशियो के सहयोग व समर्थन में सभी को लामबंद करने के अभियान को चला रहे हैं जिसका बड़ाअसर वोटरों में पहुंच रहा है। सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि शमशाद अली एडवाकेट को सर्वसमाज की वोट दिलाने के लिए पूरी मेहनत से काम किया जा रहा है।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने स्नातक व शिक्षक एम एल सी चुनाव की महत्वपूर्ण बातों पर बोलते हुए कहा कि दोनों प्रत्यशियो की जीत होने से मिशन 2022 को मजबूती मिलना तय है इसलिये सभी कार्यकर्ता चुनाव को मान सम्मान से जोड़कर लड़ाएंगे। सपा नेता सोमपाल सिंह व प्रवीण मलिक ने एम एल सी चुनाव को सटीक रणनीति से भारी मतों से जिताये।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यकर्ताओं सेआह्वान करते हुए अपने अपने क्षेत्र के स्नातक वोटरों से सम्पर्क साधकर 1 दिसम्बर को सपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली व युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने अपने अपने ब्लॉक में वोटरों से सम्पर्क व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की जिम्मेदारी को पूरा करने का मकसद दोहराया।

मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व विधायक अनिल कुमार व संचालन पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सत्यबीर त्यागी ने किया,मीटिंग को मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष रुबीना क़ुरैशी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश कुमार,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सभासद नफीस अंसारी,युवा सपा नेता हिमांशु शर्मा,सपा व्यापार सभा जिला महासचिव निधीशराज गर्ग,सलमान त्यागी,इरशाद झौजा,सरदार हरवीरन्द्र सिंह,साबिर हसन प्रधान आदि ने सम्बोधित किया।

सभा मे मुख्य रूप से गौरव त्यागी,धीर सिंह,नदीम राणा मुखिया,सत्यपाल सिंह प्रधान,मा आत्माराम,साकिब अंसारी,हसीब गौर,दीपक बजाज,सूरज वीर सिंह,जुबैर प्रधान,डॉ इसरार अल्वी,मुजम्मिल प्रधान,उवैस प्रधान,वसीम राणा,बलकार सिंह,शहजाद चीकू,सावन कुमार एडवोकेट,वीरेंद्र प्रधान,नवेद रंगरेज,सनव्वर खान,अब्दुल रहमान,राहुल चौधरी,सर्वेश गुर्जर,रिजवान क़ुरैशी,नोशाद रंगरेज,सुरेश चन्द,विमल शर्मा,जियाउद्दीन प्रधान,हेमंत शर्मा,पदम् सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सीएमओ ने दिए टिप्स

मुजफ्फरनगर ।


जिला चिकित्सालय स्तिथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यलय पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने नवजात शिशु देखभाल सप्ताह व जनसंख्या नियंत्रण में पुरुषों की भागीदारी के सम्बंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु को हमेशा देखभाल करते हुए हमें बहुत ही सावधनी बरतनी चाहिए,इस दौरान हमे नवजात शिशु को हमेशा कपड़ो में लपेट कर रखना चाहिए,नवजात शिशु को एक सप्ताह तक न नहलाएं, प्रसव के पश्चात सिर की खाल को तेजी से सुखाए, शिशु को हवा के झोंके से बचाए, शिशु को हमेशा मुलायम कपड़े में लपेट कर माँ की छाती से लगा कर रखे,इससे शिशु को गर्मी मिलती है,तथा उसके शरीर का तापमान ठीक बना रहता है।प्रसव के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराए।नवजात शिशुओ में खतरे के चिन्ह देखने को दिखाई दे तो हमे तुरंत ही सजग होना चाहिए,जैसे बच्चे को तेज सांस या सांस लेने में कठिनाई,बच्चे का दूध न पीना,बच्चे को बुखार या सुस्त होना,बच्चे का पेट फूलना,दस्त,पेट मे मरोड़े तथा लगातार उल्टी होना,त्वचा का रंग पीला होना,बच्चे का अधिक रोना,शरीर का अकड़ना,ये अगर लक्षण बच्चे में तुरंत दिखाई दे तो तुरंत ही निकट के अस्पताल में सलाह ले।माँ का दूध नवजात के लिए अनमोल प्रकर्ति का सर्वोत्तम आहार है,सामान्य प्रसव के उपरांत 1 घंटे के अंदर तथा ऑपरेशन के 4 से 6 घंटे के शिशु को स्तनपान अवश्य आरम्भ करा दे।वही इसी प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरषो की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है,परिवार नियोजन में पुरुषो की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज से एक पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है,जो 4 दिसंबर तक चलेगा।इस पखवाड़े के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोगो को सीमित परिवार के फायदे में बारे जागरूक किया जाएगा।इस वर्ष पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषो की भागीदारी जीवन मे लाए स्वास्थ ओर खुशहाली है।नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 3 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि और महिलाओं को डिलीवरी के तुरंत बाद नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपये ओर अंतराल पर महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा व डॉक्टर गीतांजलि वर्मा मौजूद रहे

कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों से कई एम एल सी चुनाव में वोट की अपील


मुजफ्फरनगर।


 प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित वर्ल्ड एनसीसी डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षकों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया और आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले एमएलसी (स्नातक व शिक्षक) चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की।

इसके बाद कपिल देव ने जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज नई मंडी तथा दीप चंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी में पहुंचकर सभी शिक्षकों से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के भरपूर समर्थन का आह्वान किया और कहा कि देश-प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाने और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के संकल्प को लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देकर राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग दें।

इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता कुशपुरी, जितेन्द्र कुच्छल, प्रधानाचार्या राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, मिथलेश अग्रवाल, सुषमा रानी, किरण, राखी कौशिक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जिले में फिर बढा कोरोना आज मिले 57

 मुज़फ्फरनगर।



Date 21-11-2020


आज पॉजिटिव-- 57

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -33

टोटल डिस्चार्ज- 6114

टोटल एक्टिव केस- 357

पुलिस पर हमले के आरोपी को सुनाई सजा

 मुज़फ्फरनगर। गत एक जनवरी 2018 को मिनाक्षी चौक से मेरठ रोड पर बाइक पर भाग रहे हिमांशु व उसके दो साथियों को रोके जाने पर हिमांशु द्वारा पुलिस पर फायर करने के मामले में आरोपी हिमांशु को 22 माह व 15 दिन की सज़ा सुनाई है। मामले की सुनवाई ए डी जे 15 राकेश कुमार गौतम की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी कुलदीप पुंडीर ने पैरवी की। 

कोर्ट ने हिमांशु को जानलेवा करने चोरी की बाइक व पिस्तौल बरामद होने का दोषी ठहराते हुए दंडित किया गया है। 

गत एक जनवरी 2018 को मीनाक्षी चोक से मेरठ रोड से भाग रहे बाइक पर सवार आरोपी को रोके जाने पर हिमांशु ने फायर किया। बाद में पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

