CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 नवंबर 2020

खेत में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। खतौली कोतवाली इलाके के पमनावली चौकी के निकट ईख के खेत मे अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 


सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी एच एन सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर जानकारी की। मृतक की शिनाख्त के प्रयास के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है।


बुधवार, 4 नवंबर 2020

गजब : मुजफ्फरनगर जिले का यह युवक लेता है कुटाई, पिटाई और धमकी सहित हत्या के ठेके

 मुजफ्फरनगर l चरथावल क्षेत्र में एक युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दी। वही भड़काऊ पोस्ट डालने के साथ ही बन्दे कूटने के लिए तथा धमकी,कुटाई,घायल व मारने के लिए रेट खोलने की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया ये उत्तर प्रदेश में पहला मामला है जब शोसल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुलेआम टेंडर जारी किया गया है।पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


 पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के साथ डालने व बन्दे कूटने से मारने के तक रेट खोलने की पोस्ट वायरल करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने जानकारी होते ही मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता किया तो उसकी पहचान चौकडा निवासी एक युवक के रूप में हुई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि नेट पर पिस्टल के साथ पोस्ट में भड़काऊ पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जल्दी कार्यवाही की जाएगी। युवक पीआरडी का जवान का पुत्र बताया जा रहा है


 


बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के पुरबालियान गांव में आपसी रंजिश में परिवार का ही दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 


पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उनके बीच विवाद हुआ जिसमें एक युवक विपिन की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया।पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर महिला की हत्या

मुजफ्फरनगर । छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने एक महिला की हत्या कर दी । 


पुलिस के मुताबिक मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में रविवार की देर रात परिवार की बहू-बेटियों से छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला की लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। बाद में गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। छेड़खानी के विरोध में महिला की हत्या से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।


गांव नरा निवासी सहीपाल पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पड़ोस में रहने वाले चार युवक आकाश, गोपी, बिजेन्द्र व राजेश उनके घर की बहू-बेटियों पर फब्तियां कसकर अक्सर छेड़खानी करते रहते हैं। कई बार उन्हें टोका गया और शिकायत भी की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। रविवार रात चारों आरोपियों ने घर में पीछे की तरफ बनी खिड़की पर आकर अश्लील फब्तियां कसी तो उसकी मां सेवती ने विरोध किया। इस पर चारों युवक गालियां देते हुए उसके घर में आ घुसे तथा लाठी-डंडों से हमला करके उसकी मां सेवती को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी सेवती को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमले के चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रविवार, 25 अक्टूबर 2020

जमीन के लिए कर दी दादा की हत्या पोता व भतीजा गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा में 75 वर्षीय किसान की हत्या में मृतक किसान के पोते व भतीजे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी 75 वर्षीय नजीर बैग का शव 20 दिन पूर्व मिला था। उस समय मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।


पहले तो जमीन के लालच में पोते ने दादा की खूब सेवा की और जैसे ही दादा ने खेती की जमीन का बैनामा एवं वसीयत मृतक लड़के की बहू एवं उसके बेटे के नाम कर दी तो दादा को परेशान करने लगा और दादा ने वसीयत तोडऩे की बात कही तो पोते ने चचेरे भाई के साथ मिलकर दादा की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक नजीर बेग के 2 पुत्र नसीम बेग व नईम बेग थे। बेटे नसीम बेग की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक उसी के बेटे अनस और बहू फरजाना के साथ रहता था। मृतक नजीर बेग ने एक तिहाई भूमि एवं एक बड़े मकान का बैनामा और वसीयत अपनी पुत्रवधू व उसके पुत्र के नाम कर दिया था। जबकि दूसरे पुत्र को केवल एक छोटा मकान वह कुछ जमीन दी हुई है।


गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

युवक से कुकर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस ने युवक के साथ कुकर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


करीब एक माह पूर्व चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी गाँव निवासी एक युवक के साथ आरोपी ने तमंचे के बल पर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी युवक नसर पुत्र नययुम निवासी झबीरन थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया है।


मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

बेलडा में गंगनहर से मिला फिर शव

मुजफ्फरनगर । भोपा में गंगनहर का बेलडा इलाका आत्महत्या का केंद्र बन गया है। 


मंगलवार को दिन निकलते ही फिर बेलडा गंगनहर में अज्ञात महिला का शव दिखाईं देने से हडकंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। तीन दिन पूर्व भी बेलडा में गंगनहर से दो शव मिलें थे । इनमें एक शव की पहचान हो गई थी जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।


सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

नशे का विरोध करने पर हुई खालापार की बेटी की हत्या, पति गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । खतौली में नशे का विरोध करने पर गोली मारकर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी पति को पुलिस ने आला ऐ क़त्ल के साथ दबोचकर जेल रवाना कर दिया है। 


जानकारी के अनुसार बुढ़ाना रोड़ निवासी स्क्रेप व्यापारी फिरोज़ ने गृहक्लेश के चलते रविवार प्रात: अपनी पत्नी खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका खुशनुमा के भाई शारिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गयी थी। सोमवार को कस्बा इन्चार्ज राधेश्याम यादव की टीम ने बुढ़ाना तिराहे के पास फरार होने की फिराक़ में खड़े हत्यारोपित फिरोज़ को आला ए क़त्ल 315 बोर के तमन्चे सहित दबोचकर जेल भेज दिया। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया पति फिरोज़ के नशा करने का पत्नी खुशनुमा विरोध करती थी। जिसके चलते मियाँ बीवी में खटपट रहती थी। इसके अलावा संयुक्त परिवार होने के कारण मृतका खुशनुमा की ससुरालियों से भी अनबन रहती थी। बताया गया आये दिन की किच किच से परेशान मृतका खुशनुमा पति फिरोज़ से अलग मकान लेकर रहने की बात करती थी। गृहक्लेश से तैश में आकर फिरोज़ ने पत्नी खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी। 


शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

कैसा मिशन शक्ति मेरठ में 15 वर्षीय युवती से दुष्कर्म

मेरठ । इधर मिशन शक्ति चल रहा था, उधर शनिवार शाम को एक सनसनीखेज वारदात में टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार किशोरी की हालत गंभीर है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना शुक्रवार शाम पांच से सवा सात बजे के बीच हुई। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय लड़की एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं की छात्रा है। वह एक कॉलेज में कराटे सीखने जाती है। वहां उसकी जान-पहचान कराटे सीख रहे सीनियर खिलाड़ी से हुई। परिजनों के अनुसार, छात्रा शुक्रवार शाम करीब पांच बजे कराटे सीखने निकली। डाउन टाउन रेस्टोरेंट के पास सीनियर खिलाड़ी अपनी कार लेकर मिला। कराटे स्कूल चलने की बात कहकर उसने छात्रा की स्कूटी वहीं खड़ी करा दी और उसे कार में बैठा लिया। छात्रा के मुताबिक, आरोपी उसे शंभूनगर गुरुद्वारे के पास एक सुनसान गली में ले गया। जान से मारने की धमकी देकर कार में दुष्कर्म किया। आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपी पुलकित सैनी निवासी प्रेमपुरी थाना रेलवे रोड को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। उधर, आरोपी पुलकित का कहना है कि वह भाजपा और गोरक्षा सेवा समिति से जुड़ा हुआ है।


छात्रा से कार में हैवानियत हुई। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी कार को देखकर दंग रह गई। कार की दोनों सीटें खून से सनी हुई थीं। जिस वक्त छात्रा घर पहुंची तो उसके कपड़े भी खून से सने हुए थे। बदहवास हालत उसके साथ हुई हैवानियत को बयां कर रही थी। दरिंदगी के करीब 15 घंटे बाद छात्रा कुछ बताने की स्थिति में आई। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय छात्रा एक कॉलेज स्थित इंस्टीट्यूट में कराटे सीखने जाती है। वहां उसकी मुलाकात 20 वर्षीय पुलकित सैनी से हो जाती है, जो उसका सीनियर खिलाड़ी है। एफआईआर के अनुसार, छात्रा शुक्रवार शाम पांच बजे कराटे सीखने स्कूटी से घर से निकली। रास्ते में रेस्टोरेंट के बाहर पुलकित कार लेकर मौजूद मिला। पुलकित ने ऑफर किया कि कार से चलते हैं। पुलकित ने छात्रा की स्कूटी उसी रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी करा दी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी तस्दीक भी हुई है। 


पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने टीपीनगर थाने में पहुंचकर घटना में प्रयुक्त कार की छानबीन की। कुछ फिंगर प्रिंट उठाए। कार की सीट पर जो खून के निशान मिले, उनके सैंपल लिए हैं।


रेप मामले में एसएसपी ने कहा है कि आरोपी का किसी पार्टी से संबंध नहीं है। उसने कार पर गलत ढंग से स्टीकर लगाया हुआ था। इसकी भी अलग से जांच की जा रही है।


युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर। आज थाना रामराज क्षेत्र में कृषि फार्म पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी कृषि फार्म पर खेतों से लौट रहे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस के मुताबिक अंकित पुत्र पवन उम्र करीब 28 वर्ष थाना फुगाना क्षेत्र के गांव कुरावा का निवासी है। वर्तमान में अंकित का रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी में कृषि फार्म है। अंकित के परिजन गांव में ही रहते है जबकि अंकित गांव जीवनपुरी में अपना मकान बना रहा है। शुक्रवार की देर रात किसान अंकित अपनी बाइक से गांव के फार्म पर अपना खाना लेने गया हुआ था। खाना लेने के बाद करीब दस बजे वह बाइक से वापस गांव जीवनपुरी लौट रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने अंकित की पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना का उस समय पता चला जब गांव के अन्य किसान शनिवार की सुबह के समय अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे। किसानों ने अंकित का शव रास्ते के लहूलुहान अवस्था मे देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। दिन निकलते ही हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुची और आसपास के लोगो से पूछताछ की लेकिन घटना का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटनास्थल पर सीओ जानसठ शकील अहमद भी पहुच गए और वहा मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की। सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई मोहित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

अवैध संबंधों में की गई शिक्षक की हत्या, महिला समेत पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में विगत 4 अक्टूबर को जीवना निवासी शिक्षक सुधीर पुत्र सतेन्द्र की क्षेत्र के गांव पुरबालियान के जंगल में गोली मारकर हत्या अवैध सम्बन्धों के चलते की गई थी। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए पति-पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। 


थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।छानबीन के दौरान पता चला कि सुधीर की हत्या अवैध सम्बन्धों में हुई है।पुलिस ने इस मामले में जीवना निवासी हुसैना,उसकी पत्नी जैबुन,दामाद गांव सांझक(शाहपुर) निवासी सालिम और सालिम के दो दोस्तों रिजवान व सलीम निवासीगण सांझक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सुधीर की हत्या करना स्वीकार कर लिया।पुलिस पूछताछ में हुसैना ने बताया कि उसकी पुत्रवधू से मृतक सुधीर के अवैध सम्बन्ध थे। इससे गांव में परिवार की बदनामी हो रही थी।इसी के चलते उसने अपनी पत्नी,दामाद और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।योजना के अनुसार सालिम,सलीम और रिजवान ने जीवना जाते समय पुरबालियान के जंगल में सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिजवान और सलीम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद कर लिए गए हैं।आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेज दिया गया।


भोपा में आपसी रंजिश में ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला

मुजफ्फरनगर l आपसी रंजिश के चलते ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया l


 मिली जानकारी के अनुसार भोपा क्षेत्र में आज सुबह तोसिफ पुत्र हबीब अपनी लेबर को काम पर भेज रहा था l तभी उससे रंजिश रखने वाले साजिद ने पीछे से आकर तोसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया l जिस पर वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया l जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पड़े तोसिफ को भोपा सीएससी में भर्ती कराया l जहां अभी तक डॉक्टर उसके उपचार के लिए नहीं पहुंचे l


बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

गांधी कालोनी के चार शातिर जुआरी गिरफ्तार


 


