शनिवार, 1 मार्च 2025

पटरी पर बड़े-बड़े पत्‍थर रखकर योग नगरी दून एक्‍सप्रेस को पलटाने की कोशिश



लखनऊ। यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन पलटाने की कोशिश की घटना सामने आई है. हरदोई रेलवे स्‍टेशन और कौढ़ा रेलवे स्‍टेशन के बीच अराजकतत्‍वों ने रेल पटरी पर बड़े-बड़े पत्‍थर रखकर योग नगरी दून एक्‍सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. योग नगरी दून एक्‍सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली. इसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. 


हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र इलाके में लखनऊ मुरादाबाद डाउन ट्रैक पर शनिवार सुबह कौढ़ा रेलवे स्टेशन और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर पत्‍थर के बड़े-बड़े बोल्‍डर रख गया गया. इस दौरान डाउन ट्रैक से गुजरने वाली 13010 योग नगरी दून एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर पत्‍थर के बोल्‍डर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. गार्ड ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रैक के पास बिलग्राम थाना इलाके के कन्हरी गांव का 15 साल का एक किशोर और सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का एक 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों रेल ट्रैक के किनारे खड़े हुए थे, दो को ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर रेलवे गेटमैन को दे   दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर। जनपद मथुरा में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए...