मुज़फ्फरनगर l सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, मौत का सामान बनाने वाले दो असलहा तस्करों को भी किया गिरफ्तार, एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.10.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1. इलियास पुत्र समयदीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
2. दीनू उर्फ़ दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण
1. 10 तमंचे 315 बोर
2. 03 अधबने तमंचे 12 बोर
3. 11 नाल अधबनी 12 बोर
4. 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर
5. 24 खोखा कारतूस 12 बोर
6. 04 खोखा कारतूस 315 बोर
7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण—– 01 वेल्डिंग मशीन, 01 बरमा मशीन, 01 पेचक्स, 07 रेती छोटी बड़ी, 01 हथोडी, 01 प्लास, 01 पल्टा,12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 03 बॉडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 02 आदि।