बुधवार, 25 नवंबर 2020

नई गाइड लाइन जारी: राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने की छूट


 नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित दिशानिदेर्शों और एहतियाती उपायों तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू करने को कहा है। राज्यों को रात्री कर्फ्यू लगाने और स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट होगी। 

मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोविड संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी, उपाय और सतर्कता से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए जो आगामी एक दिसंबर से लागू होंगे। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन दिशानिर्देशों को पूरी सख्ती से लागू करने को कहा है। इस बार सरकार का ज्यादा फोकस भीड़ को नियंत्रित करने की है। सरकार के यह दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिशा-निर्देशों का मुख्य फोकस कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए कंट्रोल को बनाए रखना है, जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट से दिखाई दे रहा है।

राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट रहेगी। 

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो 1 दिसंबर से लागू होंगे। राज्यों को नाइट कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है। यह दिशा-निर्देश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय का ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य की परिस्थिति के आकलन के आधार पर कोविड-19 को रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रतिबंधों को लागू कर सकती है, जिसमें नाइट कर्फ्यू शामिल हैं। हालांकि, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित रोकथाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।

भाजपा नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं : सुनील बंसल


 लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी । 

यहां वन विभाग के गेस्‍ट हाउस में गोरखपुर क्षेत्र के नए पदाधिकारियों और जिलाध्‍यक्षों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकते हैं। वे खुद को इस लायक बने। किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता की पत्नी को चुनाव लडने की अनुमति नहीं होगी।

सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों को चाहिए कि वे महिलाओं की ऐसी टीम खड़ी करें, जो पंचायत चुनाव लड़ सकें। उन्होंने भाजपा में नए लोगों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने को लीडर के रूप में प्रोजेक्ट करें। कुशल प्रबंधन से अपनी ताकत बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा के कार्यकर्ता ही विधायक और सांसद बनें।

नहीं लगेगा लॉक डाउन, जमाखोरो शांत हो जाओ


 मुजफ्फरनगर । कोरोना को लेकर लॉक डाउन की अफवाहों के बीच जहां जमाखोर सक्रिय हो गये वहीं सरकार ने फिर से लॉक डाउन की आशंकाओं पर विराम लगा दिया। यूपी सहित पूरे देश मे संपर्ण लॉकडाउन की जबरदस्त अफवाह पूरे दिन चलती रही। अनगिनत फोन भी घनघनाते रहे हर कोई क्या पूरे भारत मे संपर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है सवाल पूछा ?

इसी बीच कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जारी किए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, लॉक डाउन लगने को पूरी तरह निराधार बताया व कहा कि सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी लेकिन 1 दिसंबर से सभी राज्यों में कन्टेनमेंट ज़ोन में सख़्त नियम लागू होंगे।

अभियोजन में जिले में हुआ उत्कृष्ट कार्य

 मुजफ्फरनगर। जिले में अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में प्रथम व सराहनीय रहा। 

जिला पंचायत सभागार में अभियोजन अधिवक्ता व प्रसासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक ली बैठक में अधिकारियों ने व अभियोजन ने जानकारी दी कि  मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे कुल 79 अभियोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सत्र न्यायालय के 20 व अभियोजन संवर्ग के 59 अभियोग सम्मिलित थे। इनके सापेक्ष डी0जी0सी0 संवर्ग(सत्र न्यायालय) द्वारा मु0अ0सं0 243/14 धारा  363, 376 भादवि एवं 3/4 पोक्सों एक्ट थाना कोतवाली शामली राज्य बनाम हिमाचल उर्फ विकास के अभियोग में पोक्सो कोर्ट नं0 1 जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 9.11.2020 को निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास व 15000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा महिलाओं से अभद्र व्यवहार इत्यादि अपराध करने वाले 06 अभियुक्तगण को एवं अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय द्वारा 21 अभियुक्तगण को गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत सुनवाई करते हुए जिला बदर किये जाने के आदेश पारित किये गये है। भू-माफिया एवं गंभीर अभियोग के अपराधियों पर प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन चिन्हित अभियोगों में विशेष गैंगस्टर न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्व दण्डादेश पारित किये गये है। कोविड-19 के कारण मा0 न्यायालय में सुचारू रूप से संचालित नहीं होने के उपरांत भी जमानतों का प्रबल विरोध एवं चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी संपादित की जा रही है तथा जनपद मुजफ्फरनगर का अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में सराहनीय है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी ‘ई-प्रोजीक्यूशन’’ सिस्टम में उ0प्र0 राज्य डाटा फीडिंग में प्रथम स्थान पर है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के अभियोजन विभाग द्वारा भी कुल 33817 डाटा फीडिंग की गयी है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के दस सर्वश्रेष्ठ जनपदों में शामिल होकर  09वे  स्थान पर है गंगाशरण अभियोजन अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जमानत विरोध की डाटा फीडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह सहित जनपद के सभी विभागों के प्रसासनिक अधिकारी व अभियोजन अधिवक्ता मौजूद रहे।