चोरी और बकरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को तीन वर्ष की सजा

 मुज़फ्फरनगर। गत 25 नवंबर 2004 को थाना बुढ़ाना के ग्राम सुल्तानपुर में रात्रि में इकराम के घर मे घुस कर चोरी करने व घर मे बंधी पालतू बकरी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने के आरोपी इंतज़ार को तीन वर्ष की सज़ा व 1500 रुपये का जुर्माना किया गया है। 

मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परमिंदर सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी इंतज़ार को धारा 380/411 व 377 आई पी सी के तहत दंडित कर सभी धाराओं में दोषी घोषित किया गया है। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 नवंबर 2004 को रात्रि में थाना बुढ़ाना के ग्राम सुल्तानपुर में इकराम के घर मे घुस कर बर्तन व दूसरे समान की तीन चोरों द्वारा चोरी कर सहन में बंधी बकरी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया। घर के लोगों के जाग जाने पर इंतज़ार को पकड़ लिया और चोरी के बर्तन बरामद किए। पुलिस ने धारा 380 /411 व 377 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी इंतज़ार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वादी अकरम ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि बकरी की भी मौत होगई थी, क्योंकि बकरी के साथ आरोपी कुकर्म कर रहा था व दो साथी उसकी गर्दन पकड़े हुए थे।

जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का सीएमओ ने किया शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने नवजात शिशु देखभाल सप्ताह व जनसंख्या नियंत्रण में पुरुषों की भागीदारी के सम्बंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु को हमेशा देखभाल करते हुए हमें बहुत खुशी है। इसके लिए


सावधनी बरतनी चाहिए। इस दौरान हमे नवजात शिशु को हमेशा कपड़ो में लपेटकर रखना चाहिए। नवजात शिशु को एक सप्ताह तक न नहलाएं, प्रसव के पश्चात सिर की खाल को तेजी से सुखाए, शिशु को हवा के झोंके से बचाए, शिशु को हमेशा मुलायम कपड़े में लपेटकर माँ की छाती से लगाकर रखे,इससे शिशु को गर्मी मिलती है तथा उसके शरीर का तापमान ठीक बना रहता है। प्रसव के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराए।नवजात शिशुओ में खतरे के चिन्ह देखने को दिखाई दे तो हमे तुरंत ही सजग होना चाहिए,जैसे बच्चे को तेज सांस या सांस लेने में कठिनाई,बच्चे का दूध न पीना,बच्चे को बुखार या सुस्त होना,बच्चे का पेट फूलना,दस्त,पेट मे मरोड़े तथा लगातार उल्टी होना,त्वचा का रंग पीला होना,बच्चे का अधिक रोना,शरीर का अकड़ना,ये अगर लक्षण बच्चे में तुरंत दिखाई दे तो तुरंत ही निकट के अस्पताल में सलाह ले।माँ का दूध नवजात के लिए अनमोल प्रकर्ति का सर्वोत्तम आहार है,सामान्य प्रसव के उपरांत 1 घंटे के अंदर तथा ऑपरेशन के 4 से 6 घंटे के शिशु को स्तनपान अवश्य आरम्भ करा दे।वही इसी प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज से एक पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है, जो 4 दिसंबर तक चलेगा।इस पखवाड़े के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोगो को सीमित परिवार के फायदे में बारे जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी जीवन मे लाए स्वास्थ ओर खुशहाली है।नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 3 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि और महिलाओं को डिलीवरी के तुरंत बाद नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपये और अंतराल पर महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा व डॉक्टर गीतांजलि वर्मा मौजूद रहे।

मिलावटी शराब की चैकिंग हेतु चला जबरदस्त अभियान



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस एवं आबकारी टीम के द्वारा जनपद में पडने वाले समस्त सरकारी शराब के ठेकों (अंग्रेजी व देशी) पर उनकी स्टॉक एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में चैकिंग की जा रही है। साथ ही साथ शराब का सैम्पल लेकर एवं उनके बार कोड को चेक कर उनमें मिलावट की भी चैकिंग की जा रही है। 

भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, सीओ भोपा सोमेंद्र नेगी और भोपा पुलिस के साथ मोरना में शराब की दुकानों पर चैकिंग की। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने पुलिस टीम को साथ लेकर शराब ठेकों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी। मिलावटी शराब की बरामदगी पर ठेका चालकों व उनके मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है।

पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने की गुड व खांडसारी का एसएमपी तय करने की मांग


मुजफ्फरनगर। पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) तय करने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। 

संयोजक अशोक बालियान की ओर से इस सम्बन्ध में भेजे गए पत्र में देश में कहा गया है कि अनेकों राज्यों में कोल्हू क्रेशरों पर गन्ने से उत्पादित गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) न होने के कारण सीजन में इनका मूल्य काफी गिर जाता है, और इस कारण कोल्हू क्रेशरों पर किसानो को गन्ने का मूल्य केंद्र सरकार द्वारा तय व राज्यों सरकार द्वारा मूल्य से काफी कम मूल्य मिलता है। गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत शामिल रहा है। इस अधिनयम की धारा 3 की उपधारा 2 (ग) के अनुसार केंद्र सरकार कीमतें नियंत्रित करने के लिए ऐसी कीमते जिस पर किसी आवश्यक वस्तु का क्रय या विक्रय किया जा सकेगा निर्धारित कर सकती है। 

इस अधिनयम की धारा 3 के खंड 2 (ग)  की शक्तियों क प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एक्स मिल रेट) तय किये गये थे, इससे चीनी के भाव में स्थिरता आई है। और इससे किसानो को गन्ने का भुगतान मिलने में पहले के मुकाबले जल्दी व अधिक भुगतान मिला है। केंद्र सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कोल्हू क्रेशरों पर गन्ने से उत्पादित गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने के साथ ही गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966, जिसमे केंद्र सरकार को गन्ने की खरीद को विनियमित करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं, के अंतर्गत  कोल्हू क्रेशरों के लिए भी अलग से एफआरपी तय कर सकती है, जिससे किसानो को अपना गन्ना सस्ते में बेचने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। किसानों को कोल्हू और क्रेशर पर गन्ना बेचने से लगभग सौ रुपये प्रति क्विंटल का घाटा होता है। अगर बाजार में गुड़-शक्कर व् खांडसारी का दाम अच्छा रहेगा, तो किसानों को गन्ना मूल्य चीनी मिल से भी ज्यादा भी मिल सकता है। इस समय किसान 225 रु से 250 रु प्रति कुंतल रेट पर मजबूरी में अपना गन्ना कोल्हू पर डाल रहा है।