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा  शिवनगर गांधी कालोनी से चार जुआरी अभियुक्तगण को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।


बरामदगी 27,500 रुपये नगद तथा  03 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। सभी गिरफ्तार अभियुक्त गांधी कालोनी के निवासी हैं और उनके नाम इन्द्रजीत पुत्र खुशहाल सिंह नि0 गली नं0 8, वरुण पुत्र हरिकिशन नि0 गली नं0 11, राकेश पुत्र लेखराज नि0 गली नं0 13  तथा राजीव पुत्र गोपाल नि0 गली नं0 11 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी बताए गए हैं।


सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

अवैध संबंधों में की गई राहुल की हत्या, फैक्ट्री मालिक समेत तीन गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जानसठ इलाके में आज सुबह मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते की गयी।


राजपुर गांव के जंगल में आज सुबह तिसंग निवासी राहुल का शव बरामद किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली के गांव तिसंग निवासी राहुल (35 वर्ष) पुत्र सीताराम राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी पत्नी गांव निवासी राजकमल की गेंद बनाने की फैक्टरी में काम करती है। रविवार की सुबह नौ बजे गांव निवासी सौरभ ने फोन करके राहुल को जानसठ मिलने के लिए बुलाया था। शव मिला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री मालिक के साथ राहुल की पत्नी के अवैध संबंध बन गये। इसका पता राहुल को चला तो उसने विरोध करने के साथ ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अंकुश लगाना प्रारम्भ कर दिया था। इसी से रंजिश रखते हुए फैक्ट्री मालिक ने राहुल की हत्या की सुपारी दे डाली। इसके लिए उसने फैक्ट्री में ही काम करने वाले रिश्ते के दो भाईयों को चुना। यह दोनों मजदूर फैक्ट्री मालिक के विश्वास पात्र बताये जाते हैं। इन दोनों को 1.15 लाख रुपये में राहुल की हत्या करने और उसका शव ठिकाने लगाने की सुपारी तय हुई।


इसके बाद इन दो कर्मचारियों ने राहुल को शाम फोन कर जानसठ बुलाया और फैक्ट्री ले जाने का कहा। पुलिस का कहना है कि राहुल ने फोन वाली बात अपने परिजनों को बताई और इन मजदूरों को लेकर चला गया, तभी से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था और आज सवेरे उसका शव दूसरे जंगल से बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहुल को इन मजदूरों ने फैक्ट्री जाने के बजाये शराब पीने का आफर दिया और तीनों शराब पीने लगे। नशे में धुत्त हो जाने के बाद इन दोनों ने राहुल को चाकुओं और बर्फ फोड़ने वाले सूए से गोदकर मार डाला तथा उसका शव राजपुर के जंगल में फैंक दिया। जानसठ कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने फोन वाली बात शव मिलने के बाद बताई तो पुलिस एक मजदूर तक पहुंचने में सफल हो गये। वह शराब के नशे में था और पूछताछ में उसने सारा पर्दाफाश कर दिया। दूसरे मजदूरों और फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। 


रविवार, 11 अक्टूबर 2020

छपार के पास हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । छपार क्षेत्र में एक युवक की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 


छपार थानाध्यक्ष ने कहा कि है कि कस्बा छपार में करीब 15.00 बजे सड़क दुर्घटना में इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिसके शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है यदि किसी को उक्त अज्ञात शव के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया थाना छपार को अवगत कराने का कष्ट करें।


 


फैक्ट्री गोदाम में मिली गार्ड की लाश

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर एक फैक्ट्री के गोदाम से आज एक गार्ड की लाश मिली। सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आज नई मंडी थाना क्षेत्र में जानसठ रोड स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम से एक व्यक्ति की लाश मिली। वह उसकी चक्की में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घुटना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाद में उसकी शिनाख्त पंकज पुत्र जयपाल शर्मा निवासी बेलडा थाना भोपा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर l सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, मौत का सामान बनाने वाले दो असलहा तस्करों को भी किया गिरफ्तार, एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।


अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.10.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम


1. इलियास पुत्र समयदीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


2. दीनू उर्फ़ दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


बरामदगी का विवरण


1. 10 तमंचे 315 बोर


2. 03 अधबने तमंचे 12 बोर


3. 11 नाल अधबनी 12 बोर


4. 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर


5. 24 खोखा कारतूस 12 बोर


6. 04 खोखा कारतूस 315 बोर 


7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण—– 01 वेल्डिंग मशीन, 01 बरमा मशीन, 01 पेचक्स, 07 रेती छोटी बड़ी, 01 हथोडी, 01 प्लास, 01 पल्टा,12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 03 बॉडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 02 आदि।


शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीटी रोड पर एक युवक की लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई। उधर शहर के एक लापता युवक का शव खतौली थाना क्षेत्र में ही गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि राहगीरों ने एक युवक का शव जीटी रोड स्थित मिशन कंपाउंड में चर्च के बाहर संगदिग्द परिस्थितियों में देखा जिसके बाद राहगीरों ने शव के करीब जाकर उसे हिला डुलाकर देखा मगर युवक में कोई हरकत नही देख राहगीरों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुचीं पुलिस ने युवक को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा चिकत्सकों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया था। उधर पुलिस ने युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से पहचान संजीव उर्फ सोनू पुत्र राधेलाल निवासी मोहल्ला गणेशपुरी के रूप में पुलिस ने शव की पहचान होने पर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुचें परिजन युवक के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। वही पुलिस ने परिजनों को शांत कर युवक के शव का पंचानामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। आशंका जताई गयी है। युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन किया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


उधर दूसरी नगर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी इक़बाल का 23 वर्षीय पुत्र दो दिन से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकों परिजनों ने काफी तलाश किया मगर युवक का कही कोई सुराग नही मिला था। इस दौरान शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे लोगों ने गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप किसी युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। जहा शव की पहचान होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी, युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। असप्तालं पहुचें परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के युवक के शव को घर ले आये। पुलिस ने युवक के शव का पंचानामा भरकर परिजनों को सौप दिया था। देर शाम युवक के परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव को सुप्रदेखाक कर दिया था। वही दो यूवकों के शव मिलने से ख़तौली में सनसनी फेली हुई थी।


शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

विक्की त्यागी का बेटा गैंगस्टर में जिला बदर

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने वेस्ट यूपी में अपराध जगत की बडी हस्ती रही विक्की त्यागी के बेटे के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। पुलिस ने गांव में मुनादी व ढोल बजवाकर बाकायदा इसका ऐलान किया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चरथावल पुलिस ने गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही अमल में लाते हुए रक्षित त्यागी पुत्र विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी निवासी पावटी थाना चरथावल को गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये 01 अभियुक्त को जिलाबदर किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की। पुलिस ने गांव में ढोल बजवाकर व मुनादी कराकर इसका ऐलान कराया


गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

राम विलास पासवान का निधन

नई दिल्ली l केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है।


उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार की शाम को उनके निधन के बारे ट्वीट कर जानकरी दी। 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती थे। उनके पास केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय था। 


गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बिहार चुनावों को लेकर अहम फैसले रामविलास पासवान की अस्वस्थता के चलते खुद चिराग ही ले रहे थे। हाल ही में चिराग ने ही लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया की पार्टी बिहार में एनडीए के साथ जाने की बजाए अकेली चुनाव लड़ेगी। 


राम विलास पासवान के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं शब्दों के परे दुखी हूं। देश में यह एक ऐसा शून्य है, जो कभी नहीं भर पाएगा। श्री राम विलास पासवान जी का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। मैंने अपना दोस्त, सहयोगी खो दिया। श्री राम विलास पासवान जी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के माध्यम से राजनीति में कदम रखा। एक युवा नेता के रूप में, उन्होंने आपातकाल के दौरान अत्याचार और हमारे लोकतंत्र पर हमले का विरोध किया। वह एक उत्कृष्ट सांसद और मंत्री थे, जिन्होंने कई नीतिगत क्षेत्रों में स्थायी योगदान दिया।''


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...