युवतियों के फोटो से छेड़छाड़ कर करते थे ब्लैक मेल


 नई दिल्ली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों की फोटो जुटाकर उनसे छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । गिरोह के सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने सवा सौ से अधिक युवितयों को ब्लैकमेल मेल कर अवैध वसूली की है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विजंयता आर्या ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी एक पीड़िता ने 20 नवम्बर को थाने में एफआईआऱ दर्ज कराई थी। पेशे से एयर हॉस्टेस पीड़िता ने बताया कि उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर कोई उन्हें व्हाट्स एप पर भेज रहा है। साथ ही 20 हजार रुपये नहीं देने पर इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच टीम का गठन किया गया। व्हॉट्सएप नंबर के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की गई तो 21 नवम्बर को इंस्पेक्टर वरुण दलाल की टीम ने गुरुग्राम से शोएब अख्तर और नसीमुल अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी जब्बार फरार चल रहा है।

जांच में पता चला कि शोएब अख्तर गिरोह का सरगना है। वह गुरुग्राम स्थित टीसी फाइनेंशियल कंपनी में काम करता था, लेकिन लाकडाउन में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का काम करने लगा। आरोपी ने बताया कि वह अब तक देशभर के सवा सौ से अधिक युवतियों को अपना शिकार बना चुका था। डीसीपी ने बताया कि मामला खुलने पर अब तक 45 लोगों ने पुलिस से संपर्क किया है। आरोपियों के बैंक खाते में पुलिस को 12 लाख रुपये भी मिले हैं जो उसने ब्लैकमेलिंग से उगाहे थे।

पुलिस ने बताया कि शोएब जिस कंपनी में काम करता था, वह कैशबीन नाम की एप आधारित कम्पनी से जुड़ी थी। कैशबीन एप पर लोग सदस्य बनते हैं और फिर कागजी कार्रवाई पूरी होने पर उन्हें आसानी से लोन आदि मिल जाता है। जब शोएब नौकरी से निकाला गया तब उसके पास एक लाख से अधिक लोगों का डाटा था। इसी डाटा का इस्तेमाल वह ब्लैकमेल करने में करता था। शोएब ने ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। उसके कब्जे से चार फोन एवं दो लैपटाप भी मिले हैं। लैपटाप में तीन हजार से अधिक युवतियों की फोटो मिली है, जिससे छेड़छाड़ करके वह ब्लैकमेल करता। इसके अलावा 500 से अधिक फोटो ऐसी मिली हैं जिसके साथ छेड़छाड़ किया जा चुका है। शोएब किसी भी युवती की फोटो पर बड़ी सफाई के साथ परिवर्तित करता था। फिर गिरोह के अन्य लोग इसे पीड़िता के व्हाट्स एप पर भेजकर वसूली करते थे। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बंगाल गई हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

आज मिले 26, कोरोना से एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । आज मिले २६ कोरोनावायरस संक्रमितों में खालापार से एक, द्वारकापुरी से एक, मोती महल से दो, ब्रह्मपुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से ५, रेलवे स्टेशन के सामने सिविल लाइन से एक, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, आर्य समाज रोड से एक, कंबल वाला बाग से तीन, महिंद्रा ऑटो से एक, आवास विकास से एक,भोपा रोड से एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा बुढ़ाना के मोहल्ला चमारान से एक, खतौली में तीन, चाँद समद में एक, मोरना के तिस्सा में एक, गांधीनगर में एक, रथेड़ी में एक पॉजिटिव मिला है।


Date 25-11-2020


आज पॉजिटिव-- 26

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -27

टोटल डिस्चार्ज- 6229

टोटल एक्टिव केस- 385

मेरठ मंडल के 3 जिलों सहित 15 जिले अति संवेदनशील संवेदनशील

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली और अन्य राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में भी सतर्कता के साथ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश जारी किए है। अब आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट का अनुपात 40 और 60 होना सुनिश्चित किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने वार्ता के दौरान बताया है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2318 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,876 हो गई है। कल प्रदेश में 1,78,549 सैंपल्स की जांच की गई, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या में टेस्टिंग है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 70 हजार 887 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वार्ता में अमित मोहन ने बताया कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं l ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। 

यूपी सरकार ने इसके लिए 15 जिले चुना हैं। इन जिलों में काम तत्काल प्रभाव से शुरू होना है। 


शामिल किए गए जिले 

15 जिले लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर हैं।

लालबाग में बीएसएनएल कर्मी की कोरोना के कारण मौत


 मुजफ्फरनगर ।शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गांधी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस के मामले मिल रहे हैं। इस बीच 81 बीएसएनएल कर्मी की कोरोनावायरस अमृतपुर की दुखद सूचना मिली है। बताया गया कि लाल बाग निवासी 50 वर्षीय कुलदीप की कोरोना के कारण दुखद मौत हो गई उनकी पत्नी भी कोरोना पीड़ित बताई गई है। 50 वर्षीय कुलदीप को कुछ दिनों पूर्व कोरोना से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना पर उनके शुभचिंतकों ने दुख व्यक्त किया है।

खतौली थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से सनसनी

 मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा मार्ग पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

आज फलावदा रोड पर एक युवक का शव पडा मिला। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शूरू कर दिए।

चरथावल क्षेत्र में बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या



मुजफ्फरनगर। चरथावल के निरधना गांव मे 08 वर्षीय बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। 

सूत्रोें के अनुसार गांव निरधना निवासी एक आठ वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम निर्धना में 8 वर्षीय बालिका को शादी में न ले जाने पर बालिका द्वारा आत्महत्या को लेकर बड़ा सवाल है कि 8 साल की बच्चे कैसे पंखे पर लटकी? क्या 8 साल की बच्ची ये जान सकती है कि किस तरह फांसी पर लटका जा सकता है? बहरहाल ये बच्ची की मौत अजीब पहली है जिसको सुलझाना पुलिस का कार्य है ओर ये रहस्य जल्द सुलझ भी जाएगा।

छह महीने तक यूपी में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एस्मा ऐक्ट लागू कर दिया है। यह ऐक्ट अगले छह महीने तक लागू होगा। इस दौरान हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा। योगी सरकार के आदेश में कहा गया है कि छह महीने तक फिलहाल कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगें।

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस हावी हो रहा है। स्थितियां को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है। किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं और इसी दिशा में सरकारी कर्मचारियों के हड़काल करने पर बैन लगाया गया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के चलते ही योगी सरकार ने मई के अंत में छह महीने के लिए एस्मा लगाया था। इस छह महीने की अवधि मार्च में पूरी हो रही थी इसलिए सरकार ने अब इस ऐक्ट को छह महीने आगे के लिए और लागू कर दिया है


विधान परिषद में भाजपा कमजोर हैः सुरेश खन्ना

 मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य वित्त एवं चिकित्सामंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को शिक्षक व स्नातक सीट पर चुनाव होने जा रहे है, जिसमें 11 स्थानों पर भाजपा भी चुनाव मैदान में है। उन्होंने स्वीकार किया कि विधानपरिषद में जोकि उच्च सदन है भाजपा कमजोर स्थिति में है। वहां मात्र 19 सदस्य है यद्यपि बिल पास कराने के लिए भाजपा को भारी मेहनत करानी पड़ती है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे मजबूत एजेंडे और मजबूत नेतृत्व का ध्यान रखते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताये। उन्होंने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोविड की वैक्सीन तैयार नहीं है और ठंड बढ़ जाने के कारण दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुरू में उत्तर प्रदेश में टेस्ट बहुत कम हो रहे थे जो बाद में बढ़ा दिये गये। उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 7644 मृत्यु के केस हो चुके है और 5 लाख 33 हजार 355 केस पाजिटिव बनकर उत्तर प्रदेश में निकले है जिससे चिंता का वातावरण बना हुआ है और वैक्सीन की इंतजार की जा रही है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 21 से 40 साल तक के युवा भी इसका शिकार होने जा रहे है।



मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुखता से मनाया जायेगा क्योंकि 1949 को कल के दिन ही संविधान को अंगीकृत किया गया था। मुख्य कार्यक्रम गुजरात में होगा जहां प्रधानमंत्री इसमे भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे संविधान के प्रति शपथ आदि ली जायेगी। उन्होंने माना कि लाॅकडाउन के कारण जो आर्थिक गतिविधियां शिथिल हो गयी थी वो अब अगस्त माह से पुनः चालू हो गयी है।

इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों का सभी से परिचय कराया। पत्रकार वार्ता के समय पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक विक्रम सैनी, प्रमोद ऊटवाल, मंत्री विजय कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विजय सैनी, रोहित वाल्मीकि, सुधीर खटीक, प्रवीन शर्मा, साधना सिंघल, जिला संयोजक प्रवीन शर्मा, सुषमा पुंडीर, रेणू गर्ग आदि भी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ने बुके देकर मंत्री जी का स्वागत किया और प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।


पीस लाइब्रेरी को लेकर गिरी ईओ पर गाज स्वास्थ्य अधिकारी को मिला ईओ का चार्ज



मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी को निलंबित किए जाने के उपरांत पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र राठी  को अधिशासी अधिकारी का पदभार दिया है। उनके पास वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार भी रहेंगे। 

याद रहे कि पीस लाइबे्ररी भवन को तोडने और उद्यान विभाग की दीवार तोडने के मामले में विनय मणि पर गाज गिरी।

सर्दियों में रखें अपने दिल का खास ख़याल

सर्द मौसम में दिल की बीमारियां खासकर दिल के दौरे के नए मामले 40 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। दिल और सांस की बीमारियों  से प्रभावित मरीजों के लिए भी सर्दी का गिरता तापमान अक्सर दोबारा परेशानी खड़ी कर देता है।

▶️ सर्दी के मौसम में दिल की बीमारियां 

दो कारणों से सर्दियों में दिल की परेशानियां इतनी बढ़ जाती है।

पहला, गिरते तापमान और ठंडी हवा के संपर्क में आने से दिल, दिमाग और सारे शरीर की धमनियां (नसें) सिकुड़ जाती हैं।  ठंडी हवा तथा वायरल इंफेक्शन से सांस की नली में भी सूजन आती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। सिकुड़ी हुई नसों में खून गाढ़ा होकर जमने की संभावना बढ़ जाती है जिससे दिल या दिमाग का दौरा (पक्षाघात/पैरालाइसिस)  पड़ सकता है। 

दूसरा कारण दिनचर्या, खानपान, और वातावरण से जुड़ा है।  सर्दी में आलस्य के कारण व्यायाम/सैर कम हो जाना, अधिक नमकीन, चटपटा और घी चिकनाईयुक्त खाना, अधिक धूम्रपान व शराब का सेवन, ब्लड प्रेशर बढ़ाता है तथा खून को गाढ़ा करता है। सर्द मौसम में प्रदूषण और धुआं भी ज़्यादा होता है जिससे सांस की परेशानी बढ़कर दिल को प्रभावित करती है।

▶️ बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें 

सुबह की सैर और व्यायाम में रखें ख़याल - आलस्य के कारण सुबह की सैर व्यायाम बंद ना करें। हल्की सर्दी में हाथों, पैरों, सिर, गले, छाती को पूरा ढककर सैर की जा सकती है। ज़्यादा सर्दी, कोहरे, स्मोग (प्रदूषण) के दिनों में बाहरी व्यायाम ना करें और शरीर को ऊनी कपड़ों से गर्म रखें। घर के भीतर ही शरीर को सक्रिय बनाएं, हल्का हाथों पैरों का व्यायाम, योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार करें। 

संतुलित आहार लें -  चाय, कॉफी, मावा, मिठाइयां, घी चिकनाईयुक्त भोजन जैसे पूरी, परांठे, पकोड़े, समोसे, मक्खन, मलाई, मीट आदि का बहुत सीमित मात्रा में प्रयोग करें। ज़्यादा नमक का सेवन ना करें। 

प्रतिदिन ताज़े फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। भीगे हुए बादाम, अखरोट का सेवन लाभदायक है। जितना संभव हो ज़्यादा मात्रा में निवाया गर्म पानी का सेवन करें । 

धूम्रपान, तम्बाकू, शराब करें बंद - धूम्रपान, तम्बाकू, शराब और सभी मादक पदार्थ सर्दियों में खून को और गाढ़ा करते हैं। इनके सेवन के अगले 24 घंटों में दिल के दौरे और पैरालाइसिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने ना दें - अपने डॉक्टर से नियमित रूप से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जांच कराएं और डॉक्टरी परामर्श से नियमित दवाईयां लें। ब्लड प्रेशर की दवाई नाश्ते के बाद लेने के बजाए रात के के खाने के बाद लेना दिल के लिए लाभप्रद है। कोलेस्ट्रॉल की दवाई भी रात के खाने के बाद लें। 

अपने वजन का रखें ध्यान - हर महीने एक बार अपना वजन लें और बढ़ने ना दें। अगर वजन ज़्यादा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

तनाव से रहें दूर - अपने जीवनसाथी, परिवार, और मित्रों के साथ समय बिताएं।

दिल और सांस के रोगी रखें ख़ास ख़याल - अपने डॉक्टर से नियमित परामर्श लें तथा दवाईयां समय पर लें। ब्लड थिनर (खून को पतला रखने वाली दवाई) बिना परामर्श बंद ना करें। छाती में कोई दिक्कत, सांस की परेशानी, खांसी, बलगम को हल्के में ना लें और अविलंब डॉक्टर से मिलें।

▶️ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सर्दी के मौसम में भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लिया जा सकता है और दिल की परेशानियों से बचा जा सकता।

इसके साथ साथ कोरोना काल में मास्क लगाकर नाक और मुंह को ढक कर रखें, पारस्परिक दूरी बनाएं रखें, और भीड़ वाली जगहों पर एकत्रित होने से बचें।

रहें स्वस्थ व सुरक्षित

डॉ. सत्यम् राजवंशी 

(डी. एम. कार्डियोलॉजी)

हृदय रोग विशेषज्ञ

राजवंश हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर।


मेरठ में शादी समारोह में कोविड19 के नियमों के उलंघन में पहला मुकदमा दर्ज

 मेरठ l यूपी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद शादी समारोह में कोविड


-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर मेरठ में पहला मुकदमा लालकुर्ती थाने में दर्ज हुआ है। मुकदमे में दूल्हा व दुल्हन के पिता और मंडप स्वामी को नामजद किया गया है l

लाल कुरति थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क की नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

 नई दिल्ली l कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती रहे । गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था।  सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के


बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की। अहमद पटेल 71 वर्ष के थे।

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 25 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 26 नवम्बर प्रातः 05:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:21 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - सिद्धि पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

सूर्योदय और सुर्यास्त के समय मे प्रत्येक जिले के लिए कुछ अंतर हो सकता है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार को रात्रि 02:43 से 26 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 05:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त) एवं 26 नवम्बर, गुरुवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत)*

💥 *विशेष ~ 26 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं ।*

🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है की एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*

💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 26 नवम्बर, गुरुवार को उपवास करें*।

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार से 29 नवम्बर, रविवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ परेशान दिखेंगी। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होगा।  अधिक ठंडी खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें। इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए कुछ परेशानियां  सामने आ सकती हैं। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा। आज घर में जरूरत का सामान लेकर आएंगे।

वृष 

आज का दिन अनुकूलता लिए  रहेगा। आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी, जिससे आपका उत्साह बढ़ेगा। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा। अपने काम को और मजबूत बनाने की कोशिश करें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आप जो प्रयास करेंगे, वह आपको उन्नति प्रदान करेंगे। मन लगाकर काम करेंगे, तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा, जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द  हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के  जीवन में उथल पुथल मच सकती है। आपके प्रिय से लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन  स्वीकार हो सकता है और जॉब के  लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को पछाड़ देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है। कुछ नए लोगों के साथ मिलकर काम को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी और आज आपको बिजनेस से अच्छे बेनिफिट मिल सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन बेहद सतर्कता से भरा रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होना आपके ऊपर निर्भर करेगा। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं। उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है। इसलिए अपने काम से काम रखें। तभी ठीक से काम कर पाएंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग अपने जीवन साथी को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे और उनकी पसंद का कोई काम करेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो प्रेम जीवन में आज अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और आपका प्रिय प्यार भरी बातों से आपके दिल को खुश कर देगा।

तुला 

आज का दिन काम के लिए अनुकूल है। अपने खर्चों को कंट्रोल करने पर ध्यान दे। नहीं तो मुसीबत में आ सकते हैं और सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी है। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई  दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन  में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर अच्छी सलाह मिल सकती है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और प्रिया से निकटता बढ़ेगी। यदि आप शादीशुदा हैं,  तो दिन भर जीवनसाथी की बात मान कर कोई खास काम को अंजाम दे सकते हैं। गाड़ी सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा, जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। आनंद दायक यात्रा हो सकती है। काम के मामले में दिनमान सामान्य है, लेकिन कुछ पुराने कामों को पूरा करने पर जोर दिया जा सकता है। सेहत में सुधार होगा।

धनु 

आज का दिन मध्यम रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज पकवान खाने को मिल सकते हैं। कहीं बाहर जाकर खाने का प्लान भी बन सकता है। आज किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा।

मकर 

आज का दिन मध्यम रहेगा, लेकिन जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे। फिर से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे, जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा। ट्रेवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है।

कुंभ 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां आएंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे, लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां आ सकती हैं। जीवन साथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जो आपके घर का माहौल बिगाड़ देगी, इसलिए सावधानी रखें।

मीन 

आज का दिन अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, जिससे कई कामों को सही तरीके से सोच कर पूरा कर पाएंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आप किसी प्रॉपर्टी के संबंध में नया सौदा कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु 


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

बिलियर्डस ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में हनी गुलाटी रहे टॉप

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित न्यू टारगेट स्नूकर क्लब में बिलियर्ड्स का ओपन चेलेंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इसमें उत्तरांचल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज के फाइनल मुकाबले के विजेताओं में प्रथम हनी गुलाटी देहरादून, द्वितीय कुणाल व तृतीय सागर रहे । मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी , सभासद विकल्प जैन व सभासद प्रियांशु जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मैडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। मनीष चौधरी व विकल्प जैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे शहर में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे हमारे शहर का नाम रोशन हो सके ओर बताया कि बिलियर्ड्स पहले केवल धनाड्य लोगों का ही खेल था। इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश व जनपद के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें देश और विदेश में इस खेल के माध्यम से सम्मान दिलाना है।


गांधी कालोनी बारात घर के नये हाल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । गां


धी कॉलोनी बारात घर में एक और छोटे हॉल का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया। कोरोना के चलते बड़ा प्रोग्राम ना करके केवल बारात घर कमेटी के सदस्यों द्वारा हवन का कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की यह बारात घर शादी, सत्संग, कथा आदि के लिए बनाया गया है जिसका लाभ समाज के सभी लोग ले सकते हैं। अब बारात घर में दो अलग-अलग हॉल हो गए हैं बड़े प्रोग्राम के लिए बड़ा हॉल एवं छोटे प्रोग्राम के लिए छोटे हॉल का निर्माण किया गया है छोटे हॉल के निर्माण में सभी कमरों, हॉल एवं टॉयलेट्स सेक्शन में फॉल सीलिंग का कार्य करवाया गया है एवं पूरे बारात घर में फर्श पर ग्रेनाइट एवं दीवारों पर टाइल्स लगाकर इसको बहुत ही खूबसूरत तरह से बनाया गया है हम उम्मीद करते हैं कि समाज के सभी लोग इसका फायदा उठाएंगे। इस दौरान  अशोक डोडा एडवोकेट, बाल बहादुर, नागपाल जी अमरलाल धमीजा, चुन्नीलाल सुनेजा, प्रमोद अरोरा, प्रेमी छाबड़ा, अनिल धमीजा, मुकुल दुआ, राकेश हुडिया, राकेश ढींगरा, सरदार सुदर्शन सिंह बेदी, सरदार अमरजीत सिडाना, दर्शन लाल अनेजा, विवेक चुग, पवन छाबड़ा एवं विजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

नहीं रहे शिया आलिम मौलाना कल्बे सादिक

 लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक (83) का मंगलवार रात करीब 10 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने एरा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि वे हम सबको यतीम करके चले गए। हिंदू-मुस्लिम एकता और शिया-सुन्नी एकता के प्रबल समर्थक रहे सादिक की सादगी से विरोधी भी उनके कायल थे। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर दुख जताया है।


भगवान राम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट


 लखनऊ। योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा  अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके साथ ही एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव  नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

कोरोना जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीटा, पुलिस को बंधक बनाया


 मेरठ। कंकरखेड़ा के कासमपुर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया।

सूत्रों के अनुसार कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। तभी रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा, उसके बेटे व परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को बुरी तरीके से पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गई। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से सराबोर हो गई। वहां पहुंची पुलिस से भी अभद्र व्यवहार कर उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कोरोना संकट के चलते सरकार सबको देगी 1.30 लाख रुपये!