पत्र में कहा गया है कि गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व खांडसारी का किसान हित में न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करना किसान हित में बेहद जरुरी है। गुड़-शक्कर आदि का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय होने से इन उत्पादों की क्वालिटी में भी मानक तय होंने से सुधार होगा, जिससे उपभोक्ता को सही उत्पाद मिलेगा।  गुड़-शक्कर उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग, रोजगार सृजन, उत्पाद की गुणवत्ता, तकनीकी उन्नयन, कौशल विकास समेत कामन फैसिलिटी सेंटर, टेस्टिंग लैब, व्यापार केंद्रों जैसी अवस्थापना सुविधाओं के विकास की जरूरत है। आर्गेनिक गुड़ के निर्यात के लिए एमोजाॅन, फ्लिप कार्ड, वाॅलमार्ट व अन्य कंपनियों से संपर्क कर ई-मार्केटिंग की जा सकती है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार को कोल्हू क्रेशरों गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) तय किया जाए।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक अशोक बालियान तथा  सदस्य सलाहकार समिति सुभाष चैधरी, डाॅ राजमोहन, राजेन्द्र पंवार एडवोकेट, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट, निखिल बालियान शामिल हैं।

एमलसी स्नातक कॉंग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र गौड के चुनाव कार्यालय का उदघाटन



मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर एमलसी स्नातक चुनाव के प्रत्याशी जितेंद्र गौड व कोंग्रेसी नेता सोमांश प्रकाश व हरेंद्र मलिक ने अंसारी रोड स्थित मार्किट में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। कॉंग्रेस नेताओं जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, जुनैद रऊफ, मौ तारिक और सतीश शर्मा सहित वरिष्ठ कॉग्रेस नेताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एमलसी प्रत्याशी जितेन्द्र गौड का भव्य स्वागत किया। जितेन्द्र गौड ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता मेरे जो वोटर हैं, उनको पेंशन, उनके लिए आवास योजना व उनके लिए एक हब का निर्माण कराना होगा। मैं जो भी वायदे कर रहा हूं वह धरातल पर कर रहा हूं और जीतने के बाद पूर्ण तरीके से उन वादों को निभाऊंगा। आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेसियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सईदुज्जमा ने की और संचालन तारिक़ कुरैशी ने किया।आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, प्रदेश सचिव व चुनाव प्रभारी नसीम कुरैशी,हरेंद्र त्यागी जिलाध्यक्ष, जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, गुफरान काजमी,राकेश पुंडीर, महफूज राणा, अब्दुल वाहिद,तारिक कुरैशी,सतीश शर्मा,गीता काकरान, नीलम गौतम, रेखा शर्मा,राहुल भारद्वाज, याकुब प्रधान, अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद, प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, विजेन्द्र पतेल, इकराम पहलवान,जफर हसन, दिनेश शास्त्री, दिलशाद त्यागी,अनित चौधरी,कस्तूर सिंह स्नेही,दिवाकर त्यागी, योगेश शर्मा,ललित गोयल, ममनून अंसारी, सुधीर शर्मा, रिजवान सिद्दीकी, संदीप चौधरी,हाजी अहसान, अभिषेक, कपिल दिक्षित, अंकुश चौधरी अभी पंडित आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काॅमेडियन भारती सिंह के घर छापा में मिली नशीली दवाएं


 


मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की टीम ने शनिवार को भारतीय सिंह के अंधेरी इलाके में मौजूद घर पर छापा मारा और वहां से ड्रग्स बरामद की। जिस समय एनसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था उस वक्त भारतीय सिंह और उनके पति हर्ष घर पर ही मौजूद थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को भारती सिंह के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली है।

 भारती सिंह के घर से ड्रग्स मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अब देखना ने होगा कि भारती सिंह और उनके पति एनसीबी के दफ्तर कब पहुंचते हैं।

प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत ,आधा दर्जन गंभीर घायल

 


प्रयागराज
प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले भी लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को प्रयागराज जिले के फूलपुर के गाँव अमिलिया में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें पहली मौत एक पान विक्रेता की गुरुवार रात हो चुकीं थी वहीं पांच अन्य ने शुक्रवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया l पांच अन्य को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने देशी शराब के सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। ग्रामीणों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब के ठेके के बाहर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीएम, डीआईजी, जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल कार्यवाही करते हुए अफसरों ने गांव में घोषणा कराई कि अगर कोई बीमार है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। पुलिस ने आरोपी शराब ठेकेदार की तलाश में छापेमारी कर एक सेल्समैन को देर रात में पकड़ लिया है। डीएम ने रात में भी सभी शवों के पोस्टमार्टम का आदेश जारी कर दिए है।

प्रयाग राज के फूलपुर क्षेत्र के अमिलिया में संगीता देवी के नाम से देशी शराब का ठेका है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम को अरवासी गांव के पान विक्रेता रामजी मौर्य और बसंत लाल ने ठेके से शराब लेकर पी थी। शाम को ही दोनों की हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां पहुंचने से पहले ही रामजी मौर्य की मौत हो गई। परिजनों ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह बसंत लाल ने भी दम तोड़ दिया। 

इधर अमिलिया गांव के शंभूनाथ, राजबहादुर और प्यारेलाल की हालत बिगड़ने लगी। शाम को राजबहादुर व प्रभुनाथ को उनके परिजन सीएचसी फूलपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बसंतलाल और प्यारेलाल की शुक्रवार शाम घर पर ही मौत हो गई। वहीं रात में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी राजेश गौड़ की मौत हो गई। इसके अलावा अमिलिया के प्रभुनाथ, कोनार गांव के ताराचंद और खनसार गांव के जगदीश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस-प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर चार मौतों की ही पुष्टि की है। जिलाधिकारी प्रयागराज ने जानकारी देते हुए कहा है कि 

फूलपुर तहसील में शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई है। चार मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य की सूचना है। इसकी जांच कराई जा रही है। संबंधित दुकान की शराब को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही मालूम चलेगा कि शराब जहरीली थी या नकली। क्षेत्र के आसपास के करीब 10 गांवों में मेडिकल टीम को रवाना किया गया है।


प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले भी लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को प्रयागराज जिले के फूलपुर के गाँव अमिलिया में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें पहली मौत एक पान विक्रेता की गुरुवार रात हो चुकीं थी वहीं पांच अन्य ने शुक्रवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया l  पांच अन्य को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने देशी शराब के सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। ग्रामीणों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब के ठेके के बाहर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीएम, डीआईजी, जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल कार्यवाही करते हुए अफसरों ने गांव में घोषणा कराई कि अगर कोई बीमार है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। पुलिस ने आरोपी शराब ठेकेदार की तलाश में छापेमारी कर एक सेल्समैन को देर रात में पकड़ लिया है। डीएम ने रात में भी सभी शवों के पोस्टमार्टम का आदेश जारी कर दिए है।

प्रयाग राज के फूलपुर क्षेत्र के अमिलिया में संगीता देवी के नाम से देशी शराब का ठेका है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम को अरवासी गांव के पान विक्रेता रामजी मौर्य और बसंत लाल ने ठेके से शराब लेकर पी थी। शाम को ही दोनों की हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां पहुंचने से पहले ही रामजी मौर्य की मौत हो गई। परिजनों ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह बसंत लाल ने भी दम तोड़ दिया। 

इधर अमिलिया गांव के शंभूनाथ, राजबहादुर और प्यारेलाल की हालत बिगड़ने लगी। शाम को राजबहादुर व प्रभुनाथ को उनके परिजन सीएचसी फूलपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बसंतलाल और प्यारेलाल की शुक्रवार शाम घर पर ही मौत हो गई। वहीं रात में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी राजेश गौड़ की मौत हो गई। इसके अलावा अमिलिया के प्रभुनाथ, कोनार गांव के ताराचंद और खनसार गांव के जगदीश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस-प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर चार मौतों की ही पुष्टि की है। जिलाधिकारी प्रयागराज ने जानकारी देते हुए कहा है कि 

फूलपुर तहसील में शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई है। चार मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य की सूचना है। इसकी जांच कराई जा रही है। संबंधित दुकान की शराब को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही मालूम चलेगा कि शराब जहरीली थी या नकली। क्षेत्र के आसपास  के करीब 10 गांवों में मेडिकल टीम को रवाना किया गया है।

शराब पीने से हुई मौत

राजबहादुर (42) ) पुत्र राम लखन

 शंभूनाथ (53) पुत्र जवाहरलाल 

प्यारेलाल( 42 ) पुत्र राम अधार

बसंत लाल (65) 

रामजी मौर्य (50) पुत्र राम दुलार

 राजेश गौड़ (40) पुत्र संगम लाल

हालत गम्भीर होने पर जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

 ताराचंद्र

जगदीश

 प्रभुनाथ पटेल

 खलील अहमद

 हरिकेश

राजबहादुर (42) ) पुत्र राम लखन

 शंभूनाथ (53) पुत्र जवाहरलाल 

प्यारेलाल( 42 ) पुत्र राम अधार

बसंत लाल (65) 

रामजी मौर्य (50) पुत्र राम दुलार

 राजेश गौड़ (40) पुत्र संगम लाल

हालत गम्भीर होने पर जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

 ताराचंद्र

जगदीश

 प्रभुनाथ पटेल

 खलील अहमद

 हरिकेश

पालिका सभासद के बायकाट के ऐलान से गरमाई राजनीति


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका स्टेनो की शिकायत करने को लेकर पालिका के सभी कर्मचारी महिला सभासद के खिलाफ एकजुट गए। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने भी महिला सभासद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके वार्ड का बहिष्कार करने का ऐलान किया।

नगरपालिका के वार्ड संख्या 31 की सभासद पूनम शर्मा ने पालिका के स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ गृह सचिव, प्रमुख सचिव से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। सभासद ने गोपाल त्यागी की सर्विस बुक को तलब करते हुए जांच कराने की मांग शासन से की है। उधर नगर पालिका के स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने सभासद की शिकायत को झूठा बताया है। वहीं सभासद के वार्ड में कार्यों का बहिष्कार कराने का निर्णय लिया है। स्टेनो की शिकायत को लेकर विवाद बढ गया है। अब सभासद के पति मनोज कुमार शर्मा ने छह बिन्दुओं पर जनसूचना मांगी है।

प्रधान जी का सिरदर्द बन सकती है आरक्षण व्यवस्था


 लखनऊ । प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधान बनने का सपना देख रहे लोगों की सांसे अटकी हुई हैं। मुसीबत आरक्षण को लेकर है कि कौन सा गांव आरक्षित होगा और कौन सा नहीं। इसके चलते दावेदार पूरा माहौल भी नहीं बना पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह नहीं मालूम कि इस वक्त जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित या अनारक्षित है, आगामी चुनाव में वह सीट किस वर्ग के लिए तय होगी। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में सीटों का आरक्षण नए सिरे से हुआ था। यह मानकर नए सिरे से आरक्षण हुआ कि 2010 के चुनाव में आरक्षण पूरा हो चुका है, इसलिए अब नए सिरे से आरक्षण किया जाना चाहिए। 

जानकारों का मानना है कि वर्ष 2015 के चुनाव के बाद इस बार अब चक्रानुक्रम आरक्षण का यह दूसरा चक्र होगा। चक्रानुक्रम आरक्षण का अर्थ यह है कि आज जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित है, वो अगले चुनाव में वह सीट उस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होगी। चक्रानुक्रम के आरक्षण के वरीयता क्रम में पहला नम्बर आएगा एसटी महिला। एसटी की कुल आरक्षित सीटों में से एक तिहाई पद इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। फिर बाकी बची एसटी की सीटों में एसटी महिला या पुरुष दोनों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। इसी तरह एससी के 21 प्रतिशत आरक्षण में से एक तिहाई सीटे एससी महिला के लिए आरक्षित होंगी और फिर एससी महिला या पुरुष दोनों के लिए होगा। 

इसके बाद ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में एक तिहाई सीटें ओबीसी महिला के लिए तय होंगी, फिर ओबीसी के लिए आरक्षित बाकी सीटें ओबीसी महिला या पुरुष दोनों के लिए अनारक्षित होगा। अनारक्षित में भी पहली एक तिहाई सीट महिला के लिए होगी। आरक्षण तय करने का आधार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए गांव की आबादी होती है। ग्राम प्रधान का आरक्षण तय करने के लिए पूरे ब्लाक की आबादी आधार बनती है। ब्लाक में आरक्षण तय करने का आधार जिले की आबादी और जिला पंचायत में आरक्षण का आधार प्रदेश की आबादी बनती है। इसके अलावा बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर निकाय का दर्जा देने की व्यवस्था पर कब तक अम्ल होता है यह भी देखने वाली बात है क्योंकि ऐसा होने पर यह पंचायतें नगर विकास विभाग के अधीन आ जाएंगी।

मसूरी प्रशासनिक अकादमी के 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित


 मसूरी। यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी तक कोरोना पहुंच गया। परिसर में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

इस बारे में खुद एलबीएस अकादमी के अधिकारिक ट्िवटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी व अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है।

मामूली विवाद में सिपाही, उसकी मां और बहन की हत्या


 बांदा। मामूली विवाद में देर रात सिपाही, उसकी मां और बहन की हत्या कर दी गया। सूचना पर आईजी, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि थाना नैनी प्रयागराज में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा चंद्रोली परशुराम तालाब इलाके में मां रमावती और बहन निशा वर्मा के साथ रहता था। उसके परिवार में एक अन्य भाई सौरभ वर्मा का भी चयन पुलिस में हो चुका है और वह ट्रेनिंग कर रहा है। अभिजीत के दोस्त दिलीप ने बताया कि रात लगभग 11 बजे अभिजीत का फोन आया था कि बगल में रहने वाले ताऊ के बेटे देवराज और उसके परिवार से झगड़ा हो गया है।

पुलिस के अनुसार दिलीप का घर अभिजीत के घर से 300 मीटर की दूरी पर है। उसके बुलाने पर वह वहां गया तो देखा कि देवराज, उसके भाई शिवपूजन, बबलू और घर की एक महिला समेत पांच छह लोगों ने अभिजीत के घर को घेर रखा था। उन्होंने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और बंदूकों से हमले के अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए अभिजीत और उसके परिजनों पर हमला किया गया। 

दिलीप ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा-पीटा। आरोपितों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से अभिजीत और उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को उठवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने देवराज समेत उसके भाई शिवपूजन, बबलू और बहन को गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

आज का पंचांग और राशिफल 21 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 09:54 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वृद्धि 22 नवम्बर प्रातः 06:02 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:39 से सुबह 11:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:54* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अलग अलग जिले के लिए अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संत जलारामजी जयंती*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पितृदोष से मुक्ति : पीपल के वृक्ष पर प्रतिदिन जल अर्पित करने और हनुमान चालीसा पढ़ने से पितृदोष का शमन होता है। पवित्र पीपल तथा बरगद के पेड़ लगाने से भी पित्तरों को शांति मिलती है और दोष में कमी आती है। 

पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएं और स्वर्गीय परिजनों का स्मरण कर उनसे आशीर्वाद मांगें। 

 

सोमवार प्रात:काल में स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर में जाकर आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी, बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। 21 सोमवार करने से पितृदोष का प्रभाव कम होता है। 


🌷 *गौ-पूजन से सौभाग्यवृद्धि* 🌷

➡ *22 नवम्बर 2020 रविवार को गोपाष्टमी पर्व है ।*

🐄 *कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ कहते हैं | यह गौ-पूजन का विशेष पर्व है | इस दिन प्रात:काल गायों को स्नान कराके गंध-पुष्पादि से उनका पूजन किया जाता है | इस दिन गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जायें तो सब प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती है | सायंकाल जब गायें चरकर वापस आयें, उस समय भी उनका आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगायें | इससे सौभाग्य की वृद्धी होती है |*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोपाष्टमी विशेष* 🌷

🐄 *गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज*

🐄 *भारतीय संस्कृति में गौमाता की सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गयी है, श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्व प्रिय मानते हैं ..*

🐄 *शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्यकेतु नाम की एक विशेष नाढ़ी होती है जब इस नाढ़ी पर सूर्य की किरणे पड़ती हैं तो स्वर्ण के सूक्ष्म काणों का निर्माण करती हैं , इसीलिए गाय के दूध, मक्खन और घी में पीलापन रहता है , यही पीलापन अमृत कहलाता है और मानव शरीर में उपस्थित विष को बेअसर करता है l*

🐄 *गाय को सहलाने वाले के कई असाध्य रोग मिट जाते हैं क्योंकि गाय के रोमकोपों से सतत एक विशेष ऊर्जा निकलती है ..*

🐄 *गाय की पूछ के झाडने से बच्चों का ऊपरी हवा एवं नज़र से बचाव होता है ..*

🐄 *गौमूत्र एवं गोझारण के फायदे तो अनंत हैं , इसके सेवन से केंसर व् मधुमय के कीटाणु नष्ट होते हैं ..*

🐄 *गाय के गोबर से लीपा पोता हुआ घर जहाँ सात्विक होता है वहीँ इससे बनी गौ-चन्दन जलाने से वातावरण पवित्र होता है इसीलिए गाय को पृथ्वी पर सबसे बड़ा वैद्यराज माना गया है ,सत्पुरुषो का कहना है की गाय की सेवा करने से गाय का नहीं बल्कि सेवा करने वालो का भला होता है ..*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *संत श्री जलाराम बापा जयंती* 🌷

➡ *21 नवम्बर 2020 शनिवार को संत श्री जलाराम बापा जयंती है ।*

🙏🏻 *जलाराम बापा का जन्म सन्‌ 1799 में गुजरात के राजकोट जिले के वीरपुर गॉंव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और मॉं का नाम राजबाई था। बापा की माँ एक धार्मिक महिला थी, जो साधु-सन्तों की बहुत सेवा करती थी। उनकी सेवा से प्रसन्न होकर संत रघुवीर दास जी ने आशीर्वाद दिया कि उनका दुसरा प़ुत्र जलाराम ईश्वर तथा साधु-भक्ति और सेवा की मिसाल बनेगा।*

🙏🏻 *16 साल की उम्र में श्री जलाराम का विवाह वीरबाई से हुआ। परन्तु वे वैवाहिक बन्धन से दूर होकर सेवा कार्यो में लगना चाहते थे। जब श्री जलाराम ने तीर्थयात्राओं पर निकलने का निश्चय किया तो पत्नी वीरबाई ने भी बापा के कार्यो में अनुसरण करने में निश्चय दिखाया। 18 साल की उम्र में जलाराम बापा ने फतेहपूर के संत श्री भोजलराम को अपना गुरू स्वीकार किया। गुरू ने गुरूमाला और श्री राम नाम का मंत्र लेकर उन्हें सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिये कहा, तब जलाराम बापा ने ‘सदाव्रत’ नाम की भोजनशाला बनायी जहॉं 24 घंटे साधु-सन्त तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता था। इस जगह से कोई भी बिना भोजन किये नही जा पाता था। वे और वीरबाई मॉं दिन-रात मेहनत करते थे।*

🙏🏻 *बीस वर्ष के होते तक सरलता व भगवतप्रेम की ख्याति चारों तरफ फैल गयी। लोगों ने तरह-तरह से उनके धीरज या धैर्य, प्रेम प्रभु के प्रति अनन्य भक्ति की परीक्षा ली। जिन पर वे खरे उतरे। इससे लोगों के मन में संत जलाराम बापा के प्रति अगाध सम्मान उत्पन्न हो गया। उनके जीवन में उनके आशीर्वाद से कई चमत्कार लोगों ने देखें। जिनमे से प्रमुख बच्चों की बीमारी ठीक होना व निर्धन का सक्षमता प्राप्त कर लोगों की सेवा करना देखा गया। हिन्दु-मुसलमान सभी बापा से भोजन व आशीर्वाद पाते। एक बार तीन अरबी जवान वीरपुर में बापा के अनुरोध पर भोजन किये, भोजन के बाद जवानों को शर्मींदगी लगी, क्योंकि उन्होंने अपने बैग में मरे हुए पक्षी रखे थे। बापा के कहने पर जब उन्होंने बैग खोला, तो वे पक्षी फड़फड़ाकर उड़ गये, इतना ही नही बापा ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूरी की। सेवा कार्यो के बारे में बापा कहते कि यह प्रभु की इच्छा है। यह प्रभु का कार्य है। प्रभु ने मुझे यह कार्य सौंपा है इसीलिये प्रभु देखते हैं कि हर व्यवस्था ठीक से हो सन्‌ 1934 में भयंकर अकाल के समय वीरबाई मॉं एवं बापा ने 24 घंटे लोगों को खिला-पिलाकर लोगों की सेवा की। सन्‌ 1935 में माँ ने एवं सन्‌ 1937 में बापा ने प्रार्थना करते हुए अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।*