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की वित्तीय हालत बेहद खराब होने के कारण लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की और अब सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना फंडिंग करने जा रही है और इस फंडिंग के तहत उन्हें 1,30,000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने पीआईबी के जरिए ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। इन फर्जी खबरों से लोगों को बचेने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। व्हाट्सएप पर भी ऐसा मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। 

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक सभी जिलों में क्राई जाएगी। हालांकि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने कटऑफ विवाद में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसमें सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 2 से 4 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों की सभी जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

26 नवंबर को बैंकों की हडताल


 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है। भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है।

एआईबीईए ने मंगलवार को बयान में कहा कि लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं। इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा।

एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है।

पराली जलाने पर 38500रुपये



मुज़फ्फरनगर। जिले सेटेलाइट से मिली इमेज पर पराली व कूड़ा जलाने वालों से जुर्माना वसूला। 

जनपद  मुज़फ्फरनगर में पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं एनजीटी के पराली न जलाने के आदेशों के प्रति किसानों की सजगता से जिले में पराली जलाने की मात्र 4 घटनाएं हुई हैं, बाकी कूड़ा जलाने के मामले मिले हैं। प्रशासन द्वारा पराली व कूड़ा जलाने वालों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक जिले में आग जलाने की 37 घटनाएं सामने आई हैं, इनमें से खेतों में पराली जलाने के केवल 4 मामले मिले हैं। 9 घटनाएं कूड़ा जलाने की सामने आई है। बाकी बचे 24 मामले शीतलहर से बचने के लिए पराली या कूडा जलाकर हाथ सेंकने के निकले हैं। 

जिलाधिकारी एनजीटी के निर्देशों के अंर्तगत पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। उन्होंने कहा कि हाथ सेंकने में पराली व कूडे का इस्तेमाल रोकने के लिए नगरपालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों के लिए पराली किसी परेशानी का सबब न बन सके। इसके लिए किसानों की 37 टन पराली गौशालाओं में भिजवाई गई हैं। किसानों को मल्चर और कंपोजर विधि का इस्तेमाल कर पराली को खेतों में उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया हैं। उन्होंने जनपद के सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई कर लाये गए कूडे को जलाने के मामले ना हो। कूडे का पर्याप्त तरीकों से ही निस्तारण किया जाए।

जबरन धर्मांतरण और लव जेहाद पर कडे कानून को योगी कैबिनेट की मंजूरी


 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनट ने शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसमें बलात धर्मांतरण और लव जेहाद पर सात और दस साल की सजा का प्रावधान है। 

बैठक के बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट  'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' लेकर आई है। जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है। प्रदेश के गृह विभाग ने लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया था। इस मसौदे को परीक्षण के लिए विधायी विभाग को भी भेज दिया गया था। हालांकि विभाग ने कानून का जो मसौदा तैयार किया है उसमें ‘लव जिहाद’ शब्द का जिक्र नहीं है। इसे गैर कानूनी धर्मांतरण निरोधक बिल कहा जा रहा है।  मंगलवार की सुबह यूपी कानून आयोग के अध्यक्ष आदित्यनाथ मित्तल ने भी कहा कि दो अलग-अलग धर्म के लोग आपस में शादी कर सकते हैं लेकिन नए कानून में व्यवस्था अवैध रुप से धर्मांतरण को लेकर है। इसमें 3 साल, 7 साल और 10 साल की सजा का प्रावधान है। नए कानून के जरिए अवैध रुप से धर्मांतरण कर शादी करने पर रोक लगेगी।

अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें : डी एम


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं की अभियोजन के संदर्भ में बैठक में कहा कि शासकीय अधिवक्ता मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें। 

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक लेते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ताओं का उद्देदश्य अपराधियों को लम्बी अवधि के लिए सलाखों के पीछे भिजवाने का होना चाहिए। उन्होने कहा कि पुराने वादों को वरियता के आधार पर निपटारा कराये। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। 

जिलाधिकारी आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगो को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरे। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चत कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दषा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी क्राइम सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई ,एक बिल्डिंग सील


 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा आज ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों को रोकते हुए कई बिल्डिंग सील की l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों की सूचना पर पहुंची विकास प्राधिकरण की टीम ने आज कई बिल्डिंग सील की तथा हो रहे अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया l इस दौरान विकास प्राधिकरण की टीम व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l

सडक सुरक्षा सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

 मुजफ्फरनगर।आज यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री


राम कालेज मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें सी डी ओ आलोक यादव, सी एम ओ मुजफ्फरनगर,पी डब्ल्यू डी के उच्चाधिकारी,ए आर टी ओ विनित मिश्रा,श्रीमती प्ररेणा मित्तल , ज़िला विद्यालय निरीक्षक, कीर्ति वर्द्धन, डॉ कंचन प्रथमा जी, डॉ श्रीवास्तव जी तथा श्री मुकुल दुआ जी ने भागीदारी की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी विश्वदीप को पालिकाध्यक्ष ने दिए 25 हजार

 मुजफ्फरनगर । बोर्ड की बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 को


जनपद का अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में नाम रोशन करने वाले विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन स्वरूप अंकन ₹25000 धनराशि अनुदान के रूप में दिए जाने की स्वीकृति हुई थी l बोर्ड स्वीकृति के अनुपालन में आज माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा श्री विश्व दीप कौशिक को अंकन ₹25000 का आज चेक प्रदत किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्व दीप कौशिक के द्वारा इसके लिए पालिका बोर्ड के प्रति  कृतज्ञता  एवं आभार व्यक्त किया गया एवं माननीय पालिका अध्यक्ष के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया l

चीन के 43 और एप्स ब्लॉक


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में चीन के 43 एप को ब्लॉक किया, आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के अंतर्गत  ब्लॉक कर दिए। 


LIST OF 43 APPS BANNED FOR INDIA USERS


1 AliSuppliers Mobile App

2 Alibaba Workbench

3 AliExpress - Smarter Shopping, Better Living

4 Alipay Cashier

5 Lalamove India - Delivery App

6 Drive with Lalamove India

7 Snack Video

8 CamCard - Business Card Reader

9 CamCard - BCR (Western)

10 Soul- Follow the soul to find you

11 Chinese Social - Free Online Dating Video App & Chat

12 Date in Asia - Dating & Chat For Asian Singles

13 WeDate-Dating App

14 Free dating app-Singol, start your date!

15 Adore App

16 TrulyChinese - Chinese Dating App

17 TrulyAsian - Asian Dating App

18 ChinaLove: dating app for Chinese singles

19 DateMyAge: Chat, Meet, Date Mature Singles Online

20 AsianDate: find Asian singles

21 FlirtWish: chat with singles

22 Guys Only Dating: Gay Chat

23 Tubit: Live Streams

24 WeWorkChina

25 First Love Live- super hot live beauties live online

26 Rela - Lesbian Social Network

27 Cashier Wallet

28 MangoTV

29 MGTV-HunanTV official TV APP

30 WeTV - TV version

31 WeTV - Cdrama, Kdrama&More

32 WeTV Lite

33 Lucky Live-Live Video Streaming App

34 Taobao Live

35 DingTalk

36 Identity V

37 Isoland 2: Ashes of Time

38 BoxStar (Early Access)

39 Heroes Evolved

40 Happy Fish

41 Jellipop Match-Decorate your dream island!

42 Munchkin Match: magic home building

43 Conquista Online II

जिले में फिर मिले 45 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । 

 Date 24-11-2020


आज पॉजिटिव-- 45

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -15

टोटल डिस्चार्ज- 6202

टोटल एक्टिव केस- 387

श्रीराम कालेज बीएफए छात्रों ने विश्व विद्यालय में किया नाम रोशन






मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। 

 बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष में कु0 शिखा ने 88.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कु0 शैली ने 88 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और कु0 नेहा ने 87.33 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व कु0 सोनी ने 87.25 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा कु0 प्रज्ञा ने 86.95 प्रतिशत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को शिक्षकों व परिजनों को दिया। बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 

 श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

 श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।

 इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु नायक, रीना त्यागी, आशीष गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांशु, निशूदीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

मेरठ में कद्दावर सपा नेता का पूरा परिवार कोरोंना संक्रमित, 5 की मौत 182 नए कोरोना पॉजिटिव


 मेरठ l  मंगलवार का दिन मेरठ के लिए कोरोना को लेकर काफी भयवह स्थिति में दिखाई दिया 1 दिन में 5 कोरोंना पॉजिटिव की मौत के बाद 182 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेरठ के सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और पुत्र कोरोना की चपेट में आ गए l

देश सहित मेरठ मंडल में कोरोना लगातार अपने पैर फैलाने लगा है l जहां मेरठ में आज 182 कोरोना पॉजिटिव पाए गए साथ ही 5 कोरोना संक्रमित होने से मेरठ में भय का माहौल बन गया है l दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अतुल प्रधान उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान व उनके पुत्र में कोरोना के लक्षण पाए गए

शादी समारोहों की अनुमति के लिए लगी लाइन



मुजफ्फरनगर।  अब शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। संबंधित मजिस्ट्रेट के यहां से ही निर्धारित प्रारूप भरकर देने पर ही अनुमति प्राप्त हो सकेगी। अब तक शहरी क्षेत्र में सैंकडों शादियों के लिए अनुमति को आवेदन पहुंच चुके हैं।


शासन द्वारा बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अब शादी समारोह में अतिथियों की संख्या 100 निर्धारित है। जबकि पूर्व में यह संख्या 200 थी। इसके साथ ही शादी समारोह के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। 25 नवंबर से शुरू हो रहे सहालग के चलते अनुमति लेने वालों की संख्या कलक्ट्रेट में बढ़ गई है। 

जिलाधिकारी ने गन्ना मिलो के प्रबन्धको कि गन्ना भुगतान को लेकर ली बैठक



मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद में स्थित गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर को बुलाकर गन्ना भुगतान को कड़े दिशा निर्देश दिए।  बैठक में जिला अधिकारी ने कहा इसी सत्र के गन्ने का भुगतान इसी सत्र में हो अन्यथा अगर इसी सत्र में गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो गन्ना मिलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पिछले सत्र के भुगतान के बारे में जानकारी ली। गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर ने बताया कि जितना भी पिछले सत्र का किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। इसी हफ्ते में वह जल्द से जल्द किसानों को भुगतान करा दिया जाएगा। वही बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार व जिला गन्ना अधिकारी डीके द्विवेदी  मौजूद रहे।

जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने पर नगर पालिका ईओ निलंबित


 मुजफ्फरनगर l जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा था l जिसके बाद आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर पालिका परिषद के ईओ विनय मणि त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची, 15 दिसंबर से स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी



 लखनऊ।  कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन सरकारी अस्पतालों तक पहुंच जाएगी। फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है। 10 दिसंबर तक कोरोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में कोरोना के फ्रंट वारियर यानी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम-पते और डिटेल भेज दें।

 इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना के सेकंड-वेव को लेकर बैठक की है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने से कम से कम उनमें काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में अलग ताकत मिलेगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बायोटेक की वैक्सीन आने की खबर है। लखनऊ के बीएमसी की चिकित्सा अधीक्षक डा रश्मि गुप्ता ने बताया कि क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मोती महल के व्यापारियों ने चेयरमैन एवं वार्ड सभासद का फूंका पुतला



मुजफ्फरनगर। गंदगी से परेशान होकर मोती महल के व्यापारियों ने नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं वार्ड सभासद मनोज वर्मा का पुतला दहन किया।

व्यापारियों ने कहा कि लगातार उनके द्वारा नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद को गंदगी के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन कहने के बावजूद भी नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड सभासद ने तो यह भी कह दिया है कि नगरपालिका चेयरमैन उनकी की नहीं सुनती है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में गंग नहर में समायी परिवार सहित कार, महिला की मौत दो लापता





 

मुजफ्फरनगर l गंग नहर मार्ग तेज तेज गति से आ रही कार के अचानक अनियंत्रित हो जाने पर कार गंग नहर में पलट गई l 

मिली जानकारी पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमहेड़ा पुल पर तेज गति से आ रही कार के अनियंत्रित हो जाने के बाद गंग नहर में पलट गई l पुरकाजी थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार दो युवतियों को मेडिकल हेतु भेज दिया है कार का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है l पुलिस के रेस्कयू में दो महिलाओं को बाहर निकाला गया जिसमे से एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस का कहना है की कार में चार लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे दो महिलाएं व् दो पुरुष थे हालाकिं अभी तक गंग नहर से गाड़ी व् दो अन्य युवकों को बाहर नही निकाला गया । कार सवार उत्तराखंड के ऋषिकेश से गंग नहर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे जो की दिल्ली के ही निवासी बताये जा रहे हैं।कार सवार प्रिया पुत्री बृजमोहन निवासी बदरपुर और आरती को राहगीरो ने बाहर निकाला। उन्हें पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया जहां आरती की मृत्यु हो गई। सीओ ने बताया कि कार सवार निखिल और प्रवीण लापता हैं। प्रिया की हालत भी अभी सही नहीं है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चारों बदरपुर दिल्ली के निवासी हैं। ऋषिकेश में हुए किसी समारोह में शामिल होकर यह  दिल्ली लौट रहे थे।

सीओ सदर कुलदीप ने बताया कि प्रिया के भाई विनोद से मोबाइल पर बातचीत हुई ।जिसमें विनोद ने बताया कि प्रिया दिल्ली के एनजीओ सखा फाउंडेशन में काम करती हैं। आरती और अन्य युवकों के बारे में वह नहीं जानता। प्रिया 18 नवंबर को उत्तराखंड जाने की बात कहकर घर से गई थी। मृतका आरती और लापता दोनों युवकों के परिजनों के आने पर सही जानकारी मिलेगी।

प्रियंका के निकाह पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर


 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित धर्मांतरण से जुड़े एक मामले को लेकर कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। कोर्ट ने कहा कि यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का मूल तत्व है। दो व्यक्ति जो अपनी स्वतंत्र इच्छा से साथ रह रहे हैं, उसमें आपत्ति करने का किसी को अधिकार नहीं है।

न्यायमूर्ति पंकज नकवी एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने कुशीनगर के सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार उर्फ ​​आलिया की याचिका पर दिया है। खंडपीठ ने कहा की हम यह समझने में नाकाम हैं कानून जब दो व्यक्तियों, चाहे वे समान लिंग के ही क्यों न हों, को शांतिपूर्वक साथ रहने की अनुमति देता है तो किसी को भी व्यक्ति, परिवार या राज्य को उनके रिश्ते पर आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।

खंडपीठ ने प्रियांशी उर्फ़ समरीन और नूरजहां बेगम उर्फ़ अंजली मिश्रा के केस में इसी हाईकोर्ट की एकल पीठ के निर्णयों से असहमति जताते हुए कहा कि दोनों मामलों में दो वयस्कों को अपनी मर्जी से साथी चुनने और उसके साथ रहने की स्वतंत्रता के अधिकार पर विचार नहीं किया गया है। ये फैसले सही कानून नहीं हैं।

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि दोनों बालिग हैं और 19 अक्टूबर 2019 को उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया है। इसके बाद प्रियंका ने इस्लाम को स्वीकार कर लिया है और एक साल से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। प्रियंका के पिता ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके खिलाफ उन्होंने याचिका दाखिल की थी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...