🙏🏻 *आज भी जलाराम बापा की श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने पर लोगों की समस्त इच्छायें पूर्ण हो जाती है। उनके अनुभव ‘पर्चा’ नाम से जलाराम ज्योति नाम की पत्रिका में छापी जाती है। श्रद्धालुजन गुरूवार को उपवास कर अथवा अन्नदान कर बापा को पूजते हैं।**

📒 *

  🙏पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। कार्य क्षेत्र में अपना पूरा ध्यान देंगे, लेकिन अपने ऑफिस में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। पारिवारिक जीवन में अशांति रहेगी क्योंकि किसी बुजुर्ग या फिर आपके पिताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी और इनकम सामान्य होने से आप थोड़े से निराश हो सकते हैं, लेकिन धैर्य रखें। सब ठीक होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्रेम और रोमांस से भरपूर रहेगा। जीवनसाथी की बुद्धिमानी और कार्यकुशलता आपको बहुत खुशी देगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रियतम के व्यवहार से थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। कुछ मानसिक तनाव तो रहेगा, लेकिन भाग्य की प्रबलता से काम सफलता से पूर्ण हो जाएंगे, जो आपको संतुष्टि देंगे। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास रहेगा, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचना होगा। इनकम में वृद्धि होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा। ग्रहों की स्थिति जीवनसाथी को गुस्से वाला बनाएगी। शांत रहने में ही समझदारी है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी कुछ तनाव का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने प्रिय से ज्यादा बात करने से बचना चाहिए। आज किसी यात्रा पर जाने के लिए अच्छा समय रहेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है। मानसिक तनाव से ग्रसित होकर आप कुछ गलत फैसले ले सकते हैं, जो आने वाले समय में आपको नुकसान दे सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि ऐसा कुछ ना करें और कोई भी बड़ा काम आज हाथ में ना लें, जो कुछ आपके हाथ में है उसे ही पूरा करने की कोशिश करें। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। आपके पदभार में बढ़ोतरी हो सकती है। विरोधियों से सावधानी रहे। हालांकि वह आपका कुछ बिगाड़ तो नहीं पाएंगे। फिर भी मानसिक चिंता दे ही देंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। प्रेम जीवन रोमांटिक रहेगा और आपका प्रिय आपको दिल की गहराइयों से प्यार देगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में ससुराल के हस्तक्षेप से परेशान होंगे।

कर्क 

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कामकाज के लिए काफी भागदौड़ रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग आज अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपके बिजनेस पार्टनर से संबंध बिगड़ सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बेहद कमजोर है। एक दूसरे से झगड़ा होने की प्रबल स्थिति बनेगी, इसलिए कोशिश करें कि आज उनसे ना मिले और कोई ऐसी बात ना करें, जो लड़ाई झगड़ा करें। नौकरी पेशा लोग अपने काम में रमे रहेंगे और उन्हें भाग्य का साथ भी मिलेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे, जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहेगा। आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। दूसरी तरफ चिंताएं भी रहेंगी। आपको समझ नहीं आएगा कि पहले किस पर ध्यान दें, इसलिए अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करना जरूरी होगा। नौकरी में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल कर छोटी-छोटी युक्ति लगाकर अपना काम समय से पहले ही पूरा कर देंगे और लोगों की नजरों में भी अच्छे बनेंगे। पारिवारिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति  रहेंगी। घर में अशांति का माहौल हो सकता है। घरवालों को समझाएं और जिन की तबीयत खराब है उन्हें डॉक्टर को दिखाने ले जाएं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे।

कन्या 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। आपके मन में क्रोध की अधिकता रहेगी, जिससे वस्तु सिथति को समझ पाने में कुछ दिक्कत आ सकती है। नौकरी को लेकर आप खुश रहेंगे क्योंकि आपको अच्छा प्रतिफल प्राप्त होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और शेविंग करने में भी आपको सफलता मिल सकती है। आज किसी पवित्र नदी के जल में स्नान करने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी के बढ़ते क्रोध से परेशान होंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को रिश्ते में ईमानदारी का लाभ मिलेगा और आपका प्रिय आपको पूरी वैल्यू देगा। पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। मन में खुशी रहेगी और अपनी प्यारी बातों से और मजाकिया अंदाज से किसी को भी अपना बनाने में कामयाब होंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा और जीवन साथी आप के प्रति आकर्षण महसूस करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा है। आप अपने प्रिय को परिवार वालों से इंट्रोड्यूस करा सकते हैं। नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे और बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। सेहत मजबूत रहेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन दिमागी रूप से व्यस्त रखेगा। आप काफी बिजी रहेंगे, लेकिन मन में किसी बात को लेकर बड़ा गुस्सा हो सकते है। इसका असर अपने काम पर ना आने दे नहीं तो मुसीबत हो सकती है। खर्चों में अधिकता रहेगी। आप अपनी सुख संसाधनों पर अच्छा खर्चा करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य है। आपका प्रियतम किसी बात को लेकर गुस्सा दिखा सकता है, जबकि शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी के व्यवहार से खुश होंगे और आपका जीवन साथी यह समझेगा कि आप को किस तरीके से खुश रखना है। आपके बीच अच्छी बॉन्डिंग बनेगी, जो आपके रिश्ते को मजबूती देगी। सेहत का थोड़ा ध्यान रखें। बदलते मौसम की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। खर्चों पर ध्यान देंगे, तो बड़ी हुई इनकम का लाभ उठा पाएंगे। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। आपकी माताजी किसी बात को लेकर गुस्से में रहेंगी, लेकिन आप उन्हें प्यार से मना ही लेंगे। काम को लेकर आज स्थिति आप के पक्ष में हैं। अपने हिसाब से अपना काम निपटा ले। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवन साथी के कारण उन्हें कोई बढ़िया बेनिफिट भी मिल सकता है, जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए आज का दिन मानो कोई इच्छा पूरी होने का दिन होगा। आपका प्रिय पूरी तरह से रोमांटिक नजर आएगा और आपके मन में भी प्यार हिलोरे मारेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। हल्का बुखार होने की संभावना बनेगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। समाज सेवा की इच्छा मन में प्रबल रूप से जागेगी और आज दूसरों की भलाई के लिए कोई काम कर सकते हैं। इनका में भी बढ़ोतरी होगी और खर्चे नियंत्रण में रहेंगे, जिससे आज का दिन आर्थिक तौर पर मजबूती देगा। काम के सिलसिले में आप खूब अच्छे से काम करेंगे, लेकिन ऑफिस में बेवजह की बातों पर ध्यान देने की बजाय काम पर ध्यान देंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा। बिजनेस के लिए आज का दिन बढ़िया है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ नई उम्मीदे पैदा करेंगे, लेकिन जीवनसाथी का सहयोग पूरी तरह से प्राप्त होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी बुद्धिमानी से अपने प्रिय का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी हो सकती है, जो आपके माथे पर चिंता की लकीरें दे सकती है। आपको मानसिक तनाव भी होगा। सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा क्योंकि आप के बीमार पड़ने के योग चल रहे हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिनमान अच्छा है, लेकिन अपनी ईगो में आकर किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें। आज आपको आपके काम का अच्छा फल मिलेगा और सेविंग करने में कामयाबी मिलेगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से कुछ परेशान नजर आएंगे क्योंकि जीवन साथी का सपोर्ट ना मिलने से वे थोड़े दुखी हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग बेहद खुश रहेंगे और आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर देगी, लेकिन गुस्से में होने के कारण आप किसी से बिना वजह ही झड़प कर सकते हैं। इससे बचने की कोशिश करेंगे, तो आज का दिन बहुत बढ़िया बीतेगा। भाग्य प्रबल रहेगा, जिससे आपके काम सफल होंगे। नौकरीपेशा लोग अपने काम में पूरी मेहनत से मजबूत नजर आएंगे। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव दिखेगा और इसकी वजह आप का बर्ताव हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अच्छे अनुभव होंगे और आपका प्रिय अपनी कुछ परेशानियों को आप से बांटेगा। सेहत का ध्यान रखें और आज कहीं निवेश कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

भाप लेने के इस तरीके से फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा कोरोना

 मुजफ्फरनगर । डॉक्टरों के अनुसार, COVID-19 को नाक - मुँह  से भाप के जरिए गले तक ही मारा जा सकता है और फेफड़े में जाने से बचाया जा सकता, इससे कोरोना को नियंत्रित या खत्म किया जा सकता है । 

अगर सभी लोगों ने एक सप्ताह के लिए भाप लेने का अभियान शुरू किया तो कोरोना का समापन हो सकता है। 

इसके लिए (bell) घंटी या अलार्म का भी उपयोग करें ...

सारे कॉलोनी वाले भी एक साथ (अपने अपने घरों में) ये प्रक्रिया कर सकते हैं ।

उपरोक्त दिशा में यह काम करने के लिए, हम दुनिया भर के लोगों से आग्रह करते हैं कि

*एक सप्ताह के लिए भाप प्रक्रिया शुरू करें, अर्थात् सुबह और शाम ।*

भाप लेने के लिए सिर्फ 05 - 05 मिनट । १० बार मुँह से भाप लेकर नाक से छोडें और १० बार नाक से भाप लेकर मुँह से छोडें और ऐसे ही दोहराएं केवल ५ मिनट सुबह और ५ मिनट शाम को ।

एक हफ्ते के लिए इस अभ्यास को अपनाने से हमें यकीन है कि घातक COVID-19 को मिटा दिया जाएगा ।

ऐसा करने से फायदा ही होगा, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है । सर्दी-जुकाम और कफ होने की स्थ‍िति में भाप लेना सबसे रामबाण उपाय है। भाप लेने से न केवल आपकी सर्दी ठीक होगी बल्कि गले में जमा हुआ कफ या वायरस


भी आसानी से निकल सकेगा और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी

अतः कृपया इस संदेश को अपने सभी समूहों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को अवश्य भेजें ताकि हम सभी इस कोरोना वायरस को एक साथ मार सकें और इस खूबसूरत दुनिया में स्वतंत्र रूप से जी सकें और चल सकें ।


सभी को एक साथ करने में ही, इसका संपूर्ण लाभ मिल सकता है । कृपया अधिकाधिक शेयर करें ।


*आओ हम सभी.. अभी अभी प्रण लें कि आज से..  एक सप्ताह तक.. सुबह / शाम.. 5 मिनट के लिए.. भाप (steam) अवश्य लेंगें.. !!*

         *धन्यवाद*


*आपसे प्रत्येक समूह को भेजे जाने का अनुरोध है*


*जनहित में जारी* 


🙏🏻🤗🙏🏻🤗🙏🏻

बाल अधिकार दिवस पर शक्ति संवाद का आयोजन किया न

 मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर जनपद के विद्यालयों में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों एवं किशोरों /किशोरियों की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुददों तथा सपोर्ट प्रणाली पर जनपद के विधालयो में भौतिक ‘‘शक्ति संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं किशोरो में होने वाले मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में उनमें स्वयं, उनके माता-पिता एवं परिवार और समुदाय के बीच अधिकारियों के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें जागरूक किया गया। मानसिक समस्याओं जैसे-चिंता, तनाव, अवसाद के लक्षणों को पहचानना, उनके व्यवहारिक, शारीरिक, भावनात्मक इत्यादि संकेतो के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। जनपद में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता एवं उपलब्धता पर प्रकाश डाला गया।

शक्ति संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत एक मेगा इवेन्ट का आयोजन भौकरहेडी स्थित इण्टर काॅलेज में किया गया। इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, मनोवैज्ञानिक सुश्री समृद्वि त्यागी, मनोचिकित्सक डा0 मनोज कुमार, निदेशक चाइल्ड लाइन श्रीमती पूनम शर्मा, प्राधानाचार्य श्री विपिन चैधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी एवं विधालय स्टाॅफ उपस्थित रहे।

डा0 मनोज कुमार, मनोचिकित्सक द्वारा छात्र/छात्राओं को अवसाद, चिंता, तनाव जैसी बीमारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा छात्र/छात्राओं से विभिन्न प्रकार से संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। बच्चों को मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स दिये गये। बच्चों ने भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्न पूछे। सुश्री समृद्वि त्यागी द्वारा छात्र/छात्राओं को अध्ययन के लिए एकाग्रता हेतु मेडिटेशन पर विशेष जोर देने के लिए प्रेरित किया गया और छात्र/छात्राओं से अपनी बात रखने हेतु अपने अध्यापक या प्राधानाचार्य या अपने माता-पिता से विचार करने हेतु कहा गया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को उनके कैरियर के विषय में पूर्ण जानकारी दी, जिसमें छात्र/छात्राओं ने उनसे कैरियर संबंधी प्रश्न पूछे गये, जिनका उनके द्वारा निदान किया गया। जिला विधालय निरीक्षक द्वारा बेटियों को विशष रूप से शिक्षा एवं उनके आहार पर ध्यान देने के लिए कहा गया, उन्होने बेटियांे को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए अपनी समस्या रखने हेतु कहा गया, जिला विधालय निरीक्षक ने जो छात्र/छात्राऐं अपनी बात खुले रूप से नही कह सकती उनके लिए प्राधानाचार्य को सुझाव पेटिका लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विधालय के छात्र/छात्राओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नम्बरों, यौन हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम, 2015 इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधालय निरीक्षक द्वारा इण्टर काॅलेज भौकरहेडी में काउंसलिंग सेन्टर का शुभारम्भ करने के निर्देश दिये तथा जनपद के समस्त माध्यमिक विधायलयों में बच्चों की काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग सेन्टर स्थापित करने के निर्देश भी निर्गत किये गये। काउंसलिंग सेन्टर के द्वारा विधालय के छात्र/छात्राओं की नियमित काउंसलिंग की जायेगी, जिससे बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

कार्यक्रम में विधालय के एन0सी0सी0 कैडेट के द्वारा विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी उपस्थितजनों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। विधालय के होनहार बालको को चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया। विधालय के कक्षा-7 के छात्र शाहनवाज जो विभिन्न प्रकार के नवाचार के लिए इन्सपायर अवार्ड के लिए भी नामित किया गया है, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग, मुजफ्फरनगर के द्वारा विद्यालय के सहयोग से किया गया।

25 नवंबर को कलैक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जनपद के समस्त छात्र/छात्राऐं/ बालिकाऐं फेसबुक/यूटयूब/टवीटर के माध्यम से आॅनलाइन प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने प्रश्नो का उत्तर पा सकते


है।

मॉल से गायब तीन लाख की ज्वैलरी से भरा बैग बरामद कर लौटाया

 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मॉल से गायब हुआ लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात व रुपये सहित बैग बरामद कर महिला को सौंप दिया। 

महिला सहराना पत्नी उन्नाव निवासिनी ग्राम तिगरी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी भोपा रोड स्थित मॉल पर सामान खरीदने आयी थी, जहां उनका लगभग 03 लाख के जेवर एवं 1500 रुपये, बैंक के कागजात एवं अन्य आईडी प्रुफ से भरा हुआ बैग गुम हो गया। जिसकी सूचना गश्त व चैकिंग में मामूर उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह नागर चौकी प्रभारी जेल थाना नई मण्डी मय हमराहीगण हैड कांस्टेबल 192 कौशल सिंह एवं कांस्टेबल 137 देवेन्द्र कुमार सैनी को मिली। उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह नागर ने हमराही कर्मचारीगण के साथ मिलकर काफी अथक प्रयास करके बैग को ढूंढकर स्वामिनी सहराना उपरोक्त को बुलाकर उसके परिजनों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।


काशी से आए संतों का शुकतीर्थ में सम्मान



मुजफ्फरनगर। श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि शुकतीर्थ संतों की तपोभूमि है।

शुकतीर्थ में भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में वाराणसी से पधारे संत-महात्माओं ने अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के संग्रहालय का अवलोकन कर उन्होंने संत की पावन स्मृति को नमन किया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज द्वारा संतों का सम्मान किया गया। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि शुकतीर्थ सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। श्री मद्भागवत की उद्गम स्थली मानव समाज की पथ प्रदर्शक है। ऋषियों ने विश्व को शांति, मानवता, परोपकार, सेवा, त्याग और सादगी की राह दिखाई है। अखिल भारतीय दंडी समाज, वाराणसी के अध्यक्ष श्री विमलदेव महाराज ने कहा कि पौराणिक तीर्थ देश की सनातन संस्कृति के स्वरुप है। शुकतीर्थ का जीर्णोद्धार वीतराग स्वामी कल्याणदेव की राष्ट्र को अमूल्य देन है। मुमुक्ष भवन काशी के स्वामी अखण्डानन्द तीर्थ, पुष्कर के स्वामी श्रवनदेव महाराज, कथा व्यास ब्रज भूषण देव और आचार्य ध्रुवदेव दत्त आदि ने स्वामी ओमानंद महाराज से धर्म चर्चा की। ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

---------------------------------

ये शख्स चला रहा था चोरी की बाइकों का कत्ल खाना

 मुजफ्फरनगर । सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपनी मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान की आड में अपने साथियों के साथ चोरी के वाहनों को काटने का कार्य करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमजद उर्फ सोनू पुत्र फिरोज खान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। 

 उसके पास पांच चोरी की मोटरसाईकिल (विभिन्न कंपनी की), 01 कटी हुई पल्सर मोटरसाईकिल, 10 खुले हुए इंजन, 01 पुरा इंजन व 03 कटे हुए इंजन(सभी मोटरसाईकिलों के), 18 रिम व टायर, 06 मोटरसाईकिल की टंकिया, 20 मोटरसाईकिल के हेंडल,10 शोकर,10 सेल्फ, 10 कार्बवेटर, 10 साइड पैनल व अन्य सामान बरामद किया गया।


अल कायदा चीफ अल जवाहिरी की अस्थमा से मौत


 नई दिल्ली। आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अल-जवाहिरी की अफगानिस्तान में बीमारी के कारण मौत हो गई। ओसामा बिन लादेन के बाद से अल कायदा की कमान संभालने वाले जवाहिरी की मौत की खबर अरब न्यूज ने दी है। इसमें जवाहिरी की मौत का कारण अस्थमा और आखिरी वक्त में इलाज नहीं मिल पाना बताया गया है। 

सोशल मीडिया पर कुछ समय से अल-जवाहिरी की मौत की जानकारी मिल रही थी। उसका कहना है कि अगर अल-जवाहिरी की मौत कंफर्म है तो फिर यह अल-कायदा के लिए तगड़ा झटका साबित होने जा रहा है, क्योंकि हाल ही में दो सीनियर कमांडर जो उसे रिप्लेस करने की लाइन में थे, उनको हाल में मारा जा चुका है।

एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ नालों की सफाई कराई


 मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर के कई वार्ड में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का छिड़काव कराया गया तथा मुख्य बाजार भगत सिंह रोड , हनुमान चौक शामली रोड की साइड मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद के वार्ड में प्रकाश चौक से महावीर चौक तक की दूसरी साइड का नाला मैनुअली सफाई कराया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 22 श्रीमती रेहाना कुरेशी पत्नी श्री नौशाद कुरेशी के वार्ड में खालापार पुलिस चौकी के पास जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़े नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई l साथ ही वार्ड संख्या 46 श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में मैनुअली नाले की सफाई कराई गई। वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता देवी वार्ड संख्या 4 सचिन कुमार, वार्ड संख्या 27 श्रीमती सपना मलिक तथा वार्ड संख्या 45 श्रीमती मोसिना सभासदगण के वार्ड में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे कराया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

वैश्य समाज की मेरठ रोड स्थित 16 बीघा जमीन से हटेगा अवैध कब्जा



 मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर राना हाउस के पास स्थित वैश्य समाज की 16 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। 

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है मेरठ रोड पर 16 बीघा जमीन वैश्य सतियान के नाम पर है। इसका प्रबंधन वैश्य समाज के पास है। काफी समय से जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कब्जों को हटाए जाने के निर्देश के क्रम में इस भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। याद रहे कि इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहले भी कई बार संघर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक इस भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा पाया है।

मुख्यमंत्री खुद लेंगे डीएम एसपी की परीक्षा


 लखनऊ। जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद सुननी पडेगी। ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें ताकि उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। निर्देश में कहा गया है कि डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। सीएम योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है। 

जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में जारी मुख्यमंत्री के ताजा आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है, उससे मर्यादित व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें और स